भारत में आएगी Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार! 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी की स्पीड

शाओमी (Xiaomi) ने भारत में पहली बार एक इवेंट के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक कार Xiaomi su7 को शोकेश किया. अब अंदाया लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. 

Last Modified:
Tuesday, 09 July, 2024
BWHindi

शाओमी (Xiaomi) ने मंगलवार यानी 9 जुलाई को बेंगलुरु में एक इवेंट का आयोजन किया. इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 13 5G को लॉन्च किया है, जो एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसके अलावा TWS और पावर बै TWS और पावर बैंक को भी लॉन्च किया. इसके बाद कंपनी ने आखिर में अपनी इलेक्ट्रिक कार पर से पर्दा उठाया. इस कार को भारत में अभी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है, सिर्फ इसे इसे शोकेश किया है. इसके बाद अंदाया लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. तो आइए हम आपको इस कार की कीमत से लेकर खास फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं. 

3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा स्पीड
कंपनी ने इवेंट के दौरान अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक फुली इलेक्ट्रिक कार है और इसका नाम Xiaomi SU 7 है. ये कार सिर्फ 3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं, 10.67 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है. इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है.  इस कार की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है. इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के व्हील मिलेंगे.

सिंगल चार्ज में देगी 800KM की रेंज
शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार में इंडिविजुअल ड्राइव मोड दिया गया है. यह शाओमी स्मार्ट चेसिस पर तैयार की है. सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी ने इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम तैयार किया है.  वहीं, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 800KM की रेंज देती है. 838NM का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है और इसमें इसमें 673PS की मैक्सिमम पावर मिलती है.  

ये होगी कार की कीमत 
चीन में इस कार को 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन (लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर से 40,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच लॉन्च किया गया है. यानी भारत के हिसाब से करीब 25 लाख रुपये इसकी कीमत है. फिलहाल कंपनी ने भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे शोकेस करने के बाद अंदाया लगाया जा रहा है कि ये जल्द भारत में आ सकती है.  

इसे भी पढ़ें-एलपीजी E-KYC को लेकर ग्राहकों को मिली बड़ी राहत! केंद्रीय मंत्री ने X पर की ये घोषणा
 


Honda ने भारत में लॉन्च की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा ने भारतीय बाजार में CB300F के फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है. होंडा भारत से पहले ये बाइक ब्राजील में भी लॉन्च कर चुकी है.

Last Modified:
Monday, 21 October, 2024
BWHindia

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर नई CB300F फ्लेक्स-फ्यूल बाइक (Flex-Fuel Bike) लॉन्च की है, जो भारत की पहली 300 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकल है. कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. खरीदार अब होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल को बुक कर सकते हैं और इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.  

भारत की पहली Flex-Fuel बाइक

भारत में होंडा से पहले टीवीएस मोटर कंपनी भारत में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है. टीवीएस Apache RTR 200 Fi E100 ये देश की पहली फ्लेक्स-फ्यूल टू-व्हीलर है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च तो किया है, लेकिन ये बाइक मार्केट में सेल होने के लिए नहीं आ पाई थी. इसके पीछे की वजह है कि भारत में उस समय फ्लेक्स फ्यूल स्टेशन्स की कमी थी. वहीं होंडा ने भी अभी तक CB300F फ्लेक्स फ्यूल की डिलीवरी टाइमलाइन को शेयर नहीं किया है.

Honda CB300F की पावर

होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल में 293.52 cc, ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन लगा है. इस फ्लेक्स-फ्यूल में 85 फीसदी एथेनॉल और 15 फीसदी गैसोलीन मिला है. होंडा की बाइक में लगे इस इंजन से 24.5 bhp की पावर मिलती है और 25.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है. होंडा की बाइक में स्लिपर क्लच भी जुड़ा हुआ मिलता है.

Honda की नई बाइक के फीचर्स

होंडा का ये मॉडल भारतीय बाजार में बिक रहा है. लेकिन अब होंडा ने इसे फ्लेक्स-फ्यूल के ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. इस बाइक में दोनों तरह डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS भी लगा है. होंडा ने विजिबिलिटी इंप्रूव करने के लिए बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगाया है. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है. इस फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल में एथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है, जो कि 85 फीसदी ईंधन की खपत हो जाने पर राइडर को फ्यूल क्वालिटी के बारे में जानकारी देता है.

फ्लेक्स फ्यूल क्या है?

