किंग खान को उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी हाजिर-जवाबी और उनकी कमाई के लिए भी जाना जाता है.
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के ‘डाई-हार्ड’ फैंस के लिए आज का दिन दिवाली से कम तो बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि आज बॉलीवुड के बादशाह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस जन्मदिन के साथ किंग खान की उम्र 58 साल हो जायेगी.
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिनका स्टारडम भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में फैला हुआ है और वह दुनिया भर में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं. लेकिन किंग खान को उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी हाजिर-जवाबी और उनकी कमाई के लिए भी जाना जाता है. एक फिल्म करने के लिए शाहरुख खान लगभग 100-150 करोड़ रुपयों जितनी फीस लेते हैं और इसकी बदौलत वह दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल हैं.
फिल्मों के साथ-साथ इन तरीकों से करते हैं कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हर साल लगभग 280 करोड़ रुपए कमाते हैं. इस कमाई में फिल्मों से होने वाली कमाई के साथ-साथ विभिन्न ब्रैंड्स से होने वाली कमाई और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) से होने वाली आय भी शामिल है. आपको बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बहुत सी जानी-मानी फिल्मों के VFX भी हैंडल करती है. इतना ही नहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) क्रिकेट की सबसे प्रीमियम लीग, IPL (भारतीय प्रीमियर लीग) की एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के भी मालिक हैं.
ये साल बना शानदार!
पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों को दर्शकों द्वारा उतना प्यार नहीं मिल पा रहा था और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पा रही थीं. लेकिन 2023 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए जबरदस्त तोहफा बनकर आया है. इस साल शाहरुख ने सबसे बड़ी हिंदी ओपनर जवान (Jawaan) के साथ-साथ 2023 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म पठान (Pathaan) भी दी और अब दर्शकों को उनकी और जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी (Dunki) का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें जहां पठान ने दुनिया भर में लगभग 1051 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, वहीं जवान ने लगभग वर्ल्ड-वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1100 करोड़ रुपयों की कमाई की थी और यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर भी है.
यह भी पढ़ें: सस्ते की उम्मीद छोड़िए, चुनावी मौसम बीतने के बाद महंगा न हो जाए Petrol-Diesel
बॉलीवुड निर्देशक राजू हिरानी (Raju Hirani) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक को आप कितना जानते हैं?
आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राजकुमार हिरानी उर्फ राजू हिरानी (Rajkumar Hirani) अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड में संजय दत्त स्टारर मुन्नाभाई MBBS (Munnabhai MBBS) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई, जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि जबरदस्त कमाई भी की और उनके द्वारा निर्देशित की गई 5 फिल्मों में से 2 फिल्में ऐसी भी हैं जो बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्में भी हैं.
4 बार राष्ट्रीय अवॉर्ड जीते Raju Hirani
ज्यादातर लोग पुरस्कारों एवं सम्मान से ही किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का अंदाजा लगाते हैं. आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी को अभी तक 4 बार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) से सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं, उन्हें अभी तक कुल 11 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है और साथ ही 12 बार IIFA अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. 2003 में उन्हें मुन्नाभाई MBBS के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है. इसके साथ ही साल 2006 में उन्हें लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munnabhai) के लिए मनोरंजन से परिपूर्ण और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिल चुका है. 2009 में 3 इडियट्स (3 Idiots) के लिए मनोरंजन से परिपूर्ण और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी उन्हें दिया जा चुका है.
बॉलीवुड के सबसे अमीर डायरेक्टर
राजकुमार हिरानी (Raju Hirani) बॉलीवुड के सबसे रईस निर्देशकों की लिस्ट में भी शामिल हैं. राजू हिरानी की कुल नेटवर्थ इस वक्त लगभग 1400 करोड़ रुपए है. राजकुमार हिरानी समेत बॉलीवुड के किंग खान (Shah rukh Khan) के फैन्स को भी इस वक्त 21 दिसंबर 2023 का बेसब्री से इंतजार है. बतौर निर्देशक यह उनकी छठी फिल्म होगी और अगर शाहरुख खान की बात करें तो इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.
