पूनम पांडे ने हाल ही में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के नाम पर अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ी थी.
मौत की झूठी कहानी में पूनम पांडेय (Poonam Pandey) का साथ देने वाली मार्केटिंग कंपनी श्बांग (Schbang) को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका की दिग्गज फार्मास्यूटिकल कंपनी मर्क (Merck) की भारतीय सहयोगी एमएसडी ने श्बांग से रिश्ता तोड़ लिया है. पूनम ने हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता के नाम पर अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी. श्बांग ने इस काम में पूनम की मदद की थी. अब उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी है.
बाद में मांगी थी माफी
बीते हफ्ते पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी मौत की खबर चली थी. इस खबर के आम होते ही उनके प्रशंसक सदमे में चले गए थे. हालांकि, दूसरे दिन पूनम ने एक वीडियो जारी करके बताया कि ऐसा उन्होंने सर्वाइकलर कैंसर के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए किया था और उन्हें कैंसर नहीं है, वह पूरी तरह ठीक हैं. पूनम ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. पूनम के इस विवादस्पद स्टंट में उनकी मैनेजमेंट टीम और मीडिया आउटलेट हाउटरफ्लाई के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी श्बांग (Schbang) भी शामिल थी.
पसंद नहीं आया साथ देना
इसका खुलासा खुद श्बांग ने किया था कि वह एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के इस स्टंट का हिस्सा थी. यूएस की दिग्गज फार्मास्यूटिकल कंपनी मर्क को श्बांग का इस पब्लिसिटी स्टंट में पूनम पांडे का साथ देना शायद पसंद नहीं आया है. इसलिए भारत में उसकी सहयोगी कंपनी एमएसडी ने श्बांग के साथ करार खत्म कर दिया है. MSD की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि पूनम पांडे ने जो कुछ किया, वो किसी भी तरह से हमसे संबंधित नहीं है. हितों के टकराव के चलते हमने श्बांग के साथ अपने सेवा अनुबंध को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है.
पूनम को लगाई थी लताड़
मौत के झूठे नाटक के बाद पूनम पांडे एक वीडियो क्लिप में लाइव सामने आई थीं. उन्होंने कहा था कि यह सर्वाइकलर कैंसर की रोकथाम के लिए एक जागरुकता अभियान था. पूनम को शायद उम्मीद थी कि मौत की झूठी खबर से उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी, लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. आम यूजर्स के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज ने भी इस स्टंट के लिए उन्हें लताड़ लगाई. इस स्टंट से पूनम के कामकाज पर कितना असर पड़ेगा, यह आने वाली वक्त में साफ हो जाएगा, लेकिन इनका साथ देने के लिए Schbang को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. बता दें कि MSD ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (हपव) के कुछ स्ट्रेन्स के खिलाफ वैक्सीन बनाती है. यह वायरस सर्वाइकल कैंसर की वजह बनता है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में मुंबई के प्रतिष्ठित थ्री सिक्स्टी वेस्ट, वर्ली में अपना शानदार अपार्टमेंट लीज पर दे दिया है. इससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी.
शाहिद कपूर ने हाल में मुंबई के वर्ली में थ्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत खरीदा अपना लग्जीरियस अपार्टमेंट लीज पर दे दिया है. अस इस अपार्टमेंट से उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी. बता दें, ये अपार्टमेंट शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने मिलकर मई 2024 में 58.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. थ्री सिक्स्टी वेस्ट, जो ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित एक उच्च श्रेणी का आवासीय प्रोजेक्ट है, 1.58 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 4 और 5 बीएचके रेडी-टू-मूव-इन अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं. तो आइए जानते हैं शाहिद कपूर को अब इस अपार्टमेंट से कितनी कमाई होगी?
हर महीने होगी 20 लाख रुपये की कमाई
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, यह प्रॉपर्टी 5,395 वर्ग फीट (~501.21 वर्ग मीटर) का कारपेट एरिया और 573.78 वर्ग मीटर (~6,175.42 वर्ग फीट) का बिल्ट-अप एरिया फैली हुई है, जिसमें तीन समर्पित कार पार्किंग स्पेस हैं. नवंबर 2024 में पंजीकृत हुआ ये लीज एग्रीमेंट 60 महीने की अवधि के लिए है, जिसमें प्रारंभिक सुरक्षा जमा 1.23 करोड़ रुपये है. इस प्रॉपर्टी से औसतन 4-5 प्रतिशत की सकल रेंटल यील्ड जनरेट होगी. लीज एक टियरड रेंटल स्ट्रक्चर के तहत है, जो पहले महीने में 20.5 लाख रुपये प्रति माह से शुरू होकर, पांच साल के अंत तक 23.98 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़ेगा. इसके अतिरिक्त, एग्रीमेंट में पहले 10 महीनों के लिए एक रेंट-फ्री पीरियड भी शामिल है.
