BW मार्केटिंग वर्ल्ड के 40 अंडर 40 में फिर सामने आएंगे कई नए मार्केंटिंग लीडर

इस एलीट सूची की घोषणा जून 2023 में एक भव्य समारोह में की जाएगी, इनके चयन के लिए एक हाईप्रोफाइल ज्‍यूरी भी बनाई गई है. 

ललित नारायण कांडपाल by
Published - Wednesday, 03 May, 2023
Last Modified:
Wednesday, 03 May, 2023
Bw marketing 40 Under 40

BW मार्केटिंग वर्ल्ड का BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 हमेशा से एक ऐसे इवेंट के तौर पर सामने आता रहा है जो मार्केटिंग की दुनिया में उभरते नए सितारों को सामने लाने का काम करता है। मार्केटिंग एक ऐसी विधा है अपनी ही प्रकृति में लगातार विकसित होती रहती है. नई तकनीकों के साथ बिजनेस में क्रांति लाने के साथ, इसमेंं नई चुनौतियाँ और समाधान भी सामने आते रहे हैं. ऐसे लीडर जो आज बिजनेस में तेजी से उभरकर सामने आए हैं ऐसे लीडरों को सम्‍मानित करने के लिए BW मार्केटिंग वर्ल्ड BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 के दूसरे संस्करण के साथ पूरी तरह से तैयार है और जून में इस कार्यक्रम को आयोजित करने जा रहा है. BW मार्केटिंग 40 अंडर 40, 40 साल से कम उम्र के ऐसे 40 मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित करने जा रहा है, जो कंज्‍यूमर को समझते हैं और उसके जरिए अपने बिजनेस के लिए बेहतरीन अवसर पैदा करते हैं. ऐसे एलीट लीडरों की सूची की घोषणा जून 2023 में एक भव्य समारोह में की जाएगी. इस अवॉर्ड के लिए भारत के सभी मार्केटर्स के लिए नामांकन के लिए खुला है. नामांकन के समापन के बाद, एक अनुभवी ज्यूरी इन नामांकनों का मूल्यांकन करेगी और अंतिम शीर्ष 40 पर पहुंचकर उनका फैसला करेगी. 

क्‍या बोले डॉ. अनुराग बत्रा 
BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया समूह के एडिटर-इन-चीफ और संस्‍थापक डॉ. अनुराग बत्रा ने कहा कि बाजार में अगर देखा जाए तो माकेर्टर किसी भी कंपनी के लिए वास्तविक डेवलपर और सक्षमकर्ता हैं. BW मार्केटिंग वर्ल्ड का BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 के दूसरे संस्करण के माध्यम से इन ब्रैंड बिल्डरों की पहचान करने जा रहा है. डॉ. बत्रा ने कहा कि हम विचारशील नेताओं, ब्रैंड बिल्डरों,  और मूल्य निर्माताओं को देख रहे हैं. हम एक ईमानदार और मजबूत जूरी के नेतृत्व वाली प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे लोगों को सामने लाने जा रहे हैं. 

कौन-कौन हैं ज्‍यूरी मेंबर 
2023 के ज्‍यूरी सदस्‍यों की सूची में दीपाली नायर, ग्रुप सीएमओ, सीके बिड़ला ग्रुप, चारू किशनानी, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग, कारदेखो ग्रुप, राहुल सिंह, वीपी और मार्केटिंग हेड, सैप इंडिया, गौरव मेहता, सीएमओ, शोर Shubranshu Singh, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, डोमेस्टिक और IB, Tata Motors, अरविंद आर.पी, सीएमओ, मैकडॉनल्ड्स इंडिया, अमित दोशी, सीएमओ, ब्रिटानिया, साई नारायण, सीएमओ, पॉलिसीबाजार, मनीष सिन्हा, सीएमओ, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज,   अजय कक्कड़, ब्रांड और मार्केटिंग रणनीतिकार,  रजत अब्बी, वीपी - ग्लोबल मार्केटिंग इंडिया, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर - ग्रेटर इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, अरविंद सक्सेना, सीनियर जीएम और हेड - मार्केटिंग एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया और ज्योति कुमार बंसल, चीफ ब्रांडिंग कम्युनिकेशन, सीएसआर, सस्टेनेबिलिटी, टाटा पावर जैसे दिग्‍गज लोग जूरी में शामिल हैं.

पिछले अवॉर्ड के विजेताओं पर एक नजर
BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 उद्घाटन संस्करण में, लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी की अध्यक्षता वाली ज्‍यूरी में अतीत मेहता, मार्केटिंग हेड, बायजू,  आशा खरगा, मुख्य ग्राहक और ब्रैंड अधिकारी, महिंद्रा समूह,  अंजलि मल्होत्रा, संस्थापक सी-एक्ससेल, निदेशक संस्थापक संस्थान त्वरक,  अनीशा मोटवानी, संस्थापक, स्टॉर्मदनॉर्म वेंचर और शेफाली छाछी, सह-संस्थापक और प्रबंध भागीदार, हार्ट वेंचर्स शामिल थी. इसके अलावा जूरी में गिरीश कालरा, सीएमओ, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, कार्तिक नागराजन, सीसीओ, वेवमेकर इंडिया, सचिन छाबड़ा, ब्रांड मार्केटिंग के प्रमुख, एसीसी,  अडानी समूह के मुख्य डिजिटल अधिकारी नितिन सेठी,  मेहराज दुबे, डीजीएम मार्केटिंग, एबीपी नेटवर्क और सुमीत पाहवा, हेड ब्रांड मार्केटिंग, टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज शामिल रहे थे. 

