'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 24 नवंबर को दिल्ली में इसकी स्क्रीनिंग भी हुई. इस फिल्म के लिए मधुर भंडारकर ने काफी मेहनत की है.
अलग हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर इस बार भी कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो आपको अंदर तक झंकझोर देगा और आप खुद को कई सवालों में घिरा पाएंगे. कोरोना महामारी के चलते पूरा देश 'लॉक' हो गया था. लोगों की जिंदगी घरों में कैद होकर रह गई थी. उस दौर में हर देशवासी की बस एक ही कामना थी, कोरोना और लॉकडाउन की विदाई, ताकि वह फिर से खुलकर सांस ले सकें. मधुर भंडारकर ने उसी दर्द को फिल्म के रूप में ढाला है और बताने की कोशिश की है कि लॉकडाउन ने लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया.
भंडारकर ने पूरा होमवर्क किया
'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 24 नवंबर को दिल्ली में इसकी स्क्रीनिंग भी हुई. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ आ जाता है कि मधुर भंडारकर ने इसके लिए कितनी मेहनत की है. यह कोई डाक्यूमेंट्री नहीं है, इसमें निर्देशक ने समाज के सभी वर्गों और उनकी चुनौतियों को दिखाया है. यहां इमोशन से लेकर ड्रामा तक सबकुछ है और यह सवाल भी कि आखिर क्या इससे बचा जा सकता था?
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
लॉकडाउन के दर्द को पर्दे पर दिखाने के लिए भंडारकर ने पूरा होम वर्क किया. उन्होंने कुछ पलों के लिए उस भयाभय नज़ारे को फिर से दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया है, जिसकी न कभी किसी ने कल्पना की थी और न ही कोई करना चाहेगा. इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, साई ताम्हणकर, अहाना कुमार, प्रकाश बेलावेदी आदि कलाकार हैं. 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी.
एक वर्ग पर सीमित नहीं है फिल्म
मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के जरिए सभी वर्गों की चुनौतियों को पर्दे पर उतारा है. 'इंडिया लॉकडाउन' में मजदूरों की व्यथा, सेक्स वर्कर्स की परेशानियां, अचानक नौकरी जाने से रोजीरोटी के संकट को बखूबी दर्शाया गया है. ऐसा नहीं है कि भंडारकर ने केवल गरीबों की मुश्किलों पर ही फोकस किया है, उन्होंने अमीरों की जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर एक बात तो तय है कि जब यह रिलीज़ होगी, तो कई आंखें नाम हो जाएंगी.
फिल्म की कहानी फुटबॉल के बैकग्राउंड पर है. फिल्म को देखकर लगता है कि सरकार को क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल को भी महत्व देना चाहिए.
लंबे अरसे के बाद भारत सरकार की इकाई राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) एक ऐसी फिल्म के साथ सिनेमा के सुनहरे परदे पर लौटी है, जिसमें बस्तियों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अंदर छिपी ऐसी प्रतिभा को दर्शाया गया है. डायरेक्टर मनीष तिवारी ने अपने निर्देशन से फिल्म 'चिड़ियाखाना' में जान डाल दी है. यूं तो फुटबाल को लेकर प्रकाश झा ने भी फिल्म बनाई, तो महानायक अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में फुटबाल कोच का रोल निभाया. लेकिन इस फिल्म में एक अलग ही कहानी दिखाई गई है.
टूट गई ये धारणा
देश की इस सरकारी संस्था का मुख्य उद्देश्य सीमित साधनों में अच्छी प्रतिभाओं को लेकर अच्छे सिनेमा का निर्माण करना है. ऐसा महसूस किया जाने लगा था कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से बनने वाली फिल्मों की गति थम सी गई है, लेकिन अब इस संस्था की चिड़ियाखाना को देखकर यकीन बंधा है कि आने वाले दिनों में भी NFDC के बैनर तले बनने वाली फिल्मों की रफ्तार बढ़ेगी. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से बनी 'चिड़ियाखाना' की कहानी का प्लॉट ठीक-ठाक है. अगर आप फैमिली के साथ साफ-सुथरी और एक मैसेज देती फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप चिड़ियाखाना' देखने जा सकते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी फुटबॉल के बैकग्राउंड पर है. फिल्म को देखकर लगता है कि सरकार को क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल को भी महत्व देना चाहिए. कहानी बिहार से अपनी मां के साथ मुंबई की एक स्लम बस्ती में आए सूरज की है. एक बंगले में घर का काम करने वाली मां के बेटे सूरज को बस्ती के एक सरकारी स्कूल में एडमिशन मिलता है. कुछ पारिवारिक वजहों से सूरज की मां बार- बार शहर बदलती है, स्टडी में सूरज का ज्यादा ध्यान नहीं है. उसका सारा ध्यान फुटबॉल पर ही लगा रहता है. फुटबॉल के प्रति सूरज में गजब का जुनून है. सूरज भी स्कूल में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलना शुरू करता है. शुरू में सूरज का फुटबाल टीम में खेलना टीम के सीनियर्स को पसंद नहीं आता, लेकिन कुछ मुश्किलों के बाद सूरज भी इसी टीम में एडजस्ट हो जाता है. एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल बताते हैं कि स्कूल के ग्राउंड की लीज खत्म होने वाली है. यह लीज उसी सूरत में फिर आगे बढ़ सकती है जब स्कूल की टीम शहर के एक नामी पब्लिक स्कूल की मजबूत टीम को हरा दे.
फिल्म में क्या लगा अटपटा?
लेखक-निर्देशक मनीष तिवारी ने इस सिंपल स्टोरी में एक अलग ट्विस्ट भी पेश किया है, जिसे आप पर्दे पर देखकर चौंक जाएंगे. मनीष ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम सब में एक जानवर होता है, अगर आपको किसी भी चैलेंज में विजय प्राप्त करनी है, तो अपने अंदर के जानवर को अपनी ताकत के रूप में प्रयोग करना होगा. फिल्म की कहानी फुटबॉल को कहीं न कहीं बढ़ावा देने का काम करती. ना जाने क्यों मनीष ने इस स्टोरी के साथ भ्रष्ट नेता, बिल्डर माफिया का मुद्दा जोड़ दिया. रवि किशन फिल्म में एक दो-दृश्य में नजर आते हैं. अन्य कलाकारों में प्रशांत नारायण की एक्टिंग काफी प्रभावशाली है. राजेश्वरी सचदेवा, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, मिलिंद जोशी आदि ने अपने अपने किरदारों में रंग भरे हैं.
क्यों देखने जाएं चिड़ियाखाना?
अगर आप फैमिली के साथ साफ-सुथरी और मैसेज देती फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप चिड़ियाखाना देखने जा सकते हैं.
कलाकार: ऋत्विक साहोर, गोविंद नामदेव, अवनीत कौर, प्रशांत नारायण, राजेश्वरी सचदेवा, अंजन श्रीवास्तव और विशेष भूमिका में रवि किशन
डॉयरेक्टर-राइटर: मनीष तिवारी,
निर्माता: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC)
सेंसर सार्टिफिकेट: UA
स्टार: 2.5
फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म के निर्माता इमरान जाहिद को अंबानी परिवार की तरफ से ईमेल किया गया है.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी एक फिल्म की स्क्रीनिंग अपने घर एंटीलिया में चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने फिल्म के निर्माता को ईमेल भी किया है. जिस फिल्म की स्क्रीनिंग अंबानी चाहते हैं, उसका नाम है - 'दिल्ली अब दूर नहीं' और इमरान जाहिद इसके निर्माता हैं. जाहिद की टीम को अंबानी के स्टाफ की तरफ से एक ईमेल मिला है, जिसमें उनके मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में फिल्म की निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध किया गया है.
