IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 का हुआ शानदार आयोजन, OTT टैलेंट को किया गया सम्मानित

OTT के बढ़ते क्रेज और अवार्ड क्यूरेशन की विश्वसनीयता पर सवार, IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 में 10 ब्रांडों और कई मीडिया पार्टनर्स का समर्थन मिला.

Last Modified:
Monday, 10 June, 2024
BWHindi

IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 का भव्य आयोजन किया गया. यह एक शानदार और यादगार रात थी जिसमें म्यूजिकल परफॉर्मेंस और डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए बढ़ती दर्शकों की रुचि को शामिल किया गया था. IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स, जो OTT और वेब एंटरटेनमेंट में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए जाने जाते हैं, ने सीजन 6 में उच्च मानक स्थापित किए. जूरी, पॉपुलर और एडिटोरियल कैटेगरी के माध्यम से, इसने उद्योग के सबसे बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित किया गया. OTT के बढ़ते क्रेज और अवार्ड क्यूरेशन की विश्वसनीयता पर सवार, IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 में 10 ब्रांडों और कई मीडिया पार्टनर्स का समर्थन मिला.

कई कलाकारों ने बढाई अवॉर्ड की शोभा

नए और रोचक प्री-एंगेजमेंट एक्टिविटीज और सेलेब/इन्फ्लुएंसर कंटेंट इंटिग्रेशन ने अधिकतम रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) सुनिश्चित किया. इस इवेंट की पहुंच डिजिटल, टीवी (टीवी भारतवर्ष, न्यूज9 प्लस), स्ट्रीमिंग (जियो टीवी+), आउटडोर, प्रिंट, रेडियो और ऑन-ग्राउंड में एक बिलियन इम्प्रेशंस से ज्यादा होने की उम्मीद है. मनोज बाजपेयी, सुष्मिता सेन, बॉबी देओल, काजोल, अदा शर्मा, रणदीप हुड्डा, प्राजक्ता कोली, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राज शमानी, तिलोत्तमा शोमे, रेपर रफ्तार, सिद्धांत चतुर्वेदी, रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा, राजपाल यादव और कई अन्य मशहूर कलाकारों ने रेड कार्पेट पर चलकर अवार्ड नाइट की शोभा बढ़ाई.

कई बैंड्स ने की साझेदारी

IWMBuzz मीडिया के फाउंडर और एडिटर इन चीफ सिद्धार्थ लैइक ने कहा कि IWMBuzz मीडिया ने द डिजिटल अवार्ड्स के सीजन 6 में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यह भारत का सबसे बड़ा OTT और वेब एंटरटेनमेंट अवार्ड है. आज कई लोग इस फॉर्मेट की नकल कर रहे हैं, लेकिन हमारी दृष्टि और विरासत मजबूत है. हम देश के सच्चे कंटेंट हीरोज का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं कि सबसे योग्य लोगों को सम्मानित किया जाए. IWMBuzz ने बहुत पहले एक OTT केंद्रित अवार्ड शो का सपना देखा था जो साकार हो गया है. इस साल हमें कई प्लेटफार्म्स और क्रिएटर्स से भारी समर्थन मिला और कई ब्रांड्स ने हमारे साथ साझेदारी की. सोशल मीडिया पर D Day पर बहुत चर्चा हुई और कुछ सबसे बड़े नामों ने इस अवार्ड एंटरटेनमेंट नाइट में भाग लिया. हम सबके आभारी हैं और भविष्य में डिजिटल अवार्ड्स के अनुभव को और बड़ा और बेहतर बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे.

एंटरटेनमेंट के क्षेत्र को बदल रहा है OTT

Dabur India Ltd के होम केयर मार्केटिंग हेड सनथ पुलिक्कल ने कहा कि Odonil को प्रतिष्ठित IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 को स्पॉन्सर करने का सम्मान मिला है. भारत के अग्रणी एयर फ्रेशनर ब्रांड के रूप में हम उन इवेंट्स से जुड़ने पर गर्व महसूस करते हैं जो डिजिटल एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक्सीलेंस को पहचानते और सम्मानित करते हैं. भारत के सबसे बड़े OTT और वेब एंटरटेनमेंट आइकॉन के साथ ब्रांड का जुड़ाव खास तौर पर महत्वपूर्ण था. ये कलाकार और क्रिएटर्स OTT और वेब एंटरटेनमेंट के क्षेत्र को बदल रहे हैं, जैसे Odonil ताजगी के साथ रहने की जगहों को बदलता है. पूरे ओडोनिल परिवार की ओर से मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. हम ऐसे प्रेरणादायक इवेंट्स के साथ भविष्य में भी जुड़े रहने की आशा करते हैं जो लाखों लोगों को खुशी और प्रेरणा देते हैं. इस अद्भुत समारोह का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.

