खिलाड़ियों को मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, खेलों को लेकर यहां बनेगा बड़ा ग्लोबल हब

खिलाड़ी व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा में जीते या फिर हारे उनका मनोबल बढ़ाने में पीएम मोदी हमेशा से आगे रहते हैं.

Last Modified:
Monday, 05 September, 2022
amit shah

नई दिल्लीः खेल और खिलाड़ियों को लेकर के मोदी सरकार का प्रेम किसी से छुपा नहीं है. खिलाड़ी व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा में जीते या फिर हारे उनका मनोबल बढ़ाने में पीएम मोदी हमेशा से आगे रहते हैं. खिलाड़ियों को जो पहले सुविधाएं मिलती थी और अब जो मिल रही हैं उनमें भी पहले की तुलना में काफी अंतर आ गया है. क्रिकेट के अलावा अब लोग भी अन्य खेलों में हमारे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देते हैं. इसी को आगे ले जाते हुए सरकार जल्द ही एक ऐसा तोहफा खिलाड़ियों को देने जा रही है, जिससे भारत की धाक पूरे विश्व के खिलाड़ियों पर जमेगी. 

यह शहर बनेगा विश्व का सबसे बड़ा खेल हब

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ट्रांसस्टेडिया के ईकेए एरिना में 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए गान और शुभंकर का अनावरण करते हुए कहा कि अहमदाबाद में केंद्र सरकार जल्द ही विश्व का सबसे बड़ा खेल हब बनाने जा रही है. शाह ने 10 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दस साल पहले, जब मोदी जी यहां के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी. उस समय गुजरात वैश्विक मानचित्र पर खेलों में कहीं नहीं था. अब हमारे पास नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और बहुत जल्द हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स सिटी भी होगा.”

राष्ट्रीय खेल गुजरात के शहरों में होंगे

देश का सबसे भव्य खेल आयोजन गुजरात के छह शहरों में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, “एक समय में, हम गुज्जू को ज्यादातर सिर्फ व्यवसायी के रूप में देखा जाता था. लेकिन मोदी जी ने 11 साल पहले खेल महाकुंभ शुरू किया था और यह आयोजन इतना बड़ा हो गया है कि इस संस्करण में 55 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया. हमने विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 29 करोड़ रुपये की भी पेशकश की है.“

7 साल बाद गुजरात में हो रहे हैं खेल

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमें खुशी है कि राष्ट्रीय खेल 7 साल बाद वापस आ गए हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा और भव्य खेल होगा. इस पैमाने के आयोजन में आमतौर पर सालों लग जाते हैं लेकिन गुजरात ने तीन महीने से भी कम समय में ऐसा किया. मुख्यमंत्री के प्रयासों के लिए धन्यवाद है, आईओए ने हमारी पहल का बड़े पैमाने पर समर्थन किया है. 12,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ न केवल खेल आयोजन का बल्कि यहां गरबा का भी आनंद लेंगे.  

राष्ट्रीय खेल महोत्सव के थीम गीत के बोल देश के युवाओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और साबरमती जैसे ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ने और जीतने के लिए प्रेरित करते हैं. प्रभावशाली खेल दृश्यों से बना थीम गीत इस बात को दर्शाता है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एथलीट कैसे जीतते हैं. 

VIDEO: इस जेल में मिलता है 5 स्टार जैसा खाना, क्या आप भी खाना चाहेंगे?

 


क्या विदेशी बनेगा भारतीय टीम का हेड कोच? सामने आए ये चौंकाने वाले नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह नए कोच आ सकते हैं. इसके लिए BCCI ने प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन मांगे हैं.

Last Modified:
Wednesday, 15 May, 2024
BWHindia

जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. दरअसल टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए कोच की तलाश है जिसके लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी कर आवेदन भी मांगे हैं. ऐसी खबरें आई हैं हेड कोच की रेस में देश और विदेश के कई नाम चल रहे हैं. वे नाम कौन से हैं चलिए आपको बताते हैं.  