300 करोड़ है शाहिद की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है. वह ब्रैंड एंडोर्समेंट, फिल्मों और विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों से करोड़ों रुपये कमाते हैं. वह एक विज्ञाापन के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने 2016 में अपना कपड़ों का ब्रैंड, स्कलट लॉन्च किया, जोकि Myntra जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. इससे भी शाहिद को मोटी कमाई होती है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शाहिद के 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह प्रति पोस्ट 20 लाख से 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
इन सेलेब्रिटीज ने भी लीज पर दी अपनी प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर उन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी लक्जरी प्रॉपर्टीज किराए पर दी हैं. अन्य प्रमुख सेलेब्रिटी जो हाल ही में अपनी प्रॉपर्टीज किराए पर दे चुके हैं, उनमें कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला शामिल हैं. बता दें, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी एक्टर्स में से एक हैं. उनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई वेब सीरीज 'फर्जी' में उनके अभिनय को आलोचकों से सराहना मिली, जो डिजिटल मनोरंजन में उनके सफल कदम का प्रतीक है. कपूर ने अपनी फिल्म 'जर्सी' में भी व्यापक प्रशंसा प्राप्त की और प्रमुख पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए. 'कबीर सिंह' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में उनके शानदार किरदार ने उन्हें एक पावर हाउस एक्टर के रूप में स्थापित किया है.
कई ऐसे नामचीन सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है, इन्हीं में एक ऐसा नाम भी हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.
एक गाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर कौन होगा. इस सवाल के जवाब में शायद आप अरिजीत सिंह का नाम ले सकते हैं. फीमेल सिंगर की बात हो तो शायद आपको श्रेया घोषाल का नाम याद आ सकता है. लेकिन ये सारे हाईएस्ट पेड सिंगर नहीं हैं. इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात ये है कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर फुल टाइम सिर्फ सिंगिंग ही नहीं करता है. बल्कि गाने कम ही गाता है. फिर भी उसकी फीस के मुकाबले अरिजीत सिंह जैसे बड़े बड़े सिंगर्स की फीस काफी कम है. क्या आप जानते हैं ये सिंगर कौन हैं.
एक गाने की 3 करोड़ रुपये फीस
ये सिंगर कोई और नहीं एआर रहमान हैं. ए आर रहमान अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने म्यूजिक के लिए मशहूर हैं. इसलिए वो सिंगिंग कम ही करते हैं. लेकिन जब भी वो गाते हैं तब उनकी फीस काफी ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान एक एक गाने के तीन करोड़ रु. बतौर फीस चार्ज करते हैं. जो दूसरे सिंगर्स की फीस के मुकाबले 12 से 15 गुना ज्यादा है. आमतौर पर एआर रहमान उन्हीं गानों को गाते हैं जिसका म्यूजिक वो खुद कंपोज करते हैं. लेकिन कोई और म्यूजिशियन के गाने को गाना हो तो प्रोड्यूसर को उनकी ये फीस अदा करनी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपये है.
अन्य सिंगर्स की फीस
वैसे तो ए आर रहमान की सिंगिंग फीस से बाकी सिंगर्स का कोई मुकाबला नहीं है. फिर भी फुल टाइम सिंगर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर हैं श्रेया घोषाल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल हर गाने के 25 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. दूसरे नंबर पर आती हैं सुनिधि चौहान. जो अपने एक एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. बताया जाता है कि अरिजीत सिंह की फीस भी इतने ही लाख के आसपास है. वहीं एक गाने के लिए 15-18 लाख की कथित फीस के साथ सोनू निगम टॉप 5 में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर बादशाह और दिलजीत दोसांझ ने बीते सालों में अपनी फीस बढ़ा दी है और जल्द ही टॉप 5 में भी आ सकते हैं.
रणबीर कपूर की 'रामायण' की पहली झलक ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. फिल्म मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है.
