होम / BW क्लास / BW Class: रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट क्या होता है, इनमें क्या अंतर है, जानिए आसान भाषा में

BW Class: रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट क्या होता है, इनमें क्या अंतर है, जानिए आसान भाषा में

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी को समझने के लिए उसकी टर्मलॉजी को समझना बहुत जरूरी है, जिसमें पॉलिसी की आत्मा बसती है, तो चलिए शुरुआत करते हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago

जब भी भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI अपनी क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करता है तो उसमें कई तरह के टर्म या शब्द ऐसे होते हैं जो आम बोलचाल की भाषा में नहीं होते, इसलिए आम लोग उसे समझ भी नहीं पाते. हम अपनी BW Class की सीरीज में क्रेडिट पॉलिसी के दौरान इस्तेमाल होने वाले इन्हीं शब्दों को समझेंगे और वो भी बड़ी आसान भाषा में.

तो सबसे पहले उन दो शब्दों की बात करते हैं जो बहुत प्रचलित हैं, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट. आप में से कई लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी. इसको थोड़ा और गहराई से समझते हैं. इसे समझने से पहले सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि बैंक काम कैसे करता है. बैंक जो पैसा आपको लोन पर देता है वो कहां से आता है. 

पहले समझिए बैंक कैसे काम करता है

जब आप बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं तो बैंक आपको उस पर कुछ ब्याज देता है. बैंकों में पैसा कई तरह से जमा होता है. बचत खाते के तौर पर, फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर. लेकिन ये बैंक का पैसा नहीं होता है, ये तो उसको लौटाना ही होता है, इसलिए ये बैंक की लायबिलिटी होती है. अब अगर बैंक को आपके जमा पैसे पर ब्याज देना है तो उसके लिए बैंक को अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी, ये राशि बैंक कहां से लाएगा. इसके लिए बैंक आपके जमा किए हुए पैसों को ही लोगों को कर्ज के रूप में देता है, और उनसे ब्याज लेता है. जिस दर पर बैंक लोगों को कर्ज देता है वो उस दर से ज्यादा होती है जो बैंक लोगों को जमा पर देता है. 
यानी मान लीजिए बैंक ने आपको आपकी जमा राशि पर 3 परसेंट का ब्याज दिया, लेकिन जब आपका ही पैसा किसी दूसरे व्यक्ति को लोन के तौर पर दिया तो उससे 8 परसेंट का ब्याज लिया, यानी बैंक ने बीच में 5 परसेंट की कमाई की. मतलब ये कि बैंक का अपना कुछ नहीं वो सिर्फ एक बिचौलिया है जो आपके ही पैसों को इधऱ से उधर करता रहता है. 

Repo Rate क्या है?
एक सवाल उठता है कि जब बैंकों के पास हमारे जैसे लोग अपना पैसा जमा करते हैं तो क्या बैंक उन सारे पैसों को लोन पर देता है? इसका जवाब है नहीं. मान लीजिए 10 लागों ने 10-10 रुपये किसी बैंक में जमा किए, कुल हुए 100 रुपये. इसमें से बैंक को CRR और SLR के रूप में कुछ पैसों अलग रखना पड़ता है. CRR का पैसा रिजर्व बैंक के पास रहता है SLR को बैंक को मेनटेन करना होता है. जैसे CRR अभी 4.5% है और  SLR 18% है. मतलब 4.5+18= 22.5% पैसा तो इसको अलग रखना होगा. यानी 100-22.5 = 77.5 रुपये को ही बैंक लोन के तौर पर दे सकता है. 

कई बार ऐसा होता है कि बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता या फिर बैंक को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है, कई बार बैंकों को SLR, CRR मेनेटेन करन के लिए भी पैसों की जरूरत होती है. तब बैंक क्या करेंगे, पैसों का इंतजाम कैसे होगा. इसके लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को एक सुविधा दी है कि वो जरूरत पड़ने पर रिजर्व बैंक से पैसा उधार ले सकते हैं. जिस दर पर बैंक RBI से पैसा उधार लेते हैं उसे रेपो रेट कहते हैं. लेकिन Repo Rate सामान्य लोन की तरह नहीं होता है, ये थोड़ा अलग तरीके से काम करता है, बल्कि एक फॉर्वर्ड कॉन्ट्रैक्ट की तरह काम करता है. चलिए अब इसको समझते हैं. 

कैसे काम करता है Repo Rate
जब बैंक RBI से कर्ज लेता है तो बैंक को रिजर्व बैंक के पास कुछ कोलैटरल रखना होता है, बैंक अन-सिक्योर्ड लोन नहीं ले सकता, इसलिए बैंक अपनी G-Sec यानी गवर्नमेंट सिक्योरिटी ( बॉन्ड्स या ट्रेजरी बिल्स ) को गिरवी रख देता है और उस पर बैंक को लोन मिलता है. अब समझते हैं कि Repo Rate काम कैसे करता है, Repo Rate की फुल फॉर्म होती है Repurchase Option. ये एक तरह से बैंक और रिजर्व बैंक के बीच फॉर्वर्ड एग्रीमेंट होता है. जिसमें बैंक ये वादा करता है कि वो RBI के पास रखे अपनी गवर्नमेंट सिक्योरिटी को भविष्य में रेपो अवधि खत्म होने के बाद Repurchase यानी वापस खरीद लेगा. 