विदेशी को बनाया जा सकता है कोच

इस बार किसी विदेशी दिग्गज को भारतीय टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. बोर्ड ने पहले ही टॉम मूडी और स्टीफन फ्लेमिंग समेत कुछ दिग्गजों ने सम्पर्क किया है. इसमें फ्लेमिंग की दावेदारी ज्यादा दिख रही है, लेकिन तब जब वो इस पद के लिए आवेदन करें, उसके बाद ही चीजें आगे बढ़ सकती हैं. BCCI फ्लेमिंग के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी राहुल द्रविड़ के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर का नाम भी दावेदारों में है.

कौन हैं Swati Maliwal के समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद, AAP से क्या है नाता?

ये भारतीय हैं रेस में

टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर का नाम भी चल रहा है. आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 मई शाम 6 बजे तक है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा था कि अगर वो चाहें तो इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. बता दें कि 1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा.

BCCI ने मांगे हैं आवेदन

नए हेड कोच के लिए BCCI ने सोमवार 13 मई को सोशल मीडिया के जरिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ की टीम की कोचिंग संभाल रहे हैं. द्रविड़ को पहले वनडे वर्ल्ड 2023 तक के लिए हेड कोच नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनके कार्यकाल को बढ़ाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए उन्हें हेड कोच नियुक्त कर दिया गया.

हेड कोच बनने के लिए BCCI की शर्तें

BCCI के मुताबिक, हेड कोच बनने के लिए कैंडिडेट कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेला हुआ होना चाहिए. या कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए. या कैंडिडेट किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का 3 साल तक कोच रहा हो. इसके अलावा BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर भी अप्लाई कर सकता है. लेकिन कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
 


T20 वर्ल्ड कप टीम के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म, ऐसे कैसे बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने के बाद से IPL में कई भारतीय खिलाड़ियों के आउट ऑफ फॉर्म होने से फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कई धुरंधरों को शामिल किया गया है. टीम के चुने जाने के बाद से ही टीम की पोल खुल गई है. IPL में 15 में से अधिकतर खिलाड़ियों की फॉर्म की गाड़ी बेपटरी हो गई है. विराट कोहली, नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर लगभग सभी चयनित खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सबसे अधिक चिंता कप्तान रोहित शर्मा की फार्म की है, जो स्पिन के विरुद्ध सर्वाधिक संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी पूरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान जूझते नजर आए हैं.

ओपनिंग जोड़ी का संघर्ष जारी

यशस्वी जायसवाल इस सत्र में शुरुआत से ही शॉट गेंद पर पुल लगाने के प्रयास में कई बार फंसते दिखे हैं. ऐसे में विरोधी खिलाड़ी उनकी इस कमजोरी पर जरूर ध्यान रखेंगे. चयन के बाद से उन्होंने केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली है, हालांकि इस मैच में भी केवल सात रन पर उनका कैच छूट गया था. उन्होंने तीन मैचों में केवल 95 रन ही बनाए हैं. ऐसा ही हाल कप्तान रोहित शर्मा का भी रहा है. चयन के बाद से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय़ बन गया है. विशेषकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वह सबसे ज्यादा संघर्ष करते दिखे हैं. चार मैचों में उन्होंने 46 गेंदें खेली हैं, लेकिन वह सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं.

IPL 2024: स्ट्राइक रेट में कोहली को भी पीछे छोड़ा, जानते हैं कितनी इस खिलाड़ी की नेटवर्थ?

फिसड्डी साबित हो रहे हैं ऑलराउंडर

भारतीय टीम में इस बार चार आलराउंडर हार्दिक, शिवम, जडेजा और अक्षर चुने गए हैं. रोहित के साथ केमिस्ट्री के अलावा हार्दिक का बल्ले से भी संघर्ष पूरे आइपीएल सत्र में देखने को मिला है. टीम में चयन होने के बाद से हार्दिक चार मैचों में तीन रन ही बना सके हैं. चयन से पहले शानदार लय में चल रहे शिवम दुबे ने भी चार मैचों में केवल 39 रन बनाए हैं. जडेजा भी केवल एक मैच में विकेट ले सके हैं. बल्ले से भी केवल उसी मैच में योगदान दिया है.