5 फिल्में पांचों हिट
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि राजू हिरानी अब तक कुल 5 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और उनकी सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. साल 2003 में जब उन्होंने मुन्नाभाई MBBS बनानी शुरू की तो इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें आदित्य चोपड़ा की मदद लेनी पड़ी थी. आगे चलकर इसी फिल्म की बदौलत राजू हिरानी को बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद राजू हिरानी ने लगे रहो मुन्नाभाई निर्देशित की जो उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. इसके बाद 3 इडियट्स, PK और संजू (Sanju) ने भी लोगों के मन के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी जादू चला दिया. संजू (Sanju) और PK दोनों ही फिल्में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी और सातवीं फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: MahaRERA ने 248 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट किये सस्पेंड, आपके सपनों का घर भी तो नहीं शामिल?
हफ्ते भर पहले रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म Tiger 3 के Box Office कलेक्शन को Ind vs Aus मुकाबले से चोट पहुंची है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल भारत और ऑस्ट्र्रलिया (Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया. पूरी प्रतियोगिता में अजेय रही भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पडा और इस वक्त देश भर के क्रिकेट फैंस के बीच उदासी बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के मुकाबले से टाइगर (Salman Khan) को चोट पहुंच गई है? यहां बात सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस (Tiger Box Office) कलेक्शन के बारे में की जा रही है.
Tiger 3 Box Office कलेक्शन
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को (Tiger 3 Box Office) को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मुकाबले का खामियाजा भुगतना पड़ा है. आपको बता दें कि सलमान खान स्टारर टाइगर 3, रिलीज होने के एक हफ्ते के भीतर ही लगभग 187.65 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद अपने पहले शुक्रवार के दिन 13.25 करोड़ रुपयों की कमाई की थी जबकि रिलीज होने के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार के दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपयों की कमाई की. फिलहाल घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 230 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है.
क्या चोट से उभरेगा जख्मी टाइगर?
जैसा कि हमने बताया कि टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 Box Office) पर पहले शुक्रवार और शनिवार को ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन अगर रविवार की बात करें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मुकाबले का असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है. रविवार को फिल्म के हिंदी शो की ऑक्यूपेंसी 14.75% थी. चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), बैंगलोर, अहमदाबाद, लखनऊ और कोल्कता जैसे क्षेत्रों में इस फिल्म के हिंदी शो की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मुकाबले से चोट खाए टाइगर का भविष्य में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन ही बताएगा, कि फिल्म इस चोट से उभर पाएगी या नहीं.
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टाइगर का प्रदर्शन
अगर टाइगर 3 के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 Box Office) कलेक्शन की करें तो यहां फिल्म 350 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जहां अपने पहले ही दिन फिल्म ने 95.23 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 88.16 करोड़, तीसरे दिन फिल्म ने 67.34 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने 32.14 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. फिलहाल ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 (Tiger 3 Box Office) 366.75 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या टाइगर 3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) की दी हुई चोट से उभर पाती है या नहीं?
यह भी पढ़ें: सहारा प्रमुख की मौत के बाद अब यहां ट्रांसफर हो सकता है पैसा, होगा इसका ये फायदा
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को देखने पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग थियेटर पहुंचे, जिससे फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर डाली.
सलमान खान (Salman Khan) का दिवाली धमाका उनके फैंस को काफी पसंद आया है. 12 नवंबर को सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस स्पाई थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले ही दिन जमकर कमाई की है. दिवाली के दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 1) इस बात का सबूत है कि सलमान की फिल्मों को लेकर उनके फैंस में कितना क्रेज रहता है.
