आखिर क्यों झूम उठे देश में फुटबॉल फैंस? क्या आपको पता हे ये Good News

फीफा ने 15 अगस्त को तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए AIFF को निलंबित कर दिया था.

Last Modified:
Saturday, 27 August, 2022
फाइल फोटो

फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. विश्व फुटबॉल संचालन संस्था FIFA ने आखिरकार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगा बैन हटा लिया है. FIFA के इस फैसले का मतलब है कि 11-30 अक्टूबर 2022 के दौरान होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी भारत ही करेगा. AIFF पर FIFA की कार्रवाई के बाद भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन खटाई में पड़ गया था. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर 
FIFA ने सस्पेंशन सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हटाया है, जिसमें उसने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की प्रशासकों की समिति (CoA) को भंग कर दिया था. बता दें कि फीफा ने 15 अगस्त को तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए AIFF को निलंबित कर दिया था. इस निलंबन के चलते भारतीय फुटबॉल टीम के किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने और भारत में किसी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन पर रोक लग गई थी.

कोर्ट ने चुनाव भी टाल दिए हैं
इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने AIFF के कामकाज के संचालन के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति (CoA) को बर्खास्त कर दिया था. न्यायालय ने अपने निर्देश में यह भी कहा था कि महासंघ के दैनिक कामकाज को निकाय के कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे. इसके साथ ही जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और एएस बोपन्ना की बेंच ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव भी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए, ताकि मतदाता सूची में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके. 


ये खिलाड़ी भारत को फिर जिताएंगे T20 world कप, जान लीजिए नाम

BCCI ने 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की थी. आइये ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभाएंगे.

Last Modified:
Saturday, 04 May, 2024
BWHindia

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर वर्ल्ड कप में करते हुए नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे. लंबे समय के बाद ऋषभ पंत भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं ऐसे में हम बात करने वाले हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने 14 साल के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी.

भारत ने काफी सालों से नहीं जीता है ICC खिताब

इस टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. साथ ही वह 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है. अब आगामी टूर्नामेंट के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा. हालांकि साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा था.

ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, दो स्पेशलिस्ट स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते है जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले के साथ धमाल मचा रहे है. विराट कोहली ने इस सीजन 10 मैचों की 10 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 509 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 108 रन रहा है.

यशस्वी जायसवाल

22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है. जायसवाल ने 46 आईपीएल मुकाबलों में 149 के स्ट्राइक रेट से 1421 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत के लिए 17 टी20 में 161 के स्ट्राइक रेट से 502 रन.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. बुमराह आईपीएल 2024 में भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 6.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए हैं. बुमराह ने भारत के लिए 62 टी20 मुकाबलों में 6.55 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भारत के लिए वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या ने रनों का अंबार लगाया था. उन्होंने 189 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 मुकाबलों में 171 के स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत 

IPL में पंत की बैटिंग में वो पहले वाला मिडास टच नजर आ रहा है. पंत पहले की तरह ही खुलकर बैटिंग कर रहे हैं और आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचा रहे हैं. पंत अपने धांसू शॉट्स से फैन्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चाहे वो नो लुक सिक्स हो या एक हाथ से लगाया गया सिक्स या हेलिकॉप्टर शॉट. यही नहीं मौजूदा सीजन में पंत की विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है और वह विकेट के पीछे कुछ जबरदस्त कैच ले चुके हैं. 

स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह है. कुलदीप यादव लगातार पिछले एक साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं युजवेंद चहल ने भी इस बार IPL में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में जगह मिली.

संजू सैमसन

संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं. आईपीएल 2024 में संजू का बल्ला जमकर गरज रहा हैं और राजस्थान की टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रहे है. जिन्होंने अपनी कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को कई मैच जिताएं.
 


टीम इंडिया दुनिया में सबसे धनवान, इतने करोड़ों के मालिक है सभी खिलाड़ी

इंडियन क्रिकेटर्स की गिनती देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ी करोड़पति हैं.

Last Modified:
Friday, 03 May, 2024
BWHindia

IPL 2024 के ठीक बाद टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है जो वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वैसे तो टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ी करोड़पति हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल भी खेलते हैं. इनकी पॉपुलैरिटी के कारण इन्हें खूब ऐड भी मिलते हैं, जिसकी वजह से उनकी गिनती देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. तो चलिए आइए जानते है टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए खिलाड़ी कितने धनवान हैं. 