फ्लेक्स ईंधन, गैसोलीन (Gasoline) और मेथनॉल (Methanol) या इथेनॉल (Ethanol) के मिश्रण से बना एक वैकल्पिक ईंधन है. फ्लेक्स-फ्यूल वाहन वे होते हैं जिनमें एक से अधिक प्रकार के ईंधन पर चलने के लिए तैयार किए गए आंतरिक दहन इंजन होते हैं. यानी इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले फ्यूल में 85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत पेट्रोल होगा. यह तकनीक नई नहीं है. फ्लेक्स ईंधन को पहली बार 1990 के दशक की शुरुआत में विकसित किया गया था. कार बाइबिल के मुताबिक 1994 में बड़े पैमाने पर उत्पादित फोर्ड टॉरस में इस्तेमाल किया गया था. वहीं 2017 तक, सड़क पर लगभग 21 मिलियन फ्लेक्स-फ्यूल वाहन थे.
 

 

भारतीय मार्किट में ये दो दिग्गज कंपनी जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई सेडान, जानिए कितनी होगी कीमत?

Maruti Suzuki और Honda Motor भारतीय बाजार में नई सेडान के लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं. मारूति सुजुकी अपनी डिजायर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव करने जा रही है. 

Last Modified:
Friday, 18 October, 2024
BWHindia

अगर आप आने वाले कुछ महीनों में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) और होंडा मोटर (Honda Motor) भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर सेडान मॉडल के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इनमें मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर और होंडा की पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं. तो आइए जानते हैं इन दोनों अपडेटेड वर्जन कारों में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और इनकी कीमत क्या होगी?

इतनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारूति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज, इन दोनों अपडेटेड सेडान की मार्केट में कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी. इन दोनों कंपनियों ने अपनी सेडान में कुछ बदलाव किए हैं और अब ये दोनों सेडान आने वाले कुछ महीनों में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी. 

नई Maruti Suzuki Dzire में मिलेंगे ये फीचर्स
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बता दें, अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है, जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके अलावा, अपडेटेड मारुति डिजायर में सेगमेंट का पहला सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया जाएगा. इसमें पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

नई Honda Amaze में ये हुए बदलाव
अपडेटेड होंडा अमेज को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. डिजाइन के तौर पर अपडेटेड अमेज में नया टेललाइट, अपडेटेड केबिन, ट्विन डिजिटल स्क्रीन सेटअप, सनरूफ के अलावा सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है. पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें, मार्केट में अपडेटेड होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिजायर से होगा.

इसे भी पढ़ें-श्रमिकों को मिलेंगे रोजगार के अधिक अवसर, सरकार ने ई-श्रम पोर्टल को लेकर की ये घोषणा


Tata Motors की इन दो कारों को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बड़ों के साथ बच्चे के लिए भी सुरक्षित!

भारत में सेफ्टी के मामले में Tata Motors सबसे आगे है. इस कंपनी की हर गाड़ी सेफ्टी में नंबर एक है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 16 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 16 October, 2024
BWHindia

क्या आपके पास भी टाटा कर्व (Tata curvv) है या आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, भारत एनकैप (Bharat NCAP) सेफ्टी क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें, सेफ्टी के मामले में टाटा का कोई मुकाबला नहीं है. इस साल अगस्त में ही टाटा कर्व ईवी और टाटा कर्व को लॉन्च किया था. अपने डिजाइन की वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है. तो आइए जानते हैं इस कार में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं और इसकी कीमत क्या है?

Tata Curvv को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Global NCAP के बाद अब Bharat NCAP ने टाटा मोटर्स गाड़ियों का सेफ्टी क्रैश किया है. टाटा मोटर्स की Tata Curvv और Tata Curvv EV को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही ऑक्यूपेंट्स प्रोटेक्शन में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा कर्व को फ्रंट और साइड से सेफ्टी टेस्ट किया गया है. Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन में कर्व को 32 में से 29.50 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 43.66 अंक मिले हैं, जिसके बाद इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

Tata Curvv पेट्रोल में इन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में Tata Curvv पेट्रोल की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 19 लाख तक है. इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 5-5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी में इस कार को 32 में से 30.81 अंक मिले हैं. चाइल्ड सेफ्टी में 49 अंकों में से 44.83 अंक मिले हैं. इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
 
Tata Curvv EV में इन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
Tata Curvv EV की कीमत 17.49 रुपये से लेकर 21.99 रुपये तक जाती है. इसमें सेफ्टी के लिए एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. CURVV EV में 18 इंच के टायर्स दिए हैं, जोकि बेस्ट माने जाते हैं. बड़े साइ वाले टायर्स की मदद से रोड पर बेहतर ग्रिप बनती है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. 

