पेट्रोल-डीजल वाहनों को Out करने की तैयारी में हैं गडकरी, बताया क्या है पूरा प्लान  

नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले समय में देश को पेट्रोल-डीजल वाहनों से छुटकारा मिल सकता है.

Last Modified:
Monday, 01 April, 2024
file photo

क्या आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल वाहन इतिहास बन जाएंगे? केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया है. भारत को ग्रीन इकोनॉमी बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि वह हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी कम करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने देश को 36 करोड़ से ज्यादा पेट्रोल-डीजल वाहनों से पूरी तरह छुटकारा दिलाने का संकल्प भी लिया. गडकरी ने कहा कि देश को पेट्रोल-डीजल कारों से पूरी तरह छुटकारा दिलाना 100 प्रतिशत संभव है. 

नहीं बताई समय-सीमा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेट्रोल-डीजल वाहनों से छुटकारा पाने के सवाल पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी से कहा है कि यह मुश्किल तो है, पर नामुमकिन नहीं. उन्होंने कहा कि भारत ईंधन आयात पर 16 लाख करोड़ रुपए खर्च करता है. इस पैसे का इस्तेमाल किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में किया जाएगा. हालांकि, गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई. गडकरी ने आगे कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर GST घटाकर 5% और फ्लेक्स इंजन पर 12% करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है.

इस पर जताया विश्वास 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि देश बायो फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर फॉसिल फ्यूल के आयात को खत्म कर सकता है. पर्यावरण संरक्षण से जुड़े एक्टिविस्ट ने ग्रीन मोबिलिटी बढ़ाने के लिए गडकरी के इस नजरिए का स्वागत किया है, लेकिन बिजली के उत्पादन में फॉसिल फ्यूल के इस्‍तेमाल को लेकर चेतावनी भी दी है. ग्रीनपीस इंडिया के कैंपेनर अविनाश चंचल के अनुसार भारत में, हम अभी भी इलेक्ट्रिक कारों को चलाने के लिए फॉसिल फ्यूल आधारित एनर्जी सिस्‍टम पर काफी हद तक निर्भर हैं और इसे बदलने की जरूरत है. जलवायु संकट से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ 100% रिन्‍यूएबल एनर्जी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें - क्या है Toll कलेक्शन का गडकरी फॉर्मूला, जो पूरी तरह बदल देगा जिंदगी? जानें हर डिटेल

इन कंपनियों का किया जिक्र
गडकरी ने कहा कि वह 2004 से वैकल्पिक फ्यूल्‍स की वकालत कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि अगले कुछ सालों में स्थितियां बदल जाएंगी. उन्होंने कहा - मैं आपको इस बदलाव के लिए कोई निश्चित तारीख और साल नहीं बता सकता, क्योंकि यह बहुत कठिन है. यह कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि जिस तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं, आने वाला युग अल्टरनेटिव फ्यूल और बायो फ्यूल का होगा. गडकरी ने कहा कि बजाज, TVS और हीरो जैसी ऑटो कंपनियां भी फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल करके बाइक बनाने की योजना पर काम कर रही हैं. निश्चित ही एक क्रांति हो रही है. ईंधन का आयात खत्म होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा. मुझे इसका पूरा विश्वास है.


5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Maruti की नई Dzire लॉन्च, खास फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

चौथी पीढ़ी की नई मारुति सुजुकी डिजायर पूरे 5-स्टार जीएनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 11 November, 2024
Last Modified:
Monday, 11 November, 2024
BWHindia

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज लंबे इंतज़ार के बाद अपनी सबसे सेफेस्ट कार यानी Maruti Dzire फोर्थ जेनरेशन मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस कार को बड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.  फिलहाल हम आपको नई डिजायर के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देने वाले हैं.

