मंत्रालय ने 13 कंपनियों की छानबीन की, जिसमें से 6 कंपनियां FAME-2 के नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गईं. इसमें हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, बेनलिंग इंडिया एनर्जी आदि शामिल हैं.
तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर्र Hero Electric, Okinawa और BENLING INDIA को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये तीनों ही कंपनियां गलत तरीके से FAME-2 सब्सिडी का बेनेफिट लेकर उसे वापस करने में विफल रही हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों कंपनियों को सभी सरकारी स्कीम से ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है. साल 2022 में, हैवी इंडस्ट्रीज़ को स्कीम के तहत कई शिकायतें मिली थीं. शिकायत में आरोप था कि कंपनियां स्थानीय सोर्सिंग आवश्यकताओं का उल्लंघन करके इलेक्ट्रिक वाहन बेच रहे थे.
6 कंपनियों ने किया था उल्लंघन
मंत्रालय ने 13 कंपनियों की छानबीन की, जिसमें से 6 कंपनियां FAME-2 के नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गईं. इसमें हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, बेनलिंग इंडिया एनर्जी और टेक्नोलॉजी, एमो मोबिलिटी, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रिवॉल्ट मोटर्स शामिल हैं. लेकिन इन 6 कंपनियों में से एमो मोबिलिटी, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रिवॉल्ट मोटर्स ने सब्सिडी की राशि को वापस कर दिया. इन कंपनियों ने ये राशि ब्याज के साथ वापस की. कुछ ही महीनों में इन कंपिनयों ने पैसा वापस कर दिया और इन कंपनियों को सरकार से क्लीन चिट मिल गई.
इन 3 कंपनियों ने इंसेंटिव्स वापस नहीं किए
वहीं दूसरी ओर हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक और बेनलिंग इंडिया ने इंसेंटिव्स वापस नहीं किए और परिणामस्वरूप उन्हें FAME-II योजना से उनका रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया गया. रजिस्ट्रेशन खत्म करने के बाद इन कंपनियों को सरकारी स्कीम के बेनेफिट से डीबार्ड करना था, जो हीरो इलेक्ट्रिक और बेनलिंग के लिए हो गया और ओकिनावा क्योंकि कोर्ट में मौजूद थी, इसलिए उसके साथ नहीं हुआ.
ब्लैकलिस्ट हो सकती हैं ये कंपनियां
सरकार एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब अगला कदम इन तीनों कंपनियों को सरकारी स्कीम से ब्लैकलिस्ट करना है. ये अभी तक नहीं हुआ क्योंकि ये लंबी प्रोसेस है. बता दें कि हैवी इंडस्ट्रीज़ मिनिस्ट्री ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) को मार्च 2024 में लॉन्च किया था. ये 4 महीने के लिए ही लागू है. इस बजट 500 करोड़ रुपए है और ईवी को सब्सिडी देने के लिए तैयार की गई है.
क्या है FAME-II योजना?
योजना का मुख्य उद्देश्य हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों, दोपहिया और तिपहिया पर फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वेहिकल्स इन इंडिया (FAME India I) योजना के तहत प्रोत्साहन करना है ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ज़ोर दिया जा सके. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना. इतना ही नहीं, यह योजना पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की सुरक्षा के मुद्दे को दूर करने में भी मदद करेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इनफ्लेशन के चलते बढ़ती लागत और कमोडिटी की कीमतों में उछाल के चलते अपनी सभी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.
Maruti Suzuki और Hyundai के बाद महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कच्चे माल की लागत बढ़ गई है. इसकी वजह से कारों की कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है. कंपनी ने बताया कि यह कदम बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए उठाया है. खासतौर पर कार बनाने में लगने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि की वजह से कपंनी पर जो अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है, उसे इस कीमत वृद्धि से हल्का किया जाएगा.