सुपर फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 खिलाड़ी 

भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज विराट के सिर जहां ऑरेंज कैप सजी है, बुमराह के नाम पर्पल कैप है. चयन के बाद से कोहली ने तीन पारियों में 161 रन बनाए हैं. स्पिन के विरुद्ध स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार उठ रहे सवालों का जवाब भी कोहली ने स्लॉग स्विप से ढूंढ़ लिया है. वहीं, बुमराह ने चयन के बाद अब तक चार मैचों में 90 गेंदों में केवल 97 रन देकर छह विकेट चटकाए हैं. सूर्या भी अच्छी लय में हैं, उन्होंने चार मैचों में 169 रन बनाए हैं.
 


IPL 2024: स्ट्राइक रेट में कोहली को भी पीछे छोड़ा, जानते हैं कितनी इस खिलाड़ी की नेटवर्थ?

रविवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की है. इस सीजन ये कारनामा करने वाली आरसीबी इकलौती टीम बन गई है.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है. शुरूआत में लागतार हार का सामना करने के बाद अब आरसीबी लगातार 5 मैच जीत चुकी है. इस सीजन ये कारनामा करने वाली आरसीबी इकलौती टीम बन गई है. टीम की इस कामयाबी में विराट कोहली ने तो कमाल दिखाया है, लेकिन रजत पाटीदार ने भी अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का खूब दिल जीता है. वहीं उन्होंने इस सीजन में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो कोहली पूरे आईपीएल करियर में भी नहीं कर पाए. क्या आप जानते हैं ये पाटीदार की नेटवर्थ कितनी है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं वो कहां-कहां से कितनी कमाई करते हैं?  

2022 में सभी टीमों ने किया था नजरअंदाज
30 वर्षीय रजत पाटीदार को 2022 की आईपीएल नीलामी में सभी टीमों ने नजरअंदाज कर दिया और वह अनसोल्ड रह गए. जब रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे तो उनकी कीमत 20 लाख थी. वहीं, रजत पाटीदार ने इस सीजन में 5 अर्धशतक लगाए हैं और ये सभी अर्धशतक 30 से कम गेंदों पर लगे हैं. पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद (SH) के खिलाफ 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. पंजाब किंग्स (PBK), केकेआर (KKR) के खिलाफ उनके बल्ले से 21-21 गेंदों में हाफसेंचुरी निकली. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में पचासा जड़ा और दिल्ली के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 29 गेंदों में अर्धशतक जमाया.

करोड़ों की संपत्ति
रजत पाटीदार की कुल नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई क्रिकेट से ही होती है. घरेलू मैचों के अलावा आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से रजत कमाई करते हैं. आईपीएल के अलावा घरेलू टीम और अन्य माध्यमों से सालाना 35 लाख की कमाई करते हैं.

आईपीएल से इतनी कमाई 
रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं. उन्हें पहली बार आरसीबी ने 20 लाख रुपये की बोली के साथ खरीदा था. इसके बाद 2022 और 2023 में भी 20 लाथ रुपये की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, 2024 की आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने रजत पाटीदार को 50 लाख रुपये में खरीदा है. 
    
बीसीसीआई मिलेंगे 1 करोड़ रुपये 
रजत पाटीदार को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख और वन डे के लिए 6 लाख रुपये फीस मिलती है. वहीं, हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) से ग्रेड सी लेवल का अनुबंध मिला है. अनुबंध के अनुसार रजत पाटीदार को क्रिकेट के सभी मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बीसीसीआई 1 करोड़ रुपये का वार्षिक भुगतान प्रदान करेगा. 

