Women's Day : PM मोदी से प्रेरणा लेकर बनीं आत्मनिर्भर, आज दूसरों का भी संवार रहीं जीवन

PM-FME Scheme का लाभ लेकर दिल्ली निवासी सुनीता ने खुद की कंपनी और ब्रैंड लॉन्च किया. उनके फूड प्रोडक्ट Amazon, JioMart, ONDC आदि पर उपलब्ध हैं. 

Last Modified:
Friday, 08 March, 2024
Sunita Sharma

रितु राणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से प्रेरित होकर ऐसी महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रही हैं, जो पहले कभी अकेले घर से बाहर भी नहीं निकलती थीं.  सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं खुद का काम शुरू करके अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. ऐसे ही दिल्ली निवासी 43 साल की सुनीता शर्मा ने भी अपना काम शुरू करके खुद की एक पहचान बना ली है. सुनीता ने एक साल पहले PM Formalisation of Micro Food Processing Enterprises Scheme (पीएमएफएमई योजना) का लाभ लेकर अपने फूड प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू किया और आज वह सालाना 6 लाख रुपये तक कमा रही हैं. सुनीता एक गृहिणी हैं, जो कभी अकेले घर से बाहर भी नहीं निकलती थी. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन आज वह घर से बाहर निकलकर अपने प्रोडक्ट भी बेच रही हैं और अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रही हैं. इतना ही नहीं  वह अपने पड़ोस की 5 अन्य महिलाओं के साथ मिलकर महीने के करीब 10,000 रुपये कमा रही हैं.

प्रधानमंत्री से ली प्रेरणा
सुनीता ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को उन्होंने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना जन्मदिन सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएसजी) से जुड़ी महिलाओं के साथ मनाते देखा, तभी से उनके अंदर एसएससी को जानने और इससे रोजगार कमाने का जुनून जागा. उन्होंने दो महीने तक एसएससी के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद आस पड़ोस में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं को अपने साथ जोड़ा और उसके बाद शाहदरा जिला अधिकारी कार्यालय जाकर ‘अस्तित्व’ नाम से अपने एसएसजी ग्रुप का रजिस्ट्रेशन कराया और एसएससी का बैंक में खाता भी खुलवाया.

ऐसे लिया लोन

सुनीता ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पीएम-एफएमई योजना के तहत दिसंबर 2022 राजघाट में तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया था, जिसमें उन्हें फूड प्रोडक्ट बनाने और उनकी मार्केटिंग करने और मशीनरी आदि से संबंधित ट्रेनिंग मिली. इसके बाद उन्होंने खुद का काम शुरू करने के लिए अपने प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बैंक में भेजा. उनका प्रोजेक्ट दो बार खारिज हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार फिर आवेदन किया. इसके बाद उन्हें जून 2023 में अपने प्रोजेक्ट के लिए 5 लाख का लोन मिल गया, जिससे उन्होंने ऑटोमेटिक मल्टीग्रेन आटे की चक्की खरीदी और काम शुरू किया.

खुद की कंपनी और ब्रैंड किया लॉन्च 
सुनीता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से प्रेरित होकर उन्होंने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया और 1 साल संघर्ष करने के बाद आज वह अपने पैरों पर खड़ी हैं. 23 जनवरी 2023 को उन्होंने अपनी कंपनी जिज्ञासा एंटरप्राइजेज का रजिस्ट्रेशन कराया और फूड प्रोडक्ट ब्रांड कुटुंब को लॉन्च किया. वह अपने ब्रांड के नाम से मल्टीग्रेन आटा, रागी आटा, ग्लूटन फ्री आटा, अचार, पापड़, मूंग दाल की बड़ी, सूजी और मैदे के जवे, लड्डू, हींग, बेड़मी पूड़ी का आटा, मल्टीग्रेन खिचड़ी आदि प्रोडक्ट बनाकर बेचती हैं, इनकी मासिक आय 50,000 से 60,000 तक हो जाती है. 

अमेजन, जियो मार्ट लेकर इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी बेच रहीं प्रोडक्ट
दिल्ली के शाहदरा में रहने वाली सुनीता ने पीएमएफएमई योजना का लाभ लेकर फूड प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू किया है. इनके फूड प्रोडक्ट अमेजन, जियो मार्ट, ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) और हौज खास स्थित राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र हाट में भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के साथ पड़ोसी, रिश्तेदार आदि के सहयोग से भी अपने प्रोडक्ट बेचकर कमाई कर रही हैं. वह अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं.