चॉकलेट के बढ़ते बाजार में Ambani को दिखा मुनाफा, खरीद डाली ये कंपनी

अंबानी ने जिस चॉकलेट कंपनी पर दांव लगाया है, उसके प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है. इस कंपनी ने मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान 6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है.

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
file photo

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस ने चॉकलेट कंपनी लोटस (Lotus Chocolate Company Limited) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने इस डील को अंजाम दिया है. RCPL ने करीब 74 करोड़ रुपए में लोटस चॉकलेट की 51 हिस्सेदारी खरीद ली है. इसी के साथ ही कंपनी ने लोटस चॉकलेट के नॉन-कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. लोटस चॉकलेट का नियंत्रण अब पूरी तरह से रिलायंस के हाथ आ गया है. 

दिसंबर में किया था ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि RCPL ने सेबी (SEBI) के टेकओवर विनियमों के तहत किए गए खुले प्रस्ताव के अनुसार इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है. 24 मई से लोटस चॉकलेट का कंट्रोल रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के हाथों में आ गया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर के अंत में रिलायंस ने कहा था कि वह लोटस चॉकलेट में 74 करोड़ रुपए में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और एक खुली पेशकश में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी.

कंपनी के प्रॉफिट में उछाल
अंबानी ने जिस चॉकलेट कंपनी पर दांव लगाया है, उसके प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है. एक रिपोर्ट बताती है कि इस चॉकलेट कंपनी ने मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान 6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. कंपनी ने इस दौरान 87 करोड़ रुपए की बिक्री की है. लोटस को खरीदकर अंबानी FMCG मार्केट में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर पाएंगे. इस डील से रिलायंस को कन्फेक्शनरी, कोको, चॉकलेट डेरिवेटिव और संबंधित प्रोडक्ट के निर्माण और उपभोक्ता बाजार स्पेक्ट्रम में विस्तार करने में मदद मिलेगी. 

इसलिए अंबानी ने लगाया दांव
अब सवाल ये उठता है कि आखिरी अंबानी ने चॉकलेट सेक्टर में उतरने का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब है चॉकलेट का लगातार ग्रोथ करता बाजार. मीठे के तौर पर चॉकलेट गिफ्ट करने का चलन पहले भी था, लेकिन हाल के सालों में इसमें गजब की तेजी आई है. आजकल लोग फेस्टिवल आदि के मौके पर मिठाई के ज्यादा चॉकलेट देना पसंद करते हैं. इस ट्रेंड का सीधा मतलब है, ज्यादा बिक्री और ज्यादा मुनाफा. इसी को ध्यान में रखते हुए मुकेश अंबानी ने चॉकलेट के मार्केट में पैर जमाने का फैसला लिया है.

अभी इतना है मार्केट साइज
एक रिपोर्ट बताती है कि 2022 में भारतीय चॉकलेट मार्केट का साइज 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. 2028 तक इसके 4.1 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. 2023-2028 के दौरान यह 8.8% की ग्रोथ रेट (CAGR) से आगे बढ़ सकता है. टोटल मार्केट में वाइट चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट का अच्छा खासा शेयर है. देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चॉकलेट ब्रैंड में Cadbury, Nestle, Ferrero Rocher, Amul, Parle, Mars और Hershey Chocolates शामिल हैं. लोटस चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है. शेयर खरीद समझौते के तहत आरसीपीएल लोटस चॉकलेट की चुकता शेयर पूंजी का 77 प्रतिशत हिस्सा खरीद रही है. 

 


Swiggy ने सेबी में जल्‍द दाखिल कर सकता है पेपर, बाजार में आ सकता है IPO

 फूड डिलीवरी कंपनी बाजार में 1 बिलियन डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ के लिए उसे अपने निवेशकों की अनुमति गुरुवार को मिल चुकी है. 

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
Swiggy

फूड डिलीवरी सेक्‍टर की बड़ी कंपनी Swiggy के आने वाले आईपीओ के लिए अपने शेयरहोल्‍डर्स से अनुमति मिलने के बाद अब कंपनी अगले कुछ दिनों में सेबी में अपना आवेदन दाखिल करने की तैयारी कर रही है. सेबी में आवेदन दाखिल करने के बाद अप्रूवल मिलते ही कंपनी अपने आईपीओ को बाजार में उतार सकती है. कंपनी बाजार में 1.25 बिलियन डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. 

कंपनी गोपनीय तरीके से फाइल कर सकती है DRHP 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस बार इसे गोपनीय तरीके से फाइल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इससे पहले नवंबर 2022 में रेग्‍यूलेटर के पास दाखिल किया था. सामान्‍य तरीके से दाखिल किए जाने पर DRHP (Draft Red Hearing Prospectus) की अवधि एक साल होती है. लेकिन अगर इसी प्रोस्‍पेक्‍टस को गोपनीय तरीके से फाइल किया जाता है तो इसकी अवधि 18 महीने होती है. 