कब से और कितनी बढ़ेगी कीमत
महिंद्रा ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि बढ़ी हुई दरें अगले वर्ष 1 जनवरी से लागू होंगी. इसके साथ ही बताया कि सभी एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. नवंबर 2024 में, महिंद्रा की एसयूवी लाइनअप ने मिलाजुला प्रदर्शन दिखाया. कुछ मॉडलों ने शानदार वृद्धि दर्ज की, जबकि कुछ में गिरावट आई. XUV3XO, थार, XUV700, स्कॉर्पियो और XUV400 ने 4% से लेकर 64% तक की वृद्धि दिखाई, वहीं बोलेरो और मराजो की बिक्री में 25% से लेकर 82% तक की गिरावट आई.
मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाए दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. नए साल में मारुति की नई कार खरीदना 4% तक महंगा हो जाएगा. मॉडल के हिसाब से कीमतें कम और ज्यादा हो सकती हैं. ये इजाफा कारों के एक्स शोरूम कीमत पर लागू होगा. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा करने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कारों पर 83,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
Hyundai की कार खरीदना होगा महंगा
महिंद्रा और मारुति सुजुकी से ठीक पहले Hyundai ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. एक जनवरी 2025 से कंपनी की कारें 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी. इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ही कंपनी ने कारों को महंगा करने के निर्णय लिया है. इस साल जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में हुंडई ने कीमतें बढ़ाई थीं. जनवरी 2023 में, इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण सभी मॉडल्स की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक बढ़ोतरी की गई थी.
मारुति सुजुकी ने लगातार बढ़ रही कच्चे माल की कीमत और ऑपरेशन कॉस्ट से निपटने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की.
हुंडई मोटर के बाद अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतें 4% तक की बढ़ जाएंगी. कंपनी ने लगातार बढ़ रही कच्चे माल की कीमत और ऑपरेशन कॉस्ट से निपटने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है.
जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां
मारुति की गाड़ियों पर नई कीमतें 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी और यह विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों पर मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होंगी. शेयर बाजार को दी सूचना में मारुति ने कहा है कि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.
मारुति से पहले हुंडई ने भी जनवरी 2025 से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कई कंपनियों ने भी नए साल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.
2024 में दूसरी बार मारुति ने की कीमत बढ़ाने की घोषणा
शुक्रवार को की गई कीमत बढ़ोतरी के फैसले के बाद मारुति के शेयरों में 1.7% की तेजी आई और ये आज दिन के दौरान अपने हाईएस्ट लेवल 11,375.95 पर पहुंच गए. गाडियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कंपनी ने इस साल दूसरी बार की है. इससे पहले जनवरी 2024 में कार निर्माता ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
भारतीय कार निर्माता कंपनियां विदेशी बाजार में लगातार बढ़ रही कमोडिटी प्राइस, कच्चे माल पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी और सप्लाई चेन प्राभिवित होने के कारण उच्च लागत से जूझ रहे हैं. नए कारों की मांग में गिरावट आई है, जो कि कई सालों से तेजी से बिक्री के बाद हुआ है. यह गिरावट भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी जैसे कई कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, जो कि पहले से ही उच्च स्टॉक और कम मांग से जूझ रहा है.
Honda की ओर से भारत में नई जेनरेशन अमेज 2024 को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस कार का मुकाबला Maruti Dzire 2024, Tata Tigor, Hyundai Aura जैसी कारों से होगा.
जापानी वाहन निर्माता होंडा कार इंडिया (Honda Car India ) ने भारतीय बाजार में नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 को लॉन्च कर दिया है. इसमें कंपनी की ओर से कई बड़े बदलाव किए गए हैं. गाड़ी का डिजाइन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से बदल गया है, जिसके बाद यह देखने में काफी बेहतर हो गई है. तो आइए जानते हैं नई जेनरेशन होंडा अमेज में क्या फीचर्स हैं और इसकी कीमत कितनी है?
मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है. इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. होंडा की ओर से अमेज 2024 के साथ Subscription को फ्री में दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस सब्सक्रिप्शन को पांच साल तक उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें 37 से ज्यादा फीचर्स को दिया जाएगा, जिसे स्मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ एक्सेस किया जा सकेगा.
मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा
होंडा अमेज 2024 में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा को गाड़ी में ऑफर किया गया है. इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है. इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.
