Happy Birthday: बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह कमाई के मामले में है सम्राट, इतने संपत्ति के हैं मालिक

एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. चलिए आपको बताते है रणवीर सिंह की नेट वर्थ और उनके सफर से जुड़ी कुछ बाते.

Last Modified:
Saturday, 06 July, 2024
BWHindi

बॉलीवुड के बाजीराव कहे जाने वाले रणवीर सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और उन्होंने बेहद कमाल का काम करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. वह फिल्म इंडस्ट्री के बेताज-बादशाद बन गए हैं. एक्टर आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनके फिल्मी सफर पर नजर डालें, तो यो उतार चढ़ाव भरा रहा है क्योंकि वो पहली फिल्म से तो सफर हो गए थे लेकिन उसके बाद उन्हें बड़ी हिट के लिए सालों तक तरसना पड़ा था. वहीं रणवीर ने अपने काम को हर साल दर साल निखारा आज वहां पहुंचे जहां पर वो है. 

कभी बेचा चिकन, तो कभी बने राइटर

रणवीर ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में पार्ट टाइम नौकरी करने के दौरान वो बटर चिकन बेचते थे और बनाया भी करते थे. इतना ही नहीं जब वो अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, जहां उन्होंने अभिनय और थिएटर के गुर सीखना शुरू किए तो इस दौरान वो स्टारबक्स में पार्ट टाइम नौकरी कर रहे थे. रणवीर सिंह को बचपन से ही फिल्मों में आने का शौक था और इसके लिए उन्होंने शुरू से ही मेहनत करनी शुरू कर दी थी, लेकिन जब कोई फिल्म नहीं मिल रही थी तब उन्होंने एडवर्टाइजिंग एजेंसी के साथ बतौर राइटर काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. एक्टर के इस खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है? रणवीर कितनी संपत्ती के हैं मालिक?

कितनी है रणवीर सिंह की कुल संपत्ति?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 334 करोड़ रुपये के आसपास है. एक्टर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा रणवीर एड से भी मोटी कमाई कर लेते हैं. वहीं रणवीर के पास करोड़ों की प्रापर्टी भी है. कुछ समय पहले रणवीर और दीपिका पादुकोण ने मुंबई में 5BHK घर खरीदा था, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. वहीं, रणवीर सिंह का एक आलीशान बंगला गोवा में है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, खबर ये भी है कि उन्होंने पिछले साल शाहरुख खान के मन्नत के बगल में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत लगभग 119 करोड़ है. 

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रणवीर

इसके अलावा रणवीर सिंह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. एक्टर के पास Jaguar XJ,  1.8 करोड़ रुपये की Mercedes-Benz E-Class, Mercedes-Benz GLS Mercedes-Maybach 600,  3 करोड़ रुपये की Lamborghini Urus, Toyota Land Cruiser के साथ  3.2 करोड़ रुपये की Aston Martin Rapide S जैसी बेहतरीन कारें है. वहीं एक्टर के पास हर एक ब्रांड के लगभग 1000 से ज्यादा जूते हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म बैजू बावरा में आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं. इसके अलावा एक्टर के पास 'शक्तिमान', डॉन और फिल्म अन्नियन की हिंदी रीमेक भी है.
 

 

क्या बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने जा रहे हैं सलमान खान? सामने आया ये बड़ा अपडेट 

हाल ही में एक भाजपा नेता ने सलमान खान से कहा था कि उन्हें इस दुश्मनी को खत्म करने के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 19 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 19 October, 2024
BWHindia

एनसीपी लीडर और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है. गैंग ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए चेतावनी भी दी थी कि सलमान के करीबी उसके दुश्मन हैं. इसके बाद से सलमान खान से किसी न किसी रूप में जुड़े लोगों में खौफ व्याप्त है. इस दुश्मनी को खत्म करने के लिए एक भाजपा नेता ने सलमान से अपील की है कि उन्हें बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेनी चाहिए. हालांकि, बॉलीवुड के दबंग माफी मांगने के मूड में नहीं हैं. 

हम कीड़े भी नहीं मारते 
सलमान खान के पिता सलीम खान ने साफ किया है कि उनका बेटा किसी से माफी नहीं मांगेगा. एक मीडिया हाउस से बातचीत में सलीम ने कहा कि सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है. उसे मिल रही धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. यहां तक कि उसने कभी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते. हम कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं मारते. सलीम खान ने कहा कि लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि मुझे डर रहता है कि कोई कीड़ा मेरे पैरों के नीचे आकर घायल न हो जाए. मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं.

