सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और उनके पति के एल राहुल ने मुंबई में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है. कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और वाइफ आथिया शेट्टी ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर के इस फ्लैट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. इस खरीद के साथ केएल राहुल और आथिया शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के पड़ोसी बन गए. राहुल और आथिया शेट्टी ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में फ्लैट लिया है. यह इलाका बांद्रा (पश्चिम) उपनगर का हिस्सा है.
20 करोड़ रुपये में खरीदा फ्लैट
केएल राहुल का नया फ्लैट 3,350 वर्ग फुट का है. पाली हिल में बॉलीवुड के कुछ मशहूर एक्टर्स के घर हैं. इसके अलावा यहां कई बड़े बिजनेसमैन भी रहते हैं. आमिर खान ने पिछले ही महीने यहां एक अपार्टमेंट खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के अपार्टमेंट की कीमत करीब 9.75 करोड़ रुपये थी. बता दें कि बांद्रा में शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान, जान्हवी कपूर और तृप्ति डिमरी के भी अपार्टमेंट हैं. दस्तावेजों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और आथिया ने 1.20 करोड़ रुपेय की स्टैंप ड्यूटी दी है. इसके अलावा 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी है.
ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं केएल राहुल
केएल राहुल BCCI के कॉन्ट्रेक्ट ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं. उन्हें BCCI से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है. राहुल को स्टेटमेंट घड़ियों का शौक है और उनमें से कुछ की कीमत बहुत ज्यादा है. उनके असाधारण कलाई घड़ी संग्रह में 18 कैरेट की रोज गोल्ड स्काई-ड्वेलर रोलेक्स शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 38 लाख हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी घड़ियां हैं जिनकी कीमत लाखों में है. साल 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी करने वाले केएल राहुल के पास प्यूमा, भारत पे, रेड बुल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बोट, रियलमी, टाटा नेक्सन, जेनोविट, क्यूर, बीयरडो और नुमी जैसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. इन विज्ञापनों से वह मोटी कमाई करते हैं.
कई गाड़ियों के मालिक भी हैं केएल राहुल
केएल राहुल गाड़ियों के बड़े शौकिन हैं. उनके पास कई बेहतरीन कारें हैं जिनमें Mercedes AMG C 43 प्रमुख है. दाएं हाथ के बैटर केएल राहुल को आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 2023 में 17 करोड़ में रीटेन किया था. साल 2022 में भी राहुल की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ थी वहीं साल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब से उन्हें 11 करोड़ मिलते थे. केएल राहुल के पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर नाम की गाड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. उनके पास लग्जरी कारों की लिस्ट में ऑडी R8 भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. 1 करोड़ की कीमत वाली एक रेंज रोवर वेलार और एक एस्टन मार्टिन DB11 भी उनके कार कलेक्शन का हिस्सा है.
मलाइका अरोड़ा के पिता ने खुदखुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा के परिवार से एक बुरी खबर सामने आई है. मलाइका के पिता अनिल ने आज यानी बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
अरबाज भी पहुंचे
खबरों के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुबह घर की छत से छलांग लगा दी. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस अरोड़ा के घर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. उधर, मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी घटना के जानकारी मिलते ही मलाइका के घर पहुंच गए हैं.
हो चुका था तलाक
मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है. पुलिस को अनिल अरोड़ा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मलाइका के पिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. मलाइका खुद भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं.
आयुष्मान खुराना ने कुछ समय पहले एक कंपनी में एंजल इन्वेस्टर के तौर पर निवेश किया था, जिससे उन्हें शानदार रिटर्न मिला है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी हर फिल्म कुछ हटकर होती है और बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड स्थापित करती है. इससे पता चलता है कि खुराना बेहद सोच-विचारकर फिल्मों का चुनाव करते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने कारोबारी दनिया में भी किया है, जिसके चलते खुराना मोटा मुनाफा कमाने में कामयाब हुए हैं.