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के सेट से उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रामायण फिल्म दो पार्ट में आएगी और दोनों ही पार्ट्स की रिलीज के दिन की घोषणा भी कर दी गई है. रामायण के दोनों पार्ट्स दिवाली के मौके पर ही रिलीज होंगी. इसके अलावा फिल्म से पहला लुक भी सामने आया गया है.
कब रिलीज होगी रामायण?
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार यानी 06 अक्टूबर 2024 को डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है. साथ ही पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है. रामायण का पहला पार्ट अगले साल यानी 2025 की दिवाली और फिर दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा.
कौन होगी रामायण की सीता
रणबीर कपूर पिछले कई महीनों से रामायण फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नितेश तिवारी की इस फिल्म में वो भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. सेट से दोनों के लुक भी लीक हो गए थे. रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा फिल्म में कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, हनुमान की भूमिका में सनी देओल और मंथरा की भूमिका में शीबा चड्ढा नजर आएंगी. केजीएफ स्टार यश ने कुछ समय पहले ही ये कंफर्म किया था कि वो फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इसके अलावा यश इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं.
बता दें, नमित मल्होत्रा को विजुअल स्टोरी टेलर के तौर पर जाना जाता है. प्राइम फोकस स्टूडियोज के विजनरी लीडर के तौर पर, नमित मल्होत्रा ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.
'रामायण' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
फिल्म को लेकर नमित मल्होत्रा ने एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा है कि 'एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 साल से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हमारी टीमें केवल एक ही उद्देश्य के साथ अथक प्रयास कर रही हैं. दुनिया भर के लोगों के लिए हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारे 'रामायण' का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और विजुअली हैरान कर देने वाला अडेप्टेशन. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं...।'
रोहित बल का हाल ही में निधन हुआ है. वह दिल से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दुनिया से रुखसत हुए रोहित बल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक डिजाइनर के रूप में रोहित की विरासत को याद किया, जिन्होंने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी. रोहित बल के साथ अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, मल्होत्रा ने पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल को आधुनिक फैशन के साथ मिलाने की रोहित की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डाला, एक ऐसी प्रतिभा जिसने उन्हें भारतीय वस्त्र उद्योग में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया.
याद की पहली मुलाकात
मल्होत्रा ने 1990 के दशक में *रंगीला* की रिलीज़ के दौरान रोहित के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जब वे दिल्ली के इंपीरियल होटल में अपने पहले भारतीय फैशन शो में शामिल हुए थे और रोहित बल ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उन्हें व्यक्तिगत रूप से एक आफ्टर-पार्टी में आमंत्रित किया- एक ऐसा कार्यक्रम जो उनके शो की तरह ही प्रतिष्ठित था. मल्होत्रा ने फैशन की दुनिया में बल के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके भव्य फैशन शो से लेकर उनकी अविस्मरणीय आफ्टर-पार्टियां हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी.
एक युग का हुआ अंत
मनीष मल्होत्रा और रोहित का बल का अक्सर एक-दूसरे से मिलना होता रहा, खास तौर पर फैशन वीक में, जहां दोनों डिज़ाइनर अपने कलेक्शन पेश करते थे. मनीष मल्होत्रा के दिल में रोहित के लिए एक खास जगह है. उनका मानना है कि रोहित जैसे डिज़ाइनर सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और अब उनकी विदाई के साथ फैशन इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है. मनीष का कहना है कि रोहित बल के समर्पण और कलात्मकता ने उन्हें और दूसरे कई डिजाइनरों को प्रेरित किया.
प्यार से कहते थे गुड्डा
मनीष मल्होत्रा ने रोहित बल को याद करते हुए कहा - भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे गुड्डा, आपकी विरासत हमेशा हमें प्रेरित करेगी. मनीष दिवंगत डिज़ाइनर रोहित को प्यार से गुड्डा कहते थे, इससे दोनों के रिश्ते की मधुरता का अहसास होता है. भारतीय फैशन इंडस्ट्री में ओरिजिनल ट्रेंडसेटर के रूप में पहचाने जाने वाले रोहित बल अपने पीछे बोल्ड क्रिएटिविटी की विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने भव्य डिजाइनों को सांस्कृतिक प्रामाणिकता के साथ मिश्रित किया है - एक ऐसा मिश्रण जिसने भारतीय फैशन को वैश्विक मानचित्र पर लाने में मदद की.
आज यानी 2 नवंबर 20204 को बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का जन्मदिन है. शाहरुख खान एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है.
दुनिया के सबसे बड़े सितारों की सूची में शामिल बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर हैं. उनके पास हजार करोड़ों की दौलत का अंबार तो है ही साथ ही वह करोड़ों लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. शाहरुख के फैंस भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. आज किंग खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति और कमाई से जुड़ी जानकारी देते हैं.
एक फिल्म के लिए 150-200 करोड़ फीस लेते हैं शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खाम एक फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अपनी आखिरी फिल्म 'पठान' के लिए उन्होंने फीस के बदले प्रॉफिट का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया, जिससे उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे.
यहां से करते हैं कमाई
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं. उनकी खुद की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है, जिसके मालिक वह और उनकी पत्नी गौरी हैं. इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है. वह कई बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हैं और एक दिन की ऐड शूटिंग के लिए उन्हें 3.5 से 4 करोड़ रुपये लेते हैं. उन्होंने पेप्सी, डिश टीवी, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, नोकिया जैसे ब्रेड्स का प्रचार किया है.
आईपीएल से होती है 70-80 करोड़ की कमाई
आईपीएल से शाहरुख खान की टोटल कमाई करीब 250-270 करोड़ होती है. उसमें से 100 करोड़ का खर्चा प्लेयर खरीदनें और मैनेजमेंट पर हो जाता है. उसके बाद 150 करोड़ बचता है, जिसमें से 55 प्रतिशत कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलता है और बाकी बचा हुआ शाहरुख खान को. ऐसे में शाहरुख एक आईपीएल के सीजन से 70-80 करोड़ कमा लेते हैं.
देश-विदेश में करोड़ों का आशियाना
शाहरुख खान का मुंबई में बना 6 मंजिला घर मन्नत करीब 27,000 वर्ग फुट में फैला है, जिसमें लिफ्ट, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और जिम भी है. इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अलीबाग में 20,000 वर्ग मीटर में फैला एक फार्महाउस, दुबई के पाम जुमेराह में एक आलीशान विला 'जन्नत', साउथ दिल्ली में एक हवेली, लंदन और लॉस एंजेलिस में शानदार विला है. इन सभी की करोड़ों में है.
शाहरुख के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन
शाहरुख खान को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 17 लाख रुपये की कीमत वाली हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब बाइक तोहफे में दी थी. शूटिंग के दौरान तैयार होने और आराम करने के लिए उनके पास 5 करोड़ रुपये की एक वैनिटी वैन है. शाहरुख खान के पास बहुत सारी महंगी कारें हैं, जिनमें 7 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, 4 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 14 करोड़ रुपये की बुगाटी वेरॉन, बीएमडब्ल्यू i8, ऑडी A6, लैंड रोवर रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी कारें हैं. वहीं, उनके पास एक पर्सनल जेट भी है
फैशन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया था. उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली.
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित बल को 2010 में कार्डियक अरेस्ट आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. रोहित को ICU में भर्ती किया गया था, जहां वह जिंदगी की जंग हार गए. 63 वर्षीय रोहित बल फैशन जगत में बड़ा नाम थे. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर साझा की गई है.
हाल ही में हुई थी वापसी
रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. रोहित दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते करीब एक साल तक फैशन की दुनिया से दूर रहने के बाद हाल ही में वापस लौटे थे. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपना कलेक्शन प्रदर्शित किया था. उन्हें पिछले साल 2023 में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोहित का जन्म 8 मई 1961 को कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था.
श्रीनगर से दिल्ली आए
श्रीनगर से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. रोहित ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन का कोर्स किया था. 1986 में उन्होंने अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ अपने करियर की शुरुआत की. रोहित बल ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी. रोहित ने दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद में अपने स्टोर खोले. कॉस्ट्यूम के बाद उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग फील्ड में भी एंट्री ली थी.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ एक करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम की है. उन्होंने मुंबई के पॉश एरिया में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह प्रॉपर्टी 1200 फीट में फैली हुई है. बता दें, सुनील शेट्टी की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा वह बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं. तो चलिए अब जानते हैं सुनील शेट्टी की ये नई प्रॉपर्टी कहां और इसकी किमत कितनी है?
8 करोड़ रुपये है प्रॉपर्टी की कीमत
सुनील शेट्टी 90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में शुमार थे. उन्होंने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अभिनय में तो वह आगे हैं ही, उनका माइंड बिजनेस में भी खूब चलता है. मुंबई में वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं और खंडाला में उनका शानदार फार्महाउस है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार हाल ही में सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने मुंबई के खार वेस्ट (बांद्रा) में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह एक 'बिक्री प्रमाणपत्र' थाष संपत्ति पिता और पुत्र द्वारा बैंक नीलामी खरीद के जरिए हासिल की गई है. ये प्रॉपर्टी 12000 फीट के एरिया में फैली हुई है, जिकी कीमत 8.01 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2024 में 40.08 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लेन-देन को अंतिम रूप दिया गया.
सुनील शेट्टी यहां से भी करते हैं खूब कमाई
सुनील शेट्टी के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' है. इसके अलावा उनके पास कर्नाटक के उडुपी समेत देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल भी हैं. सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग और क्लब H2O के भी मालिक हैं. वह कई ब्रैंड का एंडोर्समेंट भी करते हैं. वहीं, सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम मुंबई हीरोज के कप्तान भी हैं. उनका अपना बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है. इन सभी जगह से वह करोड़ों की कमाई करते हैं.
सुनील शेट्टी-अहान शेट्टी इन फिल्मों में आएंगे नजर
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के पॉप्यूलर एक्टर होने के साथ ही फिलम प्रड्यूसर भी हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में हेरा फेरी, धड़कन और मैं हूं ना जैसी हिट फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सुनील शेट्टी को बड़े पर्दे पर आखिरी बार मुंबई सागा में देखा गया था, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब तीन साल बाद वह कॉमेडी फिल्मों से वापसी कर रहे हैं. वह अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी ड्रामा वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) में नजर आएंगे. वहीं, उनके बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में तड़प मूवी से डेब्यू किया था और अब वह बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे.
हाल में ये सेलेब्रिटीज भी कर चुके हैं निवेश
स्क्वायर यार्ड्स ने कहा है कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, केएल राहुल और अथिया शेट्टी जैसी कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी हाल ही में बांद्रा, मुंबई में निवेश किया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और वर्ली और अंधेरी के वाणिज्यिक केंद्रों के निकट होने के कारण यह एक अत्यधिक वांछनीय क्षेत्र है. न केवल प्रमुख क्षेत्रों बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम सुविधाओं के कारण हाई-प्रोफाइल घर खरीदारों के बीच इस इलाके की अत्यधिक मांग है.
90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. वह फिल्म से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से खूब पैसा कमाती हैं.
रवीना टंडन 90 के दशक की वो हसीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी, डांस और दिलकश अदाओं से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. रवीना ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिए थे, जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं. रवीना टंडन आज फिल्मों से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट तक के लिए मोटी फीस लेती हैं. रवीना टंडन आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ और कमाई का सोर्स बताते हैं.
एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है. वह एक महीने में 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं. फिल्मों के अलावा रवीना की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन और सोशल मीडिया है, जिसके लिए वह 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रवीना एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
महंगी कारों का कलेक्शन
रवीना टंडन का घर मुंबई के एक पॉश इलाके में है, मुंबई के बांद्रा में स्थित सी-फ़ेसिंग बंगले की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है. इस घर का नाम 'नीलाया' है, जिसका मतलब 'मेंशन' होता है. रवीना टंडन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ), जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की मर्सिडीज बेंज 350डी और 86.92 लाख रुपये से 94.45 लाख रुपये की रेंज में ऑडी क्यू7 शामिल है. रवीना के पास एक लग्जरी बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 Triumph Rocket 3 भी है, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है.
ऐसा रहा रवीना टंडन का फिल्मी सफर
रवीना ने साल 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बनी थी. इसके बाद रवीना फिल्म मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद्दी, गुलाम-ए-मुस्तफा, सलाखें, आंटी नंबर 1, बड़े मिया छोटे मिया, शूल बुलंदी, जीना मरना तेरे संग, पहला नशा, अंदाज अपना अपना, जमाना दीवाना, अनजाने, दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1 और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेने के बाद रवीना साल 2022 में केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आई.
अभिनेता अन्नू कपूर 45 साल से भी अधिक समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं, उन्होंने तेजाब, राम लखन, मिस्टर इंडिया, घायल, 7 खून माफ जैसी 100 फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर अक्सर किसी न किसी बयान को लेकर विवादों में फंस जाते हैं. वह अपने ओपिनियमन को लेकर बहुत मुखर और ईमानदार भी हैं. ऐसे में अन्नू कपूर एक टिप्पणी एक बार फिर फिल्म में सांप्रदायिक तत्वों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल,अन्नू कपूर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने यह इशारा किया है कि फिल्म में गंगा-जमुनी तहजीब के नाम पर मुस्लिम किरदार को बढ़ावा देने की कोशिश की गई. तो आइए जानते हैं अन्नू कपूर ने फिल्म पर ये आरोप क्यों लगाया है और ये पूरा मामला क्या है?
फिल्म में जानबूझकर बदला गया मुख्य किरदार का नाम
अभिनेता अन्नू कपूर ने एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म के मुख्य किरदार को मुस्लिम में बदल दिया था. अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि "चक दे! इंडिया में मुख्य किरदार एक प्रसिद्ध कोच नेगी साब पर आधारित था, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर इसे एक मुस्लिम किरदार में बदल दिया और गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही, उन्होंने हिंदू पंडितों का मजाक उड़ाया."
प्रियंका चोपड़ा पर लगाया ये आरोप
इंटरव्यू के दौरान अन्नू कपूर ने फिल्मी करियर पर भी बात की. उन्होंने चक दे! इंडिया के बाद अपनी फिल्म 7 खून माफ को लेकर भी एक टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया कि फिल्म 7 खून माफ की उनकी सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें स्क्रीन पर किस करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह मुख्यधारा के हीरो नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वो कोई हीरो होते तो उन्हें किस करने में कोई दिक्कत नहीं होती. उनकी इस टिप्पणी ने भी काफी विवाद खड़ा किया है. बता दें, अन्नू कपूर तेजाब, राम लखन, मिस्टर इंडिया, घायल, 7 खून माफ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
2007 में रिलीज हुई थी चक दे! इंडिया
चक दे! इंडिया 2007 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान ने कबीर खान का किरदार निभाया था. कहानी एक पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी की है, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद देशद्रोही करार दिया जाता है. अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए वह भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बनता है और उन्हें विजयी बनाता है. फिल्म को समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी और यह व्यावसायिक रूप से भी सफल रही थी. शाहरुख के साथ फिल्म में नए कलाकारों ने महिला हॉकी खिलाड़ियों की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था और यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. वहीं, इस फिल्म का गीत चक दे इंडिया आज भी भारतीयों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा देता है.
अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने दिवाली से पहले रियल एस्टेट मार्केट में तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 10 फ्लैट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने रियल एस्टेट निवेश के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इन्होंने मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपये में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम प्रोजेक्ट, इटर्निया का हिस्सा हैं. इस प्रोजेक्ट में 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट हैं. बच्चन परिवार ने कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इस सौदे में हर अपार्टमेंट के लिए दो कार पार्किंग भी शामिल है. इस डील पर इन्होंने कुल 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट खरीदे हैं.
करोड़ों में है प्रॉपर्टी की कीमत
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के साथ मुंबई के मुलुंड इलाके में नई लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 24.95 करोड़ रुपये है. इस खरीद के बाद बच्चन परिवार की कुल संपत्ति और प्रॉपर्टी लिस्ट में इजाफा हुआ है. प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड द्वारा मिले रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, बच्चन परिवार ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट इटरनिया में संपत्तियां खरीदी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार ने 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इनमें से 8 प्रॉपर्टी 1,049 वर्ग फीट (वर्ग फीट) क्षेत्र की हैं. जबकि, बाकी दो यूनिट्स जगह में छोटी हैं, ऐसा कहा जाता है कि यूनिट्स का माप 912 वर्ग फीट है. इनमें से 6 प्रॉपर्टी अभिषेक बच्चन ने खरीदीं हैं, जिसकी कीमत लगभग 14.77 करोड़ रुपये है और बाकी की 4 अमिताभ बच्चन ने खरीदी हैं, जिनकी कीमत 10.18 करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि अमिताभ-अभिषेक ने 1.50 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भो किया है.
कई बड़ी संपत्तियों का मालिक है बच्चन परिवार
इस परिवार ने सिर्फ 2024 में रियल एस्टेट में 100 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. इनमें से ज्यादातर संपत्तियां ओशिवारा और बोरीवली पूर्व में हैं. अमिताभ बच्चन ने अभिनंदन लोढ़ा हाउस के जरिए अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है. इस डील पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं. इसके अलावा, बच्चन परिवार शेयर बाजार और स्टार्टअप्स में भी निवेश करता है. हाल ही इन्होंने IPO लाने वाले फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है.