होम / टेक / WhatsApp: आपकी मर्जी के बिना ग्रुप में कोई और नहीं देख सकेगा आपका नंबर, आ रहा जबरदस्त फीचर
WhatsApp: आपकी मर्जी के बिना ग्रुप में कोई और नहीं देख सकेगा आपका नंबर, आ रहा जबरदस्त फीचर
WhatsApp New Feature: अभी ग्रुप का हर सदस्य आपका नंबर आसानी से देख सकता है और सेव भी कर सकता है. आपको आपकी मर्जी के खिलाफ मैसेज भी कर सकता है.
बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 2 years ago
नई दिल्ली: WhatsApp बहुत जल्द आपको एक जबरदस्त फीचर देने जा रहा है. इस फीचर में अब सिर्फ और सिर्फ आपकी ही चलेगी. यानी आप किसी ऐसे WhatsApp Group का हिस्सा हैं, जिसमें बहुत से अनजान लोग हैं और आप यह नहीं चाहते कि अनजान लोग आपका नंबर देख सकें या सेव कर सकें तो बहुत जल्द आपकी चाहत पूरी हो जा रही है. WhatsApp ऐसे ही फीचर पर काम कर रहा है और सफलतापूर्वक टेस्टिंग होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा.
अभी क्या है स्थिति
अभी ग्रुप का हर सदस्य आपका नंबर आसानी से देख सकता है और सेव भी कर सकता है. आपको आपकी मर्जी के खिलाफ मैसेज भी कर सकता है. यह आपकी निजता के लिए ठीक नहीं है. कई बार ग्रुप से नंबर लेकर उसे मिश्यूज भी किया जाता है. वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने इसकी जानकारी दी है.
वाबीटाइंफो ने क्या बताया
वाबीटाइंफो ने बताया कि WhatsApp एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसका नाम 'हाइडिंग फोन नंबर' है. फिलहाल यह फीचर अभी डेवलपमेंट मोड पर है. इसके बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी और जब टेस्टिंग पूरी हो जाएगी, तब इसे सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद यह आपकी मर्जी पर डिपेंड करेगा कि आपका नंबर किसी भी वाट्सएप ग्रुप में दिखाई दे या न दे.
ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा पावर
गौरतलब है कि हाल में ही WhatsApp ने ग्रुप एडमिन को ग्रुप का कोई भी मैसेज 'सभी के लिए डिलीट' करने का पावर देना शुरू कर दिया है. WhatsApp ये फीचर बीटा टेस्टिंग के बाद अब धीरे-धीरे आम यूजर्स को ट्रांसफर कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का यह नया फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन के लिए है. यह फीचर ग्रुप एडमिन को और ताकतवर बनाएगा. इसके बाद ग्रुप एडमिन के पास ये ताकत होगी कि वह ग्रुप का कोई भी मैसेज, चाहे किसी भी सदस्य ने क्यों न किया है, उसे 'सभी के लिए डिलीट' कर सकता है.
VIDEO: अपनी जिद के चलते भारतीय युवक ने खुद बनाया प्लेन
टैग्स