यही नहीं इन अवॉर्ड के उद्घाटन संस्करण में एफएमसीजी, बीएफएसआई, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और डिजिटल मीडिया और संचार जैसे कई क्षेत्रों से महिला मार्केटिंग लीडर को देखा गया और उन्हें अंतरा कुंडू, महाप्रबंधक-विपणन, द बॉडीशॉप इंडिया,  तान्या बिस्वास, सह-संस्थापक, सुता,  आरुषि अवस्थी, ब्रांड कम्युनिकेशंस - हीरो वायर्ड,  भावना सिक्का, कैटेगरी हेड - ओरल केयर, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर,  मनीषा डोकानिया, ब्रैंड हेड, एडलवाइस म्यूचुअल फंड,  चांदनी दावड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक - डिजिटल रणनीति, दक्षिण एशिया, डब्ल्यूडब्ल्यूई,  खुशबू सोलंकी शर्मा, संस्थापक और निदेशक, जीरो ग्रेविटी कम्युनिकेशंस एलएलपी ईशा शामिल रहे थे. ईशा शर्मा, ब्रैंड और मार्केटिंग प्रमुख, होलसम फूड्स,  मेधावी नैन, विपणन प्रमुख -अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स, भारत, हाउस ऑफ ब्यूटी,  नेहा डीके, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, पिज्जा हट इंडिया, सौम्या अय्यर, संस्थापक और सीईओ, डीवीआईओ डिजिटल,  नेहा कुलवाल, प्रबंध निदेशक, एपीएसी, एडमिट इंडिया, सोनम बिक्रम विज, एसोसिएट डायरेक्टर और ब्रांड लीड - क्वेकर, पेप्सिको इंडिया और सौम्या राठौर, कैटेगरी लीड - पेप्सिकोला, पेप्सिको  शामिल रहे. 


किस सेक्‍टर से रहे ज्‍यादातर विजेता 
कोरोना महामारी के बाद हमने तेजी से टेक्‍नोलॉजी को लेकर अपग्रेडेशन देखा जो कि कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. जिन मार्केटर ने अपनी बेहतरीन मार्केटिंग इनसाइट के साथ स्‍पेस कवर किया उनमें आयुष पुरी, संस्थापक और बिजनेस हेड, एनासिटी जैसे लीडर शामिल थे जो एलीट क्लब में शामिल होने में कामयाब रहे, इसी तरह अभिनव चेतन, संस्थापक और सीईओ, डिजिटल फॉर नॉन-प्रॉफिट एंड डिजिकेटेड, Aditya Babbar, सीनियर डायरेक्टर-हेड प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग, Samsung India Electronics, UpGrad के मार्केटिंग हेड अंकित खिरवाल, बुरहानुद्दीन पिथावाला, ग्रोथ मार्केटिंग के प्रमुख, हेल्थप्लिक्स, केदार कुलकर्णी, उपाध्यक्ष - डिजिटल, प्योरटेक डिजिटल,  निकुंज केवलरमानी, कम्युनिकेशंस लीड, पोजिस्ट टेक्नोलॉजीज और विश्वास आनंद,  कंटेंट मार्केटिंग स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस एक्सीलेंस लीडर - ग्लोबल मार्केटिंग, श्नाइडर इलेक्ट्रिक शामिल रहे. 

बढ़ती डिमांड और फाइनेंस सिक्‍योरिटी के ताने-बाने के   ऑटो और बीएफएसआई क्षेत्र ने अपनी इंडस्‍ट्री में विस्तार देखा है,  मार्केटर अपने-अपने ब्रैंड और व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 क्लब में शामिल हो गए. इन नामों में शामिल हैं अभिन्ना सुरेश खरे, चीफ डिजिटल एंड मार्केटिंग ऑफिसर और हेड ऑफ स्ट्रेटजी, बजाज कैपिटल, अमेया पद्माकर वेलंकर, मार्केटिंग हेड, भारत और दक्षिण एशिया, Uber Systems India,  अयाज खान, वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस,  चिराग छेदा, हेड रिटेल मार्केटिंग - एक्टिवेशन एंड इवेंट्स, IDFC फर्स्ट बैंक,  जसप्रीत सिंह, मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख, फ़ाइनेंसपीयर,  पुनीत बेकल, निदेशक - एरिया मार्केटिंग, मास्टरकार्ड,  समीर नंजनगुड, मुख्य प्रबंधक - डिजिटल मार्केटिंग और सीआरएम, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, शिवम रंजन, मार्केटिंग हेड - मोटोरोला इंडिया और सार्क, मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया, सुभमय दास, राष्ट्रीय निदेशक, GroupM Media India (ESP); तरण कांकानी, उपाध्यक्ष और प्रमुख - ब्रैंड और संचार, डीएमआई वित्त और विग्नेश मुरली, वीपी - विपणन प्रमुख, ब्रांड और कॉर्पोरेट संचार, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे लोग शामिल रहे.