 


भारत की पहली हाई-वोल्टेज EV मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज में 200Km की रेंज, जानें कीमत

चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
BWHindia

चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इस मोटरसाइकिल को उस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों में होता है. इसके चलते यह मोटरसाइकिल कम गर्म होते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दे सकती है. हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी के साथ इस इलेक्ट्रिक कंपनी की मोटरसाइकिल भारत में पहली हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों के लिए इस्तेमाल होने वाले यूनिवर्सल चार्जर से चार्ज हो सकेंगी. आइए जानते है इसके बारे में...

पेट्रोल बाइकों को देगी टक्कर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 250-300CC की पारंपरिक पेट्रोल बाइकों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया है, लेकिन यह टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट एफ77 मैक 2 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से भी मुकाबला करेगी. EV की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बैंगलुरू में शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद मांग के आधार पर आगे विस्तार करने की प्लानिंग है. ई-बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. 

डिजाइन और फीचर्स 

7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले रैप्टी.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प लाइन्स, डायमंड-शेप हेडलैंप और स्लीक ग्रैब रेल के साथ एक स्प्लिट-सीट सेटअप शामिल हैं. इसके अलावा बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करती है. इलेक्ट्रिक बाइक में चार कलर- ऑप्शन मिलेंगे, इसमें आर्कटिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक, मर्करी ग्रे और होराइजन रेड शामिल है.

बैटरी और रेंज 

150 किलोमीटर की रियल रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में परफॉर्मेंस के लिए 22kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 70Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि बाइक 3.5 सेकेंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी 135kmpl टॉप स्पीड हासिल कर सकती है, मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड्स- कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट दिए गए हैं. इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 5.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. वहीं, इसकी IDC रेंज 200 किलोमीटर है.

बाइक हाई वोल्टेज CCS2 चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये चार्जर इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल किया जाता है. इससे बाइक को भारत में मौजूद 13,500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों को चार्ज किया जा सकेगा. कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, दोनों प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल हैं.

क्या है कीमत?

Raptee. HV को कंपनी ने 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहक इसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक सहित चार अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं. सभी कलर वेरिएंट की कीमत एक समान है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी अगले साल जनवरी से फर्स्ट फेज की डिलीवरी शुरू करेगी जिसमें बेंगलुरु और चेन्नई में बाइक की डिलीवरी दी जाएगी. इसके बाद 10 अन्य शहरों में भी इसे लॉन्च करने की योजना है.
 

 

भारत में लॉन्च हुई Toyota Hyryder Festival Limited Edition, जानिए कितनी है कीमत?

Toyota ने Hyryder Festival Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. इस स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी 13 एक्सेसरीज ग्राहकों को बिल्कुल फ्री दे रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

भारत में लोग कोई भी नई चीज खरीदने के लिए फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं. फेस्टिव सीजन में मोबाइल से लेकर गाड़ियों तक की जमकर बिक्री होती है. ऐसे में इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करती है. इसी को देखते हुए Toyota ने भी ग्राहकों के लिए Toyota Hyryder Festival Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. इस स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी 13 एक्सेसरीज भी ग्राहकों को बिल्कुल फ्रीदे रही है. तो चलिए आपको इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी जानकारी देते हैं. 

इतनी होगी कार की कीमत
Toyota Hyryder Festival Limited Edition की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच होगी. यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी के हाई-स्पेक G और V वेरिएंट में उपलब्ध है. बता दें, यह लिमिटेड एडिशन वाली कार ग्राहकों को केवल अक्टूबर तक ही ऑफर की जा रही है. य़े कार भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

कार के साथ ये एक्सेसरीज मिल रही फ्री
इस स्पेशल एडिशन में 50,817 रुपये की 13 एक्सेसरीज भी बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दी जा रही है. एक्सटीरियर एक्सेसरीज में मडफ्लैप, स्टेनलेस स्टील इन्सर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट बम्पर गार्निश, रियर बम्पर गार्निश, हेडलाइट गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, बूट डोर गार्निश, क्रोम डोर हैंडल शामिल हैं. वहीं इटीरियर में सभी मौसम के अनुकूल 3D मैट, लेगरूम लैंप और डैशकैम शामिल हैं. 

