Parliament: आखिर किसलिए संसद को बनाया निशाना, सामने आई बड़ी जानकारी

संसद भवन के बाहर हंगामा करने वाली हरियाणा की नीलम ने किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. इतना ही नहीं वह कई विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा रही है.

Last Modified:
Thursday, 14 December, 2023
Parliament

Parliament Security Breach Updates: संसद में उत्पात की साजिश रचने वाले 5 आरोपी सलाखों के पीछे हैं और छठे की तलाश चल रही है. अब यह भी साफ हो गया है कि आखिर इन लोगों की साजिश का मकसद क्या था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवे आरोपी विशाल ने ही सागर, मनोरंजन, अनमोल और नीलम को 12 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने घर पर पनाह दी थी. वहीं पर सभी ने संसद को दहलाने की योजना को अंतिम रूप दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे सभी बेरोजगार हैं और किसान आंदोलन एवं मणिपुर की घटना को लेकर परेशान चल रहे थे. 

फ्लैट पर बनाई थी योजना
दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ Unlawful Activities (Prevention) Act यानी UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया है. विशाल शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. 12 दिसंबर की रात को सभी विशाल के ही फ्लैट में रुके थे और यहीं सभी ने आगे की प्लानिंग की थी. प्लानिंग के मुताबिक, सागर शर्मा और मनोरंजन को लोकसभा में घुसकर कार्यवाही के दौरान हंगामा करना था. जिसमें वह सफल रहे. वहीं, दूसरी ओर नीलम और अनमोल को संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन की जिम्मेदारी मिली थी. इस साजिश के छठे आरोपी की पहचान हो गई है, लेकिन अभी वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है.  

नहीं मिल रही थी नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पकड़े सभी सभी बेरोजगार हैं और नौकरी न मिल पाने को लेकर परेशान थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि किसानों के विरोध और मणिपुर संकट के चलते भी वे व्यथित थे. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि क्या आरोपी किसी संगठन से जुड़े थे. सभी छह आरोपी अलग-अलग राज्यों से हैं, लेकिन एक-दूसरे को जानते हैं. नीलम जहां हरियाणा से है. वहीं, अमोल महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. जबकि मनोरंजन मैसूरु से है. सभी आरोपी एक-दूसरे को पिछले चार साल से सोशल मीडिया के जरिए जानते थे. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी फेसबुक पेज भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें - Parliament: सांसदों की बहादुरी काबिले तारीफ, लेकिन सुरक्षा में चूक कैसे हो गई?

कई प्रदर्शनों का हिस्सा रही है नीलम   
संसद भवन के बाहर हंगामा करने वाली हरियाणा की नीलम ने किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. इतना ही नहीं वह हरियाणा में कई विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा रही है. मूलरूप से हरियाणा जींद के घसो खुर्द गांव की रहने वाली नीलम हिसार में एक पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही थी. अब विभिन्न एजेंसियां भी नीलम से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलम अपने गांव में एक लाइब्रेरी चलाती थी और बच्चों को पढ़ाती थी. मगर गांव के कुछ लोगों ने विरोध के बाद उसने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया. नीलम पोस्ट ग्रेजुएट है और सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है.