शाहरुख से पीछे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स में 'Sacnilk' के हवाले से बताया गया है कि टाइगर 3 ने पहले दिन भारत में करीब 44.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि, शाहरुख खान की जवान और पठान के मुकाबले सलमान की Tiger-3 की ओपनिंग थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी इसने मेकर्स को निराश नहीं किया है. सलमान और कटरीना कैफ के फिल्मी करियर में टाइगर 3 एक बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
बिगेस्ट ओपनर फिल्म
पठान की बात करें तो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. जबकि सितंबर में रिलीज हुई शाहरुख की 'जवान' ने पहले ही दिन 75 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इस लिहाज से देखें तो 2023 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनने के मामले में सलमान की 'टाइगर 3' शाहरुख की पठान और जवान से पीछे है.
PVR की भरेगी झोली!
यदि टाइगर 3 आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन कायम रखती है, तो मल्टीप्लेक्स चेन PVR आईनॉक्स की फाइनेंशियल हेल्थ और मजबूत हो सकती है. कंपनी ने सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 166 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. इसके साथ ही रिवेन्यु ग्रोथ में 191% उछाल देखने को मिला. जबकि, टिकटों की बिक्री में 109% की वृद्धि दर्ज हुई थी. सनी देओल की गदर-2, शाहरुख खान की पठान और जवान से PVR को भी अच्छी-खासी कमाई हुई थी. सनी देओल की Gadar-2, 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और रिलीज के 24वें दिन ही फिल्म 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई थी.
सदी के महानायक, एंग्री यंग मैन जैसे नामों से महशूर अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 81 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में अक्सर लोग 'आराम' को तवज्जो देते हैं, लेकिन अमिताभ के लिए आज भी काम की पहली प्राथमिकता है. वो फिल्मों में नजर आ रहे हैं, TV शो होस्ट कर रहे हैं, विज्ञापन कर रहे हैं. कुल मिलाकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ बिल्कुल वैसी ही चल रही है, जैसी किसी 30-40 साल के व्यक्ति की चलती है. उम्र के इस पड़ाव में भी Big B के पास 5 बड़ी फिल्में हैं, जिनके जरिए उन पर 1750 करोड़ रुपए से ज्यादा दांव पर लगा है.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अमिताभ जल्द ही टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' में दिखाई देंगे. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए के आसपास है. इसके अलावा, 600 करोड़ के बाजार वाली काल्कि 2898 AD, 500 करोड़ के बजट वाली थलाइवर 170, 450 करोड़ में बनने वाली Brahmastra: पार्ट 2 और द उमेश क्रोनिकल में भी काम कर रहे हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ऊंचाई थी. अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, सांवली रंगत, भारी आवाज और लम्बाई के चलते उन्हें लोगों के काफी ताने भी सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज इन्हीं 3 खूबियों के साथ वो सदी के महानायक बने हुए हैं.
हर महीने कमाते हैं 5 करोड़
अपने अबतक के सफर में अमिताभ बच्चन ने शौहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है. फिल्मों से तो उन्हें मोटी कमाई होती ही है, TV शो और विज्ञापनों के लिए भी अमिताभ भारी-भरकम फीस वसूलते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो बिग B हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. उनकी सालाना इनकम 60 करोड़ के आसपास है. जबकि उनकी कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ 3390 करोड़ है. वह पिछले 12 सालों से अभी तक टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते आ रहे हैं. KBC के एक एपिसोड के लिए अमिताभ 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. जबकि KBC के पहले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए केवल 25 लाख रुपए लिए थे.
ऐसे बढ़ती चली गई फीस
अमिताभ के स्टारडम के साथ-साथ उनकी फीस भी बढ़ती चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 और 80 के दशक में अमिताभ एक फिल्म के लिए 50 हजार से 20 लाख रुपए तक फीस लेते थे. लेकिन मौजूदा वक्त में उनकी फीस बढ़कर 5 से 7 करोड़ रुपए हो गई है. 'आनंद' और 'चुपके चुपके' जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने 50 हजार रुपए लिए थे. 'डॉन' के लिए ढाई लाख और 'मर्द' के लिए करीब 8 लाख उनकी फीस थी. बिग बी ने कई कंपनियों और प्रॉपर्टी में पैसा लगाया हुआ है. उनके आलीशान बंगले 'जलसा' की कीमत ही 100 करोड़ के आसपास है. अमिताभ बच्चन को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है और उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर, पोर्श, मिनी कूपर, लेक्सस, ऑडी, BMW और फोर्ड मस्टैंग सहित कई शानदार कारें हैं.