Toyota Hyryder G And V वैरिएंट का इंजन
इसका G वैरिएंट वन-बिलो-टॉप वैरिएंट है और V पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट है. दोनों वैरिएंट ही माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आते हैं. इसका G वैरिएंट CNG इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है.
 
मिलेंगे ये फीचर्स
1. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. 
2. साथ ही हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पैडल शिफ्टर्स (केवल AT के लिए), वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कीलेस एंट्री भी दी गई है.
3. पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वाहन स्थिरता नियंत्रण (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे एडवांस फीटर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में इतना सस्ता हो गया JioBook लैपटॉप, फीचर्स भी हैं पावरफुल!
 


IPO लॉन्च से पहले Hyundai मोटर को लेकर आई बड़ी खबर, यहां होगा हजारों करोड़ का होगा निवेश 

Hyundai Motor India साल 2025 में अपनी पॉप्यलर एसयूवी क्रेटा का ईवी मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इसी के साथ कंपनी देशभर में चार्जिंग स्टेशंस की जाल बिछाने की तैयारी में है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आगामी 15 अक्टूबर को अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च करने जा रही है. इसी बीच अब कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी आने वाले समय में क्रेटा ईवी को लॉन्च के साथ ही देशभर में चार्जिंग स्टेशंस की जाल बिछाने की तैयारी भी कर रही है. इसमें कंपनी हजारों करोड़ का निवेश करने जा रही है. तो चलिए जानते हैं क्या है कंपनी की पूरी योजना?
 

आईपीओ से 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया 15 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है, जिसमें कंपनी की कोशिश 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके बाद अगले साल कंपनी लोकल सप्लाई चेन के साथ मास मार्केट और प्रीमियम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार पेश करना चाहती है. बता दें, मौजूदा समय में हुंडई मोटर इंडिया मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है, जो कि हैचबैक, सेडान, एसयूवी और ईवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट बेचती है.

क्रेटा सहित 5 नए ईवी होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही, यानी जनवरी-मार्च 2025 के दौरान अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल क्रेटा ईवी लॉन्च करेगी. इसके बाद अगले कुछ वर्षों में चार अन्य इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना है. हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उन्सू किम का कहना है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के शुरुआती चरण में है. सरकार की मजबूत पहलों के कारण 2030 तक भारत के ईवी सेगमेंट में जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी भारत में चालू वित्त वर्ष में अपने क्रेटा ईवी समेत मास मार्केट और प्रीमियम सेगमेंट में नए ईवी मॉडल लाने की योजना बना रही है. कंपनी बैटरी पैक, इंजन और बैटरी सेल जैसी लोकलाइज्ड सप्लाई चेन की तलाश भी करेगी.

कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाने पर दे रही जोर
हुंडई मोटर इंडिया साल 2028 तक अपनी कार उत्पादन क्षमता को 30 प्रतिशत बढ़ाकर 11 लाख यूनिट्स करने की कोशिश में लगी है. फिलहाल यह नंबर 8.24 लाख यूनिट प्रति साल का है. कंपनी पुणे प्लांट में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ पुणे में एक और नया कार प्रोडक्शन प्लांट भी लगाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की चांदी, पहले हफ्ते ही दर्ज हुई 50 हजार करोड़ से अधिक बिक्री!
 


रेट्रो लुक में आएगी Royal Enfield Classic 650, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

जल्द ही भारतीय मार्केट में Royal Enfield Classic 650 लॉन्च होने जा रही है. इसे नवंबर 2024 में गोवा में होने जा रहे मोटोवर्स में पेश किया जा सकता है.

Last Modified:
Friday, 11 October, 2024
BWHindia

अगर आप कोई हेवी बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, नवंबर में रॉयाल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी एक नई बाइक Royal Enfield Classic 650  को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले इस बाइक को कई बार स्पॉट किया जा चुका है. इस दौरान बाइक की कई डिटेल्स देखने के लिए मिली है. तो आइए जानते हैं इस बाइक में क्या खास है और इसकी कीमत कितनी है? 

इतनी होगी बाइक की कीमत
यह बाइक रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स लाइनअप में सबसे नई होने वाली है. इस बाइक का लुक रेट्रो रहने वाला है. ऐसे में अगर आपको रेट्रो स्टाइल पसंद है, तो आपको ये बाइक काफी पसंद आएगी. इसके साथ ही यह दो कलर स्कीम के साथ ही वायर स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही ऑप्शन में आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपये के करीब रह सकती है.