हाईटेक है प्राइवेट थिएटर
अंबानी परिवार (Ambani Family) अपने होम थिएटर में फिल्म देखना चाहता है, इसलिए प्राइवेट स्क्रीनिंग का अनुरोध किया गया है. फिल्म निर्माता को भेजे ईमेल का विषय है, 'आपकी नई फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं की स्क्रीनिंग हमारे सीएमडी के आवास एंटीलिया में कराने के संदर्भ में.' ईमेल में आगे लिखा गया है - अंबानी परिवार इस फिल्म को अपने होम थिएटर में देखना चाहता है. ये थिएटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां फिल्म की स्क्रीनिंग का अनुभव भी बहुत बढ़िया होगा'.
ये भी देखें: पकड़ा गया Rashmika, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट का सफेद 'झूठ'
रिलीज हो चुकी है फिल्म
'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया. इस फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका है. कम बजट वाली ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हुई है. हालांकि, ट्रेलर को मिले प्यार के मुकाबले फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही. लेकिन फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही है. यानी फिल्म देखकर आने वाले इसकी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म एक ऐसे आकांक्षी युवक की कहानी है, जो आईएएस बनने के लिए बिहार से दिल्ली आता है. इस बीच उसके साथ क्या कुछ होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है.
अनुष्का ने 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ हैं, लेकिन उनकी अपनी एक अलग पहचान है. अनुष्का फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं, जिनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वालीं अनुष्का आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म एक मई 1988 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. आर्मी फैमिली से ताल्लुख रखने वालीं अनुष्का ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन बड़े पर्दे पर रंग जमाने के लिए जल्द ही मॉडलिंग छोड़ दी.
2008 में पहला ब्रेक
अनुष्का ने 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा ने कई हिट फिल्में दीं. आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. अनुष्का आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल, वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बन रही फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' की तैयारियों में बिजी हैं.
एक फिल्म के 12 करोड़
अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 255 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वह फिल्मों में काम करने के लिए मोटी फीस वसूलती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए लेती हैं. इसके अलावा, विज्ञापनों के जरिए भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. एक एड फिल्म के लिए उनकी फीस 4 से 5 करोड़ रुपए रहती है. उनकी सालाना कमाई 12 करोड़ से ज्यादा रहती है. उनकी इनकम में सबसे ज्यादा योगदान Brand Endorsements और Personal Investments का है. अधिकांश फिल्म स्टार्स की तरह अनुष्का शर्मा ने भी कई जगह इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. पिछले तीन सालों में उनकी नेटवर्थ में 50 फीसदी के आसपास इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday: सबसे अमीर बनने की चाहत न रखने वाले Mahindra कितने हैं अमीर?
प्रॉपर्टीज में किया इन्वेस्ट
अनुष्का शर्मा को प्रॉपर्टी में निवेश करना खासा पसंद है. उन्होंने 2014 में मुंबई में एक आलीशान मकान खरीदा था, जिसकी कीमत आज 9 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा भी उनकी कई और प्रॉपर्टीज हैं. अनुष्का को लग्जरी कारों का भी बेहद शौक है. उनके कलेक्शन में BMW, Range Rover और Mercedes से लेकर कई कारें हैं. एक्ट्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रॉपर्टी में ही अकेले 36 करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ है. वह फेस वॉश से लेकर हेयर ऑयल तक कई विज्ञापनों में आती हैं. Clean Slate Films के नाम से उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है. इतना ही नहीं, अनुष्का एक क्लोदिंग ब्रैंड की मालकिन भी हैं, जिसका नाम NUSH है.