बॉलीवुड के बहुत से जाने-माने अभिनेता और गायक भी इस वक्त जांच एजेंसी की निगरानी में हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. रणबीर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुलावा भेज दिया है और अब 6 अक्टूबर को उन्हें ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. रणबीर को ED द्वारा महादेव ऑनलाइन बेटिंग (Mahadev Online Betting Case) से जुड़े मामले से जुडी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सिर्फ रणबीर (Ranbir Kapoor) ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बहुत से जाने-माने अभिनेता और गायक भी इस वक्त महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस (Mahadev Online Betting Case) की वजह से जांच एजेंसी की निगरानी में हैं. महादेव बेटिंग के प्रमोटर, सौरभ चंद्राकर ने ऐप की सफलता की पार्टी दुबई में दी थी और इस शादी में बॉलीवुड के जाने-माने गायकों और अभिनेताओं ने शिरकत की थी. सक्सेस पार्टी के साथ-साथ सौरभ चंद्राकर ने 200 करोड़ रूपए खर्च कर शादी भी की थी और फिलहाल जांच एजेंसियां इसी वजह से बॉलीवुड के सितारों की जांच पड़ताल कर रही हैं.
इन पर भी है एजेंसी की नजर
जल्द ही रणबीर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रणबीर के अलावा 15-20 अन्य अभिनेता, गायक और कलाकार भी जांच एजेंसियों के स्कैनर में हैं और एजेंसी इन सितारों पर करीबी रूप से नजर रखे हुए है. इन कलाकारों में सनी लियॉन (Sunny Leone), नेहा कक्कर (Neha Kakkar), भारती सिंह (Bharti Singh), आतिफ असलम (Atif Aslam), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani), और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जैसे नाम शामिल हैं.
Mahadev Online Betting पर क्या है आरोप?
पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग (Mahadev Online Betting Case) के मामले के संबंध में 417 करोड़ रुपयों की संपत्ति को फ्रीज कर दिया था. महादेव ऑनलाइन बेटिंग का सारा ओपरेशन दुबई से चलता था और इसके प्रमोटर्स के नाम सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. इस कंपनी पर आरोप है कि कंपनी नए यूजर्स को रजिस्टर करके बेनामी खातों के माध्यम से काले धन को वैध बनाने का काम किया करती थी. ED की जांच में यह भी पता चला है कि कंपनी का हेडक्वार्टर UAE में था और वहीँ से महादेव ऑनलाइन बुक ऐप चलाया जाता था. यह कंपनी अपने जानकारों के माध्यम से फ्रैंचाइजी के आधार पर 70-30% के प्रॉफिट का लालच देकर काम करते थे.
यह भी पढ़ें: Indian Oil ने GPS Renewables से मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगे CBG प्लांट!
CAIT द्वारा बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Big B) पर पेनल्टी लगाए जाने का आदेश दिया गया है.
भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इस सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Big B) को नहीं जानता होगा. अमिताभ बच्चन फिलहाल फ्लिप्कार्ट (Flipkart) की एक ऐड की वजह से खबरों का हिस्सा बने हुए हैं और अब खबर आ रही है कि उनपर पेनल्टी भी लगाई जा सकती है.
क्या है पूरा मामला?