इमामी से खरीदा ब्रैंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष्मान खुराना ने एंजल इन्वेस्टर के तौर पर एक कंपनी में कुछ रकम इन्वेस्ट की थी और अब वो 400% रिटर्न के साथ उस कंपनी से बाहर हो गए हैं. इस तरह उन्होंने मोटा मुनाफा कमाया है. आयुष्मान के लिए किसी भी कंपनी ने एंजल इन्वेस्टर के तौर पर पैसा लगाने का यह पहला अनुभव था. अभिनेता ने जिस कंपनी में निवेश किया था, उस कंपनी को इमामी ने खरीद लिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आयुष्मान खुराना ने कुल कितनी रकम निवेश की थी.
क्या करती है कंपनी?
आयुष्मान साल 2018 में 'द मैन' नाम की कंपनी के साथ बतौर एंजल इन्वेस्टर जुड़े थे. यह कंपनी मैन ग्रूमिंग से जुड़े उत्पाद बेचती है. अब इस कंपनी को दिग्गज ब्रैंड इमामी ने 400 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. ऐसे में आयुष्मान ने जितनी रकम लगाई थी, उसका उन्हें 400 प्रतिशत रिटर्न मिल गया है.
ऐसे जुड़ा था रिश्ता
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यशराज फिल्म्स ने अपनी टैलेंट मैनेजमेंट यूनिट YRF टैलेंट के माध्यम से आयुष्मान खुराना और द मैन कंपनी के बीच साझेदारी को सुविधाजनक बनाने में अहम् किरदार निभाया था. आयुष्मान के निवेश से कंपनी को बाजार पर अपनी पकड़ बनाने में मदद मिली. आयुष्मान इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर भी रहे हैं.
खुराना ने जताई खुशी
आयुष्मान का कहना है कि उन्हें शुरू से ही 'द मैन' के विजन पर भरोसा था. कंपनी की सक्सेस जर्नी का हिस्सा बनना और पुरुषों के ग्रूमिंग इंडस्ट्री पर इसके प्रभाव को देखना बेहद संतुष्टिदायक रहा है. वहीं, द मैन के फाउंडर हितेश ढींगरा ने कहा कि आयुष्मान के साथ साझेदारी एक गेम-चेंजर रही है. गौरतलब है कि आयुष्मान की तरह लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स किसी न किसी बिज़नेस से जुड़े हुए हैं.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. पिछले साल 'लस्ट स्टोरीज 2' की रिलीज के बाद दोनों ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिलेशनशिप की घोषणा की.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. पिछले साल जून में आई 'लस्ट स्टोरीज 2' की रिलीज के बाद दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था. अब विजय वर्मा ने एक पॉडकास्ट में रिलेशनशिप को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है कि प्यार में हूं, हमने अपने रिलेशनशिप को पब्लिककर दिया गै, लेकिन अब भी रिश्ता प्राइवेट है, क्योंकि उनकी और तमन्ना की 500 ऐसी तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर नही हैं और वो फोटोज सिर्फ हमारी हैं. तो आइए इनके रिलेशनशिप के अलावा हमआपको इस कपल की संपत्ति के बारे में बताते हैं.
तमन्ना 132 करोड़, विजय 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक
तमन्ना भाटिया के पास अपने पार्टनर विजय वर्मा की तुलना में अपार संपत्ति है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना ने अपने करियर में कुल संपत्ति 132 करोड़ रुपये की संपत्ति कमा ली है. वह एक गाने के लिए 1 करोड़ और एक फिल्म के 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. वह फैंटा, मोबाइल प्रीमियर लीग, सेल्कॉन मोबाइल्स और चंद्रिका जैसे ब्रांडों का चेहरा रही हैं. उधर, एक्टर विजय वर्मा एक प्रतिभाशाली भारतीय अभिनेता हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ है. विजय की अधिकांश कमाई फिल्मों और विज्ञापन से होती है. वह एक फिल्म के 85 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं. विजय वर्मा के पास एक लग्जरी कार BMW भी है.