ऐसा होगा बाइक का लुक
 क्लासिक 650 में गोल एलईडी हेडलाइट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, त्रिकोणीय साइड पैनल और घुमावदार फेंडर देखने के लिए मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है, जो मैरून और क्रीम डुअल-टोन कलर हो सकते हैं. यह कलर इसके विंटेज लुक और भी बढ़ा देंगे. यह वायर स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही ऑप्शन में आ सकती है. यह व्हील रेट्रो-मॉडर्न फ्यूजन को बनाए रखते हैं. इसके ब्रेक की बात करें तो आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हो सकता है.

एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन
बाइक में 648 cc, पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल सकता है. यह इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ ही बाइक को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. इस इंजन को काफी रिफाईनमेंट, परफॉरमेंस और ट्विन एग्जॉस्ट की आवाज रहने वाला बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-अब महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकार एक बार फिर बेचेगी इस ब्रैंड का आटा, चावल और दाल!
 


भारत की EV पॉलिसी का लाभ लेने से इंकार करने वाली BYD के बारे में कितना जानते हैं आप? 

BYD यानी Build Your Dreams चीन की दिग्गज EV मेकर है. इस कंपनी ने भारत में भी अपनी कारें उतारी हैं. हालांकि, कंपनी ने भारत की EV नीति का लाभ लेने से इंकार कर दिया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 09 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 09 October, 2024
BWHindia

चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) भारत की EV पॉलिसी का लाभ नहीं लेना चाहती.  कंपनी का कहना है कि वह इस संबंध में आवेदन नहीं करेगी. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने नई ईवी नीति की घोषणा की थी, जिसका मकसद ग्‍लोबल कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करना है.  BYD इंडिया के इलेक्ट्रिक यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख राजीव चौहान का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने EV पॉलिसी पर विचार किया और हमने इसके लिए आवेदन नहीं करने का निर्णय लिया है.

प्लांट लगाना है ज़रूरी
केंद्र ने इस साल मार्च में Tesla जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी. इसके तहत 35,000 डॉलर और उससे अधिक की कीमत वाले वाहनों पर 15% के कम आयात शुल्क पर सीमित संख्या में कारों के आयात की अनुमति दी गई है. यह अनुमति सरकार की मंजूरी की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के लिए दी जाती है. हालांकि, इसके लिए कंपनियों को भारत में प्लांट लगाना अनिवार्य है. चौहान ने कहा कि मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट होने से कुछ फायदे मिलते हैं, लेकिन BYD इंडिया फिलहाल इस दिशा में आगे नहीं बढ़ेगी.

भारत को लेकर बड़े प्लान
कुछ समय पहले खबर आई थी कि BYD भारत के EV बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी चाहती है. उसकी देश के 30 शहरों में अपने सेंटर्स खोलने की तैयारी है. BYD की योजना है कि 2030 तक भारतीय वाहन मार्केट की 40 फीसदी हिस्सेदारी उसके पास आ जाए और कंपनी ने इस दिशा में तेजी से काम भी शुरू कर दिया है. BYD भारत के मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पैर जमाने के लिए कई नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है. BYD की इलेक्ट्रिक कारों में हैचबैक, सेडान और एसयूवी की लंबी रेंज है. Build Your Dreams पहले से ही भारत में कॉरपोरेट फ्लीट्स के लिए इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक वीकल्स बेच रही है.

कई देशों तक है पहुंच  
2003 में स्थापित BYD दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रिक कार और प्लग इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड्स भी बेचती है. इनमें नॉर्वे, सिंगापुर, ब्राजील, न्यूजीलैंड, कोस्टारिका और कोलंबिया शामिल हैं. फिलहाल 300 से ज्यादा चीनी कंपनियां EV बना रही हैं. चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी SAIC और BYD ग्लोबल मार्केट शेयर में केवल एलन मस्क की टेस्ला से पीछे हैं. BYD इलेक्ट्रिक वाहनों में लगनी वाली बैटरी भी बनाती है. बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में चीन की CATL और BYD सबसे बड़े प्लेयर्स माने जाते हैं. BYD का भारत की EV नीति का फायदा लेने से इंकार का मतलब है कि कंपनी चीन में ही अपने वाहन बनाकर उन्हें भारत में लाएगी और इसके लिए ज्यादा टैक्स भरने को भी तैयार है.  


दिल्ली में कार खरीदना और सस्ता, आतिशी सरकार ने दिया ये खास ऑफर, इतना मिलेगा डिस्काउंट

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की पहल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत नई गाड़ी खरीदने पर टैक्स में छूट मिलेगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 03 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 03 October, 2024
BWHindia

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने वाले लोगों को टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. दिल्ली की चीफ मिनिस्टर आतिशी ने खुद इसका ऐलान किया है. ये टैक्स छूट 20 फीसदी तक की हो सकती है. दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने की योजना को एक बार फिर से रफ्तार देने की कोशिश की है. यह ऐलान इसी कोशिश को आगे बढ़ाने का है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से क्या ऐलान किया है.

सरकार ने किया टैक्स छूट का ऐलान

दिल्ली सरकार अपने पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित करने का विकल्प चुनने वाले वाहन मालिकों को नए वाहनों की खरीद पर 10-20 फीसदी की कर छूट प्रदान करेगी. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आतिशी ने पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की पहल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इस नीति को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने बयान में कहा कि सरकार अपने पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने का विकल्प चुनने वालों को तीन साल के भीतर नए वाहन खरीदने पर मोटर-वाहन कर में छूट के माध्यम से प्रोत्साहन देगी.

किस गाड़ी पर कितनी मिलेगी छूट

बयान के मुताबिक, इस प्रोत्साहन नीति के तहत नॉन-कमर्शियल सीएनजी और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर 20 फीसदी, कमर्शियल सीएनजी और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर 15 फीसदी और डीजल व्हीकल को खरीदने पर 10 फीसद की टैक्स छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार की इस नीति का उद्देश्य प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है, ताकि कम प्रदूषण फैलाने वाले और बेहतर उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके. इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए व्यक्ति को अपना पुराना वाहन किसी पंजीकृत सुविधा केंद्र पर कबाड़ में देने पर जमा प्रमाणपत्र लेना होगा. वह तीन साल के भीतर नए वाहन के पंजीकरण के समय उस प्रमाणपत्र को दिखाकर कर में छूट पा सकेगा.

यूपी सरकार ने भी दिया ऑफर

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और पुराने वाहनों को खत्म करने के मकसद से दिल्ली और उसके आसपास से सटे राज्य पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराने पर टैक्स में छूट का ऑफर दे रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 2003 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के मालिकों को अपनी गाड़ी स्क्रैप कराने पर टैक्स में 75% की छूट मिलेगी, जबकि 2008 से पहले पंजीकृत गाड़ियों को 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
 

 

अक्टूबर से उम्मीद हाई, लेकिन क्या ऑटो कंपनियों की पूरी हो पाएगी मुराद?

फेस्टिवल सीजन में बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है. नवरात्रि के 9 दिनों को भी खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 03 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 03 October, 2024
BWHindia

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के नौ दिन बेहद शुभ माने जाते हैं और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदते हैं. इसलिए अक्टूबर का महीना ऑटो कंपनियों के लिए भी बेहद खास है. कंपनियों को उम्मीद है कि पिछले कुछ महीनों की कसर अक्टूबर में पूरी हो जाएगी.  बता दें कि कुछ समय से पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स के साथ-साथ कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड में अपेक्षाकृत सुस्ती देखने को मिली है. 

इसलिए खास है अक्टूबर
एक रिपोर्ट की मानें, तो जुलाई और अगस्त ऑटो कंपनियों के लिए खास अच्छा नहीं गया. सितंबर में गणेश चतुर्थी और ओणम बड़े त्योहारों के बावजूद उम्मीद अनुसार बिक्री नहीं हुई. इसलिए ऑटो कंपनियों के लिए अक्टूबर बेहद खास बन गया है. यदि इस महीने भी उन्हें उम्मीद अनुरूप परिणाम नहीं मिले, तो स्थिति बिगड़ सकती है.  वैसे, कंपनियों को खासतौर पर दशहरा और दिवाली के दौरान गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.  

डिस्काउंट स्कीम भी तैयार
ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियों ने आकर्षक डिस्काउंट स्कीम भी तैयार कर ली है. कुछ कंपनियां कार और SUV पर विशेष छूट दे रही हैं. ये बात अलग है कि पिछले कुछ समय में अधिकांश कारें महंगी हुई हैं. इसकी वजह कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोत्तरी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि गाड़ियों की कीमतों में इजाफा, खर्चे और आमदनी के बीच बिगड़ता संतुलन, कुछ प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से लोग कंज्यूमर गुड्स और व्हीकल्स जैसी प्रीमियम कैटेगरी की खरीदारी में पहले वाली दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में यह कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है कि ऑटो कंपनियों के लिए अक्टूबर शानदार रहेगा.