ये खिलाड़ी भारत को फिर जिताएंगे T20 world कप, जान लीजिए नाम

BCCI ने 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की थी. आइये ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभाएंगे.

Last Modified:
Saturday, 04 May, 2024
BWHindi

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर वर्ल्ड कप में करते हुए नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे. लंबे समय के बाद ऋषभ पंत भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं ऐसे में हम बात करने वाले हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने 14 साल के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी.

भारत ने काफी सालों से नहीं जीता है ICC खिताब

इस टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. साथ ही वह 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है. अब आगामी टूर्नामेंट के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा. हालांकि साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा था.

ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, दो स्पेशलिस्ट स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते है जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले के साथ धमाल मचा रहे है. विराट कोहली ने इस सीजन 10 मैचों की 10 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 509 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 108 रन रहा है.

यशस्वी जायसवाल

22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है. जायसवाल ने 46 आईपीएल मुकाबलों में 149 के स्ट्राइक रेट से 1421 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत के लिए 17 टी20 में 161 के स्ट्राइक रेट से 502 रन.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. बुमराह आईपीएल 2024 में भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 6.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए हैं. बुमराह ने भारत के लिए 62 टी20 मुकाबलों में 6.55 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भारत के लिए वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या ने रनों का अंबार लगाया था. उन्होंने 189 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 मुकाबलों में 171 के स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत 

IPL में पंत की बैटिंग में वो पहले वाला मिडास टच नजर आ रहा है. पंत पहले की तरह ही खुलकर बैटिंग कर रहे हैं और आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचा रहे हैं. पंत अपने धांसू शॉट्स से फैन्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चाहे वो नो लुक सिक्स हो या एक हाथ से लगाया गया सिक्स या हेलिकॉप्टर शॉट. यही नहीं मौजूदा सीजन में पंत की विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है और वह विकेट के पीछे कुछ जबरदस्त कैच ले चुके हैं. 

स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह है. कुलदीप यादव लगातार पिछले एक साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं युजवेंद चहल ने भी इस बार IPL में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में जगह मिली.

संजू सैमसन

संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं. आईपीएल 2024 में संजू का बल्ला जमकर गरज रहा हैं और राजस्थान की टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रहे है. जिन्होंने अपनी कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को कई मैच जिताएं.
 


भारत-पाक मैच के टिकटों की मारामारी, एक टिकट की कीमत लाखों के पार

भारत बनाम पाकिस्तान मैच यूएसए के न्यूयॉर्क में होगा. इस मैच का सबसे सस्ता टिकट लाखों और महंगा टिकट करोड़ों में बिक रहा है.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

अगले महीने शुरू होने जा रहे T20 World Cup 2024 का माहौल बनने लगा है. ज्यादातर फैंस विश्व कप का लु्त्फ टीवी या मोबाइल पर उठाएंगे, तो वहीं एक बड़ा वर्ग अमेरिका-विंडीज पहुंचकर मैच देखने के लिए बेताब है. खासकर भारतीय फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को जर्बदस्त उत्साह है और इस मेगा मैच का टिकट इतना महंगा मिल रहा है कि जानकर एक बार को आपको बिल्कुल भी भरोसा नहीं होगा, लेकिन यह एकदम सच है. 

मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह

भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें, तो यह मुकाबला न्यूयार्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस मुकाबले को लेकर पिछले टूर्नामेंटों की तुलना जबर्दस्त उत्साह है. इसकी एक वजह यह भी है कि एक तो पहली बार अमेरिकी जमीं पर भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन हो रहा है, तो वहीं इस देश में प्रवासी भारतीय और पाकिस्तानियों की संख्या अच्छी खासी है. और दोनों ही देशों के चाहने वालों भारी रकम खर्च कर टिकट खरीदे हैं.

Kohli पर शब्दों की बाउंसर फेंकने वाले Gavaskar कितने हैं रईस, कैसे होती है कमाई?

इतनी रकम खर्च करनी होगी

भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब ये खबर सामने आ रही है इस मैच का सबसे सस्ता टिकट 2 लाख रुपये से भी ऊपर का है. मान के चलिए यदि किसी परिवार या फ्रेंड सर्कल में 5 लोग अमेरिका में भारत-पाकिस्तान मैच देखने जाते हैं, तो उन्हें करीब 84 लाख रुपये में एक मैच देखने को मिलेगा. वहीं पाकिस्तान का कोई अकेला व्यक्ति भारत-पाक मैच को देखने यूएसए पहुंचता है तो उसे टिकट के लिए 69 लाख से भी ज्यादा रकम अदा करनी होगी.

1.86 करोड़ का है सबसे महंगा टिकट!

जानकारी के अनुसार न्यूयार्क में मैच का लाइव लुत्फ उठाने के लिए प्रशंसकों को 2500 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रुपये) प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. अब जबकि मेगा मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं, तो बड़ी संख्या में प्रशंसक री-सेल मार्केट की ओर देख रहे हैं और स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए बड़ी से बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार हैं. और बहुत ही हैरानी की बात है कि री-सेल या ब्लैक मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच की एक टिकट की कीम 1.84 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
 


Kohli पर शब्दों की बाउंसर फेंकने वाले Gavaskar कितने हैं रईस, कैसे होती है कमाई? 

सुनील गावस्कर इस समय विराट कोहली को निशाना बनाए हुए हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार कोहली पर कमेंट किया है.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

क्रिकेट की दुनिया के 2 सितारों के बीच इस समय नोंकझोंक चल रही है. सुनील गावस्कर और विराट कोहली (Sunil Gavaskar & Virat Kohli) आपस में उलझे हुए हैं. गावस्कर ने दूसरी बार कोहली पर वार किया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली आज जो कुछ हैं, उसमें एमएस धोनी का अहम रोल रहा है. भले ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली ने अपना लोहा मनवाया हो, लेकिन गावस्कर उनसे खुश नजर नहीं आते. इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसका विराट ने जवाब दिया था.  

स्टॉप-स्टार्ट जैसी थी शुरुआत
'स्टार स्पोर्ट्स' से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा विराट कोहली के करियर की शुरुआत स्टॉप-स्टार्ट जैसी थी, उस समय पर धोनी ने उन्हें अतिरिक्त समय देकर मोमेंटम दिया, उसके चलते ही आज कोहली इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. कोहली की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 13,848 रन, टेस्ट में 8,848 और T20 में 4,037 रन बनाए हैं. इन तीनों फॉर्मेट में कोहली के नाम कुल 80 शतक हैं.  

बुरा लगा था कोहली का जवाब
इससे पहले, गावस्कर ने आईपीएल 2024 में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की भी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि जब आप पहली गेंद से बल्लेबाजी करते हो और 14वें-15वें ओवर तक आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहता है तो आपकी आलोचना लाजमी है. इसके जवाब में Royal Challengers Bengaluru (RCB) के ओपनर विराट कोहली ने कहा था कि मैदान में खेलना और बॉक्स में बैठकर गेम के बारे में बात करना दो अलग चीजें हैं. मैं टीम के लिए मैच जीतने को ध्यान में रखकर खेलता हूं. इस पर गावस्कर ने कहा था कि इस तरह की टिप्पणियां पूर्व क्रिकेटरों के ज्ञान का सीधा अपमान है, जो एक्सपर्ट्स के रूप में काम कर रहे हैं. 

गावस्कर हैं इस कंपनी के मालिक
सुनील गावस्कर की बात निकली है, तो चलिए उनकी दौलत के बारे में भी बात कर लेते हैं. गावस्कर कॉमेंट्री के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और उन्होंने बिजनेस में भी पैर जमा रखा है. उनकी अपनी एक कंपनी है. गावस्कर ने सुमेध शाह के साथ मिलकर 1985 में भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई, जिसका नाम है Professional Management Group. गावस्कर इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. PMG  स्पॉन्सरशिप से लेकर बड़े चैनलों के लिए वीडियो कंटेंट तक बनाती है. गावस्कर की कंपनी बड़े टूर्नामेंट होस्ट करने के साथ-साथ अवॉर्ड समारोह भी मैनेज करती है. 