दमदार इंजन
होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. होंडा की ओर से अमेज 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएंगे. इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन होगा. मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी. होंडा ने अमेज 2024 को अधिकतम 10 साल तक की वारंटी के साथ लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड वारंटी को तीन साल तक दिया जाएगा, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है.
इतनी होगी कीमत
होंडा अमेज 2024 को कंपनी की ओर से V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये रखी गई है. इसके मिड वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. होंडा अमेज 2024 के ZX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है. बता दें, भारतीय बाजार में Honda Amaze 2024 को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. इस सेगमेंट में Maruti Dzire 2024, Tata Tigor, Hyundai Aura जैसी कारों को ऑफर किया जाता है. ऐसे में इन तीन कारों से ही होंडा की नई अमेज 2024 का सीधा मुकाबला होगा.
Kia की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV 19 दिसंबर को लॉन्च होगी. इस कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी कर दी है.
अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, दक्षिणी कोरियाई कंपनी किआ (Kia) की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV 19 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कार कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. कंपनी ने इसके लिए पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी कर दी है. यह कनेक्टेड कार सिस्टम के माध्यम से वॉयस कंट्रोल के साथ एक फुली इलेक्ट्रिकल यूनिट होगी. यह पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली दूसरी कार होगी. वहीं, ग्राहकों को इस नई SUV में 2 इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे. तो आइए जानते हैं ग्राहकों को इसमें और क्या फीचर्स मिलने वाले हैं?
किआ सिरोस का एक्सपैक्टेड डिजाइन और एलिमेंट
किआ सिरोस के जो फोटो सामने आए हैं उसमें ये बॉक्सी लुक के साथ नजर आई है. इसके इंटीरियर में सोनेट और सेल्टोस दोनों से ज्यादा जगह मिलेगी. लेटेस्ट कार में क्लैमशेल बोनट दिया है, जो हेडलाइट्स के ऊपर से शुरू होता है. इसके हेडलैंप और DRL का आकार और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हैं. गाड़ी के पिछले हिस्से में टेल लाइट का वर्टिकल डिजाइन और बंपर पर नंबर प्लेट लगाई गई है. नए स्पाई शॉट्स में इसके सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई. वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं.
360-डिग्री कैमरा और ADAS मिलेगा
बता दें, सिरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी. इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है. कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर सिरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है.
ऐसा मिलेगा इंजन
सिरोस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को पावर देता है. यह इंजन 115hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. एक अन्य ऑप्शन में 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा.
इन कारों से होगा मुकाबला
डीजल इंजन के साथ आने वाला यह किआ का 5वां मॉडल होगा. किआ की इस कार का मुकाबला भारत में मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसे मॉडल से होगा.
Mahindra ने अपने नए BE सब-ब्रैंड से अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e को लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा की इस एडवांस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को कई खास फीचर्स मिलेंगे.
भारतीय दिगगज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपने नए BE सब-ब्रैंड से अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की नई दमदार इलेक्ट्रिक SUV 656km रेंज ऑफर करती है. ये इलेक्ट्रिक कार 16-स्पीकर, 7 एयरबैग, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है. तो आइए जानते हैं इस कार में आपको क्या खास फीचर्स मिलेंगे और इसकी डिलीवरी कब शुरू होगी?
कब शुरू होगी डिलीवरी?
इस नई इलेक्ट्रिक SUV को 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. XEV 9e अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस टेक और प्रदर्शन के साथ भारतीय लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करेगी. महिंद्रा (Mahindra) ने कहा है कि XEV 9e की डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत या मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगी.
2025 महिंद्रा XEV 9e की डिजाइन
XEV 9e में एक बोल्ड और मस्कुलर एक्सटीरियर है, जिसमें तेज लाइन और एक कूपे-जैसे रूफलाइन हैं. एक्सटीरियर डिजाइन हाइलाइट्स में कनेक्टेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, चमकदार 'अनलिमिट' लोगो, पियानो ब्लैक क्लैडिंग, C-पिलर पर रियर डोर हैंडल, एयरो इंसर्ट्स के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना और कनेक्टेड LED टेललाइट्स शामिल हैं.
