पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने कही ऐसी बात, खिल उठेगा राहुल गांधी का चेहरा

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला बोलने वाले रघुराम राजन ने राहुल गांधी को पप्पू मानने से इनकार किया है.

Last Modified:
Thursday, 19 January, 2023
file photo

दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम समिट के इतर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनने के बाद कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का चेहरा खिल जाएगा. एक सवाल के जवाब में रघुराम राजन ने कहा कि राहुल गांधी स्मार्ट व्यक्ति हैं, पप्पू तो बिल्कुल नहीं हैं. बता दें कि भाजपा और उसके समर्थक राहुल को पप्पू कहते आए हैं. सोशल मीडिया पर भी आलोचक उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. 

राहुल की छवि दुर्भाग्यपूर्ण
एक इंटरव्यू में जब रघुराम राजन से राहुल गांधी के विषय में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा - राहुल की छवि दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल किसी भी तरह से 'पप्पू' नहीं हैं. वह एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति हैं. प्राथमिकताएं क्या हैं, बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता की अच्छी समझ होना महत्वपूर्ण है और राहुल इन सभी चीजों के लिए सक्षम हैं. गौरतलब है कि रघुराम पिछले महीने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भी शामिल हुए थे. 

कई मुद्दों पर हुई है बात
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को लेकर जो धारणा बनाई गई है, वो बिल्कुल गलत है. राहुल को कई मुद्दों पर काफी जानकारी है. उन्हें पप्पू कहना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पूरा एक दशक राहुल के साथ कई मुद्दों पर बातचीत कर निकाला है. वे पप्पू तो बिल्कुल भी नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा में इसलिए हिस्सा लिया था, क्योंकि मुझे उस यात्रा के सिद्धांतों पर विश्वास था.   

आलोचना पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की आर्थिक नीतियों की आलोचना पर रघुराम राजन ने कहा कि वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के भी आलोचक थे. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है. मालूम ही कि पिछले कुछ समय से RBI के पूर्व गवर्नर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े हो चुके हैं. जब से उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया है, उनकी आलोचना को राजनीतिक रंग दिया जाने लगा है.