D,Yavol के टीजर में शाहरुख चॉक से ब्लैकबोर्ड पर टाइमलेस शब्द काटते नजर आते हैं. इस दौरान, एक पेंट ब्रश फर्श पर गिरता है और शाहरुख उसे उठाते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बिजनेस के दुनिया में कदम रखा है. आर्यन खान ने अपनी क्लोदिंग कंपनी की शुरुआत की है, जिसका नाम D,Yavol है. आर्यन ने सोमवार को अपने इस लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रैंड का फर्स्ट लुक शेयर किया. D,Yavol के टीजर में शाहरुख खान की हल्की झलक देखने को मिल रही है. ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पार्टनरशिप में शुरू किया ब्रैंड
D,Yavol के टीजर में शाहरुख चॉक से ब्लैकबोर्ड पर टाइमलेस शब्द काटते नजर आते हैं. इस दौरान, एक पेंट ब्रश फर्श पर गिरता है और शाहरुख उसे उठाते हैं, तभी स्क्रीन ब्लैक होती है और ब्रैंड का नाम सामने आ जाता है. आर्यन ने क्लोदिंग कंपनी पार्टनरशिप में शुरू की है. D,Yavol में आर्यन के साथ-साथ लेटी ब्लागोएवा और बंटी सिंह भी पार्टनर हैं. बता दें कि पिछले साल आर्यन ने इन्हीं दोनों पार्ट्नर्स के साथ मिलकर स्पिरिट मार्केट में कदम रखा था, जब उन्होंने अपना प्रीमियम वोदका ब्रैंड लॉन्च किया था.
कम कर रहे पिता का काम
हालांकि, ऐसा नहीं है कि बिजनेस में पैर जमाने के लिए शाहरुख खान के बेटे ने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है. वह जल्द ही अपनी फिल्म की शुरुआत करेंगे, जिसे उनके पिता के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के बैनर के तले तैयार किया जाएगा. इसके अलावा, आर्यन अब IPL के ऑक्शन और उससे जुड़े जरूरी इवेंट का कामकाज भी देखते हैं. यानी उन्होंने अपने पिता के सिर से काम का बोझ कम करना शुरू कर दिया है. वैसे इस काम में बहन सुहाना भी उनकी मदद करती हैं.
शाहरुख हैं इतने अमीर
शाहरुख खान की बात करें, तो वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं. कुछ वक्त पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया अता कि शाहरुख रिचेस्ट एक्टर्स इन वर्ल्ड की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर यानी 6289 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई है. शाहरुख के कई बिजनेस हैं. वह IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है. शाहरुख खान एक वीएफएक्स स्टूडियो भी चलाते हैं. इसके अलावा, विज्ञापनों के जरिए भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.
प्रियंका चोपड़ा ने फरवरी 2021 में यूएस में अपना हेयर ब्रैंड लॉन्च किया था. उनके ब्रैंड ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक्ट्रेस के साथ-साथ बिजनेस वुमन भी हैं. उनका हेयर ब्रैंड एनोमली (Anomaly) जबरदस्त हिट साबित हुआ है. एनोमली को 2023 का दूसरा सबसे वेल्थिएस्ट सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड (Wealthiest Celebrity Beauty Brand) करार दिया गया है. इसके साथ ही प्रियंका ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ बड़े नाम जैसे कि काइली जेनर और सेलिना गोमेज से आगे निकल गई हैं.
ये ब्रैंड नंबर वन
हाल ही में, यूके के ब्यूटी कंपैरिजन प्लेटफॉर्म Cosmetify ने 2023 के सबसे पैसे वाले सेलेब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को ब्रैंड्स के हालिया वार्षिक राजस्व यानी रिवेन्यु के आधार पर तैयार किया गया है. 477.2 मिलियन पाउंड के साथ रिहाना की ब्यूटी लाइन इस लिस्ट में टॉप पर रही. इसके बाद प्रियंका का हेयर केयर ब्रैंड 429.9 मिलियन पाउंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
रिवेन्यु सबसे महत्वपूर्ण
अमेरिकन रियलिटी टेलीविजन सीरीज 'द कीपिंग अप विद द कार्दशियन' की स्टार Kylie Jenner का ब्रैंड 'काइली कॉस्मेटिक्स' 301.4 मिलियन पाउंड के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद 70.3 मिलियन पाउंड के साथ एरियाना ग्रांडे का R.E.M ब्यूटी और फिर सेलिना के रेयर ब्यूटी का नंबर है. लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए Cosmetify ने कहा कि किसी ब्रैंड की सफलता को मापने के कई तरीके हैं, लेकिन राजस्व यकीनन सबसे महत्वपूर्ण है. इसी के आधार पर हमने सबसे धनी सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड्स की एक सूची तैयार की है.