कई क्षेत्रों में देखने को मिली ग्रोथ 
मार्केटर की बड़ी संख्‍या  अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ती और यही उन्हें एकजुट भी रखती है. बीडब्ल्यू मार्केटिंग 40 अंडर 40 में एफएमसीजी, एफएंडबी, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशंस जैसे क्षेत्रों में मार्केटर्स का भविष्य बनने वाली युवा प्रतिभाएं देखी गईं. इन प्रतिभाओं में अभिषेक बब्बर, लीड, चैनल संचार, बीरा91, अहमद आफताब नकवी, सह-संस्थापक और वैश्विक सीईओ, GOZOOP Group, अमन अरोड़ा, सह-संस्थापक, निदेशक और सीएमओ, केवेंटर्स, मुरलीधरन कन्नन, मुख्य प्रबंधक - मार्केटिंग, एसीसी लिमिटेड, प्रणय स्वरूप, संस्थापक और सीईओ, Chtrbox.com, प्रतीक मालपानी, जनरल मैनेजर और हेड ऑफ ब्रांड, वेकफिट इनोवेशन और विकास चावला, सह-संस्थापक, सोशल बीट जैसे मार्केटर शामिल रहे. 

रजिस्टर करने और अधिक जानने के लिए, https://bit.ly/3l0Wwkm  पर क्लिक करें

BW मार्केटिंग 40 अंडर 40 भारत के मार्केटिंग क्षेत्र में मार्केटर के भविष्य और नेतृत्व की भावना का जश्न मनाने की एक वार्षिक पहल है.
 


BSE लिस्‍टेड कंपनियों के मार्केट कैप ने छुआ ये आंकड़ा...जानते हैं कैसे टॉप फाइव बना भारत?

BSE में लिस्‍टेड कंपनियों की यात्रा पर नजर डालें तो 2007 में ये 1 ट्रिलियन पर मौजूद था लेकिन 2 ट्रिलियन पहुंचने में इसे एक दशक से ज्‍यादा का समय लग गया.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

BSE (Bombay Stock Exchange) में मौजूद कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को पहली बार 5 ट्रिलियन का आंकड़ा पार कर गया. मंगलवार को बीएसई की साइट के अनुसार कपंनियों का मार्केट कैप 414.16 ट्रिलियन रुपये से अधिक तक पहुंच गया है. ये स्थिति तब आई है जब बीएसई सेंसेक्‍स अपने ऑल टाइम हाई से 1.66 प्रतिशत नीचे है. इससे पहले सोमवार को वोटिंग के कारण बाजार बंद था. 

कैसी रही है BSE की मार्केट कैप यात्रा? 
BSE में मौजूद कंपनियों की मार्केट कैप यात्रा पर नजर डालें तो नवंबर 2023 में ये 4 ट्रिलियन के निशान पर था. लेकिन मार्केट कैप ने 4 ट्रिलियन से लेकर 5 ट्रिलियन की यात्रा सिर्फ 6 महीने में पूरी की है. इससे पहले 2007 में जब बुरा समय था उस वक्‍त ये 1 ट्रिलियन के मार्क पर मौजूद था. इसे 2 ट्रिलियन तक पहुंचने में पूरे एक दशक का सफर तय करना पड़ा और इसने ये मुकाम 2017 में हासिल किया. लेकिन इसके बाद अगले 4 साल में यानी 2021 में ये 3 ट्रिलियन तक पहुंचा और 2023 दिसंबर में 4 ट्रिलियन और अब मई 2024 में 5 ट्रिलियन तक पहुंच चुका है. 

ये भी पढ़ें: मतदान से पहले संबित पात्रा ने आखिर क्‍यों मांगी माफी, जानिए क्‍या है ये पूरा मामला?

दुनिया के देशों में हमारा कौन सा नंबर? 
अगर नजर डाली जाए तो भारत अब दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनकी कंपनियों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन तक पहुंच चुका है. इनमें अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग शामिल हैं. अमेरिका की कंपनियों का मार्केट कैप 55 ट्रिलियन है, इसी तरह चीन की कंपनियों का मार्केट कैप 9.4 ट्रिलियन, जापान का 6.42 ट्रिलियन और हांगकांग का मार्केट कैप 5.47 ट्रिलियन तक पहुंच चुका है. अगर अकेले 2024 में भारत के मार्केट कैप पर नजर डालें तो वो 12 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ चुका है. जबकि अमेरिका की ग्रोथ 10 प्रतिशत और हांगकांग की ग्रोथ 16 प्रतिशत रही है. जबकि चीन की 1.4 प्रतिशत गिरी है. 

आखिर क्‍या है इसकी प्रमुख वजह? 
भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप बढ़ने का बड़ा कारण ये है कि भारत का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है. यही नहीं शेयर बाजार में दिख रहे उतार चढ़ाव की वजह चुनावों को लेकर बना माहौल भी बड़ा कारण है. यही नहीं 4 जून को चुनावों के नतीजे आने हैं जबकि 1 जून को एक्जिट पोल आना है. यही नहीं बाजार में स्‍मॉल कैप और मिड कैप फंडों को लेकर जिस तरह का रूझान दिख रहा है वो भी अपने आप में बड़ा चौंकाने वाला है. यही नहीं जीएसटी आंकड़ों से लेकर लगातार बढ़ता पैसेंजर आंकड़ा भी अपने आप में बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था की ओर इशारा कर रहा है. 
 


रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर, EPFO से जुड़े 14 लाख नए मेंबर, युवाओं को मिल रही नौकरियां

EPFO से जुड़ने वालों में 18-25 साल की उम्र की संख्या सबसे ज्यादा 56.83% रही. इनमें अधिकतर पहली बार कोई नौकरी कर रहे हैं.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोमवार को मार्च महीने में जोड़े जाने वाले सदस्यों के आंकड़े जारी किए. EPFO ने बताया कि मार्च महीने में कुल 14.41 लाख नए सदस्य उसके साथ जुड़े. PayRoll Data के मुताबिक, करीब 11.80 लाख सदस्य EPFO से अलग हो चुके थे और दोबारा इसके साथ जुड़े. इनमें से ज्यादातर युवा हैं और उनकी यह पहली नौकरी है. EPFO के आंकड़ों से जानकारी मिल रही है कि देश में नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

7.47 लाख नए सदस्य EPFO से जुड़े

आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च, 2024 के दौरान लगभग 7.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं, जिसमें दो लाख महिला सदस्य हैं. मार्च 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग की 56.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है. श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए ये आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़े जमा करने की प्रक्रिया लगातार चलती है. इससे पता चलता है कि मार्च में EPFO ज्वाइन करने वाले अधिकतर युवा है या वह लोग हैं जो पहली नौकरी कर रहे हैं.

400 पार का नारा लगा रही BJP को मिलेंगी कितनी सीटें, PK ने कर दी भविष्यवाणी

मेंबर्स में दो लाख महिला शामिल

EPFO डेटा के अनुसार, 7.47 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2 लाख महिलाएं भी हैं. मार्च में कुल 2.90 लाख महिलाएं EPFO से जुड़ी हैं. इन आंकड़ों से पता लग रहा है कि भारतीय कंपनियों के वर्कफोर्स में अब महिलाओं को भी पर्याप्त स्थान दिया जा रहा है. महिलाओं की मिलने वाली नौकरियां हर महीने बढ़ रही हैं. पेरोल डेटा के अनुसार, लगभग 11.80 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर जाने के बाद दोबारा इसमें शामिल हुए हैं. इन लोगों ने अपनी नौकरियां बदली हैं. इसके चलते वह फिर से EPFO के दायरे में आ गए. इन्होंने अपना पैसा ट्रांसफर करने का विकल्प चुना है ताकि यह सामाजिक सुरक्षा के दायरे में बने रहें.

इन सेक्टर्स में मिल रही हैं सबसे ज्यादा जॉब 

EPFO के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग सर्विसेज, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेस्टोरेंट, अकाउंटेंट, फिश एवं नॉन वेज फूड और बीड़ी बनाने के कामों में ज्यादातर लोगों को नौकरियां मिली हैं. EPFO के अनुसार, लगभग सभी राज्यों में नई नौकरियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
 


कई टॉप क्लास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix का ये नया गेमिंग लैपटॉप, जानें इसकी कीमत?

इनफिनिक्स (Infinix) अपने ग्राहकों के लिए मंगलवार यानी 21 मई को एक नया गेमिंग लैपटॉप Infinix GT Book लॉन्च किया.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

इनफिनिक्स (Infinix) अपने ग्राहकों के लिए एक नया गेमिंग लैपटॉप लेकर आया है. इस लैपटॉप का नाम Infinix GT Book है, जिसे मंगलवार यानी 21 मई को लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस में आपको 32GB रैम 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के Nvidia GeForce RTX 4060 GPU का विकल्प मिलता है. तो चलिए इसकी कीमत और दूसरे खास फीचर्स की आपको जानकारी देते हैं.

इस कीमत पर मिलेगा Infinix GT Book 
भारत में Infinix GT Book के 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 सीपीयू और एनवीडिया GeForce RTX 3050 GPU विकल्प की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके Nvidia GeForce RTX 4050 और 13वीं पीढ़ी के Intel Core i5 वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और Nvidia GeForce RTX 4060 वेरिएंट के साथ 13वीं पीढ़ी के Intel Core i9 विकल्प की कीमत 99,990 रुपये है.
Infinix GT Book में मिलेंगे ये खास फीचर्स
1. Infinix GT Book में 16-इंच फुल-HD+ (1,920 x 1,200) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300nits तक का पीक ब्राइटनेस मिलती है.
2. इस गेमिंग लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर दिए गए है जिसे Nvidia GeForce RTX 4060 GPU के साथ जोड़ा गया है.
3. यह डिवाइस 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज को के साथ आता है और यह विंडोज 11 पर काम करता है. इसमें तीन ग्राफिक्स पावर मोड - डेडिकेटेड जीपीयू, डायनेमिक और इंटीग्रेटेड जीपीयू के विकल्पों के साथ एक डेडिकेटेड गेम मोड है, जिसे एमयूएक्स स्विच सेटिंग्स के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.
4. Infinix GT Book में 70Wh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप को ढाई घंटे में फुल चार्ज कर देगा और छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा.
5. इस लैपटॉप में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें-Zepto ने भेजा एक्सपायरी डेट के पास का आटा, ग्राहक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला तो कंपनी ने मांगी माफी

मिलेगी मुफ्त गेमिंग किट
Infinix इन डिवाइस के साथ लिमिटेड समय तक मुफ्त गेमिंग किट भी पेश कर रहा है. इस किट में एक RGB माउस, RGB गेमिंग हेडफोन और एक RGB माउस पैड शामिल होगा. गेमिंग लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन- मेचा सिल्वर और मेचा ग्रे में पेश किया गया है. आप इसे 27 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं.


मतदान से पहले संबित पात्रा ने आखिर क्‍यों मांगी माफी, जानिए क्‍या है ये पूरा मामला? 

जिस तरह से संबित पात्रा के स्‍लीप ऑफ टंग पर नवीन पटनायक ने निशाना साधा है वो इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं. 

