क्यों धूल फांक रहे हैं अधिकांश EV-चार्जिंग स्टेशन, आखिर क्या है वजह?

इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए कई जगहों पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं, लेकिन उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

Last Modified:
Monday, 09 January, 2023
file photo

जब भी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बात आती है, बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुद्दा जरूर उठता है. कहा जाता है कि सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की पर्याप्त उपलब्धता के बिना EV सफल नहीं हो सकते. यह बात काफी हद तक सही भी है, लेकिन यह भी काबिले गौर है कि पहले से मौजूद चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल भी बहुत कम हो रहा है. 

घर पर हो रही चार्जिंग
एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि देशभर में कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए जितने भी चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं, उनका केवल 5 से 20 फीसदी ही इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह ये है कि देश में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक तौर पर नहीं अपनाया गया है. ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन 2-व्हीलर हैं. देश में 9 लाख से ज्यादा ऐसे वाहन पंजीकृत हैं. इनमें से करीब 80 फीसदी घरों पर ही चार्ज किए जाते हैं.

महज एक फीसदी कारें
वहीं, कुल कारों में से इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी की बात करें, तो यह महज 1 प्रतिशत है. इन्हीं के लिए बड़ी संख्या में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होती है, क्योंकि कारों को अपेक्षाकृत 2-व्हीलर से ज्यादा दूरी तय करनी होती है. अभी देश की सड़कों पर ज्यादा ई-कारें नहीं हैं. हालांकि, कंपनियों ने अब EV पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी EV लेकर आ रही हैं.  

कारगर आर्थिक मॉडल नहीं
एक मीडिया रिपोर्ट में Bain & Company के हवाले से बताया गया है कि देश में अभी लगभग 5,000 सार्वजनिक और निजी चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या काफी कम होने की वजह से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कारगर आर्थिक मॉडल अभी सामने नहीं आ पाया है. चार्जिंग स्टेशन कारोबार से जुड़ी Statiq के करीब 7,000 से ज्यादा चार्जर हैं, जिनमें से 1000 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर हैं. हालांकि, दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अन्य शहरों में इसके सार्वजनिक फास्ट चार्जर का उपयोग काफी कम किया जा रहा है. 

महज इतना इस्तेमाल
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी के विभिन्न शहरों में करीब 950 चार्जर हैं, जिनका 23 फीसदी तक इस्तेमाल हो रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज को देश में चार्जिंग के लिए बुनियादा ढांचा तैयार करने में मदद का काम सौंपा गया है। कंपनी के 13 राज्यों में 440 से ज्यादा चार्जर हैं. इनमें से यात्री कार चार्जरों का केवल 5 फीसदी इस्तेमाल हो रहा है. कंपनी के उत्तर प्रदेश में प्रति एक चार्जिंग स्टेशन पर रोजाना औसतन 9 वाहन आते हैं. जबकि दिल्ली में औसतन 8, हरियाणा में 4 और तमिलनाडु में 1.9 ही वाहन आते हैं.


मार्केट में जल्द आएगी Royal Enfield की Guerrilla 450, लॉन्च से पहले सामने आए ये फीचर्स

Royal Enfield की Guerrilla 450 की हाल में स्पाट हुई तस्वीरों के अनुसार बाइक का प्रोडक्शन अब लगभग अपने अंतिम चरण में है. बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

Last Modified:
Monday, 20 May, 2024
BWHindia

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीयों की पसंदीदा बाइक्स में से एक है. इस बाइक को लेना बहुत से लोगों का सपना होता है, ताकि वो अपनी लग्जरी और प्रिमियम लाइफ को फुल इंज्वॉय कर सकें. वहीं, लोगों की इसी पसंद को देखते हुए रॉयल एनफील्ड इन दिनों भारतीय मार्केट के लिए Royal Enfield Guerrilla 450 पर काम कर रही है. इस बाइक को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. अब एक बार फिर इसके लेटेस्ट स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जिसमें बाइक का पूरा लुक सामने आया है. तो चलिए आपको इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देते हैं.  

ये हो सकती है कीमत
Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च के बाद अब Guerrilla 450 बाइक लेकर आ रही है. हिमालयन बाइक की कीमत दिल्ली में करीब 2 लाख 55 हजार है. यह शेरपा 450 इंजन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुई थी. वहीं, अपकमिंग Guerrilla 450 में यही प्लेटफॉर्म बरकरार रखा जाएगा. इसकी कीमत भी 2 लाख 40 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार के बीच होगी. इस बाइक को जून या जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

टेस्टिंग के दौरान दिखी बाइक
हाल ही में इस बाइक की जो स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि बाइक का प्रोडक्शन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. नई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि गुरिल्ला 450 में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा. ये बाइक लुक में हिमालयन 450 के जैसी ही है.
 

इसे भी पढ़ें-आ गया Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

क्या मिलेंगे फीचर्स?
इस बाइक में गैटर और रोडस्टर-स्टाइल हैंडलबार के साथ आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स है, जो इसकी स्ट्रीट पहचान को बढ़ाने का काम करते हैं. इसमें सिंगल पीस सीट और अलॉय व्हील भी देखे गए हैं. इसमें हिमालयन से अलग फ्यूल टैंक दिया जाएगा. इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. वहीं, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, स्विचेबल रियर एबीएस, 17 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे. 
 

इंजन
इस बाइक में Sherpa 450 इंजन मिलेगा, यह रॉयल एनफील्ड का पहला इंजन है जिसमें DOHC 4V हेड और लिक्विड कूलिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह इंजन 40 पीएस और 40 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ जोड़ा गया है.


 


Kia का नया प्लान, लीज पर दे रही है कार, लेकिन उससे पहले जरूर कर लें ये गुणा-भाग

Kia के इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स अलग-अलग माइलेज ऑप्शन्स के साथ 24 से 60 महीने तक के पीरियड के लिए कार लीज पर ले सकते हैं.

Last Modified:
Monday, 20 May, 2024
BWHindia

भारत में ज्यादातर लोग अब अपनी खुद की कार खरीदना चाहते हैं. कार खरीदना अपने आप में एक बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट है और इसीलिए हर व्यक्ति इतनी आसानी से कार नहीं खरीदना चाहता. लेकिन अगर आपको कंपनी से ही कार किराए पर मिल जाए और आप इस कार का इस्तेमाल कर पाएं तो? कुछ समय पहले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपने सबस्क्राइब प्रोग्राम की शुरुआत की थी. इस प्रोग्राम के तहत लोग किराए पर सीधा कंपनी से कार ले सकते हैं. अब किआ भी अपना ऐसा ही एक प्रोग्राम लेकर आ कर रही है. किआ ने इस प्रोग्राम को 'किआ लीज' का नाम दिया है.

Kia ने MoU किया साइन

साउथ कोरिया की कार मैन्चुफैक्चरिंग कंपनी Kia भारतीय मार्केट में काफी तेजी से ऊपर उठी है. इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी की ओर से आए दिन अलग-अलग तरह से ऑफर पेश करना है. इसी कड़ी में कंपनी कