होम / बिजनेस / बैंकिंग की बढ़ती चादर में आप भी पसार सकते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट के पांव

बैंकिंग की बढ़ती चादर में आप भी पसार सकते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट के पांव

भारत में बैंकिंग का क्षेत्र बहुत ही तेजी से विकास कर रहा है. पिछले कुछ सालों में बहुत से प्राइवेट बैंक्स ने अपने नेटवर्क को लगभग दोगुना कर लिया है. ऐसे में हम लेकर आये हैं टॉप 5 बैंकिंग स्टॉक्स.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago

इन्वेस्ट करने के लिहाज से बैंकिंग क्षेत्र काफी एक्साइटिंग और लाभदायक क्षेत्र है. इसके साथ-साथ इक्विटी पर बैंकों द्वारा अच्छे रिटर्न्स देने की वजह से यह एक बहुत प्रॉफिटेबल क्षेत्र भी है. किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का योगदान बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ बैंकिंग क्षेत्र के स्टॉक्स बहुत जबरदस्त रिटर्न्स भी देते हैं और यह आपके पोर्टफोलियो में काफी विविधता भी जोड़ देते हैं. 
इन्वेस्टमेंट के मकसद से बैंकिंग क्षेत्र है विश्वसनीय
इन्वेस्टमेंट के मकसद से बैंकिंग क्षेत्र हमेशा से ही एक विश्वसनीय और स्थायी क्षेत्र रहा है. वैसे तो भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में बहुत से स्टॉक्स उपलब्ध हैं लेकिन अच्छी इन्वेस्टमेंट के लिए ये सभी ऑप्शंस ठीक नहीं हैं. एक समय पर भारतीय बैंकिंग सेक्टर पर पब्लिक बैंकों का दबदबा होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में प्राइवेट बैंकों ने भी अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है और सफलतापूर्वक अपने प्रतिद्वंदियों के साथ मुकाबला भी कर रहे हैं. 
टॉप 5 बैंकिंग स्टॉक्स
भारत का बैंकिंग क्षेत्र बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले सालों में यह इसी तेज रफ़्तार के साथ और ज्यादा बड़ा होता जाएगा. बहुत से बैंक अच्छा बिजनेस कर रहे हैं और उन्होंने अपनी कमाई में वृद्धि भी की है. बैंकिंग क्षेत्र की वृद्धि और कमाई को देखते हुए हम लेकर आये हैं टॉप 5 बैंकिंग स्टॉक्स की लिस्ट:  
1.    HDFC बैंक: HDFC बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है. इस बैंक को 1994 में एच टी पारेख द्वारा स्थापित किया गया था. आज पूरे देश में इस बैंक की 6342 शाखाएं और 18,130 एटीएम मौजूद हैं. HDFC बैंक भारत में मार्केट कैपिटलाइजेशन और एसेट्स के आधार पर लोन देने वाला प्राइवेट क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसके अलावा यह बैंक पर्सनल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट, लाइफ इंश्योरेंस और म्यूच्यूअल फंड्स जैसी सुविधायें भी प्रदान करता है. आज शेयर बाजार में HDFC का स्टॉक 1612 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुला था और ट्रेडिंग खत्म होने तक इस शेयर की कीमत में 0.038% की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद यह स्टॉक 1599 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुआ है. आपको बता दें जहां 52 हफ्तों में इस स्टॉक की अधिकतम कीमत 1722.10 रुपये प्रति शेयर है, वहीं 52 हफ्तों में इस स्टॉक का सबसे कम कीमत 1271.60 रुपये प्रति शेयर है. 
2.    कोटक महिंद्रा बैंक: कोटक महिंद्रा बैंक दो भागों में काम करता है जिनमें से एक कॉर्पोरेट और रिटेल बैंकिंग और दूसरा इन्वेस्टमेंट बैंकिंग है. बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं में पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एसेट फाइनेंस लोन, क्रेडिट कार्ड, म्यूच्यूअल फंड्स, इंश्योरेंस, पेंशन प्रोडक्ट, होम लोन और कार लोन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. आज शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने 1729.25 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ शुरुआत की थी. इस वक्त कोटक बैंक के शेयर्स की कीमत में 0.97% की वृद्धि देखने को मिली है जिसके बाद इनकी कीमत 1746 रुपये प्रति शेयर चल ही है. आपको बता दें 52 हफ्तों में इस स्टॉक का अधिकतम स्तर 1997.55 रुपये प्रति शेयर है, वहीं अगर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर की बात की जाए तो वह 1631 रुपये प्रति शेयर है. 
3.    ICICI बैंक: ICICI एक मशहूर भारतीय बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी है. इसकी स्थापना 1994 में की गयी थी. कंपनी द्वारा व्यक्तियों, छोटे बिजनेसों, और बड़े कॉर्पोरेशन्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सुविधाएं दी जाती हैं. भारत के हर राज्य में एक शाखा होने के साथ साथ इस बैंकिंग कंपनी की शाखाएं बहरीन, दुबई और सिंगापुर जैसे देशों में भी मौजूद हैं. आज शेयर बाजार में ICICI के शेयर ने 864 रुपये प्रति शेयर की कीमत से शुरुआत की थी और अभी ICICI के स्टॉक में 0.15% की बढ़त देखने को मिली है जिसके बाद इसकी कीमत 856.10 रुपये प्रति शेयर पहुंच गयी है. पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर का अधिकतम स्तर 958.20 रुपये प्रति शेयर रिकॉर्ड किया गया है, वहीं अगर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर की बात करें तो यह 642.15 रुपये प्रति शेयर पर रिकॉर्ड दिया है. 
4.    एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे अग्रणी बैंकों में से एक है. यह बैंक 1993 से ही BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्टेड है. कंपनी द्वारा व्यक्तियों, SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज), बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों, NRI (अनिवासी भारतीय) और फाइनेंशियल संस्थानों एवं HNI (अधिक नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों) को फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. शेयर मार्केट में आज एक्सिस बैंक के शेयर ने 846.05 रुपये से शुरुआत की थी जिसके बाद से अभी तक इस स्टॉक की कीमत में 2.40% की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है और अब इस स्टॉक की कीमत 864.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गयी है. पिछले 52 हफ्तों में इस बैंक का अधिकतम स्तर 970 रूपये प्रति शेयर दर्ज किया गया है, वहीं 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर की बात करें तो यह 618.25 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया है. 
5.    Indusind बैंक: Indusind बैंक एक भारतीय रिटेल एवं कमर्शियल बैंक है जो व्यक्तियों के साथ-साथ छोटे एवं बड़े बिजनेसों और बड़े कॉर्पोरेशन्स को भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है. कम्पनी डिपॉजिट प्रोडक्ट्स, लोन्स, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस और म्यूच्यूअल फंड्स जैसे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स और सुविधाएं प्रदान करती है. आज शेयर बाजार में Indusind बैंक के शेयर्स में 1077.05 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ शुरुआत की थी. आज दिन की ट्रेडिंग के दौरान इसमें 2.45% की वृद्धि देखने को मिली है जिसके बाद इस स्टॉक की कीमत 1104.05 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पहुंच गयी है. पिछले 52 हफ्तों में इस स्टॉक का अधिकतम स्तर 1275.80 रुपये प्रति शेयर वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 763.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दर्ज किया गया है. 
इन बैंकिंग स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना काफी लाभदायक साबित हो सकता है लेकिन फिर भी इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले फाइनेंशियल हेल्थ, जोखिम उठाने की क्षमता, इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य, इंटरेस्ट रेट और अर्थव्यवस्था की हालत जैसे प्रमुख कारकों  की जांच जरूर कर लें. 
 