इस स्पोर्ट्स बैंड से भी कमाई करते है पाटीदार
रजत पाटीदार को हाल ही में एक बड़े ब्रैंड का समर्थन मिला है. वह सरीन स्पोर्ट्स के लिए ब्रैंड एंडोर्समेंट करते हैं. ये भारत में सबसे बड़ी खेल उपकरण उत्पादक कंपनियों में से एक है. रजत के पास हुंडई (Hyundai i20) कार चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें-भारत में पहली बार शुरू हुई ये सुविधा, इस कार की सर्विसिंग आप घर बैठकर देख सकेंगे Live

पाटीदार का स्ट्राइक रेट 224, कोहली का 140  
रजत पाटीदार ने इस सीजन स्पिनर्स को बहुत ही बुरी तरह पीटा है. रजत ने इस सीजन स्पिन बॉलर्स की 81 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उनके बल्ले से 182 रन निकल चुके हैं. रजत के बल्ले से 20 छक्के निकले हैं और उन्होंने इस दौरान 5 चौके जड़े हैं. रजत पाटीदार का स्पिनर्स के खिलाफ 91 का औसत है और उनका स्ट्राइक रेट 224 से ज्यादा का है. वहीं कोहली इस सीजन में स्पिनर्स के खिलाफ लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 छक्के शामिल हैं. 2023 में 113 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 2022 में ये स्ट्राइक रेट 108 था. 2021 में 100 और 2020 में उनका स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्राइक रेट महज 108 था. 
 

 


T20 World Cup के लिए सौरव गांगुली ने दी सलाह, विराट कोहली को इस नंबर पर खिलाओ, जीत पक्की

विराट कोहली ने IPL 2024 में RCB के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

IPL 2024 में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. विराट कोहली की यह फॉर्म देखकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की है. साथ ही सौरव गांगुली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने मौजूदा आईपीएल 2024 में कोहली की फॉर्म का हवाला दिया. 

विराट को करनी चाहिए ओपनिंग

सौरव गांगुली कहा कि विराट सच में कमाल का खेल रहे हैं. पिछली नाईट विराट ने जो बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी. उन्होंने जल्दी ही 90 रन बनाए. आपको उन्हें टी20 विश्व कप में ओपन करवाना चाहिए. उन्हें ओपन करना चाहिए ये उन्होंने पिछली कुछ इनिंग्स में कर के दिखाया है. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. बैटिंग में भी गहराई है साथ ही बॉलिंग खेमा भी शानदार नजर आ रहा है. 

IPL में ओरेंज कैप होल्डर हैं विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 12 पारियों में 634 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट का औसत 70 से ज्यादा का रहा है. इस आईपीएल में कोहली 21, 77, 83 नॉटआउट, 22, 113 नॉटआउट, 3, 42, 18, 51, 70 नॉटआउट, 42 और 92 रन की पारी खेल चुके हैं. 

टीम में ट्रॉफी जीतने की काबिलियत

भारतीय टीम के चयन पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें 17 साल के अंतराल के बाद ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने साउथ अफ्रीका में हुए 2007 के टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. गांगुली ने कहा कि यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है.

बुमराह हैं सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है. इस बार टीम संयोजन आदर्श है. गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास कौशल रखने वाले गेंदबाज हैं. आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिए, जो खेल के सभी प्रारूपों और IPL में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.
 


T20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ जून तक का ही है. BCCI जल्द ही नए हेड कोच के लिए एक विज्ञापन जारी करेगा.

Last Modified:
Friday, 10 May, 2024
BWHindia

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलेगी. राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो गया था, लेकिन टी20 विश्व कप को देखते हुए बोर्ड और द्रविड़ ने आपसी सहमती से इसे बढ़ाने फैसला लिया था. हालांकि, अब BCCI सचिव जय शाह ने साफ किया है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और BCCI जल्द ही कोच पद के लिए विज्ञापन निकालेगा. 

जल्द मिल सकता है नया कोच

भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का BCCI के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो रहा है. जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप अभियान में भी शामिल होगी. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने साफ किया है कि अगर राहुल द्रविड़ चाहें तो इस रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पहले की तरह कॉन्ट्रैक्ट में कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकबज को बताया, 'राहुल का कार्यकाल केवल जून तक है. इसलिए यदि वह आवेदन करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.'

आईपीओ से पहले ही इस कंपनी ने कोहली को दिया 'विराट' रिटर्न, अनुष्का भी झूमीं

विदेशी कोच नहीं होगा नियुक्त

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हालांकि विदेशी कोच नियुक्त करने की संभावना से इनकार कर दिया. जय शाह ने कहा कि हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी. यह CAC पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं.' जय शाह ने संकेत दिए हैं कि BCCI विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों पर विचार करने की संभावना नहीं रखता है. यह प्रणाली इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जैसे बोर्डों द्वारा अपनाई जाती है.

तीन साल के लिए चुना जाएगा कोच 

जय शाह ने पुष्टि की कि नए कोच को लंबी अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा. इसके साथ ही जय शाह ने इस दौरान आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई और कहा कि इस पर फैसला कप्तानों और कोचों के साथ बात करने के बाद किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने उस नियम के महत्व पर जोर दिया, जो दो अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल टीम के प्लेइंग इलेवन में रहने की अनुमति देता है
 


फैंस के लिए गुड न्यूज, मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे T20 World Cup के सभी मैच

अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट फैन्स को बड़ी सौगात मिली है. क्रिकेट फैंस अब फ्री में मैच देख सकेंगे.

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

USA और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होने वाले T20 World Cup के नौवें संस्करण की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय रहा गया है और इसके लिए फैंस का उत्साह भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच 1 जून को मेजबान USA और कनाडा के बीच खेला जाना है. आगामी ICC टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी सारे भारतीय फैंस स्टेडियम में जायेंगे लेकिन बहुत सारे नहीं जा पाएंगे और उनको टी20 वर्ल्ड कप का लुत्फ़ उठाने के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होगा, इसकी बड़ी घोषणा डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से हो चुकी है.

फ्री में मैच देख सकेंगे फैंस

टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख पाएंगे. बताते चलें कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे.

कौन हैं खचाखच भरे स्टेडियम में KL Rahul पर गुस्सा जाहिर करने वाले Sanjiv Goenka?

घर-घर तक क्रिकेट को पहुंचाने का लक्ष्य

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के हेड सजीत शिवानंद ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को मोबाइल में मुफ्त दिखाने का फैसला हमने इसलिए किया ताकि सभी लोग मैच देख सके. यह खेल देश के कोने-कोने तक पहुंचे और कोई भी यह एक्शन मिस न करे. क्रिकेट लोगों को एकसाथ लाने का काम करता है. पिछले साल जब हमने वर्ल्ड कप और एशिया कप को मुफ्त में दिखाया तो हम नए दर्शकों को अपने साथ जोड़ पाए, इससे हमारी व्यूअरशिप भी बढ़ी.

वर्ल्ड कप में टूटे थे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

गौरतलब हो कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कई बार व्यूअरशिप पीक पर पहुंचा था और कई रिकॉर्ड टूटे थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को 5.9 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था, जो कि सर्वाधिक था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं, ऐसे में इस बार भी व्यूअरशिप के कुछ बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम अपना मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
 


T20 World Cup में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

T20 World Cup में भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.

Last Modified:
Wednesday, 08 May, 2024
BWHindia

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. दरअसल, रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नौवीं बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. साथ ही यह टूर्नामेंट का नौवां संस्करण है. इस तरह अब तक रोहित शर्मा सारे टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं.

इतिहास रचने के लिए तैयार कप्तान रोहित

टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. रोहित शर्मा उस टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2009, टी20 वर्ल्ड कप 2010, टी20 वर्ल्ड कप 2012, टी20 वर्ल्ड 2014, टी20 वर्ल्ड कप 2021 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले. इस तरह रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के 8 संस्करणों का हिस्सा रह चुके हैं. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा के लिए नौवां टी20 वर्ल्ड कप होगा.