रोहित शर्मा इतने करोड़ के हैं मालिक

टी-20 वर्ल्डकप में भारत की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये है. क्रिकेट फीस के अलावा उनकी संपत्ति में IPL, ब्रैंड एंडोर्समेंट और विभिन्न स्टार्टअप्स में किए गए निवेश से होने वाली कमाई शामिल है. मुंबई के वर्ली में स्थित उनके घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्टअप्स में कुल 89 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रोहित शर्मा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, हब्लोट, एडिडास, शार्प, दूसॉक्स, न्यू एरा, एरिस्टोक्रेट, रसना, सीएट, जैसे तमाम ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं.

सबसे अमीर खिलाड़ी हैं विराट कोहली

विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. मैच फीस के अलावा विराट सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही इन्वेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. विराट कोहली मान्यवर, MPL, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, MRF, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं.

ये खिलाड़ी भी 100 करोड़ क्लब में हैं शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो संपत्ति के मामले में 100 करोड़ रुपये वाले क्लब में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो रविंद्र जड़ेजा की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये के आस-पास है और वह ASICS, My11 Circle, Life OK जैसे विज्ञापनों में दिखते हैं. वहीं ऋषभ पंत  की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है. वह भी Boat, Adidas, JSW Steel, Noise, Realme, Dream11 जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं.

हार्दिक और सैमसन भी हैं कमाई में आगे

उप-कप्तान व स्टार क्रिकेटर की हार्दिक पंड्या की कुल नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पांड्या को हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये और टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये, जबकि टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. बात करें संजू सैमसन की तो उनकी नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मैच फीस के अलावा उनकी कमाई का जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह Kookaburra और Haeal जैसे ब्राड्स से जुड़े हैं.

अन्य खिलाड़ियों के पास इतनी संपत्ति

टीम इंडिया में शामिल किए गए अन्य खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद सिराज के पास 57 करोड़ की संपत्ति है, तो जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अक्षर पटेल 49 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक है, तो युजवेंद्र चहल के पास भी 45 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तो वहीं सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की कुल संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है. शिवम दुबे के पास 28 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है, वहीं यशस्वी जायसवाल की अनुमानित कुल संपत्ति 10.73 करोड़ रुपये है और वह हर महीने लगभग 35 लाख कमाते हैं. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह के पास करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 
 


वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 चुन ली, टीम के दमदार 11 कौन, आज ही जान लीजिए

T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है, लेकिन इससे पहले ही रोहित शर्मा ने बताया है कि वह प्लेइंग इलेवन किस तरह से तय करेंगे.

Last Modified:
Friday, 03 May, 2024
BWHindia

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. इसको लेकर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में चार स्पिनर और चार पेसर रखने का कारण बताया. इसके साथ ही विश्व कप में क्या टीम कॉम्बिनेशन इस पर भी बात की. आइए जानते है प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने क्या कहा?

परिस्थिति देखकर प्लेइंग-11 के बारे में सोचेंगे

रोहित शर्ना ने प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया कि सारे विकल्प खुले हुए हैं. हम बस वेस्टइंडीज जाएंगे और वहां के कंडीशन को देखकर प्लेइंग-11 के बारे में सोचेंगे. पिचों के बारे में हमें ज्यादा पता नहीं है. हमने पहले न्यूयॉर्क में खेला नहीं है तो हमें पता नहीं है कि पिच कैसा खेलेगी. हमने वेस्टइंडीज में खेला हुआ है, लेकिन वहां भी हम अलग-अलग वेन्यू पर खेलेंगे. तो पहले पता करना होगा कि पिच कैसा खेलेगी और फिर टीम कॉम्बिनेशन के बारे में सोचा जाएगा.

प्लेइंग-11 में शिवम की एंट्री मुश्किल

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है. साथ ही उनके व्यवहार को लेकर भी काफी ट्रोल होते रहे हैं. फॉर्म को देखते हुए फैन्स को उनके चुने जाने पर हैरानी हुई. साथ ही शिवम दुबे को टीम में जगह मिलने से फैन्स खुश हैं. मगर रोहित ने बताया कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना पक्का नहीं है. दूसरी ओर पंड्या को टीम में चुने जाने को लेकर अगरकर ने कहा कि जब तक वह फिट और उपलब्ध हैं. हम हमेशा हार्दिक पंड्या को टीम में चाहते थे, इसमें कभी संदेह नहीं था.

