होम / यूटिलिटी / शुगर इंडस्ट्री के लिए सरकार ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब इतने महीने बढ़ाया समय
शुगर इंडस्ट्री के लिए सरकार ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब इतने महीने बढ़ाया समय
सरकार ने शुगर से इथेनॉल बनाने के लिए कंपनियों को आवेदन करने की तारीख को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसके लिए ये मौजूदा मियाद 22 अक्टूबर को खत्म हो रही थी.
बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 2 years ago
दीपावली से पहले सरकार ने शुगर इंडस्ट्री के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है. सरकार ने शुगर से इथेनॉल बनाने के लिए कंपनियों को आवेदन करने की तारीख को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. सरकार ने ये फैसला उत्पादन लक्ष्य बढ़ाने के लिए लोन इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम में आवेदन को अगले साल 21 अप्रैल तक के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. इसके लिए ये मौजूदा मियाद 22 अक्टूबर को खत्म हो रही थी.
अब अगले साल 21 अप्रैल तक किया जा सकेगा आवेदन
सरकार के इस फैसले के अनुसार प्रोजेक्ट प्रस्तावको कों जिन्होंने फीड स्टॉक जैसे अनाज की कैटेगिरी में गेहूं, चावल, जौ, मक्का गन्ना की कैटेगिरी में चीनी, चीनी सीरप, गन्ने का रस बी- हेवी शीरा, सी हेवी शीरा सहित चुकंदर से फर्स्ट जेनरेशन के लिए ये फैसला लिया है. इसके तहत मौजूदा एथेनॉल प्रोडक्शन क्षमता में बढ़ोत्तरी या नई यूनिट के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, जिसकी पर्यावरणीय मंजूरी भी ले ली है. इसी के तहत सरकार ने अब अगले साल तक के लिए इसमें आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है.
क्या होगा सरकार के इस कदम का फायदा
दरअसल केन्द्र सरकार लगातार एथेनॉल प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार इसके जरिए विदेशों से आयात होने वाले कच्चे तेल की निर्भरता को कम करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत सरकार ने नई यूनिट को खोलने और उसे बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा कदम उठाया है. सरकार इस कदम से शुगर कंपनियों को पुराना भुगतान अदा करने और अतिरिक्त चीनी गन्ने को इथेनॉल में बदलने के लिए कंपनियों को मदद मिलेगी.
आखिर क्या है ये स्कीम
सरकार की इस स्कीम को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इस स्कीम के तहत इस इंडस्ट्री को अलग-अलग तरीकों से मदद करती है, जिसमें एक साल की राहत सहित पांच साल के लिए बैंकों से ली जाने वाली ब्याज दर का 50 प्रतिशत जो भी कम हो उसे फाइनेंशियल मदद के रूप में देती है.
टैग्स