खबर आ रही है कि CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) द्वारा बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Big B) पर पेनल्टी लगाए जाने का आदेश दिया गया है. इससे पहले कि हम पेनल्टी के बारे में बात करें आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? दरअसल अमिताभ बच्चन के साथ फ्लिप्कार्ट (Flipkart) ने एक ऐड किया था और यह ऐड फ्लिप्कार्ट के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध थी. बिग बी (Big B) ने इस विडियो में कथित तौर पर कहा था कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान की जाने वाली डील्स रिटेल दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं. इस विडियो ऐड का संबंध फ्लिप्कार्ट की ‘बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days Sale)’ से था.
CAIT ने Big B के खिलाफ की शिकायत
इसके बाद CAIT ने सोमवार यानी 2 अक्टूबर को एक बयान जारी करते हुए कहा था कि यह ऐड गुमराह करती है और पक्षपात करती है. इसके साथ ही CAIT ने अमिताभ बच्चन (Big B) की निंदा भी की थी. CAIT ने ग्राहक मामलों के मंत्रालय की CCPA (Central Consumer Protection Authority) संस्था के समक्ष शिकायत भी दर्ज की है और इस शिकायत में मांग की है कि महानायक अमिताभ बच्चन और फ्लिप्कार्ट (Flipkart) के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए.
CAIT की शिकायत
CAIT ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के सेक्शन 2 के अनुच्छेद 47 के तहत यह अपील की है. आपको बता दें कि सेक्शन 2, अनुच्छेद 47 मुख्य रूप से अनुचित व्यापारिक अभ्यासों, गुमराह करने वाले विज्ञापन एवं झूठे और गुमराह करने वाले फैक्ट्स जैसे मामलों के तहत कार्यवाही की जाती है. इसके साथ ही CAIT ने फ्लिप्कार्ट (Flipkart) की ऐड को छोटे कारोबारियों के प्रति गुमराह करने वाली ऐड भी बताया है और अमिताभ बच्चन पर 10 लाख रुपयों का फाइन लगाने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: LIC पर लगी 84 करोड़ की Tax Penalty, ऑर्डर के खिलाफ लगाएगी गुहार!
Jawan ने 75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी जिसके बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई थी.
बॉलीवुड के बादशाह खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 18 दिन पूरे हो चुके हैं. जहां एक तरफ फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन चुकी है, वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म एक ऐसी सुनामी लेकर आई है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है.
Jawan ने तोड़े कई रिकॉर्ड!
अपने पहले ही दिन Jawan (Jawan Box Office Collection) ने 75 करोड़ रुपयों की धमाकेदार ओपनिंग की थी जिसके बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग फिल्म बन गई थी. इतना ही नहीं, अपनी ओपनिंग वाले दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों का आंकडा पार कर लिया था. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आज लगभग 565 करोड़ रुपयों की कलेक्शन पर पहुंच चुकी है और अभी भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 30% के आस पान बनी हुई है. फिल्म के तेलुगु और तमिल संस्करणों की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इस वक्त फिल्म 25% और लगभग 47% ऑक्यूपेंसी के साथ तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही है.
विपरीत अवस्था और Jawan Box Office Collection
शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) के बॉक्स ऑफिस रन को सुनामी का दर्जा इसलिए भी दिया जा रहा है क्योंकि फिल्म ने कई विपरीत अवस्थाओं के बावजूद भी लगातार अपनी तेज रफ्तार को पकड़कर रखा हुआ है. जहां फिल्म के अगले ही दिन यानी 8 सितंबर से दिल्ली में G20 समिट (G20 summit) का आयोजन किया गया था और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीँ हाल ही में गणेश चतुर्थी भी थी जिसकी वजह से सिनेमाघरों में फूटफॉल में कमी देखने को मिली थी. इस सबके बावजूद भी फिल्म ने अपनी तेज रफ्तार को कायम रखा है.