मान लीजिए कि किसी बैंक ने RBI से 100 रुपये का ओवरनाइट लोन लिया यानी 1 दिन का लोन. इसके लिए उसने गवर्नमेंट सिक्योरिटीज जिसकी वैल्यू भी 100 रुपये है, उसने RBI के पास गिरवी रखी. अब चूंकि ये एग्रीमेंट Repurchase Option है तो बैंक अगले ही दिन इस गवर्नमेंट सिक्योरिटी को खरीदेगा और RBI को 1 दिन के ब्याज का ब्याज चुकाकर गवर्नमेंट सिक्योरिटी को वापस ले लेगा. रेपो रेट अभी 5.40% चल रहा है, यानी बैंक RBI को 100 + 1 दिन का ब्याज यानी कुल 100 + 5.40 = 105.40 रुपये लौटाएगा. अगर बैंक किसी भी सूरत में डिफॉल्ट करता है तो RBI उसकी गिरवी रखी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को बेचकर पैसा वसूल कर लेगा.

Reverse Repo Rate क्या है?
अब समझते हैं कि रिवर्स रेपो रेट क्या होता है. अभी हमने बात की कि जब बैंकों को पैसों की जरूरत होती है तो वो RBI से पैसे उधार लेते हैं, अब इसके ठीक उलट जब बैंक RBI के पास अपना पैसा जमा करवाते हैं और उस पर जो ब्याज रिजर्व बैंक बैंकों को देता है उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं. रिवर्स रेपो रेट हमेशा रेपो रेट से कम होता है. जैसे कि अभी रिवर्स रेपो रेट 3.35% है और रेपो रेट 5.4% है. बैंक ऐसा तब करते हैं जब उनके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसा आ जाता है, इसलिए वो रिजर्व बैंक के पास जमा कर देते हैं जिससे उन्हें कुछ ब्याज कमाने को मिल जाता है. 

ये भी ठीक रेपो रेट की तरह ही काम करता है, चूंकि इसमें रिजर्व बैंक पैसा लेता है तो वो अपने कोलेटैरल बैंकों के पास रखता है. बैंक इस बात का वादा करता है कि जब RBI पैसा वापस कर देगा तो उसे वो गवर्नमेंट सिक्योरिटी वापस करे देगा, इसे Reverse Repurchase Option कहते हैं. 

मॉनिटरी पॉलिसी में और भी बहुत से शब्द होते हैं जैसे- CRR, MSF, SLR वगैरह, इनके बारे में भी हम आपको बताएंगे. 


टैग्स
सम्बंधित खबरें

BW Class: आखिर क्या होता है FPO और IPO? दोनों में क्या है अंतर? यहां जानें सब कुछ

क्या आप जानते हैं कि FPO और IPO क्या होता है और कोई कंपनी इसे क्यों लेकर आती है? साथ ही, FPO और इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में फर्क क्या है? आइए आज इसी को समझते हैं.

13-April-2024

BW Class: UPI जानते हैं, PPI के बारे में पता है कुछ. इसका कैसे होता है इस्‍तेमाल?

RBI द्वारा थर्ड-पार्टी यूपीआई ऐप्स को पीपीआई से लिंक करने का प्रस्ताव दिया गया है. यूपीआई ट्रांजैक्शन के बारे में तो सब जानते लेकिन PPI के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होती है.

06-April-2024

BW Class: PMI क्या है, अर्थव्यवस्था पर कैसे डालता है असर, कैसे होती है इसकी गणना?

पीएमआई इंडेक्स किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण सूचकांक होता है. पीएमआई नंबर 50 से ऊपर होना उस सेक्टर में बढ़ोतरी को दिखाता है.

05-April-2024

BW Class: क्या होती है चुनाव आचार संहिता? जानें नियम, शर्तें और पाबंदियां

चुनाव तारीखों की घोषणा से ही आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है. लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू होती है.

16-March-2024

क्या होता है Sector Rotation Strategy, कैसे निवेशक इससे कमा सकते हैं मुनाफा ?

आम निवेशकों को भी सेक्टोरल रोटेशन रणनीति के बारे में जानना चाहिए ताकि उभरते सेक्टर में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सके.

15-March-2024


बड़ी खबरें

Ramdev की पतंजलि को घेरते-घेरते आखिर खुद कैसे फंस गए IMA के चीफ? 

भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुप्रीम कोर्ट पतंजलि को कड़ी फटकार लगा चुका है और लगता है अब बारी IMA की है.

50 minutes ago

अपने करोड़पति भतीजे से क्यों नाराज हुईं मायावती, क्या गलती कर बैठे Akash Anand?

मायावती ने आकाश को पिछले साल ही अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और अब उन्होंने अपना फैसला पलट दिया है.

1 hour ago

कम वोटिंग के सदमे से नेता तो उबर गए, क्या आज गिरावट से बाहर निकलेगा बाजार? 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुई ज्यादा वोटिंग से नेता खुश हैं. इस चरण में करीब 65% मतदान हुआ है.

2 hours ago

T20 WC में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड बनेंगे ये खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होना है. वहीं, भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. 

15 hours ago

Indian Tourist की नाराजगी ने मालदीव को ये कहने पर क्‍यों कर दिया मजबूर, जानिए पूरी वजह

भारत से मालदीव जाने वाले लोगों की संख्‍या में बड़ा अंतर आया है. पिछले साल से जहां 70 हजार से ज्‍यादा लोग मालदीव गए थे वहीं इस साल इन तीन महीनों में सिर्फ 40 हजार लोग मालदीव गए. 

16 hours ago