ऐसा होगा कार का इंटीरियर
1. इसमें 12.3-इंच यूनिट के साथ तीन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है. यह महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. इसमें दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं. इसमें कुछ स्विचगियर जैसे HVAC और सेंटर कंसोल कंट्रोल भी दिया गया है.
2. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड के अलावा ब्रेक-बाय-वायर तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हारमोन कार्डन सिस्टम दिया गया है.
3. इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
4. इसके अलावा तीन-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, रियर एसी वेंट के साथ एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्राइवर की सीट और सीट बेल्ट के लिए हाइट एडजस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, टाइप सी चेंजिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें भी दी गई है.
6.7 सेकंड में 0-100kph की स्पीड
XEV 9e महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-EV INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें 59kWh और 79kWh LFP (लिथियम-आयरन फॉस्फेट) बैटरी दी गई हैं. कंपनी के अनुसार इसे 175 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को केवल 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी MIDC साइकिल पर, बड़ी 79 kWh यूनिट फुल चार्ज होने के बाद 656 किमी तक की रेंज मिलेगी. वहीं, यूरोपीय WTLP पर कूप-एसयूवी 533 किमी चलेगी और यह एक बार चार्ज होने के बाद 500 किमी से अधिक की दूरी का रेंज देगी. इसमें महिंद्रा का 'कॉम्पैक्ट थ्री-इन-वन पावरट्रेन दिया गया है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन शामिल है. 79 kWh बैटरी के साथ 286 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि XEV 9e मजह 6.7 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी 59 kWh यूनिट 231 hp की पावर जनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर डिस्क सेटअप दिया गया है. इसमें दिए गए ब्रेक बाय वायर सिस्टम के साथ 100kph से 40m में ब्रेक लगाने में मदद करता है.
नवंबर के पहले 20 दिनों में सिर्फ 1,75,660 गाड़ियां की ही रिटेल बिक्री हुई है. वहीं, डीलर्स के पास 75-80 दिनों का इन्वेंट्री स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी वैल्यू लगभग 75,000 करोड़ रुपये है.
भारत में त्यौहारी सीजन तो खत्म हो चुका है, लेकिन अभी कार कंपनियों के ऑफर्स खत्म नहीं हुए हैं. जी हां, अगर आप अब भी कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, इस समय कार कंपनियां साल के अंत तक अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भारी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा मोटर्स की कारें भी शामिल हैं. तो आइए आपको इन कार और उनके साथ मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी देते हैं.
नवंबर के पहले 20 दिनों में इतनी कारों की हुई रिटेल बिक्री
इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 में करीब 3,25,000 से 3,30,000 पैसेंजर कारें डीलर्स के पास भेजी गई हैं. हालांकि वाहन प्लेटफॉर्म पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार नवंबर के पहले 20 दिनों में सिर्फ 1,75,660 गाड़ियां की ही रिटेल बिक्री हुई है, यानी की डीलर्स के पास अभी भी भारी स्टॉक बचा हुआ है.
मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
मारुति के एरीना शोरूम्स में ऑल्टो K10, वैगनआर (WagonR), सीलेरियो (Celerio) और एसप्रेसो (S-Presso) पर 20,000 से 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, Swift पर 25,000 से 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है. साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 से 2,300 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. मारुति अपने नेक्सा शोरूम्स में इग्निस (Ignis) पर 40,000-50,000 रुपये, बलेनो (Baleno) पर 35,000-45,000 रुपये, फ्रॉन्क्स (Fronx) पर 30,000-35,000 रुपये, सियाज (Ciaz) पर 20,000 रुपये, XL6 पर 20,000 रुपये, ग्रैंड विटारा पर 25,000-50,000 रुपये पर छूट दे रही है. Jimny SUV पर तो 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है. इसके अलावा इन मॉडल्स पर 10,000-15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये ग्रामीण और 3,100 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
हुंडई मोटर्स की इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी Grand i10 Nio पर 35,000-45,000 रुपये, Aura पर 20,000 रुपये, i20 पर 20,000-45,000 रुपये, Exte (चुनिंदा वेरिएंट) पर 20,000-30,000 रुपये, वेन्यू पर 45,000-50,000 रुपये और वर्ना पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके अलावा टक्सन पर 50,000 रुपये और Ioniq 5 e-SUV पर 2 लाख रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
टाटा मोटर्स दे रही इन पर डिस्काउंट
कंपनी अल्ट्रोज और पंच (ICE वर्जन) पर 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी टियागो हैचबैक, टिगोर सेडान और नेक्सन SUV अब ICE वर्जन के लिए क्रमशः 4.99 लाख रुपये, 5.99 लाख रुपये और 7.99 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर भी खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा इन कारों पर दे रही डिस्काउंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपनी कुछ मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट डिस्काउंट दे रही है. बोलेरो नियो पर 70,000 रुपये, स्कॉर्पियो N पर 50,000 रुपये, थार 4x4 पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है. इसकी XUV4OO इलेक्ट्रिक पर तो 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है. इसके अलावा Honda Cars, Jeep India, Skoda Auto और Volkswagen जैसी कंपनियां भी अपने मॉडल्स पर भारी छूट दे रही हैं.
इसलिए मिल रहा डिस्काउंट
पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में छूट देना कार कंपनियों की एक आम रणनीति है. फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का कहना है कि डीलर्स के पास 75-80 दिनों का इन्वेंट्री स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी वैल्यू लगभग 75,000 करोड़ रुपये है. यही वजह है कि कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं ताकि इस स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके. ऐसे में ये समय आपके लिए नई कार खरीदने का शानदार मौका हो सकता है.
ऑटो कंपनी होंडा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. इस मार्केट में फिलहाल ओला का दबदबा है.
इलेक्ट्रिक वाहनों, खासकर टू-व्हीलर्स की मांग में बीते कुछ समय से काफी तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी को भुनाने के लिए होंडा (Honda) भी भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 27 नवंबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने स्कूटर (Honda Electric Scooter) का नया टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर इसके कुछ खास एलिमेंट और टॉप फीचर्स का अंदाजा हो जाता है.
आकर्षक है स्कूटर
टीजर से पता चलता है Honda का ये स्कूटर काफी आकर्षक है. टीजर में स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रिवील हुआ है, जो काफी आकर्षक नजर आता है क्योंकि यह पूरी तरह से TFT क्लस्टर है. इस यूनिट की मदद से आप ई-स्कूटर की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उसकी रेंज, राइडिंग मोड, समय, बैटरी परसेंटेज, कंजप्शन आदि को मॉनिटर कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किमी से ज्यादा की रेंज देगा.
कितनी होगी कीमत?
स्पोर्ट्स मोड में यह ई -स्कूटर 80 किमी से 85 किमी के बीच की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकता है. स्कूटर के बारे में कंपनी ने कुछ खास नहीं बताया है, लेकिन कुछ रिपोर्टों का दावा है कि इस स्कूटर के दोनों सिरों पर फुल LED देखने को मिलेगी. साथ ही इसके लोअर वेरिएंट में हेडलाइट और टेललाइट के लिए LCD सेटअप मिल सकता है. स्कूटर के रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलने की उम्मीद है. वहीं ब्रेक की बात करें तो कंपनी स्कूटर को रियर सेक्शन के लिए ड्रम सेटअप दे सकती है. इसकी कीमत कितनी होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अनुमान है कि इसकी प्राइज रेंज एक से एक लाख 20 हजार के बीच हो सकती है.
ओला इलेक्ट्रिक को लेकर मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर CCPA ने 7 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस जारी किया था.
ओला इलेक्ट्रिक पिछले काफी समय से आलोचनाओं का सामना कर रही है, वजह है उसके प्रोडक्ट्स से जुड़ी बढ़ती शिकायतें. अब इस मामले में भाविश अग्रवाल की कंपनी बड़ी मुश्किल में फंस सकती है. उपभोक्ता मामलों से जुड़े मंत्रालय के तहत काम करने वाली केंद्रीय कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में कथित गड़बड़ियों और सर्विस स्टैंडर्ड्स से जुड़ी शिकायतों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है.