वर्ल्डवाइड सबसे तेज Jawan
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने एक और शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जवान (Jawan Box Office Collection) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन चुकी है. 10 दिनों से कम समय में 1000 करोड़ का आंकडा पार करने वाली जवान बॉलीवुड की इकलौती फिल्म बन चुकी है. और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. इससे पहले इसी साल शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) आई थी और 1000 करोड़ का आंकडा पार करने में इस फिल्म को 27 दिनों का समय लग गया था. आपको बता दें कि काम के मामले में शाहरुख खान अब राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki में नजर आएंगे और यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: IPO से कमाना है मोटा मुनाफा? Plaza Wires बन सकता है बेहतर विकल्प!
आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, भाग्यश्री, अभिषेक कृष्णा, सुखविंदर सिंह के नाम भी इस मामले में शामिल हैं.
कल से ही सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल खबरों तक हर ओर बस एक ही नाम छाया हुआ है और यह नाम सौरभ चंद्राकर का है. सौरभ चंद्राकर ने हाल ही में 200 करोड़ रूपए खर्च करके शादी की और इस शादी में बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बुलाया. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नजर लगातार सौरभ पर बनी हुई थी और अब आलम ये है कि शादी में पहुंचे सभी बॉलीवुड सितारों को ED ने पूछताछ के लिए बुला लिया है और इनमें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नेहा कक्कर (Neha Kakkar), सनी लियॉन (Sunny Leone), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के नाम शामिल हैं.
और कौन-कौन है शामिल?
सिर्फ ये बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि कई अन्य अभिनेता और गायक भी इस शादी का हिस्सा बने थे, इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, भाग्यश्री, अभिषेक कृष्णा, सुखविंदर सिंह के नाम भी शामिल हैं. सौरभ चंद्राकर, महादेव बुक ऐप का प्रमोटर है. हाल ही में सौरभ ने दुबई में शादी रचाई थी और इसके लिए उसने 200 करोड़ रूपए खर्च किए थे. महादेव बुक ऐप एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म है और फिलहाल इसकी जांच ED के द्वारा की जा रही है. ED के साथ-साथ बहुत से अन्य राज्य्तों के पुलिस विभागों द्वारा भी इस बेटिंग ऐप की जांच की जा रही है.
कैश में हुआ था भुगतान
जांच में अब तक ED द्वारा इकट्ठे किए गए सबूत से यह बात तो साफ हो गई है कि हवाला के माध्यम से 112 करोड़ रुपयों को एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तक पहुंचाया गया था. इतना ही नहीं, जांच में यह बात भी सामने आई है कि होटल बुक करने के लिए कुल 42 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे और इस राशि का भुगतान कैश के माध्यम से किया गया था. मामले से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि ऐप की सफलता की पार्टी की भी जांच की जा रही है. सौरभ चंद्राकर के साथ-साथ इस मामले में रवि उप्पल का नाम भी सामने आ रहा है. रवि उप्पल भी महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर हैं.
ED ने संपत्ति को किया फ्रीज
आपको बता दें कि ऐप की सफलता की पार्टी पिछले साल सितंबर में आयोजित की गई थी और इस पार्टी के दौरान भी सौरभ चंद्राकर ने बहुत से बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित किया था. फिलहाल इन सभी बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर ED की नजर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सितारों को इन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए हवाला के माध्यम से पेमेंट दी गई थी. महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में अभी तक ED द्वारा 417 करोड़ रुपए की कीमत वाली संपत्ति को भी सीज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: शुरुआती तौर पर 11% सबस्क्राइब हुआ देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी का IPO!
माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लेगी.
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैन्स के लिए फिलहाल अच्छे दिन चल रहे हैं. जहां किंग खान की पिछली फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी, वहीं अब हाल ही में ‘जवान (Jawan)’ फिल्म रिलीज हुई है और जहां एक तरफ यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वहीँ यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म भी बन गई है.
सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म
अब हाल ही में जवान (Jawan) को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग तो की ही है पर माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लेगी. दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और वहां यह फिल्म 600 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की ओक्युपेंसी 20.50% के आस पास चल रही है. जवान ने 75 करोड़ रुपयों के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी और यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके साथ ही ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल भी है कि क्या यह फिल्म 1000 करोड़ रुपयों के पार पहुँच पाएगी या फिर नहीं?
