होम / बिजनेस / Adani Wilmer या Ruchi Soya? जानें कौन सा स्टॉक है बेहतर
Adani Wilmer या Ruchi Soya? जानें कौन सा स्टॉक है बेहतर
अडानी विल्मर का शेयर भी अच्छा कर रहा है. इसका पिछले पांच दिनों का रिकॉर्ड इन्वेस्टर्स के लिए राहत भरा है.
बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 2 years ago
अडानी समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ वक्त से तेजी देखने को मिल रही है. कुछ शेयरों ने तो निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाकर दिया है. वहीं, अडानी विल्मर का शेयर भी अच्छा कर रहा है. इसका पिछले पांच दिनों का रिकॉर्ड इन्वेस्टर्स के लिए राहत भरा है. दूसरी तरफ, रुचि सोया के शेयर भी मजबूती दिखा रहे हैं. तो ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि खाने का तेल बनाने वालीं इन दोनों कंपनियों में से किसका स्टॉक बेहतर है?
धमाल के बाद गिरावट
पहले बात करते हैं अडानी विल्मर की. Adani Wilmer दरअसल, अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक जॉइंट वेंचर है. इसमें दोनों समूहों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है. अडानी विल्मर फार्च्यून ब्रांड के नाम से खाने का तेल, आटा, बेसन, चावल, दाल आदि बेचती है. अडानी विल्मर इसी साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. बाजार में एंट्री के साथ ही कंपनी के शेयर ने धमाल कर दिया था. हालांकि, ये धमाल ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहा. अंतर्राष्ट्रीय सहित कई कारणों से कंपनी ने निवेशकों को मायूस किया, पर फिर धीरे-धीरे स्थिति सुधरने लगी.
नेट प्रॉफिट में आई कमी
28 अप्रैल 2022 को अडानी विल्मर के शेयर की कीमत 878.35 रुपए के लेवल पर थी. शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी दिन पर यह 1.41% की गिरावट के साथ 587.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक महीने में इसमें 8.66 प्रतिशत की नरमी आई है. अडानी विल्मर के नेट प्रॉफिट पर नजर डालें, तो मार्च 2022 की तिमाही कंपनी के लिए अच्छी नहीं रही. मार्च 2021 की तिमाही की तुलना में उसके नेट प्रॉफिट में 25.6 की गिरावट दर्ज की गई. मार्च 2022 की तिमाही में अडानी विल्मर का नेट प्रॉफिट 234.30 करोड़ रुपए था.
ये है रुचि सोया का हाल
रुचि सोया का मालिकाना हक बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के पास है. कंपनी का आईपीओ मार्च में आया था. मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 314.33 करोड़ रुपए था. एक साल पहले यानी मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी को बड़ा घाटा उठाना पड़ा था. रुचि सोया का शेयर फिलहाल 1,045.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले छह महीने में इस स्टॉक में 23% की उछाल देखने को मिली है. जबकि अडानी विल्मर में यह आंकड़ा 119.01% का रहा है.
टैग्स