BCCI से मिलते हैं इतने करोड़
सुनील गावस्कर कई कंपनियों के विज्ञापनों में भी नजर आए हैं. फिलहाल, उन्हें कमला पसंद के विज्ञापन में सौरव गांगुली के साथ देखा जा सकता है. वह Actyv.ai, SG, Deutsche Bank, Danube, Thums Up और LG से भी जुड़े रहे हैं. इनसे भी उन्हें सालाना मोटी कमाई होती है. वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से गावस्कर को कई प्रोजेक्ट वर्क के लिए प्रतिवर्ष करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई होती है. उनकी कुल नेट वर्थ 30 से 32 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ रुपए से ज्यादा है. 

गोवा में आलीशान हवेली के मालिक
अपने जमाने के इस लिटिल मास्टर को लग्जरी कारों का शौक है. उनके कारों के कलेक्शन में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की कीमत वाली MG Hector Plus, 1.2 करोड़ से ज्यादा की BMW 7 series और 70 लाख रुपए वाली BMW 5 series कारें हैं. वैसे तो सुनील गावस्कर मुंबईकर हैं, लेकिन उन्हें गोवा में रहना पसंद है. उन्होंने यहां समंदर किनारे एक आलीशान हवेली बनाई है. गावस्कर इस हवेली में अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और बेटे रोहन गावस्कर के साथ रहते हैं. इसे गावस्कर के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक बताया जाता है. 


Hardik Pandya को लगा झटका, भारी जुर्माने के साथ IPL 2025 का पहला मैच खेलने पर लगी पाबंदी

शुक्रवार यानी 17 मई 2024 को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान सहित पूरी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन के तहत जुर्माना लगाया है.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्‍तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 बेहद निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को एक ओर मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के हाथों आईपीएल 2024 के 67वें मैच में 18 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी. वहीं, कप्‍तान हार्दिक पांड्या को भारी नुकसान भी पहुंचा है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या पर आईपीएल के 1 मैच पर बैन लगाने के साथ मैच फीस का 30 प्रतिशत यानी 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया है. तो चलिए आपको इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं?

हार्दिक पांड्या को लाखों का नुकसान
शुक्रवार यानी 17 मई 2024 को मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरन लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तय समय पर अपने 20 ओवर पूरे नहीं डाल पाई. इसके चलते बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के कप्तान सहित पूरी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन के तहत जुर्माना लगाया है.  वहीं, इसका सबसे ज्यादा नुकसान कप्तान हार्दिक पांड्या को उठाना पड़ा है. उन पर निलंबन के साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, क्योंकि मौजूदा सीजन में उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की. 

टीम को भरना पड़ेगा इतना जुर्माना
मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग 11 में शामिल सदस्‍यों और इंपैक्‍ट प्‍लेयर पर या तो 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा या फिर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत काटा गया है. इनमें से जिसकी भी रकम कम होगी, वो जुर्माने के रूप में प्राप्‍त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-विदेश पैसे भेजना हुआ महंगा, सरकारी से लेकर कई निजी बैंकों ने शुल्क बढ़ाए

आईपीएल का भी आया बयान
इस मामले में आईपीएल की ओर से भी बयान आया है. आईपीएल का कहना है कि न्‍यूनतम ओवर रेट संबंधित आईपीएल आचार संहिता में यह मुंबई इंडियंस का सीजन में तीसरा अपराध है. हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और टीम के अगले मैच के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. 

एक मैच के लिए बैन होने वाले पांड्या दूसरे कप्‍तान
हार्दिक पांड्या मौजूदा आईपीएल में एक मैच का बैन झेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच नहीं खेल पाए थे. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला है, यानी अब पांड्या अगले सीजन में टीम के पहले मैच से बाहर रहेंगे.


T20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, इस टीम से भिड़ेगा भारत

T20 World Cup 2024 के लिए टीम आईसीसी ने वार्मअप मैचों के शेड्यूल जारी कर दिए हैं, जहां टीम इंडिया को एक मैच खेलना है. भारतीय टीम का यब मैच 1 जून को खेला जाएगा.