कहां, कब कितनी कमाई?
जहां अपनी रिलीज के दूसरे दिन जवान (Jawan) ने 53.23 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, वहीं पहले शनिवार को फिल्म ने 77.83 करोड़, रविवार को 80.10 करोड़ और रिलीज के बाद पड़े पहले सोमवार को फिल्म ने 32.92 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इस वक्त भारत में फिल्म द्वारा की गई कुल कलेक्शन लगभग 410.88 करोड़ रुपये है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति तो हैं ही साथ ही दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल भी है.
1000 करोड़ का आंकडा पार?
रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. फिलहाल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 684.71 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है. फिल्म की ओक्युपेंसी में कमी देखने को मिल रही है लेकिन माना जा रहा है कि ओक्युपेंसी में कमी और अन्य कारकों के बावजूद भी फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: Tata Steel की मदद करेगी ब्रिटिश सरकार, प्रदान करेगी 621 मिलियन की सहायता!
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) से 1000 करोड़ रूपए के Online Ponzi Scam के तहत पूछताछ की जा सकती है.
गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और आज भी लोग उनके डांसिंग मूव्स के दीवाने हैं. लेकिन इस वक्त बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर एक काफी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि गोविंदा से जल्द ही पूछताछ शुरू की जा सकती है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) से उड़ीसा आर्थिक आरोप विभाग (Odisha EOW) द्वारा 1000 करोड़ रूपए वाले ऑनलाइन पोंजी स्कैम (Online Ponzi Scam) के तहत पूछताछ की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने कथित तौर पर उस कंपनी का समर्थन किया, जिसने पूरे देश में ऑनलाइन पोंजी स्कैम को अंजाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कंपनी का नाम सोलर टेक्नो अलायन्स (Solar Techno Alliance) है. यह कंपनी दुनिया भर के कई देशों में मौजूद है और कंपनी पर आरोप है कि क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के जरिये कंपनी ने देश भर में एक ऑनलाइन पोंजी स्कैम को अंजाम दिया है. कंपनी ने कथित तौर पर बिना भारत के केंद्रीय बैंक RBI की मंजूरी के देश भर में 2 लाख से ज्यादा लोगों से जमा के रूप में पैसे इकट्ठे किए और लगभग 1000 करोड़ रूपए इकट्ठे कर लिए.
Govinda के बयान से मिलेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो EOW में मौजूद संस्थाओं ने यह साफ़ कर दिया है कि इस मामले में गोविंदा (Govinda) न ही आरोपी हैं और न ही उनपर किसी प्रकार का शक किया जा रहा है. उनसे सिर्फ इसलिए सवाल पूछे जाएंगे क्योंकि उन्होंने कुछ वीडियो में STA का समर्थन किया था. साथ ही संस्थाओं द्वारा यह भी बताया गया है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के बयानों की मदद से अधिकारी इस सकाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर ने गोवा में STA द्वारा आयोजित किए गए एक विशालकाय समारोह में भी भाग लिया था. उड़ीसा EOW की एक टीम मुंबई पहुंचेगी और अधिकारी इस स्कैम के बारे में और कंपनी एवं गोविंदा के संबंधों के बारे में बॉलीवुड एक्टर से सवाल करेंगे.
Govinda होंगे गवाह?
अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि अगर गोविंदा (Govinda) के पास ऐसे कागजात मौजूद हैं जो इस बात का दवा करते हैं उन्होंने एक समझौते की वजह से इस कंपनी का समर्थन किया है, तो उन्हें भी इस मामले में एक गवाह के रूप में जोड़ा जाएगा. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अगर काम की बात करें तो गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा नामक फिल्म में डबल रोल अदा करते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें: इन गेमिंग कंपनियों ने नहीं भरा GST? मिल सकता है नोटिस!