123 करोड़ रुपए दान करने वालीं Pakistan के 'अंबानी' की बेटी को जानते हैं?

पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स शाहिद खान की बेटी शन्ना खान ने सामाजिक कार्यों के चलते अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Last Modified:
Thursday, 24 August, 2023
file photo

कुछ वक्त पहले जब पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालातों पर खबरें आम हो रही थीं, तब एक शख्स का नाम काफी उछला था. पाकिस्तान के अंबानी कहे जाने वाले शाहिद खान (Sahid Khan) की रईसी के चर्चे हर तरफ हो रहे थे. मीडिया पाकिस्तान की मुफलिसी और शहीद की अमीरी की तुलना करना में मशगूल था. हालांकि, उस दौर में भी शाहिद खान के परिवार का एक सदस्य चर्चा के दायरे से बाहर रहा और वो थीं शाहिद की बेटी शन्ना खान (Shanna Khan). शाहिद खान और उनके बेटे टोनी खान बेहद लोकप्रिय हैं, मगर शन्ना के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते. 

स्पोर्ट्स वेंचुर्स में निवेश
सबसे पहले बात करते हैं शहीद खान के कारोबार की. पाकिस्तानी बिजनेस टाइकून शहीद का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. उन्होंने स्पोर्ट्स से जुड़े वेंचर्स में काफी निवेश किया है. वह National Football League (NFL) जैक्सनविले जगुआर के मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था. इसके अलावा, उनके पास प्रीमियर लीग का फुटबॉल क्लब Fulham F.C. भी है. साथ ही वह अपने बेटे टोनी खान के साथ ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के को-ओनर भी हैं. टोनी कई बिजनेस में अपने पिता का हाथ बंटता है.   

खान के पास इतनी दौलत
पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स शाहिद खान का जन्म 18 जुलाई 1950 को लाहौर में हुआ था. वह पाकिस्तान से अमेरिका चले गए थे और फिर वापस लौट आए. इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले खान आज बिजनेस टाइकून  बन चुके हैं. उनकी कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाकर बेचती है. 2022 के अंत तक उनकी नेट वर्थ 7.6 अरब डॉलर थी और इस साल मार्च तक यह बढ़कर 12.1 अरब डॉलर हो गई थी. खान ने कई जगह इन्वेस्ट किया है, जिसमें एक न्यूज चैनल भी शामिल है. 

अमेरिका में हुआ था जन्म
अब बात करते हैं शन्ना खान की. शन्ना का सोशल वर्क से काफी जुड़ाव है. वह उद्यमी कांग्रेस प्रतिनिधि भी हैं. बेशक शन्ना की जड़ें पाकिस्तान में हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण भाई टोनी खान की तरह अमेरिका के Illinois में हुआ. खबरों की मानें तो शन्ना US कांग्रेस के एक लीडर के लिए डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट के रूप में काम कर रही हैं और वह स्पेशलाइज्ड पैकेजिंग डिजाइन आर्गेनाईजेशन United Marketing Company की को-ओनर भी हैं.

ये है शन्ना की नेटवर्थ 
शाहिद खान की बेटी Jaguars Foundation के माध्यम से चेरिटेबल एक्टीविटीज करती रहती हैं. वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक जस्टिन मैककेबे की पत्नी शन्ना खान की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर से अधिक है. यदि इसकी तुलना मुकेश अंबानी के बच्चों ईशा अंबानी और आकाश अंबानी से की जाए, तो यह कुछ भी नहीं है. कुछ रिपोर्टों बताती हैं कि शन्ना खान और उनके परिवार ने एकीकृत ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले साल इलिनोइस विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा शिक्षण अस्पताल को 123 करोड़ रुपए का दान दिया था.