Last Modified:
Friday, 17 May, 2024
BWHindia

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीमें वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. ICC ने वॉर्मअप मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें टीम इंडिया का बांग्लादेश से सामना होगा. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. वॉर्म-अप मुकाबलों का आगाज 27 मई से होगा. इसका पहला मैच कनाडा और नेपाल के बीच है. वहीं टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

बांग्लादेश के साथ वॉर्मअप मैच खेलेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 16 वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. इसमें कुल 17 टीमें हिस्सा लेंगी. ये मुकाबले टी20 की तरह ही खेले जाएंगे. कनाडा और नेपाल के बीच 27 मई को मैच खेला जाएगा. इसी दिन ओमान और न्यू पापुया गिनी के बीच भी मुकाबला होगा. टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर होगी. यह मैच यूएसए में आयोजित होगा.

Happy Birthday: कम उम्र में ही Nushrat Bharucha ने कमाई शोहरत, आज हैं करोडों की मालकिन, जानें कुल नेटवर्थ

सिर्फ 17 टीमें ही खेलेंगी वॉर्मअप मैच

इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. लेकिन वॉर्मअप मुकाबलों में सिर्फ 17 टीमें खेलेंगी. इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे होंगे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीम 2- 2 वर्म उप मुक़ाबले खेलती थीं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ज्यादा टीमें होने की वजह से इस बार इसमें बदलाव किया है.

दो बैच में रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का लीग स्टेज खत्म होने के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए दो बैच में रवाना होगी. पहला बैच 25 मई को रवाना होगा. वहीं 26 मई को आईपीएल फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद में रवाना होंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा. वहीं टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा.

1 से 29 जून के बीच होगा वर्ल्ड कप 

T20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में आयोजित किया जाएगा. पहला मैच एक जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होगा. वहीं, फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा. सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इतने मैच पहली बार खेले जाएंगे. 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच होंगे. हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी.
 


विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर मचाई खलबली, कहा- एक बार गया तो...

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने अपने क्रिकेट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

विराट कोहली IPL 2024 में कमाल की फॉर्म में हैं. फिलहाल इस सीजन वो टॉप स्कोरर हैं और 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. पूरे सीजन के दौरान वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं. बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम के महान ख‍िलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट से रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. विराट कोहली के मुताबिक एक बार जब उनका काम पूरा हो जाएगा, तो वो चले जाएंगे.

संन्यास पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस साल नवंबर में 35 साल के हो जाएंगे. विराट कोहली दुनिया के फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में वह कम से कम 3 या 4 साल तक और भी क्रिकेट खेल सकते हैं. 18 मई को बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में करो या मरो का मुकाबला है. इस महामुकाबले से पहले आरसीबी के एक कार्यक्रम में विराट कोहली से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया.

ये भी पढ़ें- भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया संन्यास का एलान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

विराट कोहली कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा  

विराट कोहली ने इस दौरान कहा कि मैं कुछ अधूरा छोड़कर अपने करियर का अंत नहीं करना चाहता हूं. एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे. इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं, तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ने में मदद करती है.' विराट कोहली ने अपने इस बयान से संकेत दिए हैं कि जब वह संन्यास ले लेंगे तो रिटायरमेंट के बाद कुछ समय तक किसी को नजर नहीं आएंगे.

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स 

विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा. विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 292 वनडे मैचों में 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. वहीं विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा.
 


भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया संन्यास का एलान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

भारत के सबसे सफल फुटबॉलर और दिग्गज कप्तान सुनील छेत्री ने देश के लिए 150 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो किसी भी भारतीय फुटबॉलर के लिए सबसे ज्यादा हैं.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

भारत के फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने के अपने फैसले का ऐलान कर दिया है. सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है. वीडियो में उन्होंने अपने सफर पर बात की है और कहा कि अब नए लोगों को मौका देने का समय है. 39 साल के सुनील छेत्री ने भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

छेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक वीडियो शेयर करके ऐलान किया कि वह फूटबॉल को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. उन्होंने वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त किए. छेत्री ने बताया कि कुवैत के खिलाफ 6 जून को होने वाला फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म की रिलीज से पहले जूनियर NTR ने इस मंदिर में दान किए लाखों रुपये, जानते हैं कितनी दौलत है इनके पास?

