होम / बिजनेस / रिटेल और ई कॉमर्स बाजार में हो रही है तेज ग्रोथ,लिया बड़ा जंप: डॉ.अनुराग बत्रा
रिटेल और ई कॉमर्स बाजार में हो रही है तेज ग्रोथ,लिया बड़ा जंप: डॉ.अनुराग बत्रा
ई कॉमर्स का बाजार अमेरिका में बहुत तेजी से आगे ग्रो कर रहा है, आज ये लगभग 30 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है. फिलपकार्ट जैसी कंपनी आज भारत में बहुत अच्छा कर रही है.
बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago
राजधानी दिल्ली में हो रहे BW रिटेल वर्ल्ड ग्रुप के रिटेल लीडरशिप समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिजनेस वर्ल्ड ग्रुप के एडिटर इन चीफ डॉ अनुराग बत्रा ने कहा कि भारत से लेकर पूरी दुनिया में रिटेल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ फिजिकली ही नहीं बल्कि ई कॉमर्स में भी तेजी से ग्रोथ हो रही है.उन्होंने कहा कि पेंडेमिक के दौर में इस सेक्टर को लेकर जो भी कहा गया लेकिन आज ये सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अगले दो सालों में और तेज होगी रफ्तार
डॉ.अनुराग बत्रा ने कहा कि बुहत साल पहले मैंने सोचा था कि रिटेल डोमेन में कुछ किया जाए. रिटेल एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जो रिटेल मीडिया को देख रहे हैं. लेकिन जैसे ही बिजनेस वर्ल्ड लॉन्च हुआ उसके बाद हमने सोचा कि हम हर तरह के सेक्टर और सब सेक्टर को लेकर काम करें. रिटेल एक ऐसा बहुत बड़ा सेक्टर है, मुझे लगता है कि ये रिटेल का शुरुआती दौर है मुझे लगता कि अगले दो सालों में हम और बहुत आगे पहुंच चुके होंगें.
पेंडेमिक से बहुत सुधर चुके हैं हालात
डॉ.अनुराग बत्रा ने पेंडेमिक का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप 2020 की बात करते हैं तो वो यही कह रहा था कि रिटेल सेक्टर डूब रहा है. जबकि आज पिछले छ: महीने से हम देख रहे हैं कि मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज वो प्री पेंडेमिक लेवल पार पहुंच चुका है. आप किसी भी शहर के मॉल में जा सकते हैं. दिल्ली हो या गोवा हो हर जगह मॉल में शानदार भीड़ देखने को मिल रही है. आज इस बाजार के साथ कई नए प्रयोग भी हो रहे हैं पिछले 20 महीने में हमने रिटेल को लेकर देखा है कि बी टू सी में काफी तेजी आई है.
फिजिकल तौर पर खुल रहे हैं कई बड़े ब्रैंड
उन्होंने कहा कि पिछली रात को मैं गोवा था जहां मैंने देखा कि तीन इंटरनेट ब्रैंड जिनका वहां फिजिकल स्टोर खुला हुआ था. मैं आप लोगों को एक उदाहरण दे रहा हूं कि आज कैसे तेजी से बाजार फैल रहा है. आज इंटरनेट पर एक्यूजिशन की स्पीड बहुत तेज हो गई है. आगे ये कम भी नहीं होने वाली है. रिटेल में आज कई नए फैक्टर सामने आ हैं आने वाले दिनों में हमें रिटेल के नए फॉर्मेट भी देखने को मिलने वाले हैं. इस बीच रिटेल सेक्टर को लेकर कई तरह के प्रोजेक्शन लगाए गए हैं, जिनमें ज्यादातर सही होने वाले हैं. मुझे लगता है कि आने वाले समय में रिटेल सिर्फ बिलियन डॉलर तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि ये ट्रिलियन में जाएगा. और मैं बिल्कुल फिजिकल रिेटेल की बात कर रहा हूं. अमेरिका जिसका ई कॉमर्स को लेकर बड़ा कारोबार है प्री पेंडेमिक में उसका ये सेक्टर सिर्फ 16 प्रतिशत का था लेकिन पिछले एक साल में इसमें दस प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. आज ये लगभग 30 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है. फिलपकार्ट जैसी कंपनी आज भारत में बहुत अच्छा कर रही है.
टैग्स