प्राइस, वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन

मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे 4 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें दो सीएनजी वेरिएंट भी हैं। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक है, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं. आप इसे 18,248 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर रेंट भी कर सकते हैं. बाद बाकी इस कॉम्पैक्ट सेडान को सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड और ब्राउन जैसे 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार की बुकिंग जारी है और डिलीवरी शुरू होने वाली है.

स्टाइलिश लुक और खास डिजाइन

नई मारुति सुजुकी डिजायर बिल्कुल ही नए अवतार में आई है. हालांकि, इसके डायमेंशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फ्रंट फेसिया बिल्कुल नई है. इस सेडान में स्ट्राइकिंग वाइड फ्रंट फेसिया के साथ ही एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, 3डी ट्रिनिटी रियर लैप्स, एयरो बूट लिप स्पॉयलर, डुअल टोन अलॉय व्हील समेत और भी का काफी सारी बाहरी खूबियां दिखती हैं. यह कॉम्पैक्ट सेडान देखने में काफी आकर्षक है. मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिजायर सेडान को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मारुति सुजुकी की यह सेडान अल्ट्रा हाई टेंसाइल स्टील से बनी है, जो कि बेहतर मजबूती का दावा करती है.

अपग्रेडेड इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स

ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंपल और क्लीन डुअल टोन इंटीरियर, स्पेसियस केबिन, वाइड स्वीपिंग सेंट्रल गार्निश के साथ ही सेगमेंट में सबसे बड़ा 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, सुजुकी कनेक्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स और 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली मारुति कार

आपको बता दें कि ऑल न्यू डिजायर को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है और इसने क्रैश टेस्ट की एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में अच्छे-खासे पॉइंट्स हासिल किए हैं. इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत अन्य खूबियां हैं.

पावर और माइलेज

मारुति सुजुकी की फोर्थ जेनरेशन डिजायर में थर्मल एफिसिएंट Z-सीरीज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि आयडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ ही डुअल वीवीटी से लैस है. यह इंजन 80.4 एचपी की मैक्सिमम पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 51.3 kW की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह सेडान मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है. वहीं, माइलेज की बात करें तो नई डिजायर के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.79 kmpl तक, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 25.71 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 33.73 km/kg तक है.
 


इस साल के अंत तक लॉन्च होंगी ये 5 कारें, जानिए फीचर्स से लेकर इन कारों की कीमत

नवंबर और दिसंबर में भारतीय मार्केट में Maruti, Hyundai से लेकर KIA अपनी कुछ नई कारें लॉन्च करने जा रही है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 November, 2024
Last Modified:
Thursday, 07 November, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए. दरअसल, भारतीय बाजार में KIA अपनी एक नई SUV लाने की तैयारी कर रही है. किआ की यह नई एसयूवी डिजाइन तकनीक स्पेस और सेफ्टी के मामले में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. इसका डिजाइन EV9 और कार्निवल लिमजीन से इंस्पायर्ड है. कार्निवल से प्रेरित वर्टिकल DRL डिजाइन किया गया है. कंपनी इसका एक स्केच भी जारी किर दिया है. इसके अलावा इस साल के अंत तक यानी नवंबर और दिसंबर के महीने मारुति से लेकर हुंडई की भी कुछ नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. तो आइए आपको इन कारों की लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स और कीमत तक पूरी जानकारी देते हैं.  

मारुति डिजायर 
नई जेनरेशन की मारुति डिजायर  (Maruti Suzuki Dzire) 2024को भारत में 11 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये है. को 11 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी नई जनरेशन में बहुत से नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन ऑप्शन तक शामिल है. इसे चार वेरिएंट में लाया जा समें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-मैनुअल या 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कवर के बिना 14-इंच स्टील व्हील, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, कीलेस एंट्री मैनुअल AC, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, इसके बेस-स्पेक वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ छह एयरबैग नए दिए गए हैं.

महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) 14 नवंबर 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 10 लाख लाख रुपये है. महिंद्रा बोलेरो यह 1999 सीसी सेगमेंट में एक नया एडिशन होगी.  कंपनी का लक्ष्य छोटे शहरों और कस्बों में अपनी बिक्री को मजबूत करना है. महिंद्रा साल 2024-2026 में चार कारों को भारत में लॉन्च करेगी. इनमें बोलेरो 2024 के अलावा एक्सयूवी900, ग्लोबल पिकअप, और थार ई भी शामिल हैं. 

एमजी ग्लॉस्टर
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) 39.50 लाख रुपये की कीमत के साथ 19 नवंब 2024 को लॉन्च होगी. एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट (MG GLOSTER FACELIFT) वर्जन भी जल्‍द बाजार में आ सकता है. यह एक फ़ुल-साइज एसयूवी है. 2024 एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और Level 2 ADAS सूट जैसे फीचर्स से लैस होने की उम्‍मीद है.

हुंडई ट्यूसन
हुंडई ट्यूसॉन  (Hyundai Tucson) 30 लाख रुपये की कीमत के साथ 20 नवंबर 2024 को लॉन्च होगी. यह कार 5 वेरिएंट और 1 ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसके अलावा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2024  दिसंबर 16, 2024, हुंडई सेंटा फे 2025 - फरवरी 15, 2025, हुंडई आयनिक 6  अप्रैल 15, 2025 को आएगी.

बीएमडब्ल्यू एम3  

1 दिसंबर 2024 को भारतीय मार्केट में 1.47 करोड़ रुपये की कीमत के साथ बीएमडब्ल्यू एम3 (BMW M3) लॉन्च होगी.  बीएमडब्ल्यू एम3 एक 5 सीटर सिडैन है. इसमें 2979 सीसी का इंजन है. इसकी अधिकतम पावर 431 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क 550 Nm है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. 

जल्द लॉन्च होगी KIA 2.0
नई SUV किआ (KIA) 2.0 के तहत भारत में नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है. यह SUV डिजाइन, तकनीक, स्पेस और सेफ़्टी के मामले में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. इसके साथ ही भारतीय बाजार में SUV का नया रूप भी पेश करेगी. कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में एक बॉक्सी सिल्हूट देखने के लिए मिला है, जिसमें कार्निवल से प्रेरित वर्टिकल DRL डिजाइन किया गया है. इस फीचर को व्हीकल के टेस्टिंग के दौरान पहले ही स्पॉट किया जा चुका है. इसमें कन्वेंशनल डिजाइन की जगह पर नया स्टाइल दिया गया है, जिसमें एडवांस तकनीक और बेहतर फीचर्स मिलेंगे. इसकी कीमत करीब 50 लाख हो सकती है. 


दिवाली से पहले आए इन कारों के Limited Edition, ग्राहकों को होगा इतना फायदा

त्यौहारी सीजन में Maruti से लेकर Toyota ने ग्राहकों के लिए कुछ खास एडिशन लॉन्‍च किए हैं. इन लिमिटिड एडिशन्स पर ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
BWHindia

अगर आप भी दिवाली पर कोई नई गाड़ी लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, इस फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ कारों के लिमिटिड एडिशन (Limited Edition) लॉन्‍च किए गए हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं किस कंपनी ने कौन-सी कार के खास एडिशन लॉन्‍च किए हैं और कब तक इनकी बिक्री होगी?

टोयोटा ने लॉन्च किया ये एडिशन 
टोयोटा की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Toyota Rumion का Limited Festival Edition भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है. इसकी कीमत 10 लाख से 13 लाख रुपये के बीच है. इस एडिशन में कंपनी नौ Accessories को ऑफर कर रही है, जिससे ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा. इसमें कंपनी की ओर से Back Door Garnish, Mud Flaps, Rear Bumper Garnish, Deluxe Carpet Mat (RHD), Head Lamp Garnish, Number Plate Garnish, Door Visor - Chrome, Roof Edge Spoiler, Body Side Molding Garnish Finish को दिया जा रहा है, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से ज्‍यादा है. इसके अलावा टोयोटा ने अपनी Fortuner, Urban Cruiser Hyryder, Glanza और Innova Hycross को सिग्‍नेचर एडिशन के साथ ऑफर किया है. इन सभी कारों के खास एडिशन में भी कई एक्‍सेसरीज को दिया जा रहा है. 

महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक का खास एडिशन
महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक के खास एडिशन के तौर पर Boss Edition को Festive Season के दौरान लॉन्‍च किया गया है, जिसमें ब्‍लैक थीम के साथ कुछ एक्‍सेसरीज को दिया जा रहा है. जिनमें ब्‍लैक सीट अपहोल्‍स्‍ट्री, कई पार्ट्स पर डार्क क्रोम, रियर व्‍यू कैमरा, ड्यूल टोन फिनिश अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा रहा है. इसमें भी आपको हजारों रुपये की बचत होगी. इसकी कीमत 17.42 लाख रुपये है. 

मारुति बलेनो रिगल एडिशन
मारुति की ओर से हैचबैक कार के तौर पर बलेनो को ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन के दौरान इस कार को रिगल एडिशन (Regal Edition) के साथ लॉन्‍च किया है, जिसमें कई एक्‍सेसरीज को फ्री दिया जा रहा है. कार के अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग एक्‍सेसरीज ऑफर की जा रही हैं, जिन कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होकर 60 हजार रुपये तक जाती है, लेकिन इनको कॉम्‍प्‍लीमेंट्री तौर पर दिया जा रहा है. खास एडिशन में मिलने वाली एक्‍सेसरीज में अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसी एक्‍सेसरीज शामिल हैं. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इसके अलावा मारुति ने प्रीमियम एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली ग्रैंड विटारा का डोमिनियन को भी पेश किया है. इस एडिशन में साइड स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे नए एक्सटीरियर एक्सेसरीज दी जा रही है. वहीं, इंटीरियर के रूप में D मैट, सीट कवर और कुशन जैसी एक्सेसरीज दी जा रही हैं. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है. 

31 अक्टूबर तक मिलेंगे ही लिमिटिड एडिशन
मारुति, महिंद्रा, टोयोटा की ओर से ऑफर किए गए लिमिटिड एडिशन को सिर्फ दिवाली के दौरान ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया गया है. ऐसे में खास एडिशन वाली कारों को 31 October 2024 तक ही खरीदा जा सकता है. 


लॉन्च के लिए तैयार Royal Enfield की पहली ई-बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर 

नवंबर 2024 को EICMA 2024 में रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर सकती है. इस ईवी का ग्राहकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 22 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 22 October, 2024
BWHindia

अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, खासकर लोग ई-बाइक्स लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. लोगों को काफी समय से इसका इंतजार था, अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को पब्लिक अनवील से पहले ही टीज किया है. कंपनी द्वादा जारी इस टीजर से पता चलता है कि कंपनी की ईवी कैसी दिखेगी. तो आइए जानते हैं ये बाइक कैसी होगी और इसमें क्या खास है?

कब लॉन्च होगी बाइक?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 नवंबर 2024 को EICMA 2024 मोटर शो में कंपनी अपनी नई ई-बाइक को पेश करने  जा रही है.  इसका डिजाइन रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेंज की मोटरसाइकिल से इंस्पायर लगता है. हालांकि, अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के टेल सेक्शन में कोई रियर सीट के साथ बॉबर जैसा डिजाइन दिया गया है. टीजर मे रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग ईवी के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है, इसलिए यह संभावना है कि E4 नवंबर को कंपनी केवल मोटरसाइकिल को प्रोटोटाइप प्लेटफॉर्म के रूप में प्रदर्शित करेगी. प्रोडक्शन मॉडल बाद में अनवील किया जाएगा. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि ये ई-बाइक फ्लाइंग फी के नाम से आएगी. 