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

बीजेपी के स्‍टार प्रवक्‍ता और पुरी लोकसभा से उम्‍मीदवार संबित पात्रा ने ठीक चुनावों से पहले माफी मांगी है. संबित पात्रा ने कहा कि मैने जो कुछ भी बोला वो स्‍पील ऑफ टंग था जिसका मतलब है कि जुबान फिसलने के कारण ऐसा हुआ. लेकिन संबित पात्रा की इसी गलती को विपक्ष ने पकड़ लिया है और अब इस पर जमकर सियासी बवाल हो रहा है. पुरी में 25 मई को मतदान होना है. 

आखिर इस मामले में हुआ क्या? 
दरअसल 20 मई को पीएम मोदी का पुरी में रोड शो था. पीएम मोदी ने रोड शो से पहले भगवान जगन्‍नाथ की पूजा अर्चना भी की. इसके बाद पीएम मोदी ने पुरी से बीजेपी उम्‍मीदवार संबित पात्रा के पक्ष में रोड शो भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ओडिसा की सरकार पर जमकर हमला किया.  इस रोड शो को जबरदस्‍त समर्थन मिला. इस दौरान संबित पात्रा ने कई न्‍यूज चैनलों से बात की लेकिन एक चैनल पर वो ये कह गए कि भगवान जगन्‍नाथ पीएम मोदी के भक्‍त है. बस फिर क्‍या था इस बयान ने विपक्ष को तो जैसे बैठे बिठाए मौका दे दिया.  

नवीन पटनायक ने जताया विरोध 
बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा के जुबान फिसलने का मामला जंगल की आग की तरह तेजी से फैल गया और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, महाप्रभु जगन्‍नाथ समूचे ब्रहमांड के भगवान हैं. महाप्रभु को दूसरे मनुष्य का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है. मैं भाजपा पुरी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं भाजपा से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे.

संबित पात्रा ने भी नहीं लगाई देर
बीजेपी उम्‍मीदवार संबित पात्रा ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए माफी मांगने में देरी नहीं लगाई. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि 
नवीन जी नमस्कार!
आज पुरी में नरेंद्र मोदीजी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी जगन्नाथ महाप्रभु के एक उत्साही ‘भक्त’ हैं. एक बाइट्स के दौरान गलती से मैं इसका उच्चारण बिल्कुल विपरीत कर बैठा..मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं..सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं..हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है..
धन्यवाद एवं प्रणाम!

लोकसभा के साथ ओडिशा में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
ओडिशा वो राज्‍य है जहां अकेले लोकसभा चुनाव ही नहीं हो रहा है बल्कि विधानसभा का भी चुनाव हो रहा है. वहां भी 4 जून को नतीजे आने के बाद 10 जून तक सरकार बन जानी है. ऐसे में पहले से बीजेपी के खिलाफ मौका खोज रही नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को जैसे संबित पात्रा ने बैठे बिठाए मौका दे दिया है. अब जिस तरह से नवीन पटनायक ने इस पूरे मामले पर मोर्चा संभाला है उससे तो यही लग रहा है कि वो इस मामले को लंबा खींचने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी पार्टी के सभी नेता इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. अब इस मामले का कितना असर होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. 


JSW देश के इस राज्‍य में लगाने जा रही है नई सीमेंट यूनिट, इतने लोगों को मिलेगी नौकरी

कंपनी अपने इस प्‍लांट के जरिए नॉर्थ इंडिया में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है. अभी कंपनी दक्षिण भारत के प्रमुख राज्‍यों से लेकर पश्चिम बंगाल में अपने प्‍लांट चला रही है.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

JSW स्‍टील आने वाले दिनों में राजस्‍थान में सीमेंट की फैक्‍ट्री लगाने जा रही है. राजस्‍थान के नागौर में बनने वाली इस सीमेंट फैक्‍ट्री की क्लिंकराइजेशन की क्षमता प्रति वर्ष 3.30 मिलियन टन तक की है जबकि 2.50 एमटीपीए तक की ग्राइंडिंग इकाई के साथ-साथ वेस्‍ट से 18 मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता होगी. कंपनी इसे लॉन्‍ग टर्म डेब्‍ट और इक्विटी फंडिंग के जरिए बनाने जा रही है.

इस प्‍लांट से नॉर्थ इंडिया में प्रवेश कर रही है कंपनी

कंपनी का मानना है कि वो अपने इस प्‍लांट के जरिए उत्‍तर भारत में एंट्री कर रही है. कंपनी के इस प्‍लांट के जरिए 1000 से ज्‍यादा लोगों को सीधे और अप्रत्‍यक्ष तौर पर रोजगार मिलने जा रहा है. कंपनी को अपने इस प्‍लांट को लेकर कई तरह के रेग्‍यूलेटरी अप्रूवल मिल चुके हैं, जबकि कुछ उसे उम्‍मीद है कि जल्‍द ही मिल जाएंगे.

क्‍या बोले कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्‍टर?

JSW सीमेंट के मैनेजिंग डॉयरेक्‍टर सज्‍जन जिंदल ने इस मौके पर कहा कि हम राजस्‍थान में अपने सीमेंट कारोबार के क्षेत्र में एक अहम निवेश करने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि ये हमारे अगले कुछ सालों में पूरे भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में अहम कदम है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी अपने इस प्‍लांट से नॉर्थ इंडिया के राज्‍यों दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे बड़े राज्‍यों की जरूरत को पूरा कर पाएगा.