इनोवेशन और एक्सीलेंस को मिला सम्मान

NBC बेयरिंग्स (CK बिरला ग्रुप) के ब्रांड और कम्युनिकेशंस हेड लोकेश धमीजा ने इस मौके पर कहा कि हम NBC में IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6, भारत के प्रमुख OTT और वेब एंटरटेनमेंट अवार्ड्स, का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं. इस इवेंट ने डिजिटल एंटरटेनमेंट सेक्टर की अद्वितीय वृद्धि और गतिशीलता को प्रदर्शित किया. NBC में, हमारा ध्यान हमारे उद्योग सहयोगियों और उपभोक्ताओं के साथ इनोवेटिव कनेक्शन बनाने पर है. हमें इस प्रेरणादायक इवेंट का हिस्सा बनने और उन लोगों के साथ सहयोग करने का अवसर मिला जो इनोवेशन और एक्सीलेंस के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साझा करते हैं. सभी विजेताओं को बधाई.

बेहतरीन टैलेंट और कंटेंट क्रिएटर्स हुए सम्मानित

Dish TV & Watcho के कॉर्पोरेट हेड ऑफ मार्केटिंग सुखप्रीत सिंह ने कहा कि Dish TV & Watcho में, हम अपने दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाला मनोरंजन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स सीजन 6 के साथ साझेदारी हमारे विजन के साथ पूरी तरह मेल खाती है. यह हमारी इसके साथ दूसरी साझेदारी थी. इवेंट बहुत सफल रहा और कुछ बेहतरीन टैलेंट और कंटेंट क्रिएटर्स को एक ही छत के नीचे सम्मानित किया गया. हम इस तरह की परिवर्तनकारी पहल का समर्थन करने और उसका हिस्सा बनकर उत्साहित हैं और भविष्य में कई और ऐसी साझेदारियों की उम्मीद करते हैं.

इवेंट बहुत सफल रहा- ग्रीनप्लाई

Greenply के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट यतनिश पांडे ने भी इस मौके पर कहा कि Greenply दशकों से भारतीय इंटीरियर स्पेस को बदल रहा है उसी तरह दूसरी ओर OTT ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बदल दिया है. इसलिए, IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स के साथ जुड़ना एक शानदार अवसर था, जो एस्थेटिक्स, फंक्शनैलिटी और सस्टेनेबिलिटी में विश्वास करते हैं. इवेंट बहुत सफल रहा और ग्रीनप्लाई ने देश के कुछ बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मंच सांझा किया. ग्रीनप्लाई में इनोवेशन महत्वपूर्ण है और हम भविष्य में कई और ऐसी साझेदारियों की उम्मीद करते हैं.

कलाकार की मेहनत को किया गया सम्मानित

Senco Gold and Diamonds के डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग और डिज़ाइंस जोइता सेन ने कहा कि IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स 2024 के साथ जुड़ना Senco Gold and Diamonds के लिए एक सम्मानित करने वाला अनुभव था. हमने उन डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया जिनके इनोवेशन, क्रिएटिविटी और एक्सीलेंस हमारे साथ मेल खाते हैं. एक ब्रांड के रूप में हम अपनी विरासत का सम्मान करते हैं. जैसे हम ईमानदारी, पारदर्शिता और सांस्कृतिक प्रासंगिकता में विश्वास करते हैं ताकि अपने ग्राहकों से जुड़ सकें, हम सोशल मीडिया कंटेंट बनाने में भी उन्हीं सिद्धांतों को देखते हैं. Senco Gold and Diamonds वास्तव में हर कलाकार की कला की सराहना करता है, चाहे वह डिजिटल मीडिया हो या हमारे कारीगर जो बारीकी से डिज़ाइन किए गए आभूषण बनाते हैं.

IWMBuzz लाइव द्वारा एख शानदार अवार्ड नाइट 2 जून को ताज लैंड्स एंड, मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें:

Title Partner: Odonil Gel Pocket
Powered by: NBC Bearings, DishTV Watcho, Greenply
In Association With: TV9 Bharatvarsh, JIOTV+, SugarFree
Social Media Partner: Threads
Jewellery Partner: Senco Gold & Diamonds
Style Partner: NM Style
Radio Partner: Radiocity
Support Partner: Passionfox
Outdoor Partner: Art Media
 


सलमान, विराट को पछाड़ इस बॉलीवुड हीरो ने भरा सबसे ज्यादा Tax, जानिए कौन है वो स्टार?