ये भी पढ़ें:   BMW ने लॉन्‍च की लग्‍जरी EV, जानते कितनी है कीमत और क्‍या हैं फीचर?

एक दिन बाद आई है ये अहम खबर 
वोडाफोन आईडिया के एफपीओ की बाजार में लिस्टिंग के बाद गुरुवार को स्विगी के निवेशकों ने उसे ये आईपीओ लाने की अनुमति दे दी थी. स्विगी इस आईपीओ के जरिए 1.25 बिलियन की राशि जुटाने की तैयारी कर रही है. इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए 6664 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है जबकि फ्रेश इश्‍यू के जरिए 3750 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. स्विगी अपने इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. हालांकि इस मीडिया रिपोर्ट पर स्विगी की ओर से कोई भी बात नहीं कही गई है. 

इस रूट से आने वाली दूसरी कंपनी है स्विगी 
सेबी में गोपनीय तरीके से पेपर दाखिल करने वाली स्विगी दूसरी कंपनी है. इससे पहले सॉफ्ट बैंक के सपोर्ट से काम करने वाली ओयो(OYO) इससे पहले इस रूट के जरिए अपने पेपर दाखिल कर चुकी है. इस रूट में आम आदमी को जानकारी नहीं मिल पाती है. उसे जानकारी तभी मिल पाती है जब इसे लेकर DHRP दाखिला हो जाता है. 

कितना रहा है स्विगी का मुनाफा 
स्विगी के मुनाफे पर नजर डालें तो आईपीओ से पहले, स्विगी ने दिसंबर 2023 तक नौ महीनों के लिए 207 मिलियन डॉलर का घाटा दर्ज किया. यह घाटा उसी अवधि के दौरान 1.02 बिलियन डॉलर के राजस्व पर था, जबकि पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व 1.05 बिलियन डॉलर था. जबकि पिछले वित्तिय वर्ष 2023 में ये 45 प्रतिशत बढ़कर 8625 करोड़ रुपये हो गया था. जबकि इसका शुद्ध घाटा 4179 करोड़ हो गया था. वहीं जोमैटो के राजव्‍स की बात करें तो वो वित्त वर्ष 2013 में 66 प्रतिशत बढ़कर 7,761 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध घाटा 971 करोड़ रुपये तक कम हो गया। हालाँकि, जोमैटो पिछली तीन तिमाहियों से लाभदायक रहा है और 26 अप्रैल को इसका मूल्यांकन 20 बिलियन डॉलर को पार कर गया. 
 

TAGS bw-hindi

Decoding: मोदी 3.0 से पहले निवेशक अपने पोर्टफोलियो को कैसे करें तैयार?

यदि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आती है, तो कुछ खास सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा.

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
file photo

मोदी सरकार (Modi Government) के अब तक के कार्यकाल में शेयर बाजार (Stock Market) ने ऊंची उड़ान भरी है. इस उड़ान का सीधा संबंध विश्वास से है. मौजूदा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे निवेशकों का भारत पर विश्वास मजबूत हुआ है. हमारी इकॉनमी को लेकर लगातार सामने आ रहीं पॉजिटिव खबरें इसका सबूत हैं कि अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऐसे में यदि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आती है, तो इस विश्वास का और मजबूत होना तय है. 

अपडेट करें अपना पोर्टफोलियो  
हमारी अर्थव्यवस्था पर विश्वास और बढ़ेगा, तो हमारे शेयर बाजार में भी मजबूती आएगी. खासतौर पर कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं, जो Modi 3.0 में उल्लेखनीय  वृद्धि हासिल कर सकते हैं. सरकार ने विकसित भारत @2047 के अपने डॉक्यूमेंट में कुछ सेक्टर्स का उल्लेख किया है. अगर मोदी सत्ता में लौटते हैं, तो उन सेक्टर्स पर ज्यादा तेजी से काम किया जाएगा. ऐसे में संबंधित सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों की आर्थिक सेहत बेहतर होगी और उसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ेगा. लिहाजा, यदि आप भविष्य में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत होते देखना चाहते हैं, तो उसे @2047 के विजन डॉक्यूमेंट के हिसाब से अभी से अपडेट करना शुरू कर दें.

इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मैन्युफैक्चरिंग, लेबर रिफॉर्म एवं एग्रीकल्चर रिफॉर्म, फूड प्रोसेसिंग, पावर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स पर खासा जोर रहेगा. सरकार भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. कृषि और लेबर रिफॉर्म भी उसकी प्राथमिकता में शुमार है. प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर कृषि सुधारों की बात कर चुके हैं. पिछले साल एक कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा था कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जुड़ा ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें भारत ने तरक्की न की हो. हमारा फूड प्रोसेसिंग सेक्टर एक नई इंडस्ट्री के रूप में उभरा है. पिछले 9 सालों से इस सेक्टर में 50 हजार करोड़ का विदेशी निवेश आया है. कृषि निर्यात में प्रोसेस्ड फूड की भागीदारी 13% से बढ़कर 23% हो गई है. हम एग्रो एक्सपोर्ट के मामले में दुनिया में 7वें नंबर पर आ गए हैं. इसके साथ ही सरकार पावर और ग्रीन एनर्जी पर भी काफी काम कर रही है.