ई-बाइक की खासियत और कीमत
अन्य मोटरसाइकिल निर्माताओं की तरह रॉयल एनफील्ड की ई-मोटरसाइकिलें बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स से लैस नहीं होंगी, लेकिन फिर भी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक में हिमालयन 450 की तरह फुल-कलर TFT (Thin Film Transistor) देखने को मिल सकता है. इसकी खासियत से होगी कि ये बाइक रेट्रो मॉर्डन डिजाइन को फॉलो करेगी. इसके अलावा यह ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड आदि जैसे कुछ एडवांस टेक फीचर्स से लैस हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैटरी पैक की उच्च लागत और ईवी की प्रीमियम पोजिशनिंग को देखते हुए यह ई-बाइक रॉयल एनफील्ड के पूरे पोर्टफोलियो में सबसे कीमती बाइक होगी. कंपनी की अब तक कि सबसे महंगी बाइक  Shotgun 650 की एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है. ऐसे में इस नई ई-बाइक की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले ऑल टाइम हाई पर पहुंची सोने की कीमत, चांदी के भी बढ़े इतने भाव!
 


Honda ने भारत में लॉन्च की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा ने भारतीय बाजार में CB300F के फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है. होंडा भारत से पहले ये बाइक ब्राजील में भी लॉन्च कर चुकी है.

Last Modified:
Monday, 21 October, 2024
BWHindia

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर नई CB300F फ्लेक्स-फ्यूल बाइक (Flex-Fuel Bike) लॉन्च की है, जो भारत की पहली 300 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकल है. कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. खरीदार अब होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल को बुक कर सकते हैं और इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.  

भारत की पहली Flex-Fuel बाइक

भारत में होंडा से पहले टीवीएस मोटर कंपनी भारत में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है. टीवीएस Apache RTR 200 Fi E100 ये देश की पहली फ्लेक्स-फ्यूल टू-व्हीलर है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च तो किया है, लेकिन ये बाइक मार्केट में सेल होने के लिए नहीं आ पाई थी. इसके पीछे की वजह है कि भारत में उस समय फ्लेक्स फ्यूल स्टेशन्स की कमी थी. वहीं होंडा ने भी अभी तक CB300F फ्लेक्स फ्यूल की डिलीवरी टाइमलाइन को शेयर नहीं किया है.

Honda CB300F की पावर

होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल में 293.52 cc, ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन लगा है. इस फ्लेक्स-फ्यूल में 85 फीसदी एथेनॉल और 15 फीसदी गैसोलीन मिला है. होंडा की बाइक में लगे इस इंजन से 24.5 bhp की पावर मिलती है और 25.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है. होंडा की बाइक में स्लिपर क्लच भी जुड़ा हुआ मिलता है.

Honda की नई बाइक के फीचर्स

होंडा का ये मॉडल भारतीय बाजार में बिक रहा है. लेकिन अब होंडा ने इसे फ्लेक्स-फ्यूल के ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. इस बाइक में दोनों तरह डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS भी लगा है. होंडा ने विजिबिलिटी इंप्रूव करने के लिए बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगाया है. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है. इस फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल में एथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है, जो कि 85 फीसदी ईंधन की खपत हो जाने पर राइडर को फ्यूल क्वालिटी के बारे में जानकारी देता है.

फ्लेक्स फ्यूल क्या है?

फ्लेक्स ईंधन, गैसोलीन (Gasoline) और मेथनॉल (Methanol) या इथेनॉल (Ethanol) के मिश्रण से बना एक वैकल्पिक ईंधन है. फ्लेक्स-फ्यूल वाहन वे होते हैं जिनमें एक से अधिक प्रकार के ईंधन पर चलने के लिए तैयार किए गए आंतरिक दहन इंजन होते हैं. यानी इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले फ्यूल में 85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत पेट्रोल होगा. यह तकनीक नई नहीं है. फ्लेक्स ईंधन को पहली बार 1990 के दशक की शुरुआत में विकसित किया गया था. कार बाइबिल के मुताबिक 1994 में बड़े पैमाने पर उत्पादित फोर्ड टॉरस में इस्तेमाल किया गया था. वहीं 2017 तक, सड़क पर लगभग 21 मिलियन फ्लेक्स-फ्यूल वाहन थे.
 