IPL के आधार पर नहीं हुआ टीम का सेलेक्शन

सभी के मन में यह सवाल जरूर था कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. मगर रोहित और अजीत ने इसे साफ तौर पर नकार दिया. अजीत अगरकर ने कहा कि यदि आप सिर्फ 2 महीने चलने वाले IPL टूर्नामेंट के प्रदर्शन से प्रभावित हैं, तो आपकी सोच में गड़बड़ी है. जबकि रोहित ने कहा कि 15 सदस्यीय टीम की बात IPL से काफी पहले ही शुरू हो गई थी. IPL का प्रदर्शन हर दिन बदलता है, कोई शतक बनाएगा या कोई विकेट लेगा. हमें पहले ही अपने कोर ग्रुप को लेकर क्लियरिटी थी. 70-80 क्लियरिटी पहले से थी.

कोहली का अनुभव वर्ल्ड कप में काफी काम आएगा

विराट कोहली IPL के दौरान अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा ट्रोल होते रहे हैं. इसी को लेकर जब सवाल किया गया, तो अगरकर ने कहा कि कोहली का अनुभव वर्ल्ड कप में काफी काम आएगा. चीफ सेलेक्टर बोले कि अनुभव बहुत मायने रखता है. विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कभी कोई बातचीत नहीं हुई. ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है.

वर्ल्ड कप में रोहित देंगे फैन्स को बड़ा सरप्राइज

दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 4 स्पिनर युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. आखिर ऐसा क्यों किया गया है? जब यह सवाल पूछा, तो रोहित ने दो टूक कहा कि इसका जवाब वो अमेरिका में वर्ल्ड कप के दौरान ही देंगे. यानी साफ है कि रोहित फैन्स को वर्ल्ड कप में बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. रोहित ने कहा, 'मैं टीम में 4 स्पिनर चाहता था. मैं इसका कारण यहां नहीं बताऊंगा, मैं आपको यूएसए में बताऊंगा.
 


IPL 2024: KKR का ये गेंदबाज निकला स्टार्क से आगे, कमाई में भी तेज

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में KKR के युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) की तेज-तर्रार गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी उनके आगे नहीं टिक पा रहे हैं.

Last Modified:
Thursday, 02 May, 2024
BWHindia

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में धमाल मचाया हुआ है. इनकी गेंद के आगे बड़े- बड़े खिलाड़ी तक नहीं टिक पा रहे हैं.इस सीजन में अपनी कमाल की गेंदबाजी से इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि ये युवा गेंदबाज आईपीएल से कितनी कमाई करते हैं? 

आईपीएल से इतनी कमाई
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन वैभव को साल 2021 में केकेआर ने 20 लाख रुपये की बोली के साथ खरीदा था, लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वैभव ने पंजाब किंग्स (PBK) की ओर से आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू मैच खेला, जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं 2023 और 2024 दोनों ही सीजन के लिए केकेआर ने वैभव को 60-60 लाख रुपये की बोली पर खरीदा है. 

मिचेल स्टार्क से आगे निकले 
आईपीएल 2024 के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई है. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक केकेआर के वैभव अरोड़ा भी हैं, जो अपनी गेंदबाजी से खूब कमाल कर रहे हैं. केकेआर ने मिचेल स्टार्क के पीछे 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने इस सीजन में आठ मैचों में केवल सात विकेट हासिल किए हैं. वहीं, स्टार्क को पीछे छोड़ वैभव ने 9.05 प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. 

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन का उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में आया, जहां उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए और कोलकाता को 106 रन से विजयी बनाने में मदद की। वैभव के लिए अभी भी अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दिन हैं क्योंकि उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में सिर्फ 15 मैच खेले हैं और 9.13 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं.

घरेलू क्रिकेट में भी किया कमाल
साल 1997 में अंबाला में जन्मे वैभव अरोड़ा 14 साल की उम्र में क्रिकेट में करियर बनाने चंडीगढ़ आ गए थे. यहां उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया. साथ ही स्थानीय क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए. वैभव ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में श्रेणी में पदार्पण किया और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 संस्करण के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 88 विकेट हैं और गेंद के साथ उनका औसत 22.35 है, जिसमें चार पांच विकेट और इतने ही चार विकेट हॉल शामिल हैं.
 


टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस का जलवा, लेकिन इन 4 टीमों से नहीं चुना गया एक भी खिलाड़ी

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें कहीं न कहीं IPL के प्रदर्शन को भी महत्वता दी गई है.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अब उन 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जो जून से शुरू होने जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजए आएंगे. इस बीच अभी भारत में IPL चल रहा है. सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन चुने गए केवल 15 ही खिलाड़ी. इस बीच ये भी समझना जरुरी है कि IPL की किस टीम का T20 वर्ल्ड कप में टीम का दबदबा ज्यादा है. चलिए एक नजर डालते हैं.

मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी 

T20 वर्ल्ड कप के लिए जिस आईपीएल टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए हैं, वो मुंबई इंडियंस है. ये पहली बार नहीं है, जब MI के इतने खिलाड़ी टीम इंडिया में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो इस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. वहीं MI के कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी विश्वकप की टीम में चुने गए हैं, जो इस वक्त मुबंई के लिए IPL खेल रहे हैं.

राजस्थान और दिल्ली के तीन-तीन खिलाड़ी चुने गए 

राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को भारतीय टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज चुना गया है. वहीं यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज होंगे और युजवेंद्र चहल स्पिन की कमान थामे हुए दिखाई देने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में एंट्री मिली है.

टीम इंडिया में RCB और CSK के दो-दो खिलाड़ी 

चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में चुने गए हैं. RCB की ओर से दो ही खिलाड़ी चुने गए हैं. इसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं. वहीं पंजाब किंग्स का एक ही खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहा है. वे हैं अर्शदीप सिंह. यानी केवल 6 ही टीमें ऐसी हैं, जिनके खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है.

इन टीमों का तो एक भी खिलाड़ी नहीं 

अगर बात उन टीमों की करें, जिनका एक भी खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं चुना गया है तो उसमें कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक भी खिलाड़ी नहीं चुना गया है. हालांकि रिंकू सिंह केकेआर के हैं और वे भारतीय टीम में हैं, लेकिन वे रिजर्व में रखे गए हैं. इसी तरह से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ नजर आएंगे.
 


Hardik Pandya की एक गलती से पूरी टीम पर जुर्माना, कैप्टन पर बैन का खतरा

मुंबई इंडियंस टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के साथ दोहरा झटका लगा है. BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2024 के सीजन में मंगलवार को 7वीं हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ अब MI के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद भी धूमिल हो गई है. मुंबई इंडियंस टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली इस हार के साथ दोहरा झटका लगा है. BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है. इसके साथ ही अब कप्तान पांड्या पर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है. अगर टीम एक और बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई तो हार्दिक पांड्या को बैन कर दिया जाएगा.

हार्दिक पंड्या पर लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसमें घर में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. BCCI ने अपने बयान में कहा, 'स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

मुंबई के दूसरे खिलाड़ी भी लपेटे में

ऐसा नहीं है कि जुर्माना सिर्फ कप्तान हार्दिक पंड्या पर लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे अन्य सभी खिलाड़ी भी लपेटे में आए हैं. इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया है.

एक और गलती पर हो जाएंगे बैन

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन एक और बार अगर स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा. हार्दिक पांड्या के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी दो बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग चुका है. मुंबई को पहली बार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था, जिसे MI ने मुल्लांपुर में 18 रन से जीता था.
 


IPL में छाए लेकिन वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए, जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी

क्रिकेट फैंस की महीनों से चली आ रही बेचैनी खत्म हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

क्रिकेट फैंस की महीनों से चली आ रही बेचैनी खत्म हो गई है. BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चयन को लेकर चल रहे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए, BCCI ने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी ने सबको चौंका दिया है, तो कुछ नए सितारों को भी मौका मिला है. इन सबके अलावा, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. 

इन बड़े चेहरों को टीम में नहीं मिली जगह

भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल फिलहाल में टीम इंडिया का हिस्सा थे. IPL में बेहतर प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ियों को अपने सेलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन BCCI ने इन्हें टीम में शामिल नहीं किया. इनमें केएल राहुल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा शामिल हैं. हालांकि, BCCI ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है. 

टीम में 5 बल्लेबाज शामिल

कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी यूनिट के अहम अंग रहेंगे. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिला है. यशस्वी के ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे.

विकेटकीपर के तौर पर पंत और सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए. विकेट के पीछे भी पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उधर, संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है.

ऑलराउंडर्स निभाएंगे अहम रोल

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे. बता दें कि हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

टीम में फास्ट और स्पिन का मिश्रण

फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहेगा. वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है. सिराज मौजूदा IPL सीजन में महंगे साबित जरूर हुए हैं. मगर इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. लेग स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
 


T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे-चौड़े मंथन के बाद टीम का ऐलान किया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की. आखिरकार इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया.

केएल राहुल और ईशान किशन को नहीं मिली जगह

ICC के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है. ऐसे में आज BCCI ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

कई देश भी कर चुके हैं टीम का एलान

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है. कीवी टीम ने अनुभवी केन विलियमसन को कप्तान बनाया है. वहीं, आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को कप्तानी सौंपी है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने जॉस बटलर को कमान सौंपी है.
 


Happy Birthday: कमाई में भी हिट हैं टीम इंडिया के हिटमैन, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी की नेट वर्थ और प्रॉपटी के बारे में जानते हैं?