इंफ़्रा-एग्री के टॉप स्टॉक्स
यदि मोदी 3.0 सरकार बनती है, तो इन सेक्टर्स में सुधार से जुड़ी योजनाओं को पंख लग जाएंगे. Infrastructure Sector के कुछ प्रमुख स्टॉक्स की बात करें, तो इसमें Larsen & Toubro, Reliance Infrastructure, GMR Airports Infrastructure, IRB Infrastructure Developers, Hindustan Construction Company, Hindalco, ITC, का नाम शामिल है. IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. 100 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक में इस साल अब तक 65.95% का उछाल आ चुका है. इसी तरह, एग्रीकल्चर सेक्टर में Coromandel International, Chambal Fertilizers, Bayer CropScience,  Gujarat Narmada Valley Fertilizers Chemicals और Bombay Burmah Trading Corporation के शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

फूड-पावर के टॉप स्टॉक्स
वहीं, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के प्रमुख स्टॉक्स की बात करें, तो इसमें Britannia Industries, Jubilant Foodworks, Godrej Agrovet, ADF Foods Ltd और Hindustan Foods शामिल हैं. जुबिलेंट फूडवर्क्स एक भारतीय कंपनी है, जो भारत में Domino's Pizza चलाती है. पावर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं और उन्होंने अच्छा-खासा रिटर्न दिया है. उदाहरण के तौर पर Suzlon Energy ने पिछले एक साल में 406.71% का रिटर्न दिया है. दिवंगत कारोबारी तुलसी तांती की इस कंपनी का पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. इन सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियों में JSW Energy, Adani Green Energy, NTPC, Adani Power, Power Grid Corporation of India, Tata Power, NHPC और BF Utilities का नाम भी शामिल है.


BMW ने लॉन्‍च की लग्‍जरी EV, जानते कितनी है कीमत और क्‍या हैं फीचर?

BMW की इस लग्‍जरी कार में सनरूफ से लेकर 4 जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और वेगांजा में तैयार स्‍पोर्टस सीटें मिलती हैं. 

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
BMW

BMW ने भारत में अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च कर दी है. BMW ने इस इलेक्ट्रिक कार i5 को भारत में CBU रूट से उतारा है. इस कार में कंपनी ने कई नई तकनीक का इस्‍तेमाल किया है. ये कार भारत में केवल M60*Drive के साथ भारत में ग्राहकों के लिए मौजूद होगी. इससे पहले कंपनी के पास भारत में इलेक्ट्रिक कार के चार मॉडल मौजूद हैं. इस नए मॉडल के साथ अब कंपनी के पास कुल पांच इलेक्ट्रिक मॉडल हो गए हैं. 

क्‍या है इस कार के खास फीचर? 
इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा फीचर होता है उसका बैटरी पैक. इस बैटरी पैक को पावरफुल बनाते हुए कंपनी ने उसे 83.9 KWH की ताकत वाला बनाया है. लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने वाला 81.2 KWh तक ही इस्‍तेमाल कर पाएगा. ये कार एक बार में चार्ज होने पर 516 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इस कार में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए हैं. कार के हर एक्‍सल पर एक मोटर जिसका ज्‍वॉइंट आउटपुट करीब 601 hp है. जबकि कार के टॉर्क 795 NM का होगा. 

सिर्फ 3.8 सेकेंड में हासिल कर लेती है 100 km की स्‍पीड 
अब अगर कार की स्‍पीड या उसकी पॉवर की बात करें तो ये कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर तक की स्‍पीड हासिल कर सकती है. जबकि इस कार की टॉप स्‍पीड की बात करें तो वो 230 KPH है. कंपनी कार के साथ 11 KW तक का चार्जर भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी 22 किलोवॉट का एसी चार्जर भी मुहैया करा रही है. BMW का कहना है कि 250 KW की डीसी चार्जिंग क्षमता मिलती है. इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट से कम समय लगता है. 

ये भी पढ़ें: ICICI ने ब्‍लॉक किए 17000 क्रेडिट कार्ड, अगर आपके पास भी है तो जान लीजिए वजह?

इतनी है कार की कीमत
BMW की ओर से लॉन्‍च की गई इस कार की कीमत 12.5 करोड़ रुपये कंपनी की ओर से तय की गई है. कंपनी भारत में इसे कलर में पेश कर रही है. इस कार को कंपनी ने भारत में, अल्पाइन व्हाइट फिनिश में पेश करेगी. मेटैलिक एक्सटीरियर पेंट शेड्स में ऑक्साइड ग्रे और मिनरल व्हाइट, केप यॉर्क ग्रीन, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, सोफियोस्टो ग्रे, जैसे कलर शामिल हैं. कंपनी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट दिया गया है, और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्‍क्रीन दिया है. ये BMW के लेटेस्‍ट आईड्राइव 8.5 आईएस पर काम करता है. 