कितनी और कैसी शिकायतें?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CCPA ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के प्रमुख को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा है. रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे. ओला के ई-स्कूटर में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं. इस संबंध में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर पिछले साल सितंबर से इस साल अगस्त तक 10 हजार से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें 3300 से ज्यादा शिकायतें सर्विस में देरी और करीब 1900 शिकायतें नए स्कूटरों की डिलीवरी में देर से जुड़ी हैं. इतना ही नहीं, लगभग 1500 लोगों ने शिकायत की कि कंपनी ने अपने वादे पूरे नहीं किये. बता दें कि अक्टूबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. कंपनी ने एक बयान में कहा था उसने अक्टूबर 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेचीं.
कथनी-करनी में फर्क
इन शिकायतों के मद्देनजर CCPA ने 7 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस जारी किया था. नोटिस में उपभोक्ताओं के अधिकारों के उल्लंघन सहित कई मुद्दों पर कंपनी से जवाब मांगा गया. ओला इलेक्ट्रिक ने 21 अक्टूबर को नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसने उपभोक्ताओं की 99% शिकायतें दूर कर दी हैं. इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि अधिकांश शिकायतों में पार्ट्स लूज होने या कस्टमर को साफ्टवेयर की जानकारी नहीं होने जैसे मामूली मुद्दे थे. वहीं, जब CCPA ने शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं में से कुछ से संपर्क किया, तो यह बात सामने आई कि शिकायतें दूर नहीं हुई हैं. इसके बाद CCPA ने इसके बाद BIS प्रमुख को विस्तृत जांच का ज़िम्म सौंपा.
चौथी पीढ़ी की नई मारुति सुजुकी डिजायर पूरे 5-स्टार जीएनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज लंबे इंतज़ार के बाद अपनी सबसे सेफेस्ट कार यानी Maruti Dzire फोर्थ जेनरेशन मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस कार को बड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. फिलहाल हम आपको नई डिजायर के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देने वाले हैं.
प्राइस, वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे 4 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें दो सीएनजी वेरिएंट भी हैं। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक है, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं. आप इसे 18,248 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर रेंट भी कर सकते हैं. बाद बाकी इस कॉम्पैक्ट सेडान को सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड और ब्राउन जैसे 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार की बुकिंग जारी है और डिलीवरी शुरू होने वाली है.
स्टाइलिश लुक और खास डिजाइन
नई मारुति सुजुकी डिजायर बिल्कुल ही नए अवतार में आई है. हालांकि, इसके डायमेंशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फ्रंट फेसिया बिल्कुल नई है. इस सेडान में स्ट्राइकिंग वाइड फ्रंट फेसिया के साथ ही एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, 3डी ट्रिनिटी रियर लैप्स, एयरो बूट लिप स्पॉयलर, डुअल टोन अलॉय व्हील समेत और भी का काफी सारी बाहरी खूबियां दिखती हैं. यह कॉम्पैक्ट सेडान देखने में काफी आकर्षक है. मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिजायर सेडान को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मारुति सुजुकी की यह सेडान अल्ट्रा हाई टेंसाइल स्टील से बनी है, जो कि बेहतर मजबूती का दावा करती है.
अपग्रेडेड इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स
ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंपल और क्लीन डुअल टोन इंटीरियर, स्पेसियस केबिन, वाइड स्वीपिंग सेंट्रल गार्निश के साथ ही सेगमेंट में सबसे बड़ा 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, सुजुकी कनेक्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स और 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली मारुति कार
आपको बता दें कि ऑल न्यू डिजायर को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है और इसने क्रैश टेस्ट की एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में अच्छे-खासे पॉइंट्स हासिल किए हैं. इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत अन्य खूबियां हैं.
पावर और माइलेज
मारुति सुजुकी की फोर्थ जेनरेशन डिजायर में थर्मल एफिसिएंट Z-सीरीज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि आयडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ ही डुअल वीवीटी से लैस है. यह इंजन 80.4 एचपी की मैक्सिमम पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 51.3 kW की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह सेडान मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है. वहीं, माइलेज की बात करें तो नई डिजायर के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.79 kmpl तक, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 25.71 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 33.73 km/kg तक है.