पर्यवारण का भी ख्याल
प्रियंका चोपड़ा ने फरवरी 2021 में यूएस में अपना हेयर ब्रैंड लॉन्च किया था. उनके ब्रैंड ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी. एनोमली हेयर केयर बालों से जुड़े कई सारे प्रोडक्ट बनाता है. एनोमली के उत्पादों की बोतलें 100% प्लास्टिक ट्रैश और रिसाइकिल हो सकने वाले कैन्स से बनी हैं. प्रियंका ने कुछ वक्त पहले कहा था कि उनका ब्रैंड पर्यावरण का भी ख्याल रखता है. हमने अपनी सभी पैकेजिंग को 100% रिसाइकिल्ड कचरे, लैंडफिल और महासागरों के कचरे से बनाया है.
IWMBuzz Media Network द्वारा डिजिटल एंटरटेनमेंट सेक्टर में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है.
मीडिया स्टार्टअप्स IWMBuzz Media Network के लोकप्रिय IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स एक बार फिर से रंग जमाने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के 5वें सीजन का आगाज जल्द होने वाला है. इस दौरान धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस, डांस, म्यूजिक और खूब सारा धमाल देखने को मिलेगा. डिजिटल एंटरटेनमेंट सेक्टर में कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देने और बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए IWMBuzz Media ने पहली बार OTT और वेब एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स देने की शुरुआत की थी. इन पुरस्कारों का इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
इन्होंने जमाया था रंग
IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स का सीजन 4 बेहद धमाकेदार रहा था. इस दौरान, तमाम जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया था. इनमें तापसी पन्नू, ईशा देओल, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, सोनू सूद, हुमा कुरैशी, सान्या मल्होत्रा, उर्वशी रौतेला, साहिल खट्टर, रकुल प्रीत सिंह, राधिका मदान, नुसरत भरूचा, भुवन बाम और आशीष चंचलानी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे. बता दें कि विजेताओं का चुनाव जूरी द्वारा लोकप्रिय और एडिटोरियल कैटेगरीज में किया जाता है.
बेहद उत्साहित हैं फाउंडर
IWMBuzz के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ लईक पांचवें सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे दिल में कृतज्ञता के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि हम खुद को इतना लंबा सफर तय करते हुए देख पाए हैं. जब हमने डिजिटल एंटरटेनमेंट पर केंद्रित अवॉर्ड्स नाइट की शुरुआत की थी, तब यह इतना विस्तृत नहीं था, लेकिन आज यह क्षेत्र काफी तेजी से फलफूल रहा है. हमें हर साल प्रशंसकों और इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट मिला है और सीजन 5 में भी हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है'.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं. वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा हैं जो बॉलीवुड को बहुत सी हिट फिल्में दे चुकी हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को मुंबई के एक होटल में डिनर पर साथ देखा गया था. इस विडियो के वायरल होने के बाद दोनों की शादी और रोके की रस्मों की खबरों ने भी काफी रफ्तार पकड़ ली थी. इसी बीच सांसद ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्ते पर मोहर लगा दी है जिसके बाद बधाइयों का तांता शुरू हो गया है.
काफी अच्छे दोस्त हैं राघव और परिणीति
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं. वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा हैं जो बॉलीवुड को बहुत सी हिट फिल्में दे चुकी हैं और आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साथ में लन्दन में पढ़ाई भी की है. राघव और परिणीति लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ थे और दोनों पहले से ही काफी अच्छे दोस्त भी हैं.