 

भारतीय मार्किट में ये दो दिग्गज कंपनी जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई सेडान, जानिए कितनी होगी कीमत?

Maruti Suzuki और Honda Motor भारतीय बाजार में नई सेडान के लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं. मारूति सुजुकी अपनी डिजायर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव करने जा रही है. 

Last Modified:
Friday, 18 October, 2024
BWHindia

अगर आप आने वाले कुछ महीनों में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) और होंडा मोटर (Honda Motor) भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर सेडान मॉडल के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इनमें मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर और होंडा की पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं. तो आइए जानते हैं इन दोनों अपडेटेड वर्जन कारों में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और इनकी कीमत क्या होगी?

इतनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारूति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज, इन दोनों अपडेटेड सेडान की मार्केट में कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी. इन दोनों कंपनियों ने अपनी सेडान में कुछ बदलाव किए हैं और अब ये दोनों सेडान आने वाले कुछ महीनों में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी. 

नई Maruti Suzuki Dzire में मिलेंगे ये फीचर्स
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बता दें, अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है, जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके अलावा, अपडेटेड मारुति डिजायर में सेगमेंट का पहला सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया जाएगा. इसमें पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

नई Honda Amaze में ये हुए बदलाव
अपडेटेड होंडा अमेज को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. डिजाइन के तौर पर अपडेटेड अमेज में नया टेललाइट, अपडेटेड केबिन, ट्विन डिजिटल स्क्रीन सेटअप, सनरूफ के अलावा सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है. पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें, मार्केट में अपडेटेड होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिजायर से होगा.

इसे भी पढ़ें-श्रमिकों को मिलेंगे रोजगार के अधिक अवसर, सरकार ने ई-श्रम पोर्टल को लेकर की ये घोषणा


Tata Motors की इन दो कारों को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बड़ों के साथ बच्चे के लिए भी सुरक्षित!

भारत में सेफ्टी के मामले में Tata Motors सबसे आगे है. इस कंपनी की हर गाड़ी सेफ्टी में नंबर एक है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 16 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 16 October, 2024
BWHindia

क्या आपके पास भी टाटा कर्व (Tata curvv) है या आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, भारत एनकैप (Bharat NCAP) सेफ्टी क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें, सेफ्टी के मामले में टाटा का कोई मुकाबला नहीं है. इस साल अगस्त में ही टाटा कर्व ईवी और टाटा कर्व को लॉन्च किया था. अपने डिजाइन की वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है. तो आइए जानते हैं इस कार में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं और इसकी कीमत क्या है?

Tata Curvv को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Global NCAP के बाद अब Bharat NCAP ने टाटा मोटर्स गाड़ियों का सेफ्टी क्रैश किया है. टाटा मोटर्स की Tata Curvv और Tata Curvv EV को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही ऑक्यूपेंट्स प्रोटेक्शन में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा कर्व को फ्रंट और साइड से सेफ्टी टेस्ट किया गया है. Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन में कर्व को 32 में से 29.50 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 43.66 अंक मिले हैं, जिसके बाद इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

Tata Curvv पेट्रोल में इन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में Tata Curvv पेट्रोल की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 19 लाख तक है. इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 5-5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी में इस कार को 32 में से 30.81 अंक मिले हैं. चाइल्ड सेफ्टी में 49 अंकों में से 44.83 अंक मिले हैं. इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
 
Tata Curvv EV में इन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
Tata Curvv EV की कीमत 17.49 रुपये से लेकर 21.99 रुपये तक जाती है. इसमें सेफ्टी के लिए एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. CURVV EV में 18 इंच के टायर्स दिए हैं, जोकि बेस्ट माने जाते हैं. बड़े साइ वाले टायर्स की मदद से रोड पर बेहतर ग्रिप बनती है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. 