क्‍या बोले कंपनी के सीईओ?

कंपनी के सीईओ नीलेश नारवेकर ने इस सिलसिले में कहा कि नॉर्थ इंडिया में देश के सबसे ज्‍यादा जीडीपी वाले राज्‍य मौजूद हैं. इन राज्‍यों में हाउसिंग निर्माण में भी पिछले कुछ सालों में तेजी आई है. हम ऐसे बाजार में प्रवेश करने के लिए उत्‍सुक हैं. 

कंपनी की वर्तमान में कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, पश्चिम बंगाल के सालबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी में विनिर्माण इकाइयां हैं. वहीं जेएसडब्‍ल्‍यू के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी को साल दर साल के मुकाबले राजस्‍व में 1.48 प्रतिशत का नुकसान हुआ है जबकि प्रॉफिट में 64.55 प्रतिशत की कमी आई है. अगर पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्‍व पर नजर डालें तो उसमें 10.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि मुनाफा 46.21 प्रतिशत कम हुआ है.


इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में कत्लेआम, निवेशकों के छूटे पसीने; क्या आपके पास भी है?

लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चेन कंपनी के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, ब्रोकरेज फिर भी इसे लेकर बुलिश हैं.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

दिग्गज लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है. कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 12% तक लुढ़क गए. हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी भी दिखाई दी. कंपनी के शेयरों में आई इस सुनामी की दो बड़ी वजह सामने आ रही हैं. पहली, कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे. दूसरी, टॉप मैनेजमेंट में बदलाव. दरअसल, मार्च 2024 (Q4FY24) को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी को बड़ा घाटा हुआ है. वहीं, उसके एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर ने इस्तीफा दे दिया है.

इतना हुआ है कंपनी को घाटा
हालांकि, ये बात अलग है कि ब्रोकरेज फर्म डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर पर अब भी पॉजिटिव हैं. डेल्हीवेरी को 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 68.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि दिसंबर तिमाही में उसने 11.7 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा कमाया था. 2021 के बाद यह पहला मौका था जब कंपनी ने इतना मुनाफा कमाया. जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में ऑपरेशंस से रिवेन्यु 12% बढ़कर 2,076 करोड़ रुपए हो गया. पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,860 करोड़ था. इसका कंपनी के स्टॉक पर असर पड़ा है.

इसलिए चिंतित हैं निवेशक
डेल्हीवरी के शेयर आज कारोबार के शुरुआत में 12 प्रतिशत तक लुढ़क गया. बाद में इसने कुछ रिकवरी भी हासिल की. खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 10% से अधिक की गिरावट के साथ 391 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. बीते 5 दिनों में ये शेयर 13.66% लुढ़का है. जबकि इस साल अब तक इसमें केवल 1.73% की तेजी आ गई, जो दर्शाता है कि कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों की चिंता वाजिब है. इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 488 रुपए है, जो इसने 5 फरवरी, 2024 को हासिल किया था. 

बढ़ा दिया Target Price
कंपनी के शेयर में आई इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर इसे लेकर पॉजिटिव है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रोकरेज ने स्टॉक को 530 के Target Price के साथ 'Buy' रेटिंग पर अपग्रेड किया है. पहले फर्म ने इसका टार्गेट प्राइज 510 रुपए रखा था. इस लिहाज से देखें तो यानी आने वाले दिनों में इस शेयर में करीब 38% की तेजी आ सकती है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म MK ग्लोबल ने इसे 'बाय' रेटिंग देते हुए 500 रुपए का टार्गेट प्राइज रखा है. गौरतलब है कि गुरुग्राम की कंपनी डेल्हीवरी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करती है. यह भारत में लगभग 19,000 पिन कोड कवर करती है.


Mindshare India में हुआ बड़ा बदलाव, डिंपी यादव हुई इन तो गोपी मेनन हुए आउट!

डिंपी यादव 7 साल से अधिक समय तक Xaxis India के साथ थीं और उन्होंने कई लीडरशिप की भूमिकाएं निभाई हैं.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

डिंपी यादव को Mindshare India में स्ट्रेटेजिक डिजिटल का हेड नियुक्त किया गया है, उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी नई भूमिका की जानकारी दी है. इससे पहले, डिंपी यादव 7 साल से अधिक समय तक Xaxis India के साथ थीं और उन्होंने कई लीडरशिप की भूमिकाएं निभाई हैं. LinkedIn पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं माइंडशेयर इंडिया में स्ट्रेटेजिक डिजिटल हेड के रूप में एक नई पारी शुरु करने जा रही हूं.

एक्सपीरियंस प्रोफेशनल हैं डिंपी यादव

डिंपी यादव प्रोग्रामेटिक एडवरटाइजमेंट क्षेत्र में एक एक्सपीरियंस प्रोफेशनल हैं और भारत में प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए प्रभावशाली और डेटा ड्रिवन स्ट्रेटेजी को बनाने में विशेषज्ञ हैं. एडवरटाइजमेंट एफर्ट (Advertising Efforts) को अनुकूलित करने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के जुनून के साथ, उन्होंने GroupM में जनरल मैनेजर प्रोग्रामेटिक के रूप में अपनी भूमिका में प्रोग्रामेटिक एडवरटाइजमेंट के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य को सफलतापूर्वक नेविगेट किया है.