सिद्दीकी से बुरा हाल होगा
सलीम खान ने कहा कि उनका बेटा सबकी मदद को तैयार रहता है. उल्लेखनीय है कि काले हिरण के शिकार को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है. इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का दुश्मन बन गया है. हाल ही में बिश्नोई गैंग के नाम पर मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें 5 करोड़ की मांग की गई थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि बाबा सिद्दीकी से भी बुरे हाल सलमान खान के होंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के घर पर हमला भी कर चुका है. उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.  


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के पास आलीशान बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, इतनी है नेटवर्थ...

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 16 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 16 October, 2024
BWHindia

'ड्रीम गर्ल' व भाजपा सांसद हेमा मालिनी बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहद टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अब भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. आज यानी 16 अक्टूबर 2024 को हेमा मालिनी अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी आलीशान जिंदगी और संपत्ति के बारे में बताते हैं. 

करोड़ों की संपत्ति की मालिक
लोकसभा चुनाव 2024 में हेमा मालिनी द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 298 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 298 करोड़ में 129 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है और 169 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पति अभिनेता धर्मेंद्र के नाम है. हेमा के पास बैंक में 1.13 करोड़, अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4.28 करोड़ रुपये हैं. उनके पास 2.96 करोड़ की विरासती संपत्ति है. 2.57 करोड़ के शेयर भी हैं. 

करोड़ों के गहने, घर और कार का कलेक्शन
हेमा गहनों की भी शौकीन हैं. उनके पास 3.39 करोड़ रुपये के गहने हैं. वहीं, उनके पास मुंबई में एनएस रोड पर जमीन, अंधेरी वेस्ट में दो फ्लैट, गोरेगांव में फ्लैट, चेन्नई में कस्तूरी रंगा रोड पर फ्लैट और वृंदावन में एक घर है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज, अल-काजर, मारुति ईको जैसी कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.

150 से अधिक फिल्मों में किया काम
हेमा मालिनी भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ एक लेखिका, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना भी हैं. इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की. हेमा मालिनी बॉलीवुड में 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं. 1981 में उन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी की. उन्होंने अपने करियर में करीब 150 फिल्में की हैं, जिनमें सीता और गीता, शोले, अंधा कानून, ड्रीम गर्ल, सपनों का सौदागर, बागबान, वीर जारा आदि शामिल हैं.
 


सलमान खान के जिगरी दोस्तों के लिए खतरा बना लॉरेंस बिश्नोई!

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यह दुश्मनी अब सलमान के दोस्तों पर भी भारी पड़ने लगी है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यह दुश्मनी अब सलमान के दोस्तों पर भी भारी पड़ने लगी है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान के सभी करीबियों को खुली चेतावनी दे डाली है. बता दें, बाबा सिद्दीकी सलमान खान के काफी खास और करीबी दोस्त थे. ऐसे में अब उनके दूसरे करीबी दोस्तों पर भी खतरा मंडराने लगा है. आइए जानते हैं कौन हैं सलमान के वो करीबी दोस्त, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं?

दोस्त की मौत से टूटे सलमान
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पूरी तरह से टूट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान को नींद नहीं आ रही है और उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग ने कहा कि सलमान के साथ करीबी दोस्ती और दाउद के साथ रिश्तों की वजह से ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान खान के सभी दोस्तों को साफ साफ चेतावनी दे दी है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने साफ कर दिया है कि जो कोई भी सलमान की मदद करेगी वह साफ तौर पर उनके निशाने पर आ जाएगा. 