नवंबर और दिसंबर में भारतीय मार्केट में Maruti, Hyundai से लेकर KIA अपनी कुछ नई कारें लॉन्च करने जा रही है.
अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए. दरअसल, भारतीय बाजार में KIA अपनी एक नई SUV लाने की तैयारी कर रही है. किआ की यह नई एसयूवी डिजाइन तकनीक स्पेस और सेफ्टी के मामले में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. इसका डिजाइन EV9 और कार्निवल लिमजीन से इंस्पायर्ड है. कार्निवल से प्रेरित वर्टिकल DRL डिजाइन किया गया है. कंपनी इसका एक स्केच भी जारी किर दिया है. इसके अलावा इस साल के अंत तक यानी नवंबर और दिसंबर के महीने मारुति से लेकर हुंडई की भी कुछ नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. तो आइए आपको इन कारों की लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स और कीमत तक पूरी जानकारी देते हैं.
मारुति डिजायर
नई जेनरेशन की मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) 2024को भारत में 11 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये है. को 11 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी नई जनरेशन में बहुत से नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन ऑप्शन तक शामिल है. इसे चार वेरिएंट में लाया जा समें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-मैनुअल या 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कवर के बिना 14-इंच स्टील व्हील, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, कीलेस एंट्री मैनुअल AC, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, इसके बेस-स्पेक वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ छह एयरबैग नए दिए गए हैं.
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) 14 नवंबर 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 10 लाख लाख रुपये है. महिंद्रा बोलेरो यह 1999 सीसी सेगमेंट में एक नया एडिशन होगी. कंपनी का लक्ष्य छोटे शहरों और कस्बों में अपनी बिक्री को मजबूत करना है. महिंद्रा साल 2024-2026 में चार कारों को भारत में लॉन्च करेगी. इनमें बोलेरो 2024 के अलावा एक्सयूवी900, ग्लोबल पिकअप, और थार ई भी शामिल हैं.
एमजी ग्लॉस्टर
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) 39.50 लाख रुपये की कीमत के साथ 19 नवंब 2024 को लॉन्च होगी. एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट (MG GLOSTER FACELIFT) वर्जन भी जल्द बाजार में आ सकता है. यह एक फ़ुल-साइज एसयूवी है. 2024 एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और Level 2 ADAS सूट जैसे फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है.
हुंडई ट्यूसन
हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) 30 लाख रुपये की कीमत के साथ 20 नवंबर 2024 को लॉन्च होगी. यह कार 5 वेरिएंट और 1 ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसके अलावा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2024 दिसंबर 16, 2024, हुंडई सेंटा फे 2025 - फरवरी 15, 2025, हुंडई आयनिक 6 अप्रैल 15, 2025 को आएगी.
बीएमडब्ल्यू एम3
1 दिसंबर 2024 को भारतीय मार्केट में 1.47 करोड़ रुपये की कीमत के साथ बीएमडब्ल्यू एम3 (BMW M3) लॉन्च होगी. बीएमडब्ल्यू एम3 एक 5 सीटर सिडैन है. इसमें 2979 सीसी का इंजन है. इसकी अधिकतम पावर 431 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क 550 Nm है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.
जल्द लॉन्च होगी KIA 2.0
नई SUV किआ (KIA) 2.0 के तहत भारत में नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है. यह SUV डिजाइन, तकनीक, स्पेस और सेफ़्टी के मामले में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. इसके साथ ही भारतीय बाजार में SUV का नया रूप भी पेश करेगी. कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में एक बॉक्सी सिल्हूट देखने के लिए मिला है, जिसमें कार्निवल से प्रेरित वर्टिकल DRL डिजाइन किया गया है. इस फीचर को व्हीकल के टेस्टिंग के दौरान पहले ही स्पॉट किया जा चुका है. इसमें कन्वेंशनल डिजाइन की जगह पर नया स्टाइल दिया गया है, जिसमें एडवांस तकनीक और बेहतर फीचर्स मिलेंगे. इसकी कीमत करीब 50 लाख हो सकती है.