अगर टैक्स चुकाने के मामले में देश के पांच टॉप इंडिविजुअल्स को देखें तो बॉलीवुड का जलवा नजर आता है और इस लिस्ट में केवल एक नॉन-एक्टर शामिल हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 30 November, 2024
BWHindia

सेलेब्स कमाई के मामले में बड़े बिजनेसमैन से कंपीटिशन नहीं कर सकते, लेकिन वह इनकम टैक्स भरने में वह कम नहीं है. भारत में कई बड़े बॉलीवुड और स्पोर्ट सेलेब्स हैं जो करोड़ों का टैक्स भरने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सलमान खान, शाहरुख खान बड़े नाम हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड में अपनी बादशाहत और कमाई के मामले में ही नहीं, बल्कि टैक्स चुकाने के मामले में भी टॉप पर हैं. 

टॉप टैक्सपेयर बने हैं शाहरुख खान

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो शाहरुख खान कुल 92 करोड़़ रुपये टैक्स चुकाकर सबसे ज़्यादा टैक्स पे करने वाले शख़्स बन गये हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले साल शाहरुख की 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं थीं, जिनमें 'पठान' और 'जवान ' ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई की नई इबारत लिखी थी.

दूसरे नंबर के टैक्सपेयर एक्टर विजय

कमाई और टैक्स देने के मामले में जो दूसरे शख़्स हैं, उनका ताल्लुक बॉलीवुड से नहीं, बल्कि तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री से है. हम बात कर रहे हैं G.O.AT एक्टर विजय की जिन्होंने हाल ही में एक पॉलिटिकल पार्टी की स्थापना कर फ़िल्मों से दूर होने  के संकेत दिये हैं. विजय ने टैक्स के रूप में कुछ 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं और इस तरह से शाहरुख ख़ान के बाद सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गये हैं.

बॉलीवुड के भाईजान तीसरे नंबर पर

टैक्स चुकाने के मामले में तीसरा नंबर आता है सलमान ख़ान का जो एक बार फिर से 'बिग बॉस' के होस्ट बनकर लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. फ़ाइनैंशियल ईयर 2023-2024 में सलमान ख़ान ने टैक्स के रूप में कुल ₹75 करोड़ रुपये अदा किये और इस तरह से टैक्स चुकाने वालों की फ़ेहरिस्त में तीसरा स्थान पाया.

शहंशाह और बिग बी को मिला चौथा नंबर

एक्टिंग के शहंशाह समझे जाने वाले और पिछले 24 सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते आ रहे अमिताभ बच्चन ने कर दाता के रूप में चौथा स्थान पाया है. उन्होंने सलमान खान खान से चार करोड़ रुपये कम टैक्स के रूप में दिये यानी 71 करोड़ रुपये कर अदा कर बिग बी ने टॉप 5 में अपनी जगह सुनिश्वित की.

विराट कोहली को मिला टॉप 5 में पांचवा स्थान

इंडिविजुल्स के तौर पर सबसे ज़्यादा टैक्स चुकाने वालों की टॉप 5 की फ़ेहरिस्त में बॉलीवुड के तीन और साउथ का एक एक्टर शामिल है तो वहीं पांचवा स्थान मिला है एक नॉन-एक्टर को. वो कोई और नहीं, बल्कि जाने-माने क्रिकेटर और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के हस्बेंड विराट कोहली हैं. टैक्स के रूप में 66 करोड़ रुपये चुकाकर उन्होंने इस लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल की.
 


दिल-लुमिनाटी टूर पर निकले Diljit Dosanjh के पास है अथाह दौलत, लग्जरी गुड्स और कार

दिलजीत की गिनती पंजाब के उन चुनिंदा सिंगरों में होती है जिनके पास काफी संपत्ति है. विदेशों में घर, महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ उनके पास है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 18 November, 2024
Last Modified:
Monday, 18 November, 2024
BWHindia

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ कुछ महीनों से अपने दिलुमिनाटी टूर को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं. इंडिया से पहले उन्होंने अमेरिका, लंदन और भी कई जगहों पर कॉन्टर्स किया, जिसके लिए उन्हें काफी प्यार भी मिला. भारत में उनके कंसर्ट सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. अपने पंजाबी गानों के बल पर न केवल पंजाब में बल्कि भारत समेत पूरी दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दिलजीत को महंगी चीजों का शौक है और वे अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. आइए, एक-एक करके जानते हैं दिलजीत दोसांझ की लग्जरी लाइफ और उनके पास मौजूद संपत्ति के बारे में.