Elon Musk ने दिया ‘धोखा’ महिला ने गंवाए 41 लाख, आखिर कैसे?

साउथ कोरिया की एक महिला एलन मस्क (Elon Musk) से दोस्ती के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गई. 

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
Elon Musk

आजकल लोग ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) और डीपफेक ()DeepFake का तेजी के शिकार हो रहे हैं. डीपफेक से जुड़ा ऐसा ही एक मामला अब टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के नाम पर भी हो गया है. साउथ कोरिया की एक महिला नकली एलन मस्क से दोस्ती के चक्कर में धोखाधड़ी की शिकार हो गई. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?

इंस्टाग्राम से हुई शुरुआत 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फर्जी एलन मस्क ने साउथ कोरिया की एक महिला से दोस्ती की और उससे करीब 50,000 डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) का चूना लगाया हैं. महिला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जुलाई 2023 में एलन मस्क ने उसे इंस्टाग्राम पर जोड़ा था. महिला ने बताया कि वह मस्क की बहुत बड़ी प्रशंसक रही है, इसलिए उसे उनके साथ इंस्टाग्राम पर जुड़कर बहुत खुशी हुई, हालांकि उसे थोड़ा संदेह भी हुआ था, लेकिन उसकी चिकनी-चुपड़ी बातें में वह फंस गई. नकली मस्क ने अपनी पहचान के लिए उसे अपना आईडी कार्ड और अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी भेजी थी, जिसे देखकर वह उस पर भरोसा करने लगी. 

मस्क ने ऐसे अपनी बातों में फंसाया
मस्क ने महिला को गीगाफैक्ट्री, काम पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी और उसे अमीर बनाने का वादा किया. महिला ने कहा कि नकली मस्क ने अपने बच्चों के बारे में भी बात की थी. साथ ही ये बताया था कि कैसे उन्होंने टेस्ला में काम करने के लिए हेलीकॉप्टर लिया. उसने यह भी बताया कि वह प्रशंसकों से खुद ही संपर्क करते हैं. उसने भरोसा बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से अप्रैल 2023 में हुई एक बैठक के बारे में भी बात की और बताया कि राष्ट्रपति ने उसे साउथ कोरिया में टेस्ला कारखाने बनाने के लिए कहा है.  

वीडियो कॉल के दौरान किया प्यार का किया इजहार
नकली मस्क महिला को वीडियो कॉल भी करता था, जोकि एक डीपफेक वीडियो था. महिला ने बताया कि एक दिन वीडियो कॉल में मस्क' ने यह तक कहा था कि ' तुम्हें पता है, मैं तुमसे प्यार करता हूं?' 

इसे भी पढ़ें-चुनावी नतीजों से पहले जमकर निवेश कर रहे छोटे इनवेस्टर्स, जानिए बाजार का हाल?

अमीर बनने सपना दिखाया
महिला का भरोसा जीतने के बाद नकली मस्क ने उससे अपने कोरियाई कर्मचारी के स्थानीय बैंक खाते में 70 मिलियन कोरियाई वोन (लगभग 50,000 डॉलर) ट्रांसफर करने के लिए कहा. उसने कहा कि इस पैसे को निवेश करके वह उसे अमीर बना देगा. आपको बता दें, इससे पहले एक और नकली एलन मस्क ने असली एलन मस्क का ध्यान खींचा था. 2022 में, चीन में एक व्यक्ति मस्क होने का दिखावा करते हुए टिकटॉक वीडियो पोस्ट कर रहा था. उस समय मस्क ने कहा था कि अगर वह लड़का असली है तो वह उससे मिलना चाहेंगे क्योंकि इन दिनों डीपफेक के साथ असली और नकली का अंतर बताना मुश्किल हो गया है.
 


पति-पत्नी के झगड़े के बीच Raymond ग्रुप की इन कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, बढ़ेगा विवाद  

रेमंड समूह की तीन कंपनियों ने गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया है.

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
file photo

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Gautam Singhania & Nawaz Modi) के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियों - JK इन्वेस्टर्स, रेमंड कंज्यूमर केयर और स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व ने नवाज को अपने बोर्ड से बाहर कर दिया है. पिछले महीने हुई EGM में यह फैसला लिया गया था, लेकिन कंपनियों ने इसकी जानकारी अभी दी है.  

यह कंपनी भी कर सकती है बाहर
समूह की लिस्टेड कंपनी Raymond ने अब तक नवाज मोदी को अपने बोर्ड से बाहर करने के लिए कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही वो भी बाकी तीन कंपनियों की राह पर चल सकती है. नवाज मोदी ने पिछले साल अपने पति पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद से वह अलग रह रही हैं. गौतम सिंघानिया और नवाज ने पिछले साल ही तलाक लेने की भी घोषणा की थी. 

नाराज नवाज ने कही ये बात
नवाज मोदी को जून 2015 में JK इन्वेस्टर्स का डायरेक्टर बनाया गया था. जबकि दिसंबर 2020 में उन्हें रेमंड कंज्यूमर केयर और अक्टूबर 2017 में स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व के बोर्ड में शामिल किया गया था. नवाज ने तीनों कंपनियों के बोर्ड से हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने सिंघानिया के कारनामों की पोल खोलनी शुरू की है, तब से उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. पहले उनके साथ मारपीट हुई और अब उन्हें कंपनियों के बोर्ड से बेदखल कर दिया गया है.

मांगी है इतनी हिस्सेदारी
जानकारी के मुताबिक, तीनों कंपनियों के शेयरहोल्डर्स ने लिखा था कि वे डायरेक्टर के रूप में नवाज मोदी का भरोसा खो चुके हैं. उन्होंने कंपनियों के बोर्ड से शेयरहोल्डर मीटिंग बुलाकर नवाज को बाहर करने की मांग की थी. इसके मद्देनजर 31 मार्च को मीटिंग बुलाई गई और उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए नवाज को इन कंपनियों के बोर्ड से हटा दिया गया. पिछले साल यह खबर आई थी कि नवाज मोदी ने अपने पति से कानूनी रूप से अलग होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है. नवाज ने गौतम सिंघानिया की 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति में 75% हिस्सेदारी मांगी है. गौतम सिंघानिया अपनी वाइफ की शर्त से कुछ हद तक सहमत हैं, लेकिन उन्होंने एक फैमिली ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया है. हालांकि, नवाज मोदी इसके लिए तैयार नहीं हैं.  


ICICI ने ब्‍लॉक किए 17000 क्रेडिट कार्ड, अगर आपके पास भी है तो जान लीजिए वजह? 

बैंक की ओर से कहा गया है जिनके भी क्रेडिट कार्ड इसमें ब्‍लॉक हुए हैं उन्‍हें जल्‍द ही नया कार्ड जारी कर दिया जाएगा. इन कार्ड की सुरक्षा में सेंध लगी है. 

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
ICICI BANK

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 17000 क्रेडिट कार्ड को ब्‍लॉक कर दिया है. बैंक की ओर से कहा गया है कि जिसके भी क्रेडिट कार्ड को ब्‍लॉक किया गया है उन्‍हें नए कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे. बैंक की ओर से ये कदम इनकी जानकारी के गलत हाथों में लगने के कारण बैंक को ऐसा कदम उठाना पड़ा है. 

आखिर क्‍या रही है इसकी वजह? 
बैंक के प्रवक्‍ता ने इसे लेकर कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए 17000 क्रेडिट कार्ड हमारे डिजिटल चैनलों में गलत हाथों में मैप हो रहे थे. इन क्रेडिट कार्ड की जानकारी गलत हाथों में पहुंचने के कारण बैंक को इस तरह का कदम उठाना पड़ा है. 17000 बैंक के कुल क्रेडिट कार्ड का 0.1 प्रतिशत है. आईसीआईसी देश के टॉप फाइव बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल है. 

ये भी पढ़ें: भारत के BPO सेक्टर को लेकर इस CEO ने दी चेतावनी, कहा AI से खत्‍म हो सकता है सेक्‍टर

आखिर कैसे सामने आया ये पूरा मामला? 
दरअसल ये पूरा मामला आईसीआईसीआई के आईमोबाइल पे ऐप के जरिए हुई. बैंक के कस्‍टमर ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि ऐप पर कई लोगों के क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को लेकर आशंका जाहिर की.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूजरों ने ये भी बताया कि कार्ड के अंदर की जानकारी जैसे सीवीवी जैसी जानकारी को आसानी से देखा जा सकता है. जानकारी को आसानी से देखा जा सकता है. कोई भी किसी की डिटेल तक आसानी से पहुंच सकता है. यही नहीं लोगों ने ये भी शिकायत की कि वो किसी भी वयक्ति के पेमेंट ऐप पर पहुंच सकते हैं. लोगों की शिकायत के बाद इन क्रेडिट कार्ड को तुरंत बंद कर दिया है. 

 इस्‍तेमाल होने पर बैंक देगा मुआवजा 
बैंक की ओर से कहा गया है कि अगर किसी का क्रेडिट कार्ड ऐसे गलत इस्‍तेमाल होता है तो उसे बैंक की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि बैंक ने ये भी कहा है कि अभी तक किसी भी तरह के गलत इस्‍तेमाल का मामला सामने नहीं आया है. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि वो इसके जरिए अमेजन पे पर मौजूद क्रेडिट कार्ड की डिटेल तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं. उन्‍होंने ये भी लिखा कि ओटीपी के बावजूद इंटरनेशनल ट्रांजैक्‍शन तक संभव है.


चुनावी नतीजों से पहले जमकर निवेश कर रहे छोटे इनवेस्टर्स, जानिए बाजार का हाल?

बाजार में बड़े इनवेस्टर्स जहां लोकसभा चुनावों के नतीजे आने तक इंतजार करना चाहते हैं. वही, छोटे इनवेस्टर्स जमकर निवेश कर रहे हैं. 

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
Share Market

लोकसभा चुनाव(LOKSABHA ELECTION 2024) के नतीजे आने में अभी एक महीने से ज्यादा समय बाकी है. ऐसे में आम धारणा यह है कि मार्केट सीमित दायरे में बना रहेगा या थोड़ी कमजोरी दिखा सकता है. वहीं, ऐसी स्थिति में भी छोटे इनवेस्टर्स जमकर निवेश कर रहे हैं. तो चलिए आपको जानकारी देते हैं कि ये कहां और क्यों निवेशक कर रहे हैं?

छोटे इनवेस्टर कर रहे भारी निवेश
बाजार के ट्रेंड को लेकर मार्केट पार्टिसिपेंट कन्फ्यूज्ड हैं. इसकी वजह छोटे निवेशकों की ओर से होने वाला भारी निवेश है. मार्च में स्मॉलकैप और मिडकैप में बड़ी गिरावट के तुरंत बाद यह माना गया था कि ज्यादातर इनवेस्टर्स सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे और लार्जकैप में अपने निवेश को शिफ्ट करेंगे. लेकिन कुछ ही निवेशकों ने ऐसा किया. अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इससे वह काफी महंगे हो गए हैं, लेकिन इसका स्मॉलकैप और मिडकैप वाले निवेशकों पर कोई असर नहीं पड़ा है.  

म्य़ूचुल फंड और सीधे शेयरों में निवेश
बड़े इन्वेस्टर्स चुनावों के नतीजों के बाद की तस्वीर का इंतजार करना चाहते हैं क्योंकि अभी वैल्यूएशन ज्यादा है. हालांकि यह चीज मार्केट को ऊपर जाने से रोक नहीं पा रही है. इसकी बड़ी वजह छोटे इनवेस्टर्स का उत्साह है, जो म्य़ूचुअल फंडो के जरिए और सीधे शेयरों में पैसा  लगा रहे हैं.

इंडिया नेस्टले का दूसरा सबसे बड़ा बाजार
नेस्ले इंडिया (NESTLE INDIA) के चौथी तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर आए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि किटकैट (KITKAT) की वजह से कंपनी के कनफेक्शनरी सेगमेंट की ग्रोथ स्ट्रांग रही है. इस ग्रोथ की बदौलत इंडिया नेस्ले के ग्लोबल बिजनेस में दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. कंपनी के मिल्कमेड सहित दूध आधारित प्रोडक्ट्स का प्रद्र्शन बुहुत अच्छा रहा है. खास बात यहा है कि इनफ्लेशनरी प्रेशर के बावजूद ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है. 

जोमेटो में भारी निवेश

जोमेटे कंपनी का स्टाक अब तक 258 फीसदी बढ़ गया है. इसके स्टाक में लगभग 17 लाख छोटे निवेशकों ने 11, 550 करोड़ रुपये लगाए हैं. पिछले 6 महीने में इसके स्टाल में 73 प्रतिशत की तेजी आई है. शुक्रवार को भी खबर लिखने तक 2 प्रतिशत की उछाल के साथ इसकी कीमत 188.40 रुपये पर थी.  

इंडसइंड बैंक(INDUSIND BANK ) का प्रदर्शन
बेहतर नतीजों की उम्मीद में इंडसइंड के शेयरों में 25 अप्रैल को करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी. वहीं शुक्रवार को इसके शेयर 1 प्रतिशत गिरकर नीचे आ गए हैं. बैंक का प्रॉफिट चौथी तिमाही में साल दर साल आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रतिद्वंदी बैंकों के मुकाबले इस बैंक की कमाई थोड़ी नरम रही है, लेकिन बैंक की असेट क्वालिटी इंप्रूव हुई है. इसमें आगे और इंप्रुवमेंट होगी. 

इस कंपनी के प्रोडक्ट की हाई डिमांड
2024 की चौथी तिमाही में किरलोस्कर प्लेमॉटिक(KIRLOSKER PNEUMATIC) 
कंपनी का प्रॉफिट करीह 2 गुना हो गया, जिसका असर कंपनी के स्टॉक्स पर भी पड़ा है एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए डिमांड स्ट्रांग है. इस साल नए ऑर्डर की बुकिंग 1,770 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 500 करोड़ रुपये ज्यादा है. इसका टोटल एक्सपेंस 27 प्रतिशत बढ़कर 406.81 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसकी वजह रॉ मैटेरियल की ऊंची कीमते हैं. 


भारत के BPO सेक्टर को लेकर इस CEO ने दी चेतावनी, कहा AI से खत्‍म हो सकता है सेक्‍टर 

ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर एक ओर जहां सुरक्षा को लेकर आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर उससे नौकरियां जाने की बात भी कही जा रही है.

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
BPO

 दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही एआई तकनीक को लेकर ये तो आशंका जताई ही जा रही है कि इससे नौकरी जाएगी. लेकिन अब टाटा कंसेल्‍टेंसी के सीईओ ने बीपीओ इंडस्‍ट्री को लेकर जो बात कही है उसने इस सेक्‍टर के लोगों को चिंता में डाल दिया है. टीसीएस के सीईओ ने कहा है कि आने वाले समय में इनकमिंग कॉल वाले बीपीओ के लिए एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है. क्‍योंकि तकनीक ऐसे सॉफ्टवेयर को लेकर काम कर रही है कि जिसमें चैटबोट ही सभी समस्‍याओं का समाधान करने की स्थिति में होंगे. 

आखिर कैसे पड़ेगा इसका कॉल सेंटर इंडस्‍ट्री पर असर 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस के सीईओ कृतिवासन ने कहा कि जेनरेटिव एआई इस तकनीक में सक्षम है कि वो इंसान के काम को चैटबोट को जरिए कर सके. उन्‍होंने कहा कि आज दुनिया भर में ऐसी तकनीक पर काम हो रहा है जिसमें इनकमिंग कॉल के लिए चैटबोट को इन सुविधाओं से लैस किया जा सके जो उनके जवाबों का हल दे सकें. इसलिए अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में इस सेक्‍टर के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. 

ये भी पढें: आखिर ऐसा क्या हुआ कि Mark Zuckerberg की इस कंपनी ने दे डाली Bharat छोड़ने की धमकी?

नौकरियों पर होगा क्‍या असर? 
टीसीएस सीईओ से जब इस पूरी तकनीक के आने का नौकरियों पर असर को लेकर बात पूछी गई तो उन्‍होंने कहा कि टेक्‍नीकल वर्कफोर्स की ज्‍यादा जरूरत होगी, ऐसे में हमें अपनी वर्कफोर्स को ज्‍यादा प्रशिक्षित करना होगा. मौजूदा समय में टीसीएस सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाली एक बड़ी कंपनी है जिसके पास 6 लाख से ज्‍यादा वर्कफोर्स है, और कंपनी का रेवेन्‍यू 30 अरब डॉलर के आसपास है. उनका ये भी मानना है कि एआई का तत्‍कालिक लाभ से ज्‍यादा दीर्घकालिक लाभ होगा. आंकड़े बता रहे हैं कि देश में 15 लाख इंजीनियरिंग छात्रों में से केवल 20 प्रतिशत यानी 3 लाख प्रोफेशनल ही नौकरी पाने में सक्षम होते हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि हमें ज्‍यादा से ज्‍यादा कॉलेजों में जाना होगा जिससे ग्‍लोबल डिमांड को पूरा कर पाएंगे. 

भारत के बीपीओ सेक्‍टर की ये है स्थिति 
बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कारोबार का मकसद है किसी भी कंपनी को उसकी तकनीक, डेटा या दूसरे समाधानों को सस्‍ती दरों पर मुहैया कराना. सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में ये इंडस्‍ट्री 1990 से काम कर रही है. इस सेक्‍टर में 30 लाख से ज्‍यादा युवा काम कर रहे हैं. ये कई तरह की सर्विसेज को मुहैया कराता है इसमें बैक ऑफिस संचालन, ग्राहक सेवा, डेटा एंट्री, सामाग्री मॉडरेशन, तकनीकी सहायता, जैसे क्षेत्र हैं. इस सेक्‍टर की प्रमुख कंपनियों में विप्रो(Wipro), टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS), सन टेक इंडिया (Sun tech india), फ्लैटवर्ल्‍ड सॉल्‍यूशन (Flatworld Solution), फॉयरसोर्स सॉल्‍यूशन (firesource Solution), हिंदुजा ग्‍लोबल सॉल्‍यूशन (Hinduja Global Solution), फ्यूजन बीपीओ(Fusion BPO) जैसी कंपनियां काम कर रही हैं.  
 


लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच आज कौनसे शेयर कराएंगे कमाई?

शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह अब तक अच्छा गया है . लगातार 5 सत्रों से बाजार में रौनक बनी हुई है.

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
file photo

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. इस दौरान, 13 राज्यों की कुल 88 सीट के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद होगी. दूसरे चरण में केरल की चर्चित वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है. चुनाव और शेयर बाजार (Stock Market) के बीच एक अलग ही रिश्ता रहा है. लिहाजा ये देखने वाली बात होगी कि आज बाजार की चाल कैसी रहती है. वैसे, कल यानी गुरुवार को बाजार लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 486.50 अंक उछलकर 74,339.44 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167.95 अंकों की बढ़त के साथ 22,570.35 पर पहुंच गया.

MACD के ये हैं संकेत
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज के लिए Bajaj Finance, Dixon Technologies, Kirloskar Industries, Craftsman Automation और Cummins India में तेजी के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि इन शेयरों में आज उछाल आ सकता है. इसी तरह, MACD ने M&M, Bharat Bijlee, JSW Energy, Tata Power और Symphony में मंदी का रुख दर्शाया है. यानी इन शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. लिहाजा, इनमें निवेश को लेकर सावधानी बरतें. बजाज फाइनेंस के शेयर कल गिरावट के साथ 7,296 रुपए पर बंद हुए थे. लेकिन बीते 5 दिनों में ये शेयर करीब 7 प्रतिशत चढ़ा है.

ये भी पढ़ें - ICICI बैंक के मोबाइल ऐप में सामने आई बड़ी खामी, क्या आप भी करते हैं इस्तेमाल?

इन पर भी रखें नजर
अब उन शेयरों के बारे में भी जान लेते हैं, जिनमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही SBI, JSW Steel, Hindalco और Eicher Motors का नाम शामिल है. ICICI बैंक के शेयर कल एक प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 1,110.90 रुपए पर बंद हुए थे. इस साल अब तक ये शेयर करीब 12 प्रतिशत चढ़ चुका है. SBI के शेयरों में कल शानदार 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. 812 रुपए के भाव पर मिल रहा शेयर बीते 5 दिनों में ही 10% से ज्यादा मजबूती हासिल कर चुका है. JSW स्टील कल 2.31% की बढ़त के साथ 903.10, हिंडाल्को एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 644.20 और आइशर मोटर्स 1.34% की मजबूती के साथ 4,591.60 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, Kotak Mahindra Bank में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. 'BW हिंदी' इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. सोच-समझकर, अपने विवेक के आधार पर और किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही निवेश करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है).


ICICI बैंक के मोबाइल ऐप में सामने आई बड़ी खामी, क्या आप भी करते हैं इस्तेमाल?

यूजर्स ने शिकायत की है कि iMobile ऐप पर दूसरे ग्राहकों के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दिख रही है.

Last Modified:
Thursday, 25 April, 2024
photo credit: India Technology News

आईसीआईसीआई बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन आईमोबाइल Pay में गड़बड़ी (ICICI Bank iMobile Glitch) की बात सामने आई है. कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि वो इस प्लेटफॉर्म पर दूसरों के क्रेडिट कार्ड की संवेदनशील जानकारी देख सकते हैं. यूजर्स ने आशंका जताई है कि इस जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है. साथ ही उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इस मामले में तुरंत कदम उठाने की मांग भी की है.

सिस्टम की हो समीक्षा
TechnoFino के फाउंडर सुमंता मंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) इस बारे में एक पोस्ट किया है. आईसीआसीआई बैंक और RBI को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि ICICI बैंक के iMobile ऐप में बड़ी सुरक्षा खामी सामने आई है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके iMobile ऐप पर दूसरे ग्राहकों के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दिख रही है. iMobile ऐप पर दूसरे ग्राहक का पूरा कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर दिख रहा है और उसके इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन की सेटिंग को भी मैनेज किया जा सकता है. ऐसे में इस जानकारी का दुरुपयोग करके इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना काफी आसान है. उन्होंने ICICI से इस दिक्कत को जल्द से जल्द दूर करने और RBI से बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम की समीक्षा करने का आग्रह किया है.

हरकत में आया बैंक 
वहीं, मामला सामने आने के बैंक ने कुछ कदम उठाए हैं. सुमंत मंडल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि शायद बैंक ने ग्लिच को दूर करने के लिए आईमोबाइल ऐप पर क्रेडिट कार्ड इंफॉरमेशन के एक्सेस को रोक दिया है. बता दें कि आजकल RBI इस तरह के मामलों को बेहद गंभीरता से ले रहा है. ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए उसने कई कदम उठाए हैं. ऐसे में यदि आगे भी iMobile ऐप पर दूसरे ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई देने के मामले सामने आते हैं, तो बैंक RBI के रडार पर आ सकता है. 

तेजी के साथ बंद हुए शेयर
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की बात करें, तो आज यह एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1,110.90 रुपए पर बंद हुआ. बीते 5 कारोबारी सत्रों में यह 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है. जबकि इस साल अब तक ये आंकड़ा 11.16% रहा है. इस लिहाज से देखें, तो 2024 में इस शेयर का रिटर्न रेट धीमा है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1,125.65 रुपए और लो लेवल 899 रुपए है. अब इस ग्लिच की खबर का बैंक के स्टॉक पर क्या असर होता है, यह कल देखने को मिलेगा.