तमन्ना जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
तमन्ना भाटिया का मुंबई में 16 करोड़ रुपये का शानदार अपार्टमेंट है. जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर बेव्यू अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर स्थित यह अपार्टमेंट 80,778 वर्ग फीट में फैला हुआ है. वहीं, 2015 में तमन्ना ने एक ज्वेलरी स्टोर भी खोला था, जिसका नाम White-And-Gold है. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिनमें 75.59 लाख रुपये की लैंड रोवर रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, 43.50 लाख रुपये की BMW 320i, 1.02 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज GLE, 29.96 लाख रुपये की कीमत वाली मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट शामिल हैं. उन्हें महंगी डायमंड ज्वेलरी का भी काफी शौक है, उनके पास एक कीमती हीरे की अंगूठी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है.
तमन्ना और विजय का करियर
तमन्ना भाटिया ने 2005 में इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत के एल्बम के मशहूर म्यूजिक वीडियो लफ्जों में अभिनय किया था. उसी साल, उन्होंने फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कमद रखा. उन्होंने कई भाषाओं में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उधर, विजय वर्मा ने हैदराबाद में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय में डिप्लोमा किया. FTII में उनके प्रशिक्षण ने उनके अभिनय कौशल और करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजय वर्मा 2016 में आई फिल्म पिंक में 'अंकित मल्होत्रा' का किरदार निभाने के बाद मशहूर हुए थे. उसके बाद विजय ने MCA (2017), गली बॉय (2019), बागी-3 (2020), डार्लिंग्स (2022) जैसी फिल्मों में काम किया है. विजय वर्मा तीन वेब सीरीज मिर्जापुर (2020), She (2021) और दहाड़ (2023) भी काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए सरकार ने क्यों और कितनी बढ़ाई कीमत?
फॉर्च्यून इंडिया 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान ने बाजी मार ली है. जबकि टॉप 5 में बॉलीवुड ही नहीं साउथ के सुपरस्टार भी शामिल हैं.
फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने बीते दिनों देश के सबसे अमीरों की लिस्ट जारी करने के बाद अब एक नई सूची जारी की है, जो सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की है. इस मामले में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों के नाम शामिल हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक और बॉलीवुड स्टार्स में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के नाम इस लिस्ट में हैं. इसे देखकर इनकी संपत्ति और कमाई का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.
बॉलीवुड के ये दिग्गज सबसे आगे
Fortune India की नई लिस्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं, जिन्होंने FY24 में कुल 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. इस मामले में अगला नाम साउथ सुपर स्टार विजय (Thalapathy Vijay) का नाम आता है और 80 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स भरकर ये दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एक्टर बने हैं.
क्रिकेट के दिग्गजों में विराट सबसे आगे
अब बात करते हैं क्रिकेट जगत के दिग्गजों की जो फॉर्च्यून इंडिया की सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली लिस्ट में आगे हैं. इस मामले में इस बार भी Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है, Virat Kohli ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स चुकाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth) करीब 1018 करोड़ रुपये है. क्रिकेट के साथ ही इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया के जरिए विराट तगड़ी कमाई करते हैं.
धोनी से लेकर सचिन तक ने भरा तगड़ा टैक्स
विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं और बीते वित्त वर्ष में उन्होंने कुल 38 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स भरा है. Mahendra Singh Dhoni Networth भी 1000 करोड़ रुपये के पार बताई जाती है. धोनी के बाद सबसे ज्यादा टैक्सपेयर क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. Sachin Tendulkar Networth की बात करें, तो ये अनुमानित 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.
सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज
शाहरुख खान - 92 करोड़ रुपये
थालापति विजय - 80 करोड़ रुपये
सलमान खान - 75 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन - 71 करोड़ रुपये
विराट कोहली - 66 करोड़ रुपये
अजय देवगन - 42 करोड़ रुपये
एमएस धोनी - 38 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर - 28 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन - 28 करोड़ रुपये
कपिल शर्मा - 26 करोड़ रुपये
सौरव गांगुली - 23 करोड़ रुपये
करीना कपूर - 20 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर - 14 करोड़ रुपये
मोहनलाल - 14 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन - 14 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या - 13 करोड़ रुपये
कियारा आडवाणी - 12 करोड़ रुपये
कटरीना कैफ - 11 करोड़ रुपये
पंकज त्रिपाठी - 11 करोड़ रुपये
आमिर खान - 10 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत - 10 करोड़ रुपये
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ एक फिल्म को लेकर बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सरकार ने OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट चीफ को हाज़िर होने का आदेश दिया है.
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के कंटेंट चीफ को सरकार ने तलब किया है. दरअसल, वेबसीरीज ‘IC-814 द कंधार हाइजैक’ को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी सिलसिले में केंद्र ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को हाजिर होने के लिए कहा है.
हिंदू नामों पर बवाल
चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि आखिर ‘IC-814 द कंधार हाइजैक’ पर बवाल क्यों हो रहा है. इस वेबसीरीज में विमान हाईजैक करने वालों के नाम हिंदू दर्शाए गए हैं. इसे लेकर ही नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज के निर्माता से लोग नाराज़ हैं. 1999 में काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाला इंडियन एयरलाइन्स का विमान हाईजैक हो गया था. उसी पर यह वेबसीरीज आधारित है. जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे. उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे. जबकि, फिल्म में आतंकवादियों के बदले हुए नाम भोला और शंकर रखे गए हैं.
मालवीय ने कही ये बात
भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि आईसी-814 के अपहर्ता खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान बदलने के लिए दूसरे नाम रख रखे थे. फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को तवज्जो देकर अपनी आपराधिक मंशा को वैधता प्रदान की है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दशक बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 का अपहरण किया था.
...तो दोष हट जाएगा
भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को छिपाने के वामपंथी एजेंडे ने काम किया है. यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक से आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे न केवल दीर्घावधि में भारत की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी, बल्कि उन धार्मिक समूहों का दोष हट जाएगा, जो रक्तपात के लिए जिम्मेदार रहे हैं.
इधर, अब्दुल्ला का वार
उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि यह देखना वाकई मजेदार है कि जो लोग ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को सच मान लेते हैं, वे नेटफ्लिक्स के शो में IC-814 की घटनाओं को दिखाए जाने से हताश हो जाते हैं. अब अचानक से वे चाहते हैं कि पटकथा में बारीकी और वास्तविकता हो.
भाजपा सांसद कंगना रनौत के बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगले का कुछ हिस्सा 2020 में तोड़ दिया गया था. अब उन्होंने अपने लिए ऑफिस की जगह खरीदी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑफिस स्पेस मुंबई के अंधेरी इलाके में खरीदा है. 407 वर्ग फुट कारपेट एरिया वाले ऑफिस के लिए उन्होंने अंधेरी वेस्ट में 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसके लिए उन्होंने 9.37 लाख रुपये की स्टांप फीस का भुगतान किया है. प्रॉपर्टी से जुड़ी Propstack के अनुसार इसका रजिस्ट्रेशन उन्होंने 23 अगस्त को कराया है. रनौत ने जिस ऑफिस स्पेस को खरीदा है उसे चंद्र गुप्ता एस्टेट्स की तरफ से डेवलप किया जा रहा है.
407 स्क्वायर फीट है जगह
कंगना रनौत ने ऑफिस के लिए अंधेरी वेस्ट में जो जगह खरीदी है, वह 407 स्क्वायर फीट की है. रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार, प्रॉपस्टैक ने दावा किया है कि कंगना रनौत द्वारा खरीदी गई जगह आर्क वन ऑफिस कॉम्प्लेक्स में होगी. इसे चंद्र गुप्ता एस्टेट्स द्वारा विकसित किया गया है. महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) में इसका रजिस्ट्रेशन अक्टूबर, 2022 का है. यह प्रोजेक्ट 2026 में पूरा होने वाला है. इस लैंड डील के बारे में कंगना रनौत की टीम से संपर्क करने की कोशिश की है. मगर, अभी तक उन्होंने इस सौदे की पुष्टि नहीं की है.