आलीशान घर

सबसे पहले बात करते हैं दिलजीत दोसांझ के आलीशान घर की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कैलिफोर्निया में एक आलीशान डुप्लेक्स है, जिसमें लकड़ी का फर्श, एक विशाल बालकनी, एक पूल, एक स्टाइलिश बार, एक टीकवुड एंटरटेनमेंट सेंटर और एक छोटा सा आंगन है. दिलजीत दोसांझ के पास टोरंटो में भी एक आलीशान बंगला है. विदेशों में दो घरों के अलावा, दिलजीत के पास लुधियाना में एक पारिवारिक घर है. साथ ही, मुंबई के खार इलाके में भी उनका एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 10-12 करोड़ रुपये है.

लग्जरी गुड्स

दिलजीत दोसांझ को लग्जरी गुड्स का भी काफी शौक है. उनके पास गुच्ची का एक लायन के सिर वाला पेंडेंट है, जिसे कृत्रिम मोतियों और क्रिस्टल से सजाया गया है. उनके पास एक Balenciaga जैकेट भी है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 1,13,000 रुपये है. साथ ही, उनके पास एक Adidas Yeezy 750 Boost है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है. इसके अलावा, उनके पास कई महंगे जूते भी हैं.

कितनी है संपत्ति?

दिलजीत दोसांझ की संपत्ति की बात करें तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास लगभग 172 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनका कार कलेक्शन भी शानदार है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Mitsubishi Pajero, सफेद रंग की Range Rover Sport, काली Mercedes Benz A-Class, सफेद Rolls Royce Ghost, Mercedes Benz G63, BMW 520D, और Porsche Cayenne शामिल हैं.

दिलजीत के अपकमिंग कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाती टूर की शुरुआत दिल्ली से की इसके बाद उन्होंने हैदराबाद और अहमदाबाद में परफॉर्म किया. दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर के हिस्से के रूप में अब 22 नवंबर को लखनऊ में परफॉर्म करेंगे. इसके बाद वे 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. वे 29 दिसंबर को गुवाहाटी में संगीतमय अध्याय का समापन करेंगे.
 


शाहिद कपूर ने लीज दिया अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट, हर महीने होगी 20 लाख रुपये की कमाई

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में मुंबई के प्रतिष्ठित थ्री सिक्स्टी वेस्ट, वर्ली में अपना शानदार अपार्टमेंट लीज पर दे दिया है. इससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 12 November, 2024
Last Modified:
Tuesday, 12 November, 2024
BWHindia

शाहिद कपूर ने हाल में मुंबई के वर्ली में थ्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत खरीदा अपना लग्जीरियस अपार्टमेंट लीज पर दे दिया है. अस इस अपार्टमेंट से उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी.  बता दें, ये अपार्टमेंट शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने मिलकर मई 2024 में 58.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. थ्री सिक्स्टी वेस्ट, जो ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित एक उच्च श्रेणी का आवासीय प्रोजेक्ट है, 1.58 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 4 और 5 बीएचके रेडी-टू-मूव-इन अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं. तो आइए जानते हैं शाहिद कपूर को अब इस अपार्टमेंट से कितनी कमाई होगी?

हर महीने होगी 20 लाख रुपये की कमाई
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, यह प्रॉपर्टी 5,395 वर्ग फीट (~501.21 वर्ग मीटर) का कारपेट एरिया और 573.78 वर्ग मीटर (~6,175.42 वर्ग फीट) का बिल्ट-अप एरिया फैली हुई है, जिसमें तीन समर्पित कार पार्किंग स्पेस हैं. नवंबर 2024 में पंजीकृत हुआ ये लीज एग्रीमेंट 60 महीने की अवधि के लिए है, जिसमें प्रारंभिक सुरक्षा जमा 1.23 करोड़ रुपये है. इस प्रॉपर्टी से औसतन 4-5 प्रतिशत की सकल रेंटल यील्ड जनरेट होगी. लीज एक टियरड रेंटल स्ट्रक्चर के तहत है, जो पहले महीने में 20.5 लाख रुपये प्रति माह से शुरू होकर, पांच साल के अंत तक 23.98 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़ेगा. इसके अतिरिक्त, एग्रीमेंट में पहले 10 महीनों के लिए एक रेंट-फ्री पीरियड भी शामिल है. 