डिनर डेट पर साथ दिखे थे राघव और परिणीति
इतना ही नहीं, राघव चड्ढा ट्विटर पर केवल 44 लोगों को ही फॉलो करते हैं और परिणीति चोपड़ा इन लोगों में से एक हैं. हाल ही में मुंबई के एक होटल में दोनों को एक साथ डिनर करते देखा गया था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कोई आम डिनर नहीं था बल्कि एक डिनर डेट थी. दोनों की विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों ने राघव और परिणीति के रोके और शादी की बातें भी करनी शुरू कर दी थीं.
आज रिश्ते पर लग गयी मोहर
कुछ दिनों पहले जब राघव चड्ढा से इस विडियो के बारे में मीडिया ने सवाल किया था तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के सवाल ना करिए. जब करेंगे तब आपको बतायेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल होती विडियो और राघव के इस जवाब के बाद लोग इस कहानी में अगली कड़ी का इन्तजार कर रहे थे. आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करते हुए राघव और परिणीति के रिश्ते पर मुहर लगा दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया है.
शादी की तयारी कर रही हैं परिणीति
संजीव अरोड़ा आम आदमी पार्टी के नेता हैं और पंजाब से राज्यसभा सांसद भी है. संजीव ने ट्वीट करते हुए लिखा – मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को तहे दिल से बढ़ाई देता हूं. आपके गठबंधन को बहुत सारा प्यार, आनंद और सहयोग मिले. मेरी शुभकामनाएं! कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा को सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया था और फैन्स का मानना था कि परिणीति शादी के कपड़ों को तैयार करवाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पास गयीं थीं.
I extend my heartfelt congratulations to @raghav_chadha and @ParineetiChopra. May their union be blessed with an abundance of love, joy, and companionship. My best wishes!!! pic.twitter.com/3fSWVT4evR
— Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) March 28, 2023
यह भी पढ़ें: ED ने कोयला मामले में फिर शुरू की छोपमारी, इस बार इन दो शहरों में पड़ी Raid
कंगना की ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है. मीडिया रिपोटर्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 15 से 17 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेवाकी के लिए भी फेमस हैं. वह कब, किसे, क्या कह जाएं ये कोई नहीं जानता. सोशल मीडिया पर वह आये दिन किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसती रहती हैं. हालांकि, इससे उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता. वह खुद भी कह चुकी हैं कि आलोचक और ट्रोल्स उनके लिए मायने नहीं रखते. उन्हें जो सही लगता है, उसे वह हर हाल में करती रहेंगी. बॉलीवुड की यह 'क्वीन' आज यानी 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानते हैं कि लाखों-करोड़ों के दिलों पर राज करने वालीं कंगना के पास कितनी दौलत है.
16 साल में की मॉडलिंग
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था. उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन कंगना ने तो कुछ और ही सपने देख रखे थे. 16 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और दिल्ली आकर मॉडलिंग शुरू कर दी. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कंगना ने लंबे समय तक थिएटर किया. शुरुआत दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि परिवार से किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिलती थी. बॉलीवुड में उन्हें पहला मौका महेश भट्ट ने दिया. फिल्म गैंगस्टर में उन्हें इमरान हाशमी और शाइनी अहूजा के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद कंगना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह 'क्वीन', 'फैशन', 'लाइफ इन मैट्रो' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी हैं.
फिल्मों से ज्यादातर कमाई
कंगना की ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है. मीडिया रिपोटर्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 15 से 17 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. हालांकि, फिल्म 'थलाइवी' के लिए तो उन्होंने करीब 22 करोड़ रुपए फीस ली थी. फिल्मों के अलावा कंगना को विज्ञापनों से भी मोटी कमाई होती है. वह एक विज्ञापन में नजर आने के लिए करीब 3 से 3.5 करोड़ रुपए लेती हैं. कंगना कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए भी अच्छी-खासी फीस चार्ज करती हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए, तो यह 124 करोड़ है. बीते कुछ साल में उनकी संपत्ति करीब 37% बढ़ी थी. कंगना का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम Manikarnika Films है.