भारत के लिए खेले हैं 150 मैच 

सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उन्होंने देश के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए. इंटरनेशनल गोलस्कोररों की सूची में वह इस समय चौथे स्थान पर हैं. संन्यास की घोषणा करते हुए छेत्री ने अपने सफर को याद किया और कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था. मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल पाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया.

सुनील छेत्री की नेटवर्थ

भारत और दक्षिण एशिया में फुटबॉल खेल का महत्व काफी कम है, इसलिए यहां फुटबॉलर की ज्यादा कमाई नहीं है. सुनील छेत्री अपने पूरे करियर में ज्यादा पैसे नहीं पाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील छेत्री की कुल नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना कमाई करीब 80 लाख रुपए बताई गई है. खेल के अलावा सुनील ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाते हैं. सुनील छेत्री का बेंगलुरु में आलीशान मकान है. इस घर की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. 
 


क्या विदेशी बनेगा भारतीय टीम का हेड कोच? सामने आए ये चौंकाने वाले नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह नए कोच आ सकते हैं. इसके लिए BCCI ने प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन मांगे हैं.

Last Modified:
Wednesday, 15 May, 2024
BWHindia

जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. दरअसल टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए कोच की तलाश है जिसके लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी कर आवेदन भी मांगे हैं. ऐसी खबरें आई हैं हेड कोच की रेस में देश और विदेश के कई नाम चल रहे हैं. वे नाम कौन से हैं चलिए आपको बताते हैं.  

विदेशी को बनाया जा सकता है कोच

इस बार किसी विदेशी दिग्गज को भारतीय टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. बोर्ड ने पहले ही टॉम मूडी और स्टीफन फ्लेमिंग समेत कुछ दिग्गजों ने सम्पर्क किया है. इसमें फ्लेमिंग की दावेदारी ज्यादा दिख रही है, लेकिन तब जब वो इस पद के लिए आवेदन करें, उसके बाद ही चीजें आगे बढ़ सकती हैं. BCCI फ्लेमिंग के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी राहुल द्रविड़ के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर का नाम भी दावेदारों में है.

कौन हैं Swati Maliwal के समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद, AAP से क्या है नाता?

ये भारतीय हैं रेस में

टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर का नाम भी चल रहा है. आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 मई शाम 6 बजे तक है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा था कि अगर वो चाहें तो इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. बता दें कि 1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा.

BCCI ने मांगे हैं आवेदन

नए हेड कोच के लिए BCCI ने सोमवार 13 मई को सोशल मीडिया के जरिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ की टीम की कोचिंग संभाल रहे हैं. द्रविड़ को पहले वनडे वर्ल्ड 2023 तक के लिए हेड कोच नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनके कार्यकाल को बढ़ाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए उन्हें हेड कोच नियुक्त कर दिया गया.

हेड कोच बनने के लिए BCCI की शर्तें

BCCI के मुताबिक, हेड कोच बनने के लिए कैंडिडेट कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेला हुआ होना चाहिए. या कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए. या कैंडिडेट किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का 3 साल तक कोच रहा हो. इसके अलावा BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर भी अप्लाई कर सकता है. लेकिन कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
 


T20 वर्ल्ड कप टीम के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म, ऐसे कैसे बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने के बाद से IPL में कई भारतीय खिलाड़ियों के आउट ऑफ फॉर्म होने से फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कई धुरंधरों को शामिल किया गया है. टीम के चुने जाने के बाद से ही टीम की पोल खुल गई है. IPL में 15 में से अधिकतर खिलाड़ियों की फॉर्म की गाड़ी बेपटरी हो गई है. विराट कोहली, नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर लगभग सभी चयनित खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सबसे अधिक चिंता कप्तान रोहित शर्मा की फार्म की है, जो स्पिन के विरुद्ध सर्वाधिक संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी पूरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान जूझते नजर आए हैं.

ओपनिंग जोड़ी का संघर्ष जारी

यशस्वी जायसवाल इस सत्र में शुरुआत से ही शॉट गेंद पर पुल लगाने के प्रयास में कई बार फंसते दिखे हैं. ऐसे में विरोधी खिलाड़ी उनकी इस कमजोरी पर जरूर ध्यान रखेंगे. चयन के बाद से उन्होंने केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली है, हालांकि इस मैच में भी केवल सात रन पर उनका कैच छूट गया था. उन्होंने तीन मैचों में केवल 95 रन ही बनाए हैं. ऐसा ही हाल कप्तान रोहित शर्मा का भी रहा है. चयन के बाद से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय़ बन गया है. विशेषकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वह सबसे ज्यादा संघर्ष करते दिखे हैं. चार मैचों में उन्होंने 46 गेंदें खेली हैं, लेकिन वह सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं.

IPL 2024: स्ट्राइक रेट में कोहली को भी पीछे छोड़ा, जानते हैं कितनी इस खिलाड़ी की नेटवर्थ?

फिसड्डी साबित हो रहे हैं ऑलराउंडर

भारतीय टीम में इस बार चार आलराउंडर हार्दिक, शिवम, जडेजा और अक्षर चुने गए हैं. रोहित के साथ केमिस्ट्री के अलावा हार्दिक का बल्ले से भी संघर्ष पूरे आइपीएल सत्र में देखने को मिला है. टीम में चयन होने के बाद से हार्दिक चार मैचों में तीन रन ही बना सके हैं. चयन से पहले शानदार लय में चल रहे शिवम दुबे ने भी चार मैचों में केवल 39 रन बनाए हैं. जडेजा भी केवल एक मैच में विकेट ले सके हैं. बल्ले से भी केवल उसी मैच में योगदान दिया है.

सुपर फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 खिलाड़ी 

भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज विराट के सिर जहां ऑरेंज कैप सजी है, बुमराह के नाम पर्पल कैप है. चयन के बाद से कोहली ने तीन पारियों में 161 रन बनाए हैं. स्पिन के विरुद्ध स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार उठ रहे सवालों का जवाब भी कोहली ने स्लॉग स्विप से ढूंढ़ लिया है. वहीं, बुमराह ने चयन के बाद अब तक चार मैचों में 90 गेंदों में केवल 97 रन देकर छह विकेट चटकाए हैं. सूर्या भी अच्छी लय में हैं, उन्होंने चार मैचों में 169 रन बनाए हैं.
 


IPL 2024: स्ट्राइक रेट में कोहली को भी पीछे छोड़ा, जानते हैं कितनी इस खिलाड़ी की नेटवर्थ?

रविवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की है. इस सीजन ये कारनामा करने वाली आरसीबी इकलौती टीम बन गई है.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है. शुरूआत में लागतार हार का सामना करने के बाद अब आरसीबी लगातार 5 मैच जीत चुकी है. इस सीजन ये कारनामा करने वाली आरसीबी इकलौती टीम बन गई है. टीम की इस कामयाबी में विराट कोहली ने तो कमाल दिखाया है, लेकिन रजत पाटीदार ने भी अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का खूब दिल जीता है. वहीं उन्होंने इस सीजन में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो कोहली पूरे आईपीएल करियर में भी नहीं कर पाए. क्या आप जानते हैं ये पाटीदार की नेटवर्थ कितनी है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं वो कहां-कहां से कितनी कमाई करते हैं?  

2022 में सभी टीमों ने किया था नजरअंदाज
30 वर्षीय रजत पाटीदार को 2022 की आईपीएल नीलामी में सभी टीमों ने नजरअंदाज कर दिया और वह अनसोल्ड रह गए. जब रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे तो उनकी कीमत 20 लाख थी. वहीं, रजत पाटीदार ने इस सीजन में 5 अर्धशतक लगाए हैं और ये सभी अर्धशतक 30 से कम गेंदों पर लगे हैं. पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद (SH) के खिलाफ 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. पंजाब किंग्स (PBK), केकेआर (KKR) के खिलाफ उनके बल्ले से 21-21 गेंदों में हाफसेंचुरी निकली. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में पचासा जड़ा और दिल्ली के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 29 गेंदों में अर्धशतक जमाया.

करोड़ों की संपत्ति
रजत पाटीदार की कुल नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई क्रिकेट से ही होती है. घरेलू मैचों के अलावा आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से रजत कमाई करते हैं. आईपीएल के अलावा घरेलू टीम और अन्य माध्यमों से सालाना 35 लाख की कमाई करते हैं.

आईपीएल से इतनी कमाई 
रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं. उन्हें पहली बार आरसीबी ने 20 लाख रुपये की बोली के साथ खरीदा था. इसके बाद 2022 और 2023 में भी 20 लाथ रुपये की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, 2024 की आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने रजत पाटीदार को 50 लाख रुपये में खरीदा है. 
    
बीसीसीआई मिलेंगे 1 करोड़ रुपये 
रजत पाटीदार को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख और वन डे के लिए 6 लाख रुपये फीस मिलती है. वहीं, हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) से ग्रेड सी लेवल का अनुबंध मिला है. अनुबंध के अनुसार रजत पाटीदार को क्रिकेट के सभी मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बीसीसीआई 1 करोड़ रुपये का वार्षिक भुगतान प्रदान करेगा. 

इस स्पोर्ट्स बैंड से भी कमाई करते है पाटीदार
रजत पाटीदार को हाल ही में एक बड़े ब्रैंड का समर्थन मिला है. वह सरीन स्पोर्ट्स के लिए ब्रैंड एंडोर्समेंट करते हैं. ये भारत में सबसे बड़ी खेल उपकरण उत्पादक कंपनियों में से एक है. रजत के पास हुंडई (Hyundai i20) कार चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें-भारत में पहली बार शुरू हुई ये सुविधा, इस कार की सर्विसिंग आप घर बैठकर देख सकेंगे Live

पाटीदार का स्ट्राइक रेट 224, कोहली का 140  
रजत पाटीदार ने इस सीजन स्पिनर्स को बहुत ही बुरी तरह पीटा है. रजत ने इस सीजन स्पिन बॉलर्स की 81 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उनके बल्ले से 182 रन निकल चुके हैं. रजत के बल्ले से 20 छक्के निकले हैं और उन्होंने इस दौरान 5 चौके जड़े हैं. रजत पाटीदार का स्पिनर्स के खिलाफ 91 का औसत है और उनका स्ट्राइक रेट 224 से ज्यादा का है. वहीं कोहली इस सीजन में स्पिनर्स के खिलाफ लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 छक्के शामिल हैं. 2023 में 113 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 2022 में ये स्ट्राइक रेट 108 था. 2021 में 100 और 2020 में उनका स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्राइक रेट महज 108 था. 
 

 


T20 World Cup के लिए सौरव गांगुली ने दी सलाह, विराट कोहली को इस नंबर पर खिलाओ, जीत पक्की

विराट कोहली ने IPL 2024 में RCB के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

IPL 2024 में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. विराट कोहली की यह फॉर्म देखकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की है. साथ ही सौरव गांगुली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने मौजूदा आईपीएल 2024 में कोहली की फॉर्म का हवाला दिया. 

विराट को करनी चाहिए ओपनिंग

सौरव गांगुली कहा कि विराट सच में कमाल का खेल रहे हैं. पिछली नाईट विराट ने जो बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी. उन्होंने जल्दी ही 90 रन बनाए. आपको उन्हें टी20 विश्व कप में ओपन करवाना चाहिए. उन्हें ओपन करना चाहिए ये उन्होंने पिछली कुछ इनिंग्स में कर के दिखाया है. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. बैटिंग में भी गहराई है साथ ही बॉलिंग खेमा भी शानदार नजर आ रहा है. 

IPL में ओरेंज कैप होल्डर हैं विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 12 पारियों में 634 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट का औसत 70 से ज्यादा का रहा है. इस आईपीएल में कोहली 21, 77, 83 नॉटआउट, 22, 113 नॉटआउट, 3, 42, 18, 51, 70 नॉटआउट, 42 और 92 रन की पारी खेल चुके हैं. 

टीम में ट्रॉफी जीतने की काबिलियत

भारतीय टीम के चयन पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें 17 साल के अंतराल के बाद ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने साउथ अफ्रीका में हुए 2007 के टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. गांगुली ने कहा कि यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है.

बुमराह हैं सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है. इस बार टीम संयोजन आदर्श है. गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास कौशल रखने वाले गेंदबाज हैं. आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिए, जो खेल के सभी प्रारूपों और IPL में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.