300 करोड़ है शाहिद की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है. वह ब्रैंड एंडोर्समेंट, फिल्मों और विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों से करोड़ों रुपये कमाते हैं. वह एक विज्ञाापन के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने 2016 में अपना कपड़ों का ब्रैंड, स्कलट लॉन्च किया, जोकि Myntra जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. इससे भी शाहिद को मोटी कमाई होती है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शाहिद के 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह प्रति पोस्ट 20 लाख से 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

इन सेलेब्रिटीज ने भी लीज पर दी अपनी प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर उन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी लक्जरी प्रॉपर्टीज किराए पर दी हैं. अन्य प्रमुख सेलेब्रिटी जो हाल ही में अपनी प्रॉपर्टीज किराए पर दे चुके हैं, उनमें कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला शामिल हैं. बता दें, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी एक्टर्स में से एक हैं. उनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई वेब सीरीज 'फर्जी' में उनके अभिनय को आलोचकों से सराहना मिली, जो डिजिटल मनोरंजन में उनके सफल कदम का प्रतीक है. कपूर ने अपनी फिल्म 'जर्सी' में भी व्यापक प्रशंसा प्राप्त की और प्रमुख पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए. 'कबीर सिंह' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में उनके शानदार किरदार ने उन्हें एक पावर हाउस एक्टर के रूप में स्थापित किया है. 


अरिजीत या श्रेया घोषाल नहीं, ये भारत का सबसे महंगा सिंगर, 1 गाने के लिए लेते हैं करोड़ों

कई ऐसे नामचीन सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है, इन्हीं में एक ऐसा नाम भी हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 12 November, 2024
Last Modified:
Tuesday, 12 November, 2024
BWHindia

एक गाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर कौन होगा. इस सवाल के जवाब में शायद आप अरिजीत सिंह का नाम ले सकते हैं. फीमेल सिंगर की बात हो तो शायद आपको श्रेया घोषाल का नाम याद आ सकता है. लेकिन ये सारे हाईएस्ट पेड सिंगर नहीं हैं. इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात ये है कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर फुल टाइम सिर्फ सिंगिंग ही नहीं करता है. बल्कि गाने कम ही गाता है. फिर भी उसकी फीस के मुकाबले अरिजीत सिंह जैसे बड़े बड़े सिंगर्स की फीस काफी कम है. क्या आप जानते हैं ये सिंगर कौन हैं.

एक गाने की 3 करोड़ रुपये फीस

ये सिंगर कोई और नहीं एआर रहमान हैं. ए आर रहमान अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने म्यूजिक के लिए मशहूर हैं. इसलिए वो सिंगिंग कम ही करते हैं. लेकिन जब भी वो गाते हैं तब उनकी फीस काफी ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान एक एक गाने के तीन करोड़ रु. बतौर फीस चार्ज करते हैं. जो दूसरे सिंगर्स की फीस के मुकाबले 12 से 15 गुना ज्यादा है. आमतौर पर एआर रहमान उन्हीं गानों को गाते हैं जिसका म्यूजिक वो खुद कंपोज करते हैं. लेकिन कोई और म्यूजिशियन के गाने को गाना हो तो प्रोड्यूसर को उनकी ये फीस अदा करनी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपये है.

अन्य सिंगर्स की फीस

वैसे तो ए आर रहमान की सिंगिंग फीस से बाकी सिंगर्स का कोई मुकाबला नहीं है. फिर भी फुल टाइम सिंगर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर हैं श्रेया घोषाल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल हर गाने के 25 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. दूसरे नंबर पर आती हैं सुनिधि चौहान. जो अपने एक एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. बताया जाता है कि अरिजीत सिंह की फीस भी इतने ही लाख के आसपास है. वहीं एक गाने के लिए 15-18 लाख की कथित फीस के साथ सोनू निगम टॉप 5 में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर बादशाह और दिलजीत दोसांझ ने बीते सालों में अपनी फीस बढ़ा दी है और जल्द ही टॉप 5 में भी आ सकते हैं.
 


फैंस का इंताजार हुआ खत्म, रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण की रिलीज डेट से उठा पर्दा!

रणबीर कपूर की 'रामायण' की पहली झलक ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. फिल्म मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 06 November, 2024
Last Modified:
Wednesday, 06 November, 2024
BWHindia

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के सेट से उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रामायण फिल्म दो पार्ट में आएगी और दोनों ही पार्ट्स की रिलीज के दिन की घोषणा भी कर दी गई है. रामायण के दोनों पार्ट्स दिवाली के मौके पर ही रिलीज होंगी. इसके अलावा फिल्म से पहला लुक भी सामने आया गया है. 

