Parliament: सांसदों की बहादुरी काबिले तारीफ, लेकिन सुरक्षा में चूक कैसे हो गई?

सांसदों का कहना है कि जब पहला व्यक्ति कूदा तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरे युवक ने भी छलांग लगाई, तो हम सतर्क हो गए.

Last Modified:
Wednesday, 13 December, 2023
Parliament

Parliament Security Breach: संसद पर हमले की बरसी पर संसद भवन में जो कुछ हुआ, उसने कई सवालों को जन्म दिया है. सबसे पहला सवाल तो यही है कि आखिर कैसे संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई? कैसे आरोपी अपने जूते में स्मोक पाउडर छिपाकर ले गया? देश की संसद की सुरक्षा पर हर साल भारी-भरकम खर्चा होता है. खासकर 13 दिसंबर 2001 की घटना के बाद से पार्लियामेंट की सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. उसके बावजूद लोकसभा में शून्य काल के दौरान दो युवकों का दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूदना निश्चित तौर पर एक गंभीर मुद्दा है.   

सदन में फैल गई पीली गैस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजिटर पास पर संसद पहुंचे दो युवक अचानक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. इसके बाद सदन में हड़कंप मच गया. हालांकि, सांसदों ने सूझबूझ और हिम्मत का परिचय देते हुए दोनों युवकों को कुछ ही देर में पकड़ लिया. मार्शल के आने से पहले ही दोनों घुसपैठियों के होश ठिकाने आ चुके थे. BSP सांसद मलूक नागर, आरएलपी हनुमान बेनीवाल और कुछ अन्य सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाद में मार्शल के हवाले कर दिया. एक आरोपी ने जूते में स्मोक पाउडर छिपा रखा था, जिससे थोड़ी ही देर में पूरे सदन में पीली गैस फैल गई. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट युवकों से पूछताछ कर रही है.

पहले लगा गिर गया है
सांसदों का कहना है कि जब पहला व्यक्ति कूदा तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरे युवक ने भी छलांग लगाई, तो हम सतर्क हो गए. एक शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं फैलने लगा. पूरे सदन में दहशत और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन सभी ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को घेर लिया. एक घुसपैठिये का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन बताया जा रहा है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना को लेकर संसद की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया. साथ ही उन्होंने सांसदों की हिम्मत की दाद देते हुए कहा कि बड़ी हिम्मत के साथ हमारे सारे सांसदों ने आरोपियों को दबोच लिया.

संसद के बाहर प्रदर्शन 
जिस समय सदन के भीतर दर्शक दीर्घा से दो आरोपी नीचे कूदे. उसी वक्त संसद के बाहर भी दो प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए स्मोक गन छोड़ी. पुलिस ने उन दोनों को भी हिरासत में लिया है. संसद के बाहर प्रदर्शन करने वालों में एक नीलम नाम की महिला है और दूसरे शख्स का नाम अमोल शिंदे है. महिला हरियाणा और शिंदे महाराष्ट्र का रहना वाला है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उनका मकसद क्या था. बहरहाल इस घटना ने संसद की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर जरूर रख दी है.