सलमान के इन दोस्तों को खतरा
-एपी ढिल्लों (AP Dhillon)- 25 नवंबर, 2023 को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने गोली चलवाई थीं. यह गोलियां एक धमकी के तौर पर चलाई गई थीं. इसकी वजह भी सलमान से करीबी ही थी. तब बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि हमने एक फायरिंग विक्टोरिया आइलैंड और दूसरी वूडब्रिज टोरंटो में कराई है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं. मैं बिश्नोई ग्रुप का हूं. सलमान खान को गाने में लेकर तूने बहुत गलती कर दी. औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मरोगे.
 -गिप्पी ग्रेवाला (Gippy Girewal)- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले बंगले पर कुछ समय पहले फायरिंग हुई थी. गिप्पी ग्रेवाला के घर के बाहर भी कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई ने हमला करवाया था. सलमान खान के साथ दोस्ती या करीबी रिश्तें गिप्पी ग्रेवाल के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई नाम से फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि आज गिप्पी ग्रेवाल के बंगले में फायरिंग कराई गई. सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता रहता है. अपने उस भाई को बोल कि तुझे बचाए. तुझे वहम हो गया है कि दाऊद तुझे बचाएगा, लेकिन हमसे कोई भी तुझे नहीं बचा पाएगा. सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद तूने बहुत ओवर एक्टिंग की थी. तुझे ये ट्रेलर दिखाया है. जल्दी ही पूरी मूवी भी दिखाना है.

राखी सावंत ने बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जीने देने की अपील
इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी उन्हें जीने देने की अपील की थी. राखी सावंत ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मत करो मेरे भाई के साथ ऐसा मत करो, छोड़ दो उन्हें मैं हाथ जोड़ती हूं. मैं आप लोगों से मन्नतें करती हूं मत करो. वो लीजेंड हैं, उन्होंने बहुत सारे लोगों का घर बचाया है. राखी सावंत ने कहा था कि उन्होंने बहुत गरीब लोगों का भला किया है. सलमान खान की NGO ने उनकी मां का ऑपरेशन भी करवाया था. उन्होंने अपना घर नहीं बसाया, लेकिन दूसरों का घर बसाते हैं. वो साधारण जिंदगी जीते हैं उन्हें जीने दो, बिश्नोई ग्रुप मैं आपके हाथ जोड़ती हूं.

2018 में पहली बार दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सार्वजनिक हुई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान कहा था, 'हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं.' तब से, अभिनेता को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैंऔर यह मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में 700 शूटर
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कभी किसी की हत्या नहीं की, फिर भी वह सबसे खूंखार गैंगस्टर में से एक बन गया है, जो गुजरात की जेल से गिरोह चला रहा है. उसकी कार्यप्रणाली भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर जैसी ही है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का अब देश भर में 700 सदस्यों का एक मजबूत गिरोह है, जिसमें शार्पशूटर भी शामिल हैं. उन्हें गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, विक्रमजीत सिंह, काला जठेड़ी और काला राणा जैसे अन्य कुख्यात गैंगस्टर की मदद भी मिलती है.

लॉ ग्रेजुएट है लॉरेंस बिश्नोई
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है, जिसने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है. रिकॉर्ड के अनुसार, किसान के बेटे बिश्नोई के पास पंजाब में लगभग 100 एकड़ जमीन है. उसके दाहिने हाथ पर हनुमानजी का टैटू बना हुआ है और वह अपनी ड्राइविंग और सटीक निशाना साधने की क्षमता के लिए जाना जाता है. बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, जो राजस्थान के एक कॉलेज में पढ़ता था, अब उसके गिरोह में शामिल हो गया है, जो देश के बाहर से अपनी गतिविधियां संचालित करता है.


करण जौहर की कंपनी पर मुकेश अंबानी की नज़र, जल्द सुनने को मिल सकती है बड़ी खबर!

मुकेश अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस में कुछ हिस्सेदारी खरीद सकती है.

Last Modified:
Monday, 14 October, 2024
BWHindia

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और धर्मा प्रोडक्शंस में इस संबंध में बातचीत चल रही है. हालांकि, दोनों की ही तरफ से इस संबंध में कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि RIL कितनी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है और सौदा कितने में होगा.

किसकी, कितनी हिस्सेदारी?
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं कई फिल्में हिट रही हैं. इसमें  कभी खुशी कभी गम, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, बदरीनाथ की दुलहनिया आदि शामिल हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहे, लेकिन वैल्यूएशन को लेकर बात अटक रही है. बता दें कि इस कंपनी में 90.7% हिस्सेदारी करण जौहर और 9.24% हिस्सेदारी उनकी मां हीरू के पास है. यदि करण अपनी पूरी हिस्सेदारी रिलायंस बेचते हैं, तो इस कंपनी पर मालिकाना हक मुकेश अंबानी को मिल जाएगा.  

क्यों हुआ मोह भंग?
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस से मोह भंग होने की असल वजह तो सामन नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्मों की प्रोडक्शन लागत में बढ़ोत्तरी, OTT की वजह से सिनेमाहॉल में घटती दर्शकों की संख्या जैसी चुनौतियों के चलते करण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं.  रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौजूद है. कुछ समय पहले RIL ने बालाजी में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी के कंटेंट प्रोडक्शन पोर्टफोलियो में  जियो स्टूडियो, वायकॉम 18 स्टूडियो, कोलोसियम मीडिया भी शामिल हैं. ऐसे में धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी से उसकी स्थिति मजबूत होगी.

1976 में हुई थी स्थापित
धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना करण जौहर के पिता यश जौहर ने 1976 में की थी. 2004 में पिता के निधन के बाद करण ने कंपनी की बागडोर संभाली. धर्मा प्रोडक्शंस ने वित्त वर्ष 2023 में रिवेन्यु में करीब चार गुना वृद्धि दर्ज की और यह 1,040 करोड़ रुपए पहुंच गया. हालांकि बाद नें इसमें गिरावट भी देखने को मिली. 


एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी किया रतन टाटा को याद, X पर शेयर की एक इमोशनल पोस्ट...

टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को चार बार प्यार हुआ था, लेकिन काम की जिम्मेदारी के चलते वह कभी शादी नहीं कर पाए.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 10 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 10 October, 2024
BWHindia

प्रतिष्ठित उद्योगपति और पद्मविभूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) रात निधन हो गया. उनके परोपकारी कार्य और टाटा ग्रुप को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने की वजह से एक आम आदमी भी खुद को उनसे जुड़ा हुआ मानकर उन्हें याद कर रहा है. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वाली पोस्ट से भर गए हैं. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी उन्हें याद करते हुए X पर एक पोस्ट लिखी है. बता दें, सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं,  ऐसे में रतन टाटा के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है, जिसे उन्होंने अपनी पोस्ट में बयां किया है. 

सिमी ग्रेवाल ने किया रतन टाटा को याद
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का भी हैं, जिन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सिमी ग्रेवाल ने अपनी और रतन टाटा की मुस्कुराते हुए दो अलग अलग तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'वो कहते हैं कि तुम चले गए. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है...बहुत ही मुश्किल. अलविदा मेरे दोस्त.

लंबे समय तक किया एक दूसरे को कर रहे थे डेट 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि बाद में ये अलग हो गए लेकिन इनके बीच की दोस्ती हमेशा कायम रही. सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की तारीफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'उनका और मेरा रिश्ता लंबा रहा है. वह परफेक्ट हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. वह एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा. वह यहां इंडिया में इतना रिलैक्स होकर नहीं रह पाते, जितना बाहर रहते हैं. 

मुंबई में हुई थी पहली मुलाकात
रतन टाटा यूएस में आर्किटेक्ट की नौकरी करते थे और यूएस से लौटने के बाद मुंबई में उनकी सिमी ग्रेवाल के साथ पहली मुलाकात हुई. 1960 में वह दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन बाद में वह एक अच्छे दोस्त बनकर रहे. बता दें, सिमी ग्रेवाल को उनके शो Rendezvous With Simi Garewal के लिए जाना जाता है, जहां वो बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं. सिमी ने मेरा नाम जोकर, कर्ज और चलते-चलते जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. 

इसे भी पढ़ें-रतन टाटा के नाम के साथ कैसे जुड़ा TATA सरनेम, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी?


 


70,,80 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज भी दिखतीं हैं हसीन, जीती हैं लग्जीरियस लाइफ

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भले ही फिल्मों से दूर हों, बावजूद इसके वह 300 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 10 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 10 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड की सदाबाहर हीरोइनों में शुमार रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है. रेखा बचपन से अभिनय कर रही हैं और उन्होंने कई सारे ऐसे किरदार किए जो लोगों के दिलों पर छा गए हैं. रेखा अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, बावजूद इसके वह बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. आज यानी 10 अक्टूबर को रेखा अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए आज इस खास मौके हम आपको रेखा की कमाई से जुड़ी जानकारी देते हैं.

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं रेखा 
दिग्गज अभिनेत्री रेखा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. साल 2015 में उन्हें आखिरी बार 'शमिताभ' फिल्म में अदाकारी करते हुए देखा गया था. इसमें अमिताभ बच्चन और धनुष ने भी काम किया था. साल 1969 में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल भी जीता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा के पास 332 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई के बैंड स्टैंड में रहने वाली रेखा कई कार्यक्रमों में शिरकत करके भी लाखों- करोड़ों रुपये कमाती हैं. उनके पास शानदार साड़ियों का भी एक कलेक्शन है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.  

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
रेखा के पास कई मंहगी कारें हैं, जिनमें से एक रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 6.01 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.63 करोड़ रुपये की ऑडी ए8, 2.03 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक, 2.17 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और एक होंडा सिटी भी है.

राजनीति और प्रॉपर्टी में निवेश के जरिए भी की कमाई
रेखा के पास ना सिर्फ मुंबई, ब्लकि साउथ इंडिया में भी कई सारी प्रॉपर्टीज हैं. जिनसे वो लाखों का किराया वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिलबोर्ड्स पर उनकी तस्वीर इस्तेमाल होती है, तो इसके लिए रेखा को 10-20 लाख रुपये मिलते हैं. रेखा जब सांसद थीं और राज्य सभा की सदस्य थीं, तो उन्हें हर साल 65 लाख रुपये का गुजारा भत्ता और सैलरी मिलती थी.

टीवी शोज के लिए लेती हैं लाखों रुपये फीस
रेखा एक्टिंग से तो दूर हैं, लेकिन वो अक्सर टीवी शोज में नजर आती हैं, जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये की मोटी फीस दी जाती है. साथ ही किसी इनोगरेशन प्रोग्राम में अगर वो रिबन काटने जाती हैं, तो उसके लिए भी उन्हें अच्छी-खासी फीस लेती हैं. रेखा इन सब चीजों के अलावा कुछ विज्ञापन में काम करती हुई भी नजर आ जाती हैं. इसके अलावा वो बिहार की ब्रैंड एंबेसडर भी रही हैं.

इन फिल्मों में किया काम
रेखा की प्रमुख फिल्मों में उमराव जान, मिस्टर नटवरलाल, मुकद्दर का सिकंदर, खून भरी मांग, खूबसूरत, घर, इजाजत, नमक हराम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जीवन धारा, बहूरानी, दो अनजाने, मुझे इंसाफ चाहिए, लज्जा, जुदाई, प्यार की जीत, बीवी हो तो ऐसी, सिलसिला, कोई मिल गया और कृष शामिल हैं. रेखा पिछली बार साल 2018 में यमला पगला दीवाना फिर से एक गाने में नजर आई थीं. 
 


₹500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसे यूट्यूबर्स; एल्विश यादव, भारती सिंह समेत 5 को समन

पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि कई यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया.

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
BWHindia

कॉमेडियन भारती सिंह और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा अभिषेक मल्हान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में इन दोनों सहित तीन अन्य को तलब किया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं, आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स अपने अकाउंट पर 'हायबॉक्स' (HIBOX) मोबाइप ऐप को प्रमोट कर रहे हैं, उन्होंने लोगों को इस ऐप के जरिए इन्वेस्टेमंट करने का प्रलोभन दिया.

शुरुआत के पांच महीनों में खूब मिला रिटर्न

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा, HIBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था.' डीसीपी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है. इस एप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस एप में 30,000 से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था. शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला.

जुलाई से पेमेंट बंद

हालांकि, जुलाई से एप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दिया. डीसीपी तिवारी ने कहा, 'कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गईं.' पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

अगस्त में FIR दर्ज

16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ पुलिस को 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके निवेश पर हाई रिटर्न का वादा किया गया था. 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की.

अलग-अलग जगह से लोगों ने की थी शिकायत

जांच के दौरान, साइबर नॉर्थईस्ट जिले से भी नौ लोगों द्वारा HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ इसी तरह से धोखाधड़ी की गई थी. इन नौ मामलों को IFSO को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस को नॉर्थईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं.
 

 

गोली लगने से अस्पताल में भर्ती गोविंदा, फिल्मों से दूर रहकर भी इतनी है एक्टर की नेटवर्थ

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. फिर भी वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. जानिए इनकी कमाई के साधन क्या है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 01 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 01 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है. दअरसल एक्टर के साथ मंगलवार को एक हादसा हो गया है. गोविंदा अपने घऱ पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चली. जो उनके पैर में लग गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती ले जाया गया. जहां उनकी हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है. वहीं फिल्मों से दूर रहने वाले गोविंदा इस हादसे के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाएंगे.

1986 में फिल्मी करियर की शुरुआत

सबसे पहले आपको बता दें कि उनका पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्‍मी करियर साल 1986 में आई लव 86 फिल्‍म से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्‍म ही हिट साबित हुई और इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्‍में देने वाले गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर संसद का रास्‍ता भी तय कर लिया. हालांकि, राजनीति रास नहीं आई और वापस फिल्‍मी दुनिया में लौट गए. आज भले ही गोविंदा फिल्‍मों से दूर हों, लेकिन उनकी कमाई के तमाम विकल्‍प बेधड़क चल रहे हैं.

हर महीने कितनी कमाई

गोविंदा भले ही फिल्‍मों में बहुत ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन होटल बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये आज भी सालाना 16 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई करते हैं. गोविंदा आज भी एक फिल्‍म का 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि इंडोर्समेंट के लिए भी प्रति ब्रांड 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की फीस वसूलते हैं.

स्‍मार्ट इनवेस्‍टमेंट के हीरो हैं गोविंदा

जितनी कमाल की टाइमिंग गोविंदा की एक्टिंग में दिखती है, उतना ही बढि़या टाइमिंग उन्‍होंने निवेश को लेकर भी दिखाई. यही कारण है कि आज गोविंदा की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये पहुंच गई है. आपको थियेटर में उनकी फिल्‍में भले ही न‍ दिखें, लेकिन हर साल करोड़ों की कमाई का सिलसिला नहीं रुक रहा. उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया विज्ञापन, बिजनेस और रियल एस्‍टेट है.

देश-विदेश में हैं कई बंगले

गोविंदा की प्रॉपर्टी की बात करें तो सिर्फ मुंबई में ही उनके पास 3 बंगले हैं. एक जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं उसका नाम ‘जय दर्शन’ है. मुंबई के जुहू इलाके में बने इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रुइया पार्क में भी उनका एक बंगला है और मड आईलैंड में भी 1 करोड़ रुपये में एक मकान खरीदा है, जिसका इस्‍तेमाल शूटिंग के लिए करते हैं. रुइया पार्क वाले बंगले को भी उन्‍होंने लीज पर दिया है, जिससे हर महीने अच्‍छा-खासा किराया मिलता है.

मुंबई के अलावा गोविंदा के पास कोलकाता में एक बंगला है, जबकि लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की खेतिहर जमीन भी खरीद रखी है. रायगढ़ में भी फॉर्म हाउस बना रखा है, जहां परिवार के साथ अक्‍सर छुट्टियां मनाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने अमेरिका में भी प्रॉपर्टी बना रखी है और होटल बिजनेस से भी पैसे कमाते हैं.

महंगी कारों का भी शौक

गोविंदा के पास प्रॉपर्टी की तरह कारों का भी जखीरा है. उनकी पार्किंग में एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारें दिखाई देती हैं. शुरुआत करते हैं 15 लाख रुपये की क्रेटा से. इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्‍यूनर है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जाती है. 36 लाख रुपये की फोर्ड की एंडेवर भी है, जबकि 43 लाख की मर्सिडीज C220D भी उनके पोर्च की शोभा बढ़ाती है. 64 लाख रुपये की मर्सिडीज Benz GLC भी उनकी पसंदीदा कारों में शामिल है.
 

 

Mithun Chakraborty को मिलने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार की कितनी है प्राइज मनी? 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 30 September, 2024
Last Modified:
Monday, 30 September, 2024
BWHindia

फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा. अपने ज़माने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख, खुशबू सुंदर और फिल्म प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना है.

शानदार रहा है करियर 
पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के पूर्व छात्र रहे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है.  अपने 48 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी भाषाओं में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मिथुन को 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मान से नवाजा गया है. मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असल पहचान 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर से मिली. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.

बेटे ने कही ये बात
मिथुन के बेटे नमाशी ने कहा कि मेरे पिता इस सम्मान से बेहद खुश हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है. मेरे पिता सेल्फ मेड सुपरस्टार हैं. यह सम्मान उन्हें बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था. लेकिन हमें खुशी है कि अंततः उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. इससे पहले पुरस्कार की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों को प्रेरणा देती है. मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला लिया है.

क्या-क्या मिलता है?
चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि आखिर इस पुरस्कार के साथ मिथुन चक्रवर्ती को कितनी प्राइज मनी मिलेगी. दादा साहब फाल्के पुरस्कार के रूप में एक गोल्डन लोटस, प्रशस्ति पत्र और निर्धारित प्राइज मनी दी जाती है. हालांकि, इसकी राशि समय-समय पर बदलती रहती है. लेकिन पिछले साल साल तक इसके तहत 10 लाख रुपए दिए जाते थे.  इस पुरस्कार की शुरुआत भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के (धुंडीराज गोविंद फाल्के) की स्मृति में 1969 में की गई थी. 


BookMyShow के CEO को पुलिस ने भेजा समन, Coldplay कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक करने का आरोप

इन दिनों सोशल मीडिया पर Coldplay का मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट खूब चर्चा में है. इस बीच अब 'BookMyShow' के सीईओ मुंबई पुलिस ने समन भेजा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 28 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 28 September, 2024
BWHindia

अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने मुंबई में अयोजित होने वाले कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट के बारे में जरूर सुना होगा. कई लोगों ने तो उसके लिए टिकट खरीदने की कोशिश भी की और उन्हें काफी जद्दोजहद के बावजूद इसका टिकट भी नहीं मिल सका. इतना ही नहीं अब जो टिकट अवेलबल हैं, उनकी कीमत 3 लाख रुपये तक है. ऐसे में मुंबई पुलिस को इन टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग होने का अंदेशा मिला और उन्होंने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माय शो’ के सीईओ को समन भेज दिया है.

पुलिस ने भेजा समन
बुक माय शो का मालिकाना हक बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट के पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने कंपनी के सीईओ आशीष हेमराजानी और एक सीनियर टीम मेंबर को समन भेजा है. उन पर मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित ब्लैक मार्केटिंग करने का आरोप है. मुंबई पुलिस ने उन्हें शनिवार को पेश होने के लिए कहा है.

एक वकील की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वकील अमित व्यास ने मुंबई पुलिस में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुक माय शो के सीईओ को समन भेजा है. बता दें, इंटनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले अगले साल जनवरी में भारत के टूर पर आ रहा है. उनका ये इंडिया टूर लगभग आठ साल बाद होने जा रहा है. कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को मुंबई में होना है. ये उनके ‘म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा है. बुक माय शो पर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी. लेकिन कुछ ही सेकेंड में साइट पर तकनीकी गड़बड़ी आ गई और फिर थोड़ी देर में शो के सारे टिकट्स ‘Sold Out’ हो गए.

3 लाख तक पहुंच गया टिकट का प्राइस

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट प्राइस ओरिजनली 2500 से 35,000 रुपये था, लेकिन कुछ ही सेकेंड में ये सारे टिकट बिक गए. इसके बाद अब कुछ री-सेलर प्लेटफॉर्म इन टिकट को 35,000 रुपये से 3 लाख रुपये तक की कीमत पर बेच रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स में Viagogo और Gigsberg का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें-इस सरकारी कंपनी को अडानी ग्रुप से मिला 100 करोड़ का ऑर्डर, जानिए किस प्रोजेक्ट पर काम करेगी कंपनी?

बुक माय शो ने कही ये बात
‘बुक माय शो’ पर ब्लैक मार्केटिंग करने को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बज देखने को मिला था, इसलिए इस हफ्ते की शुरुआत में ‘बुक माय शो’ ने एक बयान जारी करके कहा था कि उसका टिकट सेलिंग और री-सेलिंग प्लेटफॉर्म Viagogo और Gigsberg से कोई लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं उसने ग्राहकों से टिकट की आड़ में चल रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भी अपील की है. भारतीय कानून के अनुसार देश में किसी फिल्म या शो की टिकट की बल्क बायिंग या उनकी री-सेलिंग एक दंडात्मक अपराध है. कंपनी का कहना है कि उसने भी उसके प्लेटफॉर्म पर तुरंत टिकट बिक जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है.