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज बर्थडे है. वो आज 37 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने बल्ले के दम पर गेदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. जिस तरह वह अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हैं, ठीक वैसे ही वह जमकर कमाई भी करते हैं, जिससे उनपर पैसों की बारिश होती है. तो आइए आज रोहित के जन्मदिन पर जानते हैं कि वह कहां-कहां से कमाई करते हैं और साथ ही आपको बताते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है?

BCCI देता है सालाना 7 करोड़ रुपये

रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन्हें बीसीसीआई ने A+ कैटेगिरी में रखा है. इसके लिए बोर्ड सालाना रोहित को 7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता है. इसके अलावा, बोर्ड की तरफ से 15 लाख रुपए मैच फीस मिलती है. एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख और एक टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.

IPL से मिलते हैं 16 करोड़

भले ही अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान ना हो, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें सैलरी के रूप में 16 करोड़ रुपये देती है. हिटमैन ने मुंबई को 5 ट्रॉफी जिताई हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित आईपीएल में अब तक 178 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. 

एक पोस्ट से कमाते हैं 75 लाख

रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 37.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ऐसे में वह इंस्टा से भी मोटी कमाई करते हैं. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, वह एक प्रमोशनल इंस्टा पोस्ट के लिए 75 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

एंडॉर्समेंट से करते हैं मोटी कमाई

रोहित शर्मा की विज्ञापनों से भी जमकर कमाई होती है. फिलहाल वह लगभग 28 ब्रांड से जुड़े हुए हैं. इसमें जियो सिनेमा, मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस, गोइबिबो, सिएट टायर, ह्यूबोल्‍ट, ऊषा, ओप्‍पो, हाईलैंडर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित हर विज्ञापन के लिए औसतन 5 करोड़ रुपये लेते हैं.

प्रॉपर्टी में भी किया है इन्वेस्ट

रोहित शर्मा मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये के करीब है. इस फ्लैट के इतने महंगे होने की सबसे बड़ी वजह यहां से मिलने वाला अरब सागर का 270 डिग्री व्‍यू है. इसके अलावा रोहित ने हैदराबाद में 5 करोड़ रुपये का एक मैंशन भी खरीदा है.

214 करोड़ के मालिक हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की नेट वर्थ पर नजर डालें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान के पास कुल 214 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारतीय टीम के कप्‍तान बनाने के बाद से उनकी सालाना कमाई में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. वो प्रतिमाह 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. रोहित ने 2015 में रोबोटिक ऑटोमेशन सॉल्यूशन फर्म Rapidobotics के साथ बिजनेस में कदम रखा था. 2021 में उन्होंने हेल्थकेयर फर्म Veiroots Wellness Solutions में भी निवेश किया.
 


ब्रायन लारा ने चुनी T20 World Cup के लिए भारतीय टीम, ये बड़े खिलाड़ी बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है और इस बीच महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विश्व कप के लिए अपनी ड्रीम टी-20 का ऐलान किया है.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
BWHindia

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) 2024 को लेकर फैंस की नजरे सभी टीमों के स्क्वाड पर टिकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. उससे पहले दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर विश्व कप के लिए अपनी-अपनी बेस्ट 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर रहे हैं. वहीं अब इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है. 

ब्रायन लारा ने चुना टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड

ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़‍ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को जगह दी. इसके अलावा यशस्‍वी जायसवाल और IPL ने निकली पेस की सनसनी मयंक यादव को भी शामिल किया है. वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी लारा ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपी ताकि बल्‍लेबाजी क्रम में गहराई बढ़े. इसके साथ ही ब्रायन लारा ने शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा जताया और रवींद्र जडेजा को मौका दिया. उन्‍होंने स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताया. तेज गेंदबाजों के रूप में बुमराह के अलावा लारा ने अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव को चुना.

स्क्वाड में इनको नहीं किया शामिल

ब्रायन लारा ने केएल राहुल, मोहम्‍मद सिराज और रिंकू सिंह जैसे स्‍टार्स को बाहर करके जोरदार झटका दिया है. केएल राहुल विकेटकीपिंग बल्‍लेबाज के रूप में अपनी छवि स्‍थापित कर चुके हैं. मोहम्‍मद सिराज भी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा हैं, वहीं रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन लारा ने इनमें से किसी पर भरोसा नहीं जताया.

जून में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबाजी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज IPL के मौजूदा सीजन के खत्‍म होने के बाद 2 जून से होगा. BCCI की चयन समिति जल्‍द ही भारतीय टीम ऐलान कर सकती है. भारत अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अभियान का आगाज 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और टूर्नामेंट के मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है.