जिस कंपनी में विराट कोहली ने किया है निवेश, आने जा रहा है उसका आईपीओ…

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा- 8 एडिशन
महेंद्र सिंह धोनी- 6 एडिशन
युवराज सिंह- 6 एडिशन
विराट कोहली- 5 एडिशन
रवींद्र जडेजा- 5 एडिशन
आर अश्विन- 5 एडिशन

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन 

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अभी तक 39 मैच खेल चुके हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस दौरान रोहित ने 34.39 की औसत और 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, सिर्फ 1 बार ही 0 पर आउट हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है. ऐसे में रोहित शर्मा का ये अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है.

टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

आपको बता दें कि पिछले दिनों चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भिड़ेंगी.
 


T20 WC में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड बनेंगे ये खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होना है. वहीं, भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. 

Last Modified:
Tuesday, 07 May, 2024
BWHindia

टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup) का अगले महीने से शुरू होने वाला है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी भी तैयार हैं. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा नाम भी शामिल हैं. ऐसे में अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन दो खिलाड़ियों के नामों को लेकर भविष्यवाणी की है, जो इस विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौंन हैं वो नाम? 

ये दो युवा खिलाड़ी पलट सकते हैं भारतीय टीम की किस्मत
 रवि शास्त्री ने एक शो पर बातचीत करते हुए बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए तुरुप के इक्के (ट्रंप कार्ड) साबित हो सकते हैं. शास्त्री ने कहा कि दो जेंटलमैन पर आपको नजर रखनी होगी. यह दोनों ही बाएं हाथ के खिलाड़ी और अपना पहला ही वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इनमें एक यशस्वी जायसवाल हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. टॉप ऑर्डर में वह तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. वह युवा और निडर हैं और सभी शॉट्स खेलते हैं. 

गेम पलट सकते हैं शिवम दुबे 
रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया में एक और खिलाड़ी हैं शिवम दुबे, जो मिडिल ऑर्डर में खेलेगा. उस पर भी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि वह तूफानी बल्लेबाजी करते हैं और वह मैच विनर हैं. वह फन के लिए छक्के लगाता है. स्पिन गेंदबाजी की बात आती है, तो वह आपको मार सकता है. उन्हें लगता है कि नंबर 5 या 6 की पोजीशन पर वो अहम प्लेयर रहेगा, क्योंकि जब आप मुश्किल में होते हैं, तो आपको एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो 20 से 25 गेंदों में मैच को पलट दे. 

आईपीएल में मचाई धूम
आपको बता दें, शिवम दुबे के लिए आईपीएल 2024 का सीजन अब तक कमाल का गुजरा है. इस सीजन शिवम ने 170.73 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रन बटोरे हैं. शिवम 11 मैचों में 350 रन ठोक चुके हैं. बीच के ओवरों में शिवम इस साल लंबे-लंबे सिक्स जमाते हुए भी दिखाई दिए हैं.
 

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.


IPL में फ्लॉप कप्तान और उपकप्तान, ऐसे कैसे वर्ल्ड कप में लगाएंगे नैया पार?

रोहित शर्मा ने अभी तक सीजन में 326 रन बनाए हैं. आंकड़े और इतिहास बयां कर रहा है कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमजोर कड़ी बन सकते हैं.

Last Modified:
Monday, 06 May, 2024
BWHindia

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. हालांकि, चिंता की बात यह है कि जिन खिलाड़ियों के ऊपर आगामी टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. उनका IPL में प्रदर्शन कुछ खास नहीं जा रहा है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर उप कप्तान हार्दिक पंड्या तक का नाम शामिल है. खासकर रोहित शर्मा के फॉर्म पर चिंता जाहिर की है. वह टीम इंडिया के कप्तान हैं. अभी तक IPL में उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो वह बेहद ही भयावह है. वहीं पंड्या का हाल भी कुछ यही है. 

IPL में फिसड्डी साबित हुए रोहित शर्मा

कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है. ये पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे होंगे. टीम का चयन होने से पहले खबरें थीं कि सिलेक्टर्स ने खिलाड़ियों के IPL प्रदर्शन पर भी नजर बनाई हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो वो फिसड्डी साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक IPL 2024 में 11 मैच खेलते हुए 326 रन बनाए हैं. ये तथ्य आपको हैरान कर सकता है कि रोहित शर्मा IPL में पिछली 4 पारियों में केवल 29 रन बना पाए हैं.

फैंस को डरा रही है पांड्या की फॉर्म

2 जून से यूएस-वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन उनकी फॉर्म और फिटनेस इंडियन फैंस को डरा रही है. अगर IPL की फॉर्म देखी जाए तो हार्दिक पंड्या अबतक कम से उस जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाए हैं. इस सीजन के 11 मैच में सिर्फ आठ विकेट ही झटक पाए हैं, उनकी जमकर पिटाई हुई है. बल्लेबाजों ने 11 इकॉनमी से धोया है. हार्दिक टी-20 में चार ओवर तक नहीं फेंक पा रहे हैं, ये भी एक बड़ी समस्या है. बल्ले से सिर्फ 198 रन निकले. पांड्या एक अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में भी ज्यादातर फिसड्डी रहे हैं रोहित

जब-जब टी20 वर्ल्ड कप की बात आती है तब-तब रोहित शर्मा का बल्ला खामोश दिखा है. रोहित शर्मा आज तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं और इस आईसीसी टूर्नामेंट के 39 मैचों की 36 पारियों में 983 रन बना पाए हैं. एक तरफ विराट कोहली जहां मात्र 25 पारियों में टी20 वर्ल्ड कप में 1,141 रन बना चुके हैं, वहीं 'हिटमैन' इस सूची में उनसे बहुत दूर दिखाई पड़ते हैं. रोहित अब तक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं, जिनमें से 4 मौके ऐसे रहे हैं जब रोहित पूरे टूर्नामेंट में 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. रोहित की मौजूदा फॉर्म और टी20 वर्ल्ड कप में उनका इतिहास भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रहा है.
 


ये खिलाड़ी भारत को फिर जिताएंगे T20 world कप, जान लीजिए नाम

BCCI ने 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की थी. आइये ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभाएंगे.

Last Modified:
Saturday, 04 May, 2024
BWHindia

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर वर्ल्ड कप में करते हुए नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे. लंबे समय के बाद ऋषभ पंत भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं ऐसे में हम बात करने वाले हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने 14 साल के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी.

भारत ने काफी सालों से नहीं जीता है ICC खिताब

इस टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. साथ ही वह 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है. अब आगामी टूर्नामेंट के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा. हालांकि साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा था.

ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, दो स्पेशलिस्ट स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते है जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले के साथ धमाल मचा रहे है. विराट कोहली ने इस सीजन 10 मैचों की 10 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 509 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 108 रन रहा है.

यशस्वी जायसवाल

22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है. जायसवाल ने 46 आईपीएल मुकाबलों में 149 के स्ट्राइक रेट से 1421 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत के लिए 17 टी20 में 161 के स्ट्राइक रेट से 502 रन.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. बुमराह आईपीएल 2024 में भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 6.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए हैं. बुमराह ने भारत के लिए 62 टी20 मुकाबलों में 6.55 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भारत के लिए वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या ने रनों का अंबार लगाया था. उन्होंने 189 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 मुकाबलों में 171 के स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत 

IPL में पंत की बैटिंग में वो पहले वाला मिडास टच नजर आ रहा है. पंत पहले की तरह ही खुलकर बैटिंग कर रहे हैं और आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचा रहे हैं. पंत अपने धांसू शॉट्स से फैन्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चाहे वो नो लुक सिक्स हो या एक हाथ से लगाया गया सिक्स या हेलिकॉप्टर शॉट. यही नहीं मौजूदा सीजन में पंत की विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है और वह विकेट के पीछे कुछ जबरदस्त कैच ले चुके हैं. 

स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह है. कुलदीप यादव लगातार पिछले एक साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं युजवेंद चहल ने भी इस बार IPL में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में जगह मिली.

संजू सैमसन

संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं. आईपीएल 2024 में संजू का बल्ला जमकर गरज रहा हैं और राजस्थान की टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रहे है. जिन्होंने अपनी कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को कई मैच जिताएं.