रियल एस्टेट में भी लगाया पैसा
कंगना ने भी रियल एस्टेट में भी पैसा लगाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मंडी हाउस में कंगना ने करीब 30 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है. 7,600 वर्गफुट में बने इस हिल साइड कॉटेज स्टाइल बंगले में 8 बेडरूम हैं. साथ ही, मुंबई के पाली हिल इलाके में उनकी तीन मंजिला बिल्डिंग भी है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया हुआ है. कंगना रनौत को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उन्होंने कुछ समय पहले बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गाड़ी खरीदी थी. उनके पास मर्सिडीज बेंज GLE सहित और भी कई महंगी गाड़ियां हैं.
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म ने 540 करोड़ रुपयों की कमाई की है वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यशराज फिल्म्स की सबसे नई फिल्म ‘पठान’ ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म ने 540 करोड़ रुपयों की कमाई की है वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है. हाल ही में फिल्म ने 50 दिनों का अपना थिएट्रिकल-रन पूरा किया है और फिल्म US, कनाडा, UAE, इजिप्ट, UK ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के थिएटर्स में अभी भी बनी हुई है.
लेकिन बहुत से लोग इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे और ऐसे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राईम विडियो पर रिलीज होने जा रही है. आप पठान को 22 मार्च से अमेजन प्राईम विडियो पर देख सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं 5 ऐसे कारण जो इस फिल्म को बहुत खास बनाते हैं.
1. एक्शन: फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और बहुत से एक्शन सिक्वेंस तो खुद शाहरुख खान ने खुद ही परफॉर्म किये हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग रूस और दुबई जैसे देशों में हुई है और इसमें बहुत जबरदस्त एक्शन सीन्स की भरमार है.
2. फिल्म की कास्ट भी है बहुत खास: शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म पठान में बहुत मजबूत और सपोर्टिंग कास्ट भी मौजूद है. फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और शाहरुख के साथ-साथ इन दोनों एक्टरों के एक्शन सीन्स भी आपको चौंका देते हैं.
3. शानदार विजुअल्स: इस फिल्म को बहुत ही बड़े स्तर पर शूट किया गया है और फिल्म में बहुत ही शानदार विजुअल्स हैं जो अलग-अलग देशों की जबरदस्त लोकेशंस पर फिल्माए गए हैं.
4. ओटीटी पर देखने को मिलेगा डिलीटेड सीन: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इशारों-इशारों में बताया कि फिल्म के ओटीटी वर्जन पर आपको एक देलेतेद ससेने भी देखने को मिल सकता है जो शाहरुख खान के कैरेक्टर पठान की बैक-स्टोरी और धर्म के बारे में बता सकता है. एक अन्य डिलीट किये गए सीन में पठान के बनने के बारे में भी बताया गया है.
5. शाहरुख खान: शाहरुख खान तीन सालों के लम्बे इन्तजार के बाद पठान के साथ थिएटर्स में आये थे जो इस फिल्म को और खास बना देते हैं. इतना ही नहीं, फिल्म में उनकी एक्टिंग और उनके एक्शन को भी खूब सराहा गया है. साथ ही कई दशकों के बाद 2023 में यह शाहरुख की पहली एक्शन फिल्म है. इन सभी वजहों से यह फिल्म शाहरुख खान के फैन्स को पठान देखने के लिए और ज्यादा मजबूर कर देती है.
यह भी पढ़ें: MX प्लेयर के बिकने से किस को हो रहा है सबसे बड़ा फायदा?
इस सीरियल में फराह खान अपने पिता की मृत्यु से जुड़ी एक संवेदनशील घटना के बारे में बताने जा रही हैं, जिसका उन्हें और साजिद खान को सामना करना पड़ा.
फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान बिग बॉस के आने वाले सीजन में अपने शुरुवाती दिनों की एक गंभीर घटना के बारे में बताने जा रही है, जिसमें वो बताने जा रही हैं कि आखिर कैसे जब उनके पिता की मौत हुई तो उनके पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे. तब उन्हें सलीम खान ने 30 रुपये उधार दिए थे. लेकिन तब से लेकर आज तक फराह खान ने अपने टैलेंट के कारण कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
30 रुपये उधार लेने वाली फराह खान की आज कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपये हो गई है.जो वास्तव में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को बताता है. बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में फराह खान अपना जन्मदिन अपने भाई साजिद खान के साथ मनाने के लिए आने वाली हैं. वह प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी करेंगी और उन्हें फनी टाइटल भी देंगी. वह शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक और एमसी स्टेन के साथ एक इमोशनल समय भी बिताने जा रही हैं, जिसमें वो उन्हें 'नया-नवेला भाई' भी कहेंगी.
बचपन की आप बीती बताएंगी फराह
फराह खान के हंसते हुए चेहरे और फिल्मी रवैये के पीछे, उनका एक उदास बचपन रहा है, जहां उन्हें, साजिद और उनकी मां को अपने पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ा. बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में, साजिद खान ने बताया कि कैसे उनके पिता कामरान एक बहुत अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे फिल्म निर्देशक भी थे. हालांकि, एक फिल्म के ठीक नहीं चलने के बाद, उन्हें कठिन समय का सामना करना पड़ा. फिल्म में अपना सारा पैसा खो देने के बाद, उन्होंने खुद को शराब में डुबो लिया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा हो गई.
जब उन्होंने आखिरी सांस ली तो परिवार के लोगों के पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे. साजिद खान ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारों के घर गए थे और वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान थे, जिन्होंने आखिरकार उन्हें कुछ पैसे दिए. सलीम खान की इस मदद के कारण वे न केवल सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार पूरा करने में सफल रहे बल्कि उससे उन्होंने कुछ दिनों के लिए राशन भी खरीद लिया क्योंकि घर पर राशन नहीं था.
कैसे मिला फराह खान को पहला मौका
इंडियन आइडल 13 के एक एपिसोड के दौरान, फराह खान ने अपने सिर के ऊपर कोई आश्रय नहीं होने की अपनी पीड़ा भी साझा की थी. मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने कहा कि उन्हें 6 साल तक एक रिश्तेदार के घर स्टोर रूम में रहना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि जब लोग उन्हें प्रीविलेज कहते हैं, तो वो दुखी हो जाती हैं. उन्होंने रोते हुए बताया कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी, तब उनके पास सिर्फ 30 रुपये थे और उन्हें अंतिम विदा करने के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा था.
जूहू बीच पर करना पड़ा डांस
बिग बॉस 16 के एक अन्य एपिसोड में, साजिद खान ने अपनी बातों को साझा किया है कि कैसे, वो और फराह कुछ पैसे कमाने के लिए जुहू बीच पर डांस करते थे. अपनी बेहतरीन डांस स्किल्स के कारण फराह को कोरियोग्राफरों को असिस्ट करने का भी मौका मिला था. ऊंटी में जो जीता वही सिकंदर की शूटिंग के दौरान, जब कोरियोग्राफर नहीं आया, तो फराह को फिल्म के गीत "पहला नशा" को निर्देशित करने का मौका मिला. इस तरह उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली और तब से लेकर आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पहले मौके के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
कोरियोग्राफर के रूप में वाहवाही बटोरने के बाद, फराह खान ने ‘मैं हूं ना’ के साथ अपने निर्देशन करने का भी मौका मिला। उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘तीस मार खां’ का भी निर्देशन किया है. वह एक लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो की होस्ट और जज भी रह चुकी हैं.