यह भी पढ़ें: दौलत में मुकेश अम्बानी से पिछड़े, लेकिन इस मामले में आगे निकले गौतम अडानी

 

 


टैग्स
सम्बंधित खबरें

लंबे समय बाद BYJU'S के कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, देर से ही सही जेब में आया पैसा 

BYJU'S ने NCLT से राईट्स इश्‍यू के जरिए जुटाए गए 200 मिलियन डॉलर के इस्‍तेमाल करने को लेकर अनुमति मांगी है. लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. 

11 hours ago

Raymond ने जारी किए वित्त वर्ष 2024 तिमाही के नजीते, इतना दर्ज हुआ रेवेन्यू

रेमंड (Raymond) ने शुक्रवार 3 मई को वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए.

11 hours ago

MRF ने इस बार नहीं किया 'मजाक', देश के सबसे महंगे शेयर पर मिलेगा इतना Dividend 

देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी MRF ने फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है.

12 hours ago

शेयर बाजार से भी खूब पैसा बना रहे हैं Rahul Gandhi, कुछ ऐसा है उनका पोर्टफोलियो

राहुल गांधी ने कई कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया हुआ है. इसमें पिडलाइट इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया भी शामिल हैं.

13 hours ago

भारत की Tesla के खिलाफ कोर्ट पहुंची मस्‍क की Tesla, ये लगाए आरोप 

टेस्‍ला की ओर से दायर की गई इस याचिका की अगली सुनवाई अब 22 मई को होगी. उस सुनवाई तक हाईकोर्ट ने भारत की टेस्‍ला पर विज्ञापन देने पर रोक लगा दी है. 

13 hours ago


बड़ी खबरें

आ गई पहली CNG Bike, 1 किलो CNG में चलेगी 80 किलोमीटर

Bajaj दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रहा है. इस बाइक के आने से पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स को तगड़ा कॉम्पीटिशन मिलेगा.

11 hours ago

क्‍या मंगलवार को केजरीवाल को मिल जाएगी बेल? सुप्रीम कोर्ट ने कही ये अहम बात

21 मार्च से बंद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है जिसमें उन्‍होंने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया है.

11 hours ago

Raymond ने जारी किए वित्त वर्ष 2024 तिमाही के नजीते, इतना दर्ज हुआ रेवेन्यू

रेमंड (Raymond) ने शुक्रवार 3 मई को वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए.

11 hours ago

MRF ने इस बार नहीं किया 'मजाक', देश के सबसे महंगे शेयर पर मिलेगा इतना Dividend 

देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी MRF ने फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है.

12 hours ago

नौकरीपेशा लोग ध्यान दें, EPFO देगा इतने हजार का बोनस, जानिए कैसे?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को एक शर्त पूरी करने पर बोनस देने की घोषणा की है. 

10 hours ago