होम / टेक / आपके बजट के लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे ये 10 स्मार्टफोन्स

आपके बजट के लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे ये 10 स्मार्टफोन्स

फ्लैगशिप क्लास के स्मार्टफोन्स की कीमत लगातार आसमान छूने लगी है. लोग भारत में Iphone, सैमसंग या गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के लिए 70 हजार रुपयों तक खर्च कर रहे हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago

पिछले कुछ सालों में फ्लैगशिप क्लास के स्मार्टफोन्स की कीमत लगातार आसमान छूने लगी है. इस वक्त लोग भारत में एक Iphone, सैमसंग गैलेक्सी, या गूगल पिक्सल फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 70 हजार रुपयों से भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं. लेकिन अगर आपको इससे आधे दाम में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाली परफॉरमेंस, फीचर्स और स्टाइल मिले तो क्या आप विश्वास कर पायेंगे? 30 हजार रुपये की कैटेगरी में हाल ही में कुछ ऐसे मॉडल्स लॉन्च किये गए हैं जो आपको इस कीमत में भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाले फीचर्स प्रदान करते हैं. अगर आप भी एक नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 30 हजार रुपयों का है तो फोन लेने से पहले इस लिस्ट को एक बार जरूर देख लें: 
 

1.    iQOO Neo 7: इस लिस्ट में शामिल सबसे नए स्मार्टफोन्स में से यह एक है. इस फोन को मीडियाटेक के Dimensity 8200 प्रोसेसर से ताकत मिलती है. फोन में 6.78 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है जिससे आप नेटफ्लिक्स, और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट का आनंद फुल HD में उठा सकते हैं. इतना ही नहीं फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और यह OIS (ओप्टिकल इमेज स्टेबीलाइजेशन) के साथ आता है जिससे आपकी फोटोज ज्यादा बेहतर और क्लियर आती हैं. साथ ही फोन 120W की फ्लैशचार्जिंग के साथ आता है जिससे यह मात्र 10 मिनट में फोन को 1% से 50% तक चार्ज कर सकता है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.

 

2.    Realme GT NEO 3T: इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 870 प्रोसेसर से ताकत मिलती है जो की एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है. इस फोन में 6.62 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. साथ ही इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है और इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इस फोन के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 26,999 रुपये देने होंगे. 


3.    Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus: यह फोन Mediatek के Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके साथ-साथ फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. फोन 120W की हाइपर-चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे यह बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाता है. अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ़ रहे हैं जिसका इस्तेमाल से मल्टीमीडिया का आनंद उठा सकें तो इस लिस्ट में यह फोन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले प्रो AMOLED डिस्प्ले के साथ तो आता ही है साथ ही यह फोन Dolby Vision Atmos टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस में चार चांद लगा देता है. 

 

4.    Realme 10 Pro+: यह फोन एक फुल HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 108 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा शामिल है. इस स्मार्टफोन को Mediatek के Dimensity 1080 5G प्रोसेसर से ताकत मिलती है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी है जिससे आप पूरे दिन फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. 


5.    Google Pixel 6a: इस फोन को Google के अपने Tensor चिपसेट से ताकत मिलती है. फोन में 6.14 इंच का एक OLED डिस्प्ले है. यह फोन 12 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता  है और आप मैजिक इरेजर, मोशन मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे उपकरणों के साथ अपनी तस्वीरों को और बेहतर कर सकते हैं. कैमरा और फास्ट चार्जिंग इस फोन के सबसे प्रमुख फीचर्स में से एक हैं और साथ ही आपको इस फोन में स्टॉक एंड्राइड का आनंद भी मिलता है. इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है.

 

 

6.    Xiaomi Redmi K50i: इस फोन को Mediatek के Dimensity 8100 नाम के प्रोसेसर से ताकत मिलती है. इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला एक IPS LCD डिस्प्ले है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस में चार चांद लग जाते हैं. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ-साथ फोन में 5080 mAh की बैटरी है और उसे जल्दी चार्ज करने के लिए 67W की टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी आती है. इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 23,490 रुपये है. 


7.    POCO F4 5G: इस स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 870 प्रोसेसर से ताकत मिलती है. इसके साथ-साथ फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला एक AMOLED डिस्प्ले भी है जो HDR10+ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. यह एक ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. 

 

8.    iQOO Neo 6: यह एक ऐसा फोन है जो इस लिस्ट में बहुत लम्बे समय से स्थायी रूप से बना हुआ है. इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 870 प्रोसेसर से ताकत मिलती है. साथ ही, इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले है. इस फोन में 4700 mAh की एक बैटरी है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 80W की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गयी है. कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 


9.    Nothing Phone 1: वैसे तो इस फोन को ज्यादा ऊंची कीमतों पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 30 हजार की कीमत में मिलने वाले प्रमुख स्मार्टफोन्स में से एक है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 778G प्रोसेसर से ताकत मिलती है. यह फोन डबल कैमरा सेटअप के साथ है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही इस फोन में 6.55 इंच का एक Full HD+ डिस्प्ले आता है. इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. 

 

10.    Oppo Reno 8: इस स्मार्टफोन को Mediatek के Dimensity 1300 प्रोसेसर से ताकत मिलती है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्स्ल का है और इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी आता है. इसके साथ ही फोन में 6.43 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले भी आता है. इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. 

 

यह भी पढ़ें: जानिए आखिर 6 साल बाद फिर नवंबर में क्‍यों लगने जा रहा है इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल

 


टैग्स
सम्बंधित खबरें

इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो नहीं होंगे AI वॉयस क्लोनिंग स्कैम के शिकार

टेक्नोलॉजी के इस दौर में एक ओर AI बहुत फायदेमंद है. वहीं, इसके कुछ नेगेटिव प्रभाव भी सामने आने लगे हैं. आजकल AI Voice Cloning Scam के जरिए लोगों के साथ ठगी होनी लगी है.

1 week ago

WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, इस तरह फोटो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स

Meta अपने सभी ऐप्स Instagram, Facebook, Messenger और WhatsApp के लिए AI फीचर को रोलआउट कर रही है. इस AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स रियल-टाइम में AI-इमेज और कंटेंट जनरेट कर पाएंगे.

1 week ago

चुनाव के समय अगर नहीं करेंगे ये काम तो बंद, हो जाएगा आपका YouTube चैनल

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. चुनाव को देखते हुए वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

1 week ago

WhatsApp का आया ये तगड़ा फीचर, एक भी मैसेज नहीं होगा मिस, जानिए कैसे

WhatsApp का 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. आज वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग का एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है.

1 week ago

AI ने एक और Actress की अश्लील फोटो बनाई, अब होगा बड़ा एक्शन

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) के निगरानी बोर्ड ने दो मामलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से तैयार की गई अश्लील इमेज पर कार्रवाई के लिए सार्वजनिक राय मांगी है. 

1 week ago


बड़ी खबरें