कब रिलीज होगी रामायण? 
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार यानी 06 अक्टूबर 2024 को डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है. साथ ही पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है. रामायण का पहला पार्ट अगले साल यानी 2025 की दिवाली और फिर दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा.

कौन होगी रामायण की सीता
रणबीर कपूर पिछले कई महीनों से रामायण फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नितेश तिवारी की इस फिल्म में वो भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. सेट से दोनों के लुक भी लीक हो गए थे. रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा फिल्म में कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, हनुमान की भूमिका में सनी देओल और मंथरा की भूमिका में शीबा चड्ढा नजर आएंगी. केजीएफ स्टार यश ने कुछ समय पहले ही ये कंफर्म किया था कि वो फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इसके अलावा यश इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. 
बता दें, नमित मल्होत्रा को विजुअल स्टोरी टेलर के तौर पर जाना जाता है. प्राइम फोकस स्टूडियोज के विजनरी लीडर के तौर पर, नमित मल्होत्रा ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. 

'रामायण' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
फिल्म को लेकर नमित मल्होत्रा ने एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा है कि 'एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 साल से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हमारी टीमें केवल एक ही उद्देश्य के साथ अथक प्रयास कर रही हैं. दुनिया भर के लोगों के लिए हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारे 'रामायण' का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और विजुअली हैरान कर देने वाला अडेप्टेशन. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं...।'


दुनिया से रुखसत हुए दिग्गज डिजाइनर रोहित बल को मनीष मल्होत्रा ने इस तरह किया याद 

रोहित बल का हाल ही में निधन हुआ है. वह दिल से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Sunday, 03 November, 2024
Last Modified:
Sunday, 03 November, 2024
BWHindia

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने हाल ही में दुनिया से रुखसत हुए रोहित बल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक डिजाइनर के रूप में रोहित की विरासत को याद किया, जिन्होंने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी. रोहित बल के साथ अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, मल्होत्रा ​​ने पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल को आधुनिक फैशन के साथ मिलाने की रोहित की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डाला, एक ऐसी प्रतिभा जिसने उन्हें भारतीय वस्त्र उद्योग में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया.

याद की पहली मुलाकात
मल्होत्रा ​​ने 1990 के दशक में *रंगीला* की रिलीज़ के दौरान रोहित के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जब वे दिल्ली के इंपीरियल होटल में अपने पहले भारतीय फैशन शो में शामिल हुए थे और रोहित बल ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उन्हें व्यक्तिगत रूप से एक आफ्टर-पार्टी में आमंत्रित किया- एक ऐसा कार्यक्रम जो उनके शो की तरह ही प्रतिष्ठित था.  मल्होत्रा ​​ने फैशन की दुनिया में बल के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके भव्य फैशन शो से लेकर उनकी अविस्मरणीय आफ्टर-पार्टियां हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी. 

एक युग का हुआ अंत
मनीष मल्होत्रा और रोहित का बल का अक्सर एक-दूसरे से मिलना होता रहा, खास तौर पर फैशन वीक में, जहां दोनों डिज़ाइनर अपने कलेक्शन पेश करते थे. मनीष मल्होत्रा के दिल में रोहित के लिए एक खास जगह है. उनका मानना है कि रोहित जैसे डिज़ाइनर सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और अब उनकी विदाई के साथ फैशन इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है. मनीष का कहना है कि रोहित बल के समर्पण और कलात्मकता ने उन्हें और  दूसरे कई डिजाइनरों को प्रेरित किया.

प्यार से कहते थे गुड्डा
मनीष मल्होत्रा ने रोहित बल को याद करते हुए कहा - भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे गुड्डा, आपकी विरासत हमेशा हमें प्रेरित करेगी. मनीष दिवंगत डिज़ाइनर रोहित को प्यार से गुड्डा कहते थे, इससे दोनों के रिश्ते की मधुरता का अहसास होता है.  भारतीय फैशन इंडस्ट्री में ओरिजिनल ट्रेंडसेटर के रूप में पहचाने जाने वाले रोहित बल अपने पीछे बोल्ड क्रिएटिविटी की विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने भव्य डिजाइनों को सांस्कृतिक प्रामाणिकता के साथ मिश्रित किया है - एक ऐसा मिश्रण जिसने भारतीय फैशन को वैश्विक मानचित्र पर लाने में मदद की.


