इंतजार खत्म! मार्च 2023 में होगा महिलाओं का IPL, BCCI ने दिया बड़ा संकेत

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, WIPL मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा और हमने पहले साल चार हफ्ते की विंडो निर्धारित की है.

Last Modified:
Saturday, 13 August, 2022
WOMEN CRICKET TEAM

नई दिल्ली: Women Ipl 2023: महिलाओं के इंडियन प्रीमियर लीग का रास्ता साफ होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक मार्च 2023 में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है. इसमें पांच टीमें खेलेंगी, शुक्रवार को इसकी पुष्टि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की. 

BCCI ने घरेलू कैलेंडर में बदलाव किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने मार्च 2023 में पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने महिला घरेलू कैलेंडर में बदलाव किया है. नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले महिलाओं के घरेलू सीजन को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है. 2022-23 के लिए सीनियर महिला सीजन अब 11 अक्टूबर को टी20 मुकाबलों के साथ शुरू होगा और अगले साल फरवरी के आखिर में अंतर-क्षेत्रीय वनडे मुकाबलों के साथ खत्म होगा.

मार्च के पहले हफ्ते में होगा शुरू!
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, WIPL मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा और हमने पहले साल चार हफ्ते की विंडो निर्धारित की है. दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप 9 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, हमारी योजना इसके तुरंत बाद WIPL कराने की है.'

सौरव गांगुली भी कह चुके हैं
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ये बात कही थी कि महिला आईपीएल 2023 में होगा. गांगुली ने कहा था, "हम एक पूर्ण WIPL लाने की तैयार कर रहे हैं, ये तय रूप से होने जा रहा है. मेरा भरोसा है कि अगले साल यानी 2023 एक पूर्ण महिला आईपीएल शुरू करने का एक बहुत अच्छा समय होगा, जो उतना ही बड़ा होगा और जितना की पुरुषों का आईपीएल होता है."

कई टीमों ने दिखाई दिलचस्पी
इसी बात की पुष्टि BCCI के सचिव जय शाह भी कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मैं स्टेकहोल्डर्स की ओर से मिल रही प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं. कई मौजूदा आईपीएल टीमों ने इस बारे में पूछा है, और डब्ल्यूआईपीएल के मालिक फ्रेंचाइजी होने में गंभीर रुचि दिखाई है". मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स ने महिला टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखायी थी. यहां तक कि यूटीवी के सीईओ रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया था कि वह डब्ल्यूआईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं. BCCI के सितंबर में होने वाली अपनी सालाना बैठक में महिला आईपीएल को लेकर चर्चा करने की उम्मीद है. 

VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति