अब आपको नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, 1 जून लागू होंगे नए नियम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए नए नियमों की घोषणा कर दी है.

Last Modified:
Wednesday, 22 May, 2024
BWHindi

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव हो रहा है. यह बदलाव आगामी एक जून से लागू होने वाले हैं. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या आरटीओ के ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. माना जा रहा है कि यह बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस पाने की प्रक्रिया को काफी हद तक सरल कर देगा.

ड्राइविंग लाइसेंस पाना एक बोझिल प्रक्रिया

भारत में यदि किसी को ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना है तो अभी यह एक बोझिल प्रक्रिया है, क्योंकि आवेदक को कई फॉर्म भरने होते हैं. कई बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना होता है. ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया की ये जटिलताएं भी सिस्टम में भ्रष्टाचार के दायरे को बढ़ावा देती हैं, जो आखिरकार भारत में सड़क सुरक्षा को प्रभावित करती हैं.

अब हो रहा है ये बदलाव

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नए नियमों की घोषणा की. अब 1 जून 2024 से, लोग सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इन निजी स्कूलों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक परीक्षण लेने और प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, अब आरटीओ के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी.

नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो होगा बड़ा जुर्माना

बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना अब सख्त कर दिया गया है. अब ऐसा करने पर 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का जुर्माना तो लगता ही है, यदि चलाने वाला कोई नाबालिग है तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, साथ ही 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. इसके साथ साथ संबंधित मोटर वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी रद्द कर दिया जा सकता है.

निजी ड्राइविंग स्कूलों के लिए क्या हैं नियम

नियमों के मुताबिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए. यदि वे चार पहिया वाहनों के लिए प्रशिक्षण देते हैं, तो उन्हें दो एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. ड्राइविंग स्कूलों को उचित परीक्षण सुविधा होनी चाहिए. प्रशिक्षकों के पास हाई स्कूल डिप्लोमा कम से कम पांच साल का ड्राइविंग अनुभव के साथ बायोमेट्रिक्स और आईटी सिस्टम का ज्ञान होना चाहिए.

आवेदन की प्रक्रिया में भी होगा बदलाव?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. यह पहले की तरह ही रहेगा. आवेदक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. हालांकि, वे मैनुअल प्रक्रिया के जरिए आवेदन जमा करने के लिए अपने संबंधित आरटीओ पर भी जा सकते हैं. इसके लिए जन सेवा केंद्र की भी मदद ली जा सकती है.
 


सरकार ने फिर बढ़ाई आधार अपडेट की डेडलाइन, अगर नहीं किया तो तुरंत कीजिए ये काम

UIDAI के नियम के मुताबिक हर 10 साल पर आधार कार्ड में बायोमैट्रिक और एड्रेस को अपडेट कराना होता है.

Last Modified:
Thursday, 13 June, 2024
BWHindia

आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी गई है. पहले इसकी डेडलाइन 14 जून रखी गई थी. अब इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है. यानी अब आप बिना किसी शुल्क के 14 सितंबर तक अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की बेवसाइट के मुताबिक अब ग्राहक मुफ्त में 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड में नाम और पता को अपडेट करा सकेंगे.

UIDAI ने दी जानकारी

गौरतलब है कि आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब आधार यूजर्स 14 सितंबर 2024 तक फ्री में आधार अपडेट करवा सकते हैं. आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण आईडी है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक खातों, सफर टिकट बुकिंग और यात्रा आदि के लिए किया जाता है. इसमें हर व्यक्ति की डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, पता, उम्र और बायोमेट्रिक जानकारी आदि दर्ज होती है. आधार की बढ़ती महत्ता के कारण इसका अपडेट रहना बेहद आवश्यक है.

कैसे कराएं अपडेट

•    इसके लिए आप सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
•    यहां अपने मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें.
•    आगे अपने सभी डिटेल्स जैसे एड्रेस आदि को चेक करें.
•    अगर आपको कोई डिटेल जैसे उदाहरण के तौर पर पता बदलना है तो उस विकल्प को चुनें.
•    आगे जाकर उस डिटेल को सही करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट प्रूफ को अपलोड करें.
•    इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
•    यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा जिससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.

पहले भी बढ़ चुकी है डेडलाइन

UIDAI की बेवसाइट पर फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की पहले डेट 15 दिसंबर 2023 थी. जिसे बढ़ाकर 14 जून 2024 किया गया. अब एक बार फिर इसे बढा दिया गया है. दरअसल देश में एक बड़ी तादाद है जिनका आधार कार्ड बने हुए 10 साल से उपर हो चुका है. और इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनका आधार अपडेट नहीं है. इसलिए सरकार चाहती है कि लोग इसे जल्द से जल्द अपडेट करा लें, अगर आपने 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो आपका आधार कार्ड किसी काम का नहीं होगा. UIDAI के नियम के मुताबिक हर 10 साल पर आधार कार्ड में बायोमैट्रिक और एड्रेस को अपडेट कराना होता है.
 


मानसून के सीजन में महंगाई का मौसम, अब ATM से पैसा निकालना भी होगा महंगा!

निर्धारित फ्री लेनदेन की सीमा पूरी होने या दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर ज्यादा जेब ढीली हो सकती है.

Last Modified:
Thursday, 13 June, 2024
BWHindia

लगता है मानसून के सीजन में महंगाई का मौसम आ गया है. प्याज-टमाटर और आटे के बाद अब ATM से पैसा निकालना भी महंगा होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम से निर्धारित फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देने पड़ सकते हैं. दरअसल, देश के एटीएम ऑपरेटरों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से इस संबंध में गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अब एटीएम ऑपरेटर इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोतरी का समय आ गया है.  

23 रुपए करने की मांग
एटीएम उद्योग परिसंघ (CATMI) की मांग है कि इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर अधिकतम 23 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन किया जाए, ताकि व्यवसाय के लिए अधिक फंडिंग सुनिश्चित करने में मदद मिले. एटीएम मेकर एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक स्टेनली जॉनसन का कहना है कि इंटरचेंज चार्ज में दो साल पहले बढ़ोत्तरी हुई थी. हमने इस संबध में RBI से संपर्क किया है लगता है कि केंद्रीय बैंक हमारी मांग का समर्थन करता है. CATMI ने चार्ज को 21 रुपए करने का अनुरोध किया है. वहीं, कुछ अन्य एटीएम मेकर्स ने 23 रुपए करवाना चाहते हैं.

अभी कितना है चार्ज?
इंटरचेंज चार्ज में वृद्धि का निर्णय एनपीसीआई द्वारा लिया जाएगा, क्योंकि दर उसके द्वारा ही तय की जाती हैं. हालांकि, इसमें RBI की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. साल 2021 में एटीएम ट्रांजेक्शन पर इंटरचेंज चार्ज 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए किया गया था. बता दें कि एटीएम इंटरचेंज वह चार्ज है जो कार्ड जारीकर्ता बैंक की तरफ से उस बैंक को दिया जाता है, जहां कार्ड का इस्तेमाल नकद निकालने के लिए होता है. यदि इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोत्तरी होती है, तो तय सीमा से अधिक या दूसरे बैंकों के ATM से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा. वर्तमान व्यवस्था के तहत सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए एक महीने में न्यूनतम पांच ट्रांजेक्शन फ्री हैं. कुछ बैंकों में यह संख्या केवल तीन है.

प्याज भी निकाल रही आंसू
उधर, प्याज के दाम भी बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में प्याज के होलेसेल दामों में 30 से 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. कीमतों में तेजी की वजह डिमांड और सप्लाई के बीच बढ़ते अंतर को बताया जा रहा है. लासलगांव मंडी में मंगलवार को प्याज की औसतन कीमत 2130 रुपए प्रति क्विंटल थी और 15 जून तक कीमतें बढ़कर 2250 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकती हैं. मंडियों में प्याज की आवक घटने की वजह से इसकी कीमतें प्रभावित हो रही हैं. पहले 12 से 15,000 क्विंटल प्याज रोजाना लासलगांव मंडी में आता था, जो अब घटकर 6000 क्विंटल तक रह गया है. वहीं, प्याज के साथ ही टमाटर और आलू की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. तेज गर्मी और बे-मौसम बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से सप्लाई प्रभावित हुई है. 


ICICI ने ग्राहकों को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये चार्जेज, नहीं देना होगा कोई शुल्क

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए कई सेवाओं पर शुल्क को समाप्त करने का ऐलान किया है.

Last Modified:
Thursday, 13 June, 2024
BWHindia

प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के ग्राहक कृपया ध्यान दें. आपके लिए एक जरूरी खबर है और वह यह है कि अगर आपके पास इस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 1 जुलाई 2024 से कुछ जरूरी सेवाओं के लिए चार्ज हटने जा रहा है. बैंक ने अभी से ही अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया है. ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है कि आपको सूचित किया जाता है कि आने वाले दिनों में आपके क्रेडिट कार्ड के चार्जेज में बदलाव किया जाएगा. नया नियम 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड रिप्लेस करने पर ज्यादा शुल्क

बैंक के ग्राहकों खास तौर पर उसके क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है और उनकी जेब से होने वाले खर्च में कमी आने वाली है. ICICI बैंक ने बताया है कि उसने कई क्रेडिट कार्ड सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं. इनमें से कुछ बदलाव से ग्राहकों को फायदा होने वाला है, क्योंकि बैंक ने कई चार्ज को समाप्त कर दिया है. दूसरी ओर कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ाए भी गए हैं. बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है.

ये शुल्क किए गए बंद

•    बैंक ने कैश या पिक पर लगने वाले 100 रुपये के शुल्क को बंद कर दिया है.
•    ICICI बैंक ने स्लीप पर लगने वाले 100 रुपये के चार्ज को भी बंद कर दिया है.
•    इसके अलावा बैंक ने ड्राफ्ट वैल्यू अमाउंट के 3 फीसदी की कटौती, न्यूनतम 300 रुपये की कॉस्ट के साथ, बंद करने का ऐलान किया है.
•    ICICI ने चेक वैल्यू का 1 फीसदी, न्यूनतम 100 रुपये की फीस को बंद कर दिया है.
•    इसके अलावा बैंक ने डुप्लिकेट स्टेटमेंट के लिए वसूली जाने वाली 100 रुपये की फीस को भी बंद करने का ऐलान किया है.
•    ICICI बैंक ने एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी क्रेडिट कार्ड पर लॉस्ट पेमेंट चार्ज को बंद कर दिया है.
•    इसके अलावा चेक रिटर्न करने पर लगने वाला 2 फीसदी का ब्याज भी बंद कर दिया गया है.

लेट पेमेंट पेनल्टी पर भी राहत

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक और महत्वपूर्ण बदलाव लेट पेमेंट पर लगने वाली पेनल्टी को लेकर हुआ है. बैंक का कहना है कि लेट पेमेंट के मामले में ग्राहकों के ऊपर पेनल्टी अब कुल बकाया राशि के हिसाब से नहीं लगेगी. इसके लिए आउटस्टैंडिंग अमाउंट का कैलकुलेशन संबंधित बिलिंग पीरियड के कुल बकाए में से उस अवधि के दौरान प्राप्त भुगतान को घटाकर किया जाएगा.

FD रेट्स में किया बदलाव

बता दें कि इस हफ्ते ICICI बैंक ने अपने फिक्स डिपॉडिट ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. ICICI बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 7 दिनों से 10 साल की अवधि के लिए 3% से 7.20% के बीच सावधि जमा ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, दरें 3.50% से 7.75% तक हैं, जिनमें सामान्य नागरिकों के लिए सबसे अधिक 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% 15 महीने से 2 साल से कम की अवधि के लिए उपलब्ध हैं. ये दरें 17 फरवरी, 2024 से प्रभावी हैं.
 


आम जनता को मिली राहत, सरकार ने बढ़ाई राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की समयसीमा

सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 3 महीने आगे तक बढ़ा दी है, पहले इसकी समयसीमा 30 जून थी.

Last Modified:
Wednesday, 12 June, 2024
BWHindia

राशनकार्ड होल्डर्स के लिए एक जरूरी और राहत भरी खबर आई है. दरअसल, सरकार ने एक बार फिर से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख बढा दी है. बता दें, पहले इसकी समयसीमा 30 जून थी. तो आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन राशन कार्ड को कब तक और कैसे लिंक कर सकते हैं?
 
इस तारीख तक राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है. पहले इसकी समयसीमा 30 जून थी और सरकार ने पहले भी कई बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाया है. दरअसल, अब भारत सरकार ने आधार से राशन कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर राशन कार्ड होल्डर अपने राशन कार्ड (Ration Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं करते हैं तो उन्हें राशन का लाभ नहीं मिलेगा.

राशन कार्ड के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया ये कदम
भारत सरकार ने वन नेशन-वन राशन (ONE-NATION-ONE RATION) ऐलान किया है. इसके लिए सरकार ने सभा राशन कार्ड होल्डर को कहा था कि वह जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर लें. कई लोगों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड थे.  ऐसे में सरकार ने इस तरह के फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया.  आपको बता दें,  देश में मौजूद सभी बीपीएल परिवार को सरकार राशन कार्ड के जरिये सस्ता और फ्री अनाज देती है. 

ऐसे करें ऑनलाइन लिंक

1. आपको सबसे पहले अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा.
2. अब यहां आपको आधार लिंक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
3. इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
4. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट को सेलेक्ट करें. 
5. इसके बाद फोन पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें और एक बार फिर से सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. राशन कार्ड से आधार के लिंक हो जाने के बाद आपके पास कन्फर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें-X पर आया private like फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

 


ट्रेन में खो जाए सामान, तो न हो परेशान, रेलवे की ये सर्विस करेगा आपकी मदद

रेलवे द्वारा शुरू की गई उसे नई सर्विस के बारे में जिसके तहत अब ट्रेन में सामान चोरी होने का झंझट बिल्कुल खत्म हो गया है.

Last Modified:
Wednesday, 12 June, 2024
BWHindia

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि इंडियन रेलवे की ओर से एक नई ऑनलाइन सर्विस शुरू की गई है. इस सर्विस की मदद से ट्रेन में कीमती सामान जैसे स्मार्टफोन के खोने या छूट जाने की टेंशन से छुटकार मिल जाएगा. आमतौर पर देखा जाता है कि ट्रेन में सामान छूट जाता है, तो उसे ढूढने के लिए रेल यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. ट्रेन यात्री रेलवे स्टेशन के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग खोए हुए सामान को भूलना पसंद करते हैं.  लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने ऑपरेशन अमानत शुरु कर दिया है.

कैसे काम करता है 'ऑपरेशन अमानत'

भारतीय रेलवे का पश्चिम डिवीजन (Western Railway) यात्रियों के खोए हुए सामान को वापस लौटाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल चलाता है. इस पोर्टल के जरिए यात्री अपने खोए हुए सामान का पता लगा सकते हैं. ऑपरेशन अमानत के तहत अगर किसी यात्री का कोई सामान ट्रेन में छूट जाता है तो रेलवे के RPF के जवान उस सामान को कब्जे में लेकर उसकी फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं. इसके बाद आप पोर्टल पर खोए हुए सामानों को देखकर अपने सामान की पहचान कर सकते हैं. 'ऑपरेशन अमानत' के जरिए भारतीय रेलवे का पश्चिम डिवीजन (Western Railway) यात्रियों को उनका खोया हुआ सामान लौटाने की कोशिश करता है. 'ऑपरेशन अमानत' नाम के एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए यात्री केवल वेबसाइट पर जाकर खोए हुए सामान की तस्वीरों को देखकर अपने सामान की पहचान कर सकते है. 

RPF करता है खोए हुए सामान की रिकवरी

RPF खोए या चोरी हुए सामान की रिकवरी करके सबसे पहले उसकी तस्वीर लेता है. इसके बाद उस फोटो को 'ऑपरेशन अमानत' के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है. इसके बाद उस सामान रेलवे अपने पास सुरक्षित रख देता है. यात्री केवल इस पोर्टल पर विजिट करके आसानी से खोए हुए सामान में से अपनी वस्तु की पहचान कर सकते हैं. बता दें कि पश्चिम रेलवे ने खोए हुए सामान को खोजने के लिए राजकोट डिवीजन,  रतलाम डिवीजन, मुंबई सेंट्रल डिवीजन, वडोदरा डिवीजन, अहमदाबाद डिवीजन और भावनगर डिवीजन में पूरे पश्चिम डिवीजन को बांटा है.

कैसे हासिल करें खोया सामान

•    अगर आपका ट्रेन में कोई कीमती सामान खो गया है तो आप सबसे पहले Western Railway द्वारा शुरू किए गए पोर्टल https://wr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,2,753 पर क्लिक करकें.
•    आगे आपको ऑपरेशन अमानत लिखा दिखाई देगा जिसमें आपको पश्चिम रेलवे के सब डिवीजन को चुनना होगा.
•    सब डिवीजन के चुनाव के बाद आपको उस डिवीजन में खोए हुए सभी सामान की तस्वीर दिखने लगेगी. 
•    अगर आप वेबसाइट पर अपने सामान की पहचान करके उसे क्लेम कर सकते हैं. 
•    खोए हुए सामान को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके उसे प्राप्त कर सकते हैं.
 


महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार का पहला इम्तिहान, 5 माह के टॉप पर पहुंच सकती है इन्फ्लेशन

मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में महंगाई शिखर पर जा पहुंची है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.

Last Modified:
Tuesday, 11 June, 2024
BWHindia

लोकसभा चुनाव में भाजपा (BJP) को भले ही सबसे ज्यादा सीटें मिली हों, लेकिन वो मोदी लहर नजर नहीं आई, जो पिछले दो चुनावों में देखने को मिली थी. भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई और उसे सहयोगियों के कन्धों पर सवार होकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचना पड़ा. भाजपा के ऐसे प्रदर्शन के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिसमें से एक महंगाई को नजरंदाज करना भी है. लिहाजा, इस बार उसके लिए महंगाई से मुंह फेरना मुश्किल होगा. इस मोर्चे पर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि महंगाई फिर से रफ़्तार पकड़ सकती है.

इतना हो सकता है इजाफा
खाने-पीने की वस्तुओं और खासकर फल-सब्जियों की कीमतों में वृद्धि से खुदरा महंगाई दर मई 2024 में बढ़कर 5.14% पर पहुंच सकती है. यदि ऐसा हुआ तो यह दिसंबर 2023 के बाद इसका पांच महीने का उच्च स्तर होगा. पिछले साल दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.69% थी. जबकि इस साल अप्रैल में यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर आ गई थी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMII) के अनुसार, बढ़ते तापमान ने सब्जियों और फलों की फसल को प्रभावित किया है. इससे खाद्य महंगाई मई में बढ़कर 9.1% पर पहुंच सकती है, जो अप्रैल में 8.7% थी. इसका असर कुल महंगाई पर भी देखने को मिल सकता है. 

कल जारी हो सकते हैं आंकड़े
मोदी सरकार कल यानी बुधवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी कर सकती है. इसी तरह, मुख्य महंगाई (खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर) भी 3.3% से बढ़कर मई में 3.5% पहुंच सकती है. सीएमआईई का कहना है कि फलों और सब्जियों की महंगाई दर में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे मई में फलों की महंगाई अप्रैल के 3.5% से बढ़कर 5.5% हो सकती है. फलों की कीमतें पिछले महीने में ही 2.5 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं. वहीं,  सब्जियों की महंगाई दर भी मई में बढ़कर 30% के आसपास पहुंच सकती है, जो अप्रैल में 27.7% थी. पिछले महीने सब्जियों के दाम मासिक आधार पर 5.2% बढ़े हैं. खासकर आलू, फूलगोभी और पत्तागोभी की कीमतों में भी भारी वृद्धि देखने को मिली है.

मोदीराज में लगातार बढ़े दाम 
मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में महंगाई शिखर पर जा पहुंची है. दालें जहां 200 रुपए से ऊपर बिक रही हैं. वहीं, आटे के भाव भी काफी चढ़ चुके हैं. पेट्रोल-डीजल भी मोदी राज में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है. इसी तरह, गैस सिलेंडर की कीमतें भी आम आदमी का दम निकाल रही हैं. सबसे ज्यादा मार मिडिल क्लास पर पड़ रही है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को सत्ता से बाहर महंगाई ने ही करवाया था. महंगाई को मुद्दा बनाकर ही मोदी सरकार अस्तित्व में आई थी, लेकिन बाद में उसने भी महंगाई को पूरी तरह नज़रंदाज कर दिया. नतीजा, इस बार के चुनाव में भाजपा की कम सीटों के रूप में सामने आया है. लिहाजा, उम्मीद की जा सकती है कि मोदी सरकार इस बार पहले वाली गलती नहीं करेगी.  


राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, सम्मान निधि में हुआ इजाफा, अब मिलेंगे इतने पैसे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. सीएम ने किसानों को संबल के तौर पर मिलने वाली राशि में बड़ा इजाफा करने जा रहे है.

Last Modified:
Saturday, 08 June, 2024
BWHindia

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद किसानों के लिए आज बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान सरकार ने किसान को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. राजस्थान सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई है. राजस्थान में इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर आठ करने का ऐलान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर की घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपये की वृद्धि की गई. इससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रुपये की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रुपये हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. इस अतिरिक्त धनराशि से किसानों को संबल मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.

 

किसानों को होगी इससे काफी मदद

बुवाई का सीजन शुरू होने से ठीक पहले लिए गए इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है. मानसून के आते ही पूरे देश में बुवाई शुरू हो जाएगी. प्रदेश के कई किसानों ने बताया कि इस रकम से उन्हें बीज और खाद खरीदने में आसानी होगी. भजनलाल सरकार की राहत से पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष 6000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन अब किसानों को हर वर्ष 8000 रुपये की संबल राशि दी जाएगी. जिससे किसान अपने खेतों फसल उगाने के लिए जाने वालों खर्चों से राहत मिल सकेगी.

1400 करोड़ रुपये वार्षिक का प्रावधान

राजस्थान में बजट पेश होने से पहले ही किसानों को लेकर बड़ी घोषणा को फिर से प्रचारित किया गया है. उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये वार्षिक करने की घोषणा की थी. इसके लिए फरवरी में प्रस्तुत अंतरिम बजट में 1400 करोड़ रुपये का वार्षिक प्रावधान प्रस्तावित किया जा चुका है. हालांकि इस निर्णय को सियासी जानकार आगामी पंचायत और निकाय चुनावों से जोड़कर देख रहे है. उनका मानना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद प्रदर्शन सुधारने के लिए भजनलाल सरकार ने यह निर्णय लिया है.
 


टीवी देखना होगा महंगा, फेवरेट चैनल देखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

टीवी देखने वालों के लिए बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है लोकसभा चुनाव के बाद टीवी देखना महंगा हो सकता है.

Last Modified:
Wednesday, 05 June, 2024
BWHindia

टीवी पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है. जल्द ही टीवी देखने के लिए आपको अपनी जेब से और ज्यादा पैसा निकालना होगा. डिज्नी स्टार (Disney Star), वायाकॉम 18 (Viacom18), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks) ने अपने रेट में इजाफा कर दिया है. इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही कभी भी टीवी चैनलों के रेट बढ़ सकते हैं.

ट्राई ने दिया था ये सुझाव 

सभी ब्राडकास्टिंग कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPO) से नए एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा था. इसके बाद टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी ब्रॉडकास्टर्स से कहा था कि वो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने तक एग्रीमेंट साइन न करने वालों के सिग्नल बंद नहीं करें. अब ट्राई कभी भी इसकी मंजूरी दे सकता है.

इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने लॉन्‍च किया बायोगैस प्‍लांट, ऐसे कार्बन को जीरो करने की है तैयारी

कितना होगा इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी सब्सक्रिप्शन रेट में 5 से 8 फीसद का इजाफा हो सकता है. यानी अभी अगर आप TV देखने के लिए मंथली टीवी सब्सक्रिप्शन पर 500 रुपये खर्च करते है, तो आपके टीवी सब्सक्रिप्शन रेट में करीब 40 रुपये का इजाफा हो सकता है. वहीं, अगर हर महीने टीवी सब्सक्रिप्शन पर आप 1000 रुपये खर्च करते है, तो इसमें करीब 80 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. जनवरी में लीडिंग ब्रॉडकॉस्टर ने अपने बेस बुके दरों में करीब 10 फीसदी का इजाफा किया था. रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि Viacom18 में सबसे ज्यादा करीब 25 फीसदी का इजाफा होगा. मतलब करीब 500 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन में करीब 125 रुपये का इजाफा होगा.

जल्द बढ़ सकती हैं कीमतें

रिपोर्ट की मानें, तो क्रिकेट और एंटरटेनमेंट चैनल की मार्केट हिस्सेदारी में करीब 25 फीसदी की है. वहीं, सब्सक्रिप्शन रेट में बढ़ोतरी की नई कीमत फरवरी में लागू होनी थी. लेकिन चुनावों के कारण उनपर होल्ड था. ऐसे में उम्मीद है कि जून में नई सरकार बनने के बाद ब्रॉडकास्टर्स डीपीओ पर दरें बढ़ाने के लिए दबाव डाल सकती हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी और उसके जैसे कुछ डीपीओ ने पहले ही कीमतों में मामूली इजाफा कर दिया है.
 


दूध पर महंगाई की मार, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, जानिए कितना हुआ महंगा

मदर डेयरी से पहले अमूल ने अपने पैकेट वाले दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था.

Last Modified:
Monday, 03 June, 2024
BWHindia

देश की दो सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. पहले अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इसके 12 घंटे बाद ही मदर डेयरी ने Delhi-NCR में दूध की कीमतों बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार यानी आज 3 जून से लागू हो गई है. 

इतने बढ़े दूध के दाम

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर होगी. वहीं डबल-टोन्ड दूध 50 प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा. भैंस का दूध 72 रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. सभी तरह के दूध की कीमतों में दो-दो रुपए का इजाफा किया गया है. मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले लिया है.

चुनाव खत्म, महंगाई का मीटर चालू, दूध से लेकर टोल टैक्स तक सबकुछ महंगा

गर्मी से उत्पादन पर हुआ असर

मदर डेयरी वर्तमान में Delhi-NCR में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है. उसने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद उपभोक्ता कीमतें उतनी ही रखी गईं. इसके अलावा देश भर में गर्मी अभूतपूर्व रही है और इससे दूध उत्पादन पर और अधिक असर पड़ने की आशंका है. मदर डेयरी के अनुसार, वह दूध की बिक्री से होने वाली आय का औसतन 75-80 प्रतिशत हिस्सा खरीद में खर्च कर देती है. इससे ‘डेयरी फार्मिंग’ की निरंतरता और गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है.

अमूल ने भी की है बढ़ोतरी

इससे पहले एक अन्य प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए हैं. अमूल ने दाम बढ़ाने का ऐलान एक दिन पहले रविवार को किया. अमूल के दूध के विभिन्न वेरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं. यह बढ़ोतरी आज यानी सोमवार 3 जून से लागू हो गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड मिल्क और अमूल शक्ति मिल्क के दाम बढ़कर क्रमश: 72 रुपये, 66 रुपये और 60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
 


चुनाव खत्म, महंगाई का मीटर चालू, दूध से लेकर टोल टैक्स तक सबकुछ महंगा 

अमूल दूध की कीमतों में सीधे 2 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, हाईवे से गुजरना भी अब महंगा हो गया है.

Last Modified:
Monday, 03 June, 2024
BWHindia

लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Election Results) से ठीक पहले आम जनता को महंगाई का डबल झटका लगा है. एक तरफ जहां अमूल दूध (Amul Milk) महंगा हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ टोल टैक्स (Toll Tax) की दरें भी बढ़ गई हैं. यानी दूध खरीदने से लेकर हाईवे से गुजरने तक आपको पहले से ज्यादा दाम चुकाने होंगे. अमूल ब्रैंड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. 

सब पर पड़ेगा असर
अमूल गोल्ड 500ML का पैकेट अब दो रुपए प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपए का हो गया है. इसी तरह, एक लीटर वाला पैक अब 66 रुपए/लीटर में मिलेगा. अमूल टी स्पेशल की कीमत प्रति लीटर 62 से बढ़कर 64 रुपए हो गई है. इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 से बढ़कर 62 रुपए प्रति लीटर की गई है. साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. अमूल के दाम बढ़ाने का मतलब है कि एनी कंपनियां भी अपने मिल्क प्रोडक्ट्स महंगा कर देंगी. स्थानीय डेयरी वाले भी इसी आधार पर अपनी कीमतों में इजाफा करते रहते हैं. यानी चाहे आप अमूल के उत्पाद लेते हों या नहीं, कंपनी के इस फैसले से आपका प्रभावित होना लाजमी है.

ये भी पढ़ें - नौकरीपेशा लोगों को 15 जून के बाद भरना चाहिए Income Tax रिटर्न, जानते हैं क्यों?

5% हो गया इजाफा
इसी के साथ, अब हाईवे से गुजरना भी अब पहले से महंगा कर दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में इजाफा किया है. NHAI ने टोल दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. हाईवे पर सफर करने वालों को सोमवार यानी आज से ज्यादा टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. बता दें कि टोल टैक्स की दरों में वार्षिक संशोधन पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इसे टाल दिया गया था. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दरें तीन जून, 2024 से लागू हो रही हैं. नेशनल हाईवे नेटवर्क पर करीब 855 टोल प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार शुल्क लगाया जाता है.