 


भारत की पहली हाई-वोल्टेज EV मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज में 200Km की रेंज, जानें कीमत

चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
BWHindia

चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इस मोटरसाइकिल को उस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों में होता है. इसके चलते यह मोटरसाइकिल कम गर्म होते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दे सकती है. हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी के साथ इस इलेक्ट्रिक कंपनी की मोटरसाइकिल भारत में पहली हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों के लिए इस्तेमाल होने वाले यूनिवर्सल चार्जर से चार्ज हो सकेंगी. आइए जानते है इसके बारे में...

पेट्रोल बाइकों को देगी टक्कर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 250-300CC की पारंपरिक पेट्रोल बाइकों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया है, लेकिन यह टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट एफ77 मैक 2 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से भी मुकाबला करेगी. EV की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बैंगलुरू में शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद मांग के आधार पर आगे विस्तार करने की प्लानिंग है. ई-बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. 

डिजाइन और फीचर्स 

7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले रैप्टी.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प लाइन्स, डायमंड-शेप हेडलैंप और स्लीक ग्रैब रेल के साथ एक स्प्लिट-सीट सेटअप शामिल हैं. इसके अलावा बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करती है. इलेक्ट्रिक बाइक में चार कलर- ऑप्शन मिलेंगे, इसमें आर्कटिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक, मर्करी ग्रे और होराइजन रेड शामिल है.

बैटरी और रेंज 

150 किलोमीटर की रियल रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में परफॉर्मेंस के लिए 22kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 70Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि बाइक 3.5 सेकेंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी 135kmpl टॉप स्पीड हासिल कर सकती है, मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड्स- कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट दिए गए हैं. इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 5.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. वहीं, इसकी IDC रेंज 200 किलोमीटर है.

बाइक हाई वोल्टेज CCS2 चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये चार्जर इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल किया जाता है. इससे बाइक को भारत में मौजूद 13,500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों को चार्ज किया जा सकेगा. कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, दोनों प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल हैं.

क्या है कीमत?

Raptee. HV को कंपनी ने 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहक इसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक सहित चार अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं. सभी कलर वेरिएंट की कीमत एक समान है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी अगले साल जनवरी से फर्स्ट फेज की डिलीवरी शुरू करेगी जिसमें बेंगलुरु और चेन्नई में बाइक की डिलीवरी दी जाएगी. इसके बाद 10 अन्य शहरों में भी इसे लॉन्च करने की योजना है.
 

 

भारत में लॉन्च हुई Toyota Hyryder Festival Limited Edition, जानिए कितनी है कीमत?

Toyota ने Hyryder Festival Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. इस स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी 13 एक्सेसरीज ग्राहकों को बिल्कुल फ्री दे रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

भारत में लोग कोई भी नई चीज खरीदने के लिए फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं. फेस्टिव सीजन में मोबाइल से लेकर गाड़ियों तक की जमकर बिक्री होती है. ऐसे में इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करती है. इसी को देखते हुए Toyota ने भी ग्राहकों के लिए Toyota Hyryder Festival Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. इस स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी 13 एक्सेसरीज भी ग्राहकों को बिल्कुल फ्रीदे रही है. तो चलिए आपको इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी जानकारी देते हैं. 

