होम / बिजनेस / गोवा में सैर सपाटे के बीच बीयर के लिए चुकानी होगी ज्यादा रकम, एसोसिएशन ने जताया विरोध
गोवा में सैर सपाटे के बीच बीयर के लिए चुकानी होगी ज्यादा रकम, एसोसिएशन ने जताया विरोध
एक और गोवा सरकार ने बीयर की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे राज्य से महाराष्ट्र में गोवा से शराब लाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 2 years ago
गोवा की प्रमोद सावंत सरकार के बीयर पर ज्यादा एक्साइज ड्यूटी लगाने के फैसले ने बीयर कारोबारियों को परेशान कर दिया है, प्रमोद सावंत सरकार ने बीयर पर10 से 12 रुपए प्रति लीटर का एक्साइज टैक्स लगा दिया है, जिसके चलते लाइट बीयर के दाम 15 रुपए प्रति बोतल, स्ट्रॉंग बीयर के दाम 25 रुपए प्रति बोतल और बीयर के दाम 30 रुपए प्रति बोतल तक बढ़ जाएंगे. बीयर एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार को हार्ड स्प्रिट और स्ट्रॉंग स्प्रिट पर टैक्स लगाना चाहिए ना की उस स्प्रिट पर टैक्स लगाना चाहिए, जिसमें अल्कोहल की मात्रा मात्र 5% होती है.
सरकार के फैसले से ही महंगी हो गई बीयर
गोवा अपनी बेहतरीन बीच और शानदार रिजॉर्ट के साथ-साथ सस्ती बीयर के लिए भी जाना जाता है यहां घूमने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए सस्ती बीयर सस्ती बीयर एक बड़े आकर्षण का केंद्र होती है लेकिन पिछले हफ्ते प्रमोद सावंत सरकार ने बीयर पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अब बीयर के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसने बीयर कारोबारियों की परेशानी को बढ़ा दिया है कारोबारियों का कहना है कि सरकार को शराब पर टैक्स बनाना चाहिए ना की बीयर पर सिर्फ5%अल्कोहल होता है और एक बड़ी आबादी इसे कंज्यूम करती है.
क्यों लिया गया यह निर्णय
दरअसल गोवा में पिछले लंबे समय से हॉटस्प्रिट यानी कि विदेशी शराब की बिक्री में 30 से 40% की गिरावट देखी जा रही है सरकार का मानना है कि यह गिरावट इसलिए है क्योंकि लोग सस्ती बीयर को ज्यादा कंज्यूम कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने बीयर के दाम बढ़ाकर दोनों के बीच के फासले को कम करने की कोशिश की है.
महाराष्ट्र सरकार ने लगाई रोक
एक और गोवा सरकार ने बीयर की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे राज्य से महाराष्ट्र गोवा से शराब लाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा करने वालों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम लागू करने की धमकी दी है गोवा में हमेशा से ही अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ती शराब के लिए जाना जाता है माना जा रहा है कि शराब के दामों में हुए इस इजाफे से गोवा का पर्यटन भी प्रभावित होगा.
अब कितने की मिलेगी बीयर
गोवा सरकार द्वारा शराब के दामों में बढ़ोतरी के इजाफे के बाद अब गोवा में एंट्री लेवल वेयर पर उत्पाद शुल्क 30 रुपए प्रति थोक लीटर से बढ़ाकर 42 रुपए प्रति थोक लीटर कर दिया गया है. वही प्रीमियम सेगमेंट में 5% से अधिक अल्कोहल की मात्रा वाली स्ट्रांग बीयर और जहां खुदरा मूल्य रुपए 160 प्रति बोतल से अधिक है 60 रुपए प्रति थोक लीटर का शुल्क लगाया गया है, जबकि पहले यह 50 रुपए प्रति लीटर था.
टैग्स