संकटग्रस्‍ट Go First का नहीं खत्‍म हो रहा है संकट, अब ये समस्‍या आई सामने

15 वर्षों का है लंबा अनुभव

डिंपी यादव को लीडिंग डिजिटल एजेंसियों में काम करने का 15 वर्षों का अनुभव है. जहां उन्होंने स्टार्टअप से लेकर फॉर्च्यून 500 कंपनियों तक के ग्राहकों के लिए समाधान प्रदान करने के लिए क्रॉस-फ़ंक्शनल उद्योग भागीदारों के साथ सहयोग किया है. अपने पिछले कार्यकाल में डिंपी यादव ने GroupM, AdGlobal360 सहित अन्य के साथ काम किया है.

गोपा मेनन ने Mindshare को कहा अलविदा

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से जानकारी मिली है कि गोपा मेनन ने Mindshare India को अलविदा कह दिया है, वह दक्षिण एशिया के डिजिटल हेड के तौर पर काम रहे थे. गोपा मेनन एजेंसी की पूर्ण-सेवा डिजिटल पेशकशों (full-service digital offerings) के प्रबंधन और मौजूदा और नए ग्राहकों को उनकी डिजिटल प्रोसेस, डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, ब्रांड बिल्डिंग और ROI संचालित मार्केटिंग आउटकम को बदलने माहिर हैं. उनके पास ब्रैंड्स के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लाने का लगभग दो दशकों का अनुभव है. गोपा मेनन इस भूमिका में Mindshare India साउथ एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी अमीन लखानी को रिपोर्ट कर रहे थे और गुड़गांव से बाहर थे.
 


स्टूडेंट्स के लिए Samsung का शानदार ऑफर, इन गैजेट्स में मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Samsung भारतीय स्टूडेंट्स को ‘बैक टू कैंपस’ और Samsung Student Plus प्रोग्राम के जरिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर कैशबैक, एक्सचेंज और अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

Samsung (सैमसंग) भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. दरअसल कंपनी ने ‘बैक टू कैंपस’ कैंपेन की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी अपने स्मार्टफोन, टैब और लैपटॉप में सिर्फ स्टूडेंट्स को 24 महीने की बिना ब्याज वाली किस्त (EMI) और बैंक कैशबैक दे रही है. इतना ही नहीं Samsung Student Plus प्रोग्राम के जरिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है. तो चलिए जानते हैं ये स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैब आपको कहां और कितनी कीमत पर मिलेंगे?

यहां मिलेगा ऑफर का लाभ
सैमसंग अपने बैक टू कैंपस कैंपेन में चुनिंदा गैलेक्सी बुक, गैलेक्सी टैब और गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक दे रहा है. साथ ही, Samsung Student Plus कार्यक्रम के जरिए अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है. स्टूडेंट्स यह लाभ सैमलंग के ऑनलाइन स्टोर, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी बुक पर इतना डिस्काउंट
इस कैंपेन में गैलेक्सी बुक 4 सीरीज, गैलेक्सी बुक 3 सीरीज और गैलेक्सी बुक 2 सीरीज के लैपटॉप शामिल हैं. फरवरी में 163,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया Samsung Galaxy Book 4 Pro 360 इस कैंपेन के दौरान बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस सहित 153,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. इन लैपटॉप में आपको दमदार परफॉर्मेंस और विजुअल के लिए इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर और इंटेल Arc जीपीयू मिलेगा. इसमें कंपनी विजन बूस्टर फीचर के साथ ऐंटी रिफ्लेक्टिव डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे रही है.

इसे भी पढ़ें-कभी नहीं लिया लोन, फिर भी काट ली किस्त, अब इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना

टैब पर 12 हजार की छूट
यह कैंपेन गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी टैब A9 सीरीज पर भी लागू है. 128GB स्टोरेज और वाई-फाई के साथ लॉन्च गैलेक्सी टैब S9 की कीमत 72,999 रुपये है, जो 12,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 60,999 रुपये में मिल रहा है. 

स्मार्टफोन पर 5 हजार कैशबैक और 8 हजार का एक्सचेंज बोनस
सैमसंग के चुनिंदा गैलेक्सी S सीरीज और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन इस कैंपेन में शामिल हैं. जनवरी में लॉन्च के दौरान 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाला Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन अब 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक और 8,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. ये फोन गैलेक्सी एआई के साथ आता है. इसमें आपको लाइव ट्रांसलेट, चैट असिस्ट और सर्कल टू सर्च जैसे ऑप्शन मिलेंगे. फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है.


अबकी बार नहीं बनी Modi सरकार तो बाजार में आएगी सुनामी, इतने % गिरावट का अंदेशा  

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि लोकसभा चुनाव के परिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे, तो गिरावट तय है.

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बाजार कभी ऊपर की तरफ भागता है, तो कभी नीचे लुढ़क जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते बाजार में यह हलचल दिखाई दे रही है. 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद ही बाजार की सही दिशा निर्धारित होगी. फिलहाल निवेशक बड़े निवेश से बच रहे हैं और मुनाफावसूली पर फोकस कर रहे हैं. वैसे, तो परिणाम लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी इन्वेस्टर्स कोई जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं हैं.

