होम / सोशल मीडिया से / ईलॉन मस्क का अगला शिकार 'Apple'? एक के बाद एक किए कई ट्वीट, जानिए क्या कहा?

ईलॉन मस्क का अगला शिकार 'Apple'? एक के बाद एक किए कई ट्वीट, जानिए क्या कहा?

ईलॉन मस्क किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वे Apple को लेकर किए गए नए ट्वीट से खबरों में बने हुए हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago

नई दिल्ली: लगता है कि ईलॉन मस्क का अगला शिकार अब Apple है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने Apple को टारगेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें 'गो टू वॉर' लिखा हुआ है. ट्विटर के CEO ने Apple Store applications पर Apple द्वारा 30 प्रतिशत टैक्स लगाने पर नाराजगी जताई है. मस्क ने खुलासा किया है कि Apple ने अपने App Store से ट्विटर को बंद करने की धमकी दी है.

मस्क ने कई ट्वीट किए
इस संबंध में ईलॉन मस्क ने कई ट्वीट्स किए हैं और उन्होंने Apple App Store पर '30 प्रतिशत सीक्रेट टैक्स' को लेकर कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी इच्छा जताई है कि Apple अतीत में की गई सभी सेंसरशिप कार्रवाइयों को सार्वजनिक करे. हालांकि कुछ देर बाद मस्क ने 'गो टू वॉर' वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया.

विज्ञापन देना बंद कर चुका है Apple
एक अन्य ट्वीट में ईलॉन मस्क ने कहा था कि सभ्यता के भविष्य के लिए लड़ाई चल रही है. अमेरिका में फ्री स्पीच कहीं खो गया है, इसे फिर से वापस लाना होगा. इसके अलावा उन्होंने Apple पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले ही ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है. लगता है कि वे अमेरिका में फ्री स्पीच से नफरत करते हैं.

 

 

 

 

ईलॉन मस्क ने ये संकेत भी दिया
इससे पहले भी एक ट्वीट में ईलॉन मस्क ने संकेत दिया था कि यदि Apple और Google ट्विटर को ब्लॉक या बैन करने का फैसला करते हैं तो वे अपना खुद का स्मार्टफोन ब्रैंड बना लेंगे. इस मामले पर Apple की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
आपको बता दें कि ईलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया और 28 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से Twitter की कमान संभाली. कमान संभालते ही उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी. Twitter में करीब 7500 लोग काम करते थे. मस्क ने सत्ता संभालते ही करीब 50 प्रतिशत यानी लगबग 3700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इसमें वे लोग भी शामिल हो गए, जिन्हें कंपनी से बाहर नहीं करना था.

कोई विकल्प नहीं था: मस्क
इतनी बड़ी छंटनी पर मस्क ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था. मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि कंपनी घाटे में चल रही है, इसलिए वर्कफोर्स में 50% की कमी करना उनकी मजबूरी है. बता दें कि ट्विटर ने शुक्रवार से छंटनी की शुरुआत कर दी. नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की लिस्ट में भारतीय कर्मचारी भी शामिल हैं. मस्क ने कहा कि ट्विटर वर्कफोर्स में कमी उनके लिए भी मुश्किल फैसला है, लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है, ऐसे में खर्चों में कटौती के लिए छंटनी जरूरी थी.

फाउंडर डोर्सी ने भी लिखा इमोशनल पोस्ट
मस्क के इस एक्शन से Twitter के फाउंडर जैक डोर्सी भी हैरान और दुखी हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए एक दुखभरा ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इन सभी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया. उन्होंने Twitter से निकाले गए कर्मचारियों से माफी भी मांगी. डोर्सी ने लिखा था, "ट्विटर में काम कर रहे पूर्व और वर्तमान कर्मचारी काफी प्रतिभाशाली हैं. कोई भी परिस्थिति चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, वे सभी अपने लिए एक नया रास्ता जरूर खोज लेंगे. मुझे इस बात का अहसास है कि मुझसे लोग नाराज हैं. आज जो लोग भी इस स्थिति में हैं, उनकी जिम्मेदारी मेरी है. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. मैंने कंपनी को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है. मैं उन सभी के लिए आभारी हूं और उन सभी से प्यार करता हूं, जिन्होंने कभी ट्विटर पर काम किया है."

VIDEO: गूगल पर नौकरी के लिए व्यक्ति ने बनाया अनूठा रिज्यूमे, सोशल मीडिया पर हो रही है वाह-वाह


टैग्स
सम्बंधित खबरें

विवादों से घिरे Dr Vivek Bindra की नेटवर्थ के बारे में कितना जानते हैं आप?

बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें ये पता होगा कि विवेक बिंद्रा, उद्यम और कारोबार की दुनिया में भी काफी मशहूर हैं.

25-December-2023

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए Sandeep Maheshwari का Dr Vivek Bindra से क्‍या है कनेक्‍शन?

विडियो पोस्ट हुआ तब तक सब ठीक था लेकिन कुछ ही देर के बाद यह पूरा मामला कलेश की जड़ बन गया.

21-December-2023

मां की मौत के कारण छुट्टी से लौटे कर्मचारी को इस नामी कंपनी ने कर दिया बाहर

मैं सौभाग्‍यशाली हूं कि मैंने वह समय और ऊर्जा अपनी मां के साथ लगाई न कि एक ऐसी कंपनी साथ जिसके लिए आप ओवरवर्क करते हो एक सर्द शुक्रवार को आपको पता चलता है कि आपका बैच अब काम नहीं करेगा. 

27-January-2023

4 साल की बच्ची के दिल में छेद, गौतम अडानी ने किया ऐसा ट्वीट; तारीफ करते नहीं थकेंगे आप

गौतम अडानी ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपना संदेश दिया.

14-November-2022

एक CEO ने शेयर की ऐसी इंस्पायरिंग स्टोरी, रातोंरात फेमस हो गई यह महिला उबर ड्राइवर

उन्होंने एक ऐसी उबर महिला ड्राइवर की इमोशनल स्टोरी शेयर की है, जिससे वह रातोंरात पॉपुलर हो गई है.

03-November-2022


बड़ी खबरें