PM आवास योजना पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या है सरकार का फैसला

सरकार ने एक बयान में कहा है कि 2004-14 के दौरान शहरी आवास योजना के तहत 8.04 लाख घरों का निर्माण पूरा किया गया था.

Last Modified:
Friday, 12 August, 2022
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार का कहना है कि 31 मार्च, 2022 तक स्वीकृत 122.69 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी.

ये है योजना का मकसद
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) योजना का मकसद देशभर के शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है. सरकार ने एक बयान में कहा है कि 2004-14 के दौरान शहरी आवास योजना के तहत 8.04 लाख घरों का निर्माण पूरा किया गया. वहीं, मार्च 2022 तक 122.69 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है.  

2015 में हुई थी शुरुआत
सरकार के फैसले का मतलब है कि लोग इस योजना के अंतर्गत अब 2024 तक अपने घर के लिए आवेदन कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत जून 2015 में की थी. सरकार नागरिकों के लिए ‘हाउसिंग फॉर ऑल या सबके लिए आवास’ अभियान चला रही है. इसी अभियान के अंतर्गत पीएम शहरी आवास योजना भी चलाई जाती है.

इसलिए बढ़ाई गई अवधि
2017 में इस योजना के अंतर्गत असली प्रोजेक्टेड डिमांड 100 लाख घरों की थी. इसमें से 62 लाख घर तैयार हो चुके हैं. स्कीम में कुल स्वीकृत 123 लाख घरों में 40 लाख आवासों के आवेदन देर से प्राप्त हुए हैं. ऐसे आवेदन स्कीम के अंतिम 2 साल में मिले हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए, इसलिए योजना की अवधि 2024 तक बढ़ाई गई है.