कहीं 2004 वाली स्थिति न बने
बाजार यह मानकर चल रहा है कि मोदी सरकार की वापसी हो रही है. ऐसे में यदि परिणाम शेयर बाजार की उम्मीद के अनुरूप रहते हैं, तो उसमें तेजी आएगी. अन्यथा बाजार गोता भी लगा सकता है. 2004 के लोकसभा चुनाव में जब यूपीए सरकार सत्ता में आ गई थी, शेयर मार्केट एक दिन में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. निवेशकों में डर है कि यदि 2024 की नतीजे भी 2004 की तरह आते हैं, तो बाजार में फिर वैसी ही गिरावट देखने को मिल सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि यदि केंद्र सरकार बदलती है, तो शेयर बाजार एक दिन की में 15 प्रतिशत लुढ़क सकता है. 

बड़ी छलांग की उम्मीद नहीं
वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि मोदी सरकार की वापसी पर बाजार से बड़ी छलांग की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाती है, तो स्टॉक मार्केट में बहुत अधिक तेजी आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि बाजार इस खबर को पहले ही पचा चुका है. इस चुनावी मौसम में कई एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो स्ट्रांग बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ का कहना है कि HDFC बैंक और कोफोर्ज के शेयरों में निवेश अच्छा विकल्प है. भले ही एचडीएफसी और कोफोर्ज के शेयर पिछले काफी समय से अंडर परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन उनके मजबूत फंडामेंटल की वजह से उसमें तेजी आ सकती है. 

इन पर भी लगा सकते हैं दांव 
जबकि कुछ एक्सपर्ट्स ने L&T, BHEL, Hero MotoCorp, M&M, Maruti Suzuki, Eicher, HUL, Dabur, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, Havells India, Delhivery, Bharti Airtel, Max Health, Lupin, Sun Pharma, Jupiter Hospitals. TCS, HCL Tech, LTI Mindtree, Axis Bank, Siemens, Schneider, Honeywell, ABB, Elantas Beck, Timken, Hitachi Energy और Hindalco को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. 'BW हिंदी' इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. सोच-समझकर, अपने विवेक के आधार पर और किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही निवेश करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है).


संकटग्रस्‍ट Go First का नहीं खत्‍म हो रहा है संकट, अब ये समस्‍या आई सामने

पिछले साल 2 मई 2023 से कंपनी के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर हुई थी. तभी से कंपनी के जहाज जमीन पर आ गए हैं. 

Last Modified:
Tuesday, 21 May, 2024
BWHindia

संकट से जूझ रही विमान कंपनी Go First की परेशानियां हैं कि खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कंपनी के सामने आए नए संकट में उसके कर्जदार कंपनी की पुणे में स्थित 94 एकड़ जमीन की नीलामी करने जा रहे हैं. इस नीलामी के लिए जमीन का रिजर्व प्राइस 1960 करोड़ रुपये रखा गया है. इस जमीन की नीलामी की प्रक्रिया इस हफ्ते न्‍यूजपेपर में विज्ञापन देने के बाद होगी.

सभी कर्जदारों ने दी सहमति 
इस जमीन के सौदे के लिए सभी कर्जदारों ने अपनी सहमति दे दी है. सभी कर्जदारों ने इस संबंध में जो पोटेंशियल बॉयर्स को भी इस डील को लेकर संपर्क किया है. उन्‍हें इस डील को लेकर अगले 60 दिनों का समय भी दिया गया है. इस जमीन की कीमत 1200 करोड़ रुपये है और माना जा रहा है कि इसका दाम 2500 करोड़ रुपये तक जा सकता है. 94 एकड़ की इस जमीन में से 4 एकड़ जमीन वो है जो मौजूदा समय में पुणे म्‍यूनसिपल कॉर्पोरेशन के पास है जिसे उसने ब्‍यूटीफिकेशन के लिए लिया है. इस जमीन को गो फर्स्‍ट ने कर्ज लेने के लिए वाडिया समूह के पास कोलेट्रल में रखा था. 

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे इस पड़ोसी देश के लिए बनाएगी रेल डिब्‍बे,जानिए कितनी गहरी है दोनों की दोस्‍ती?

गो फर्स्‍ट को लगातार लग रहा है झटका 
गो फर्स्‍ट को लगातार झटके लग रहे हैं. इससे पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट कर्जदारों को 54 विमानों की लीज वापस लेने का फैसला सुना चुकी है. गो फर्स्‍ट के खिलाफ पिछले 2 मई 2023 से दिवालिया याचिका दायर हुई थी. उसके अगले ही दिन कंपनी ने अपना संचालन बंद कर दिया था. कंपनी ने अपनी इस स्थिति के लिए प्रैट एंड व्हिटनी के इंजनों को दोषपूर्ण बताया था जिसके कारण उसके बेड़े के आधे जहाज खड़े हो गए. गो फर्स्‍ट के सभी लेनदारों पर 11463 करोड़ रुपये की देनदारी है. 

किन किन कंपनियों को चुकाना है कर्ज 
गो फर्स्‍ट के कर्जदारों की सूची कोई छोटी नहीं है. गो फर्स्‍ट को सभी कर्जदारों को एक बड़ी राशि चुकानी है. गो फर्स्‍ट को जिन कंपनियों ने कर्ज दिया है उनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 1987 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 1430 करोड़, डॉयचे बैंक का 1320 करोड़ रुपये शामिल है. इस कंपनी को खरीदने के लिए अब तक ऑफर तो कई आ चुके हैं लेकिन सौदा हो नहीं पाया है. जिन कंपनियों को इसे खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है उनमें स्‍पाइसजेट, सैफ्रिक इंवेस्‍टमेंट और शारजाह शामिल है.