दौलत के मामले में भी किंग हैं शाहरुख खान, अपने दम पर बने बॉलीवुड के 'रईस'

आज यानी 2 नवंबर 20204 को बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का जन्मदिन है. शाहरुख खान एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 02 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 02 November, 2024
BWHindia

दुनिया के सबसे बड़े सितारों  की सूची में शामिल बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर हैं. उनके पास हजार करोड़ों की दौलत का अंबार तो है ही साथ ही वह करोड़ों लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. शाहरुख के फैंस भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. आज किंग खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति और कमाई से जुड़ी जानकारी देते हैं.

एक फिल्म के लिए 150-200 करोड़ फीस लेते हैं शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खाम एक फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अपनी आखिरी फिल्म 'पठान' के लिए उन्होंने फीस के बदले प्रॉफिट का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया, जिससे उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे.

यहां से करते हैं कमाई
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं. उनकी खुद की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है, जिसके मालिक वह और उनकी पत्नी गौरी हैं. इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है. वह कई बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हैं और एक दिन की ऐड शूटिंग के लिए उन्हें 3.5 से 4 करोड़ रुपये लेते हैं. उन्होंने पेप्सी, डिश टीवी, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, नोकिया जैसे ब्रेड्स का प्रचार किया है.

आईपीएल से होती है 70-80 करोड़ की कमाई

आईपीएल से शाहरुख खान की टोटल कमाई करीब 250-270 करोड़ होती है. उसमें से 100 करोड़ का खर्चा प्लेयर खरीदनें और मैनेजमेंट पर हो जाता है. उसके बाद 150 करोड़ बचता है, जिसमें से 55 प्रतिशत कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलता है और बाकी बचा हुआ शाहरुख खान को. ऐसे में शाहरुख एक आईपीएल के सीजन से 70-80 करोड़ कमा लेते हैं.

देश-विदेश में करोड़ों का आशियाना 
शाहरुख खान का मुंबई में बना 6 मंजिला घर मन्नत करीब 27,000 वर्ग फुट में फैला है, जिसमें लिफ्ट, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और जिम भी है.  इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अलीबाग में 20,000 वर्ग मीटर में फैला एक फार्महाउस, दुबई के पाम जुमेराह में एक आलीशान विला 'जन्नत', साउथ दिल्ली में एक हवेली, लंदन और लॉस एंजेलिस में शानदार विला है. इन सभी की करोड़ों में है. 

शाहरुख के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन 
शाहरुख खान  को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 17 लाख रुपये की कीमत वाली हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब बाइक तोहफे में दी थी. शूटिंग के दौरान तैयार होने और आराम करने के लिए उनके पास 5 करोड़ रुपये की एक वैनिटी वैन है. शाहरुख खान के पास बहुत सारी महंगी कारें हैं, जिनमें 7 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, 4 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 14 करोड़ रुपये की बुगाटी वेरॉन, बीएमडब्ल्यू i8, ऑडी A6, लैंड रोवर रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी कारें हैं. वहीं, उनके पास एक पर्सनल जेट भी है
 


दुनिया को अलविदा कह गए मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल, इस बीमारी से थे पीड़ित

फैशन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया था. उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 01 November, 2024
Last Modified:
Friday, 01 November, 2024
BWHindia

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित बल को 2010 में कार्डियक अरेस्ट आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. रोहित को ICU में भर्ती किया गया था, जहां वह जिंदगी की जंग हार गए. 63 वर्षीय रोहित बल फैशन जगत में बड़ा नाम थे. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर साझा की गई है.

हाल ही में हुई थी वापसी
रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. रोहित दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते करीब एक साल तक फैशन की दुनिया से दूर रहने के बाद हाल ही में वापस लौटे थे. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपना कलेक्शन प्रदर्शित किया था. उन्हें पिछले साल 2023 में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोहित का जन्म 8 मई 1961 को कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था. 

श्रीनगर से दिल्ली आए
श्रीनगर से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. रोहित ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन का कोर्स किया था.  1986 में उन्होंने अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ अपने करियर की  शुरुआत की. रोहित बल ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी. रोहित ने दिल्ली के साथ-साथ  मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद में अपने स्टोर खोले. कॉस्ट्यूम के बाद उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग फील्ड में भी एंट्री ली थी.


सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के साथ मुंबई में खरीदी एक लग्जरी प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कीमत?

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 29 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 29 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ एक करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम की है. उन्होंने मुंबई के पॉश एरिया में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह प्रॉपर्टी 1200 फीट में फैली हुई है.  बता दें, सुनील शेट्टी की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा वह बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं. तो चलिए अब जानते हैं सुनील शेट्टी की ये नई प्रॉपर्टी कहां और इसकी किमत कितनी है?