इतनी होगी कार की कीमत
Toyota Hyryder Festival Limited Edition की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच होगी. यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी के हाई-स्पेक G और V वेरिएंट में उपलब्ध है. बता दें, यह लिमिटेड एडिशन वाली कार ग्राहकों को केवल अक्टूबर तक ही ऑफर की जा रही है. य़े कार भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

कार के साथ ये एक्सेसरीज मिल रही फ्री
इस स्पेशल एडिशन में 50,817 रुपये की 13 एक्सेसरीज भी बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दी जा रही है. एक्सटीरियर एक्सेसरीज में मडफ्लैप, स्टेनलेस स्टील इन्सर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट बम्पर गार्निश, रियर बम्पर गार्निश, हेडलाइट गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, बूट डोर गार्निश, क्रोम डोर हैंडल शामिल हैं. वहीं इटीरियर में सभी मौसम के अनुकूल 3D मैट, लेगरूम लैंप और डैशकैम शामिल हैं. 

Toyota Hyryder G And V वैरिएंट का इंजन
इसका G वैरिएंट वन-बिलो-टॉप वैरिएंट है और V पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट है. दोनों वैरिएंट ही माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आते हैं. इसका G वैरिएंट CNG इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है.
 
मिलेंगे ये फीचर्स
1. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. 
2. साथ ही हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पैडल शिफ्टर्स (केवल AT के लिए), वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कीलेस एंट्री भी दी गई है.
3. पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वाहन स्थिरता नियंत्रण (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे एडवांस फीटर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में इतना सस्ता हो गया JioBook लैपटॉप, फीचर्स भी हैं पावरफुल!
 


IPO लॉन्च से पहले Hyundai मोटर को लेकर आई बड़ी खबर, यहां होगा हजारों करोड़ का होगा निवेश 

Hyundai Motor India साल 2025 में अपनी पॉप्यलर एसयूवी क्रेटा का ईवी मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इसी के साथ कंपनी देशभर में चार्जिंग स्टेशंस की जाल बिछाने की तैयारी में है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आगामी 15 अक्टूबर को अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च करने जा रही है. इसी बीच अब कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी आने वाले समय में क्रेटा ईवी को लॉन्च के साथ ही देशभर में चार्जिंग स्टेशंस की जाल बिछाने की तैयारी भी कर रही है. इसमें कंपनी हजारों करोड़ का निवेश करने जा रही है. तो चलिए जानते हैं क्या है कंपनी की पूरी योजना?
 

आईपीओ से 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया 15 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है, जिसमें कंपनी की कोशिश 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके बाद अगले साल कंपनी लोकल सप्लाई चेन के साथ मास मार्केट और प्रीमियम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार पेश करना चाहती है. बता दें, मौजूदा समय में हुंडई मोटर इंडिया मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है, जो कि हैचबैक, सेडान, एसयूवी और ईवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट बेचती है.

क्रेटा सहित 5 नए ईवी होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही, यानी जनवरी-मार्च 2025 के दौरान अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल क्रेटा ईवी लॉन्च करेगी. इसके बाद अगले कुछ वर्षों में चार अन्य इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना है. हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उन्सू किम का कहना है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के शुरुआती चरण में है. सरकार की मजबूत पहलों के कारण 2030 तक भारत के ईवी सेगमेंट में जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी भारत में चालू वित्त वर्ष में अपने क्रेटा ईवी समेत मास मार्केट और प्रीमियम सेगमेंट में नए ईवी मॉडल लाने की योजना बना रही है. कंपनी बैटरी पैक, इंजन और बैटरी सेल जैसी लोकलाइज्ड सप्लाई चेन की तलाश भी करेगी.

कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाने पर दे रही जोर
हुंडई मोटर इंडिया साल 2028 तक अपनी कार उत्पादन क्षमता को 30 प्रतिशत बढ़ाकर 11 लाख यूनिट्स करने की कोशिश में लगी है. फिलहाल यह नंबर 8.24 लाख यूनिट प्रति साल का है. कंपनी पुणे प्लांट में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ पुणे में एक और नया कार प्रोडक्शन प्लांट भी लगाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की चांदी, पहले हफ्ते ही दर्ज हुई 50 हजार करोड़ से अधिक बिक्री!