कंगना ने 40 करोड़ में बेचा बांद्रा वाला बंगला
यह नई खरीद उन रिपोर्टों के बाद हुई है, जिनमें कहा गया है कि 38 साल की कंगना ने अपना बांद्रा वाला बंगला 40 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह अफवाह इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुई, जब कोड एस्टेट नामक एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुझाव दिया गया था कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है. हालांकि, वीडियो में सीधे तौर पर कंगना का नाम नहीं था, लेकिन तस्वीरों और सीन्स ने कई दर्शकों को यह विश्वास दिलाया कि यह उनकी संपत्ति है. कहा जाता है कि बांद्रा का यह बंगला 285 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना है, जिसका निर्माण क्षेत्र 3,042 वर्ग फीट है और इसमें 500 वर्ग फीट की अतिरिक्त पार्किंग जगह भी शामिल है.
92 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन
इसके साथ ही कंगना रनौत की संपत्ति बढ़कर 92 करोड़ के पार चली गई है. कंगना की तरफ से लोकसभा चुनाव के समय दायर हलफनामे में अपनी संपत्ति 91 करोड़ रुपये घोषित की थी. चुनाव आयोग में जमा किये गए हलफनामे के अनुसार कंगना रनौत के पास उस समय 5 करोड़ रुपये कीमत का 6 किलो 700 ग्राम सोना, 50 लाख रुपये कीमत की 60 किलो चांदी और 3 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वैलरी है. उन्होंने उस समय बताया था कि उनके पास 2 लाख रुपये नगद है. उन्होंने अपनी तरफ से दायर चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल चल संपत्ति 29 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति करीब 62 करोड़ रुपये की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस व मिस इंडिया 2002 Neha Dhupia आज यानी 27 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. वह इस खास दिन को सेलिब्रेट करने मालदीव्स गई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा 'रोडीज' जैसे रियलिटी शो से भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने इस शो के कई सीजन होस्ट किए हैं. हालांकि, एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन बावजूद इसके वह बहुत लग्जीरियस लाइफ जीती हैं, जोकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है. आज यानी 27 अगस्त को नेहा धूपिया अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर और नेटवर्थ से जुड़ी जानकारी देते हैं.
2002 में जीता मिस इंडिया का खिताब
नेहा धूपिया ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी काबीलियत और खूबसूरती के दम पर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. बॉलीवुड में उन्होंने शुरुआत 2003 में की थी. उनकी पहली फिल्म 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट' है. इसके बाद उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला, जूली, शीशा, चुप चुपके, एक चालीस की लोकल, हैलिकॉप्टर ईला, क्या कूल हैं हम, हिंदी मीडियम जैसी शानदार फिल्में की हैं. उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी, तेलुगू, मलयालम जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'बैड न्यूज' में देखा गया, जो इस साल रिलीज हुई. आपको बता दें, नेहा बीएफएफ विद वोग टॉक शो को होस्ट करती हैं. जिसमें वह बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती हैं. इसके अलावा नेहा रियलिटी शो एमटीवी रोडीज को जज करती हैं.
इतनी करोड़ है नेटवर्थ
नेहा धूपिया पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. बावजूद इसके वो एक लग्जरी लाइफ स्टाइल की मालकिन हैं. इसका सबूत एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलता है. जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा धूपिया की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख की फीस लेती हैं. नेहा धूपिया की ज्यादात्तर कमाई फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री से ही होती है. इसके अलावा वो ब्रैंड शूट और मॉडलिंग से भी अच्छी कमाई करती हैं. वह पैनासोनिक, गीतांजलि ग्रुप,मोबाइल जैसे कई ब्रैंड एंडोर्स करती हैं. बता दें कि नेहा
मालदीव्स में मनाएंगी जन्मदिन
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव्स से अंगद बेदी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वह यहां अपने पति और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए गई हैं एक्ट्रेस ने शेयर की गई तस्वीरों में दिखाया कि उन्हें गुलदस्ता दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने कुछ अन्य प्यारी तस्वीरें शेयर कीं.
बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने अपने कार कलेक्शन में एक बिल्कुल नई रेंज रोवर स्पोर्ट जोड़ी है. इसमें 19 स्पीकर 800W मेरिडियन म्यूजिक सिस्टम भी हैं.
बॉलीवुड और रेंज रोवर्स के बीच एक कनेक्शन जरूर है, तभी तो इंडस्ट्री में लगभग हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास रेंज रोवर एसयूवी है. माधुरी दीक्षित, रणदीप हुड्डा, अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के कार कलेक्शन में रेंज रोवर भी शामिल है. ऐसे में अब हाल ही में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनु मलिक ने भी अपने कार कलेक्शन में ब्रांड-न्यू रेंज रोवर जोड़ी है. म्यूजिक कंपोजर और पूर्व इंडियन आइडल जज अनु मलिक ने अपने गैरेज में एक बिल्कुल नई रेंज रोवर स्पोर्ट जोड़ी है. आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या है और इसमें क्या खास फीचर्स हैं?
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
अनु मलिक ने अपनी नई खरीदी गई रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी लेते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी अंजू मलिकभी साथ नजर आईं. उन्होंने अपनी नई रेंज रोवर स्पोर्ट से ब्लैक कवर हटाते हुए भी एक इमेज शेयर की है. इस छोटे क्लिप में अनु मलिक भगवान शिव का नाम लेकर कवर हटाते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस अवसर पर एक केक भी काटा.
इतने करोड़ है रेंज रोवर की कीमत
अनु मलिक ने ईगर ग्रे शेड की रेंज रोवर खरीदी है. वर्तमान में रेंज रोवर स्पोर्ट की न्यू जेनरेशन की कीमत 1.62 करोड़ रुपये से शुरू होती है और SV वैरिएंट के लिए 3.22 करोड़ रुपये तक जाती है. यह अपने पतले ऑल-एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल के साथ काफी बेहतरीन दिखती है. इसमें 21 से 23 इंच के अलग-अलग और अनोखे डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी हैं.
ये हैं खास फीचर्स
इसके इंटीरियर की बात करें, तो इसमें पिवी प्रो सॉफ्टवेयर और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट गेज क्लस्टर के साथ एक बड़ा 13.1-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन वाला डैशबोर्ड मिलता है. इसमें 19-स्पीकर 800W मेरिडियन म्यूजिक सिस्टम भी हैं. वहीं, पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. पहला 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल है, जो 400BHP और 500NM का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा विकल्प 3.0-लीटर D350 डीजल है, जो 350BHP की पावर और 700NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इन दोनों मोटर्स को 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 4WD और एयर सस्पेंशन मानक के रूप में हैं.
अनु मलिक इतनी संपत्ति के हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनु मलिक के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है. वह म्यूजिक कंपोजिशन और रियेलिटी शो के जरिए मोटी कमाई करते हैं. उन्होंने पिछले ही साल मुंबई के खार पश्चिम इलाके में एक नया आलीशाम घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ है.
इसे भी पढ़ें-TRAI ने पेश किया सस्ते WiFi रिचार्ज का प्रस्ताव, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा?
2004 ऋषभ शेट्टी ने अभिनेता ने फिल्मी करियर की शुरुआत टीवी से की थी लेकिन 'कंतारा' (Kantara) से सफलता के झंडे गाड़े.
70वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Awards) के विजेताओं के नाम घोषित हो चुके हैं. इस साल Aattam (मलयालम) को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. नित्या मेनन और मानसी पारेख को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बेस्ट हिंदी हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी और शर्मिला टेगौर की गुलमोहर ने जीता.
ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
70वें राष्ट्रीय फिल्मों के पुरस्कार के विजेताओं का नाम घोषित हो चुके हैं. इस बार यह पुरस्कार 2022 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म कांतारा के लिए बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वैसे बहुत कम ही लोग जानते हैं. 2004 ऋषभ शेट्टी ने अभिनेता ने फिल्मी करियर की शुरुआत टीवी से की थी लेकिन 'कंतारा' (Kantara) से सफलता के झंडे गाड़े. लेकिन उन्हें स्टरडम मिलने में 20 साल का समय लग गया.
ऋषभ शेट्टी की कुल संपत्ति
ऋषभ शेट्टी ने 2014 में उलिदावारु कंदांते के साथ बड़े पर्दे पर आए थे लेकिन पहचान उन्हें कांतारा की सफलता से मिली Mashable India की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेट्टी की कुल संपत्ति 12 करोड़ 40 लाख रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) है. रिपोर्ट के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता-निर्देशक के पास 83 लाख रुपए की Audi Q7 है.
प्रोडक्शन हाउस के मालिक
ऋषभ शेट्टी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक एक अभिनेता ही नहीं निर्देशक के रूप में भी जाने जाते हैं. कांतारा में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा वो इसके निर्देशक भी थे. 2018 के सोशल- पॉलीटिकल ड्रामा Sarkari Hi. Pra. Shaale, Kasaragodu, Koduge: Ramanna Rai से निर्माता बने, जो ऋषभ शेट्टी फिल्म्स के बैनर तले बनी थी. उनका खुद भी एक प्रोडक्शन हाउस है जिसके तले कई फिल्में बनी हैं.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर अब दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चल रहा है.
स्त्री 2 (Stree 2) फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा दिया है. ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्डतोड़ कमाइ कर के श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस मूवी ने एनिमल और पठान जैसे बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है. स्त्री 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो अनुमान लगाए जा रहे थे वो सभी धरे-धरे रहे गए हैं. ऐसे में 'स्त्री 2' के पहले दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं, चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितनी कमाई की.
पहले दिन ही कर डाली 50 करोड़ की कमाई
'स्त्री 2' की ओपनिंग काफी दमदार रही है. फिल्म पहले दिन ही अपने बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा निकाल चुकी है. पहले दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' ने गुरुवार को ओपनिंग डे पर 46 करोड़ रुपये की कमाई की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई फिल्में रिलीज हुईं, बावजूद इसके 'स्त्री 2' ने आज सभी फिल्मों के मुकाबले सबसे बड़ी ओपनिंग ली है.
इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बनी
इस कमाई के साथ 'स्त्री 2' इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं बात करें तो बॉलीवुड से लेकर पैन इंडिया फिल्मों तक से 'स्त्री 2' का मुकाबला रहा, जिसमें अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम व शरवरी वाघ की 'वेदा' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्में शामिल थीं. वहीं, विक्रम की 'थांगलान', राम पोथिनेनी व संजय दत्त की 'डबल इस्मार्ट' और रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' जैसी बड़ी पैन इंडिया फिल्में भी शामिल थीं.
अब तक 54.35 करोड़ कर चुकी है फिल्म
इस सभी फिल्मों के मुकाबले 'स्त्री 2' ने ज्यादा कमाई की है. दरअसल, रिलीज से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की रात 'स्त्री 2' का पेड प्रीव्यू शो भी रखा गया था. बीते दिन फिल्म ने 8.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' अब तक 54.35 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही आज के ही दिन फिल्म 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
सिर्फ 60 करोड़ की बजट की फिल्म है स्त्री 2
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्त्री 2' का बजट 60 करोड़ रुपये के आस-पास है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म पहले दो दिनों में ही बजट के पार कमाई कर लेगी. वहीं, अभी वीकएंड का भी इंतजार है, जिसमें फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा. फिल्म पहले दिन ही हिट बनने की राह पर निकली हुई दिख रही है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी गांव सिरकटे के आतंक का सामना कर रहा है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.