Parliament: कल 'अजनबियों' का उत्पात, आज 'अपनों' का हंगामा; इतनों पर गिरी गाज

संसद में कल कुछ लोगों ने उत्पात मचाया था. कुल छह आरोपियों में से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, इस मुद्दे पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.

Last Modified:
Thursday, 14 December, 2023
Parliament

Parliament Security Breach Updates: संसद में कल कुछ लोगों ने उत्पात मचाया. दो आरोपी लोकसभा में घुस गए और पीली गैस छोड़कर सभी आशंकित कर दिया. जबकि दो आरोपियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. साजिश को अंजाम देते समय सभी आरोपी अजनबी थे, लेकिन अब उनकी पहचान हो गई है. छह में से पांच सलाखों के पीछे भी पहुंच चुके हैं. वहीं, आज यानी गुरुवार को इस मुद्दे पर सदन में 'अपनों' ने जमकर हंगामा मचाया. कुछ संसद सदस्यों ने लोकसभा में हंगामा और नारेबाजी की. इन सदस्यों ने सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार को भी घेरा.

गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने गृह मंत्री इस्तीफा दो, इस्तीफा दो के नारे लगाए. इस दौरान, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से सदन में अराजकता न फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक की घटना लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है. लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है. सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती और ना ही हम करने देंगे. 

ये भी पढ़ें - Parliament: आखिर किसलिए संसद को बनाया निशाना, सामने आई बड़ी जानकारी

इधर, 8 कर्मचारी निलंबित
इस बीच, बुधवार की घटना के संबंध में लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संसद के 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं. संसद और आस पास के इलाकों में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. इन इलाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि छठा आरोपी फिलहाल फरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवें आरोपी विशाल ने ही सागर, मनोरंजन, अनमोल और नीलम को 12 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने घर पर पनाह दी थी. वहीं पर सभी ने संसद को दहलाने की योजना को अंतिम रूप दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे सभी बेरोजगार हैं और किसान आंदोलन एवं मणिपुर की घटना को लेकर परेशान चल रहे थे.