8 करोड़ रुपये है प्रॉपर्टी की कीमत

सुनील शेट्टी 90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में शुमार थे. उन्होंने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अभिनय में तो वह आगे हैं ही, उनका माइंड बिजनेस में भी खूब चलता है. मुंबई में वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं और खंडाला में उनका शानदार फार्महाउस है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार हाल ही में सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने मुंबई के खार वेस्ट (बांद्रा) में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह एक 'बिक्री प्रमाणपत्र' थाष संपत्ति पिता और पुत्र द्वारा बैंक नीलामी खरीद के जरिए हासिल की गई है. ये प्रॉपर्टी 12000 फीट के एरिया में फैली हुई है, जिकी कीमत 8.01 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2024 में 40.08 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लेन-देन को अंतिम रूप दिया गया.

सुनील शेट्टी यहां से भी करते हैं खूब कमाई

सुनील शेट्टी के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' है. इसके अलावा उनके पास कर्नाटक के उडुपी समेत देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल भी हैं. सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग और क्लब H2O के भी मालिक हैं. वह कई ब्रैंड का एंडोर्समेंट भी करते हैं. वहीं, सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम मुंबई हीरोज के कप्तान भी हैं. उनका अपना बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है. इन सभी जगह से वह करोड़ों की कमाई करते हैं. 

सुनील शेट्टी-अहान शेट्टी इन फिल्मों में आएंगे नजर

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के पॉप्यूलर एक्टर होने के साथ ही फिलम प्रड्यूसर भी हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में हेरा फेरी, धड़कन और मैं हूं ना जैसी हिट फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सुनील शेट्टी को बड़े पर्दे पर आखिरी बार मुंबई सागा में देखा गया था, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब तीन साल बाद वह कॉमेडी फिल्मों से वापसी कर रहे हैं. वह अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी ड्रामा वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) में नजर आएंगे. वहीं, उनके बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में तड़प मूवी से डेब्यू किया था और अब वह बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे.

हाल में ये सेलेब्रिटीज भी कर चुके हैं निवेश

स्क्वायर यार्ड्स ने कहा है कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, केएल राहुल और अथिया शेट्टी जैसी कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी हाल ही में बांद्रा, मुंबई में निवेश किया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और वर्ली और अंधेरी के वाणिज्यिक केंद्रों के निकट होने के कारण यह एक अत्यधिक वांछनीय क्षेत्र है. न केवल प्रमुख क्षेत्रों बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम सुविधाओं के कारण हाई-प्रोफाइल घर खरीदारों के बीच इस इलाके की अत्यधिक मांग है.


आलीशान घर, महंगी गाड़ियां...बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल एक्ट्रेस रवीना टंडन के पास है करोड़ों की संपत्ति

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. वह फिल्म से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से खूब पैसा कमाती हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 26 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 26 October, 2024
BWHindia

रवीना टंडन 90 के दशक की वो हसीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी, डांस और दिलकश अदाओं से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. रवीना ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिए थे, जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं. रवीना टंडन आज फिल्मों से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट तक के लिए मोटी फीस लेती हैं. रवीना टंडन आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ और कमाई का सोर्स बताते हैं.

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है. वह एक महीने में 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं. फिल्मों के अलावा रवीना की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन और सोशल मीडिया है, जिसके लिए वह 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रवीना एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
 
महंगी कारों का कलेक्शन
रवीना टंडन का घर मुंबई के एक पॉश इलाके में है, मुंबई के बांद्रा में स्थित सी-फ़ेसिंग बंगले की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है. इस घर का नाम 'नीलाया' है, जिसका मतलब 'मेंशन' होता है. रवीना टंडन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ), जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की मर्सिडीज बेंज 350डी और 86.92 लाख रुपये से 94.45 लाख रुपये की रेंज में ऑडी क्यू7 शामिल है. रवीना के पास एक लग्जरी बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 Triumph Rocket 3 भी है, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है.   

ऐसा रहा रवीना टंडन का फिल्मी सफर 
रवीना ने साल 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बनी थी. इसके बाद रवीना फिल्म मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद्दी, गुलाम-ए-मुस्तफा, सलाखें, आंटी नंबर 1, बड़े मिया छोटे मिया, शूल बुलंदी, जीना मरना तेरे संग, पहला नशा, अंदाज अपना अपना, जमाना दीवाना, अनजाने, दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1 और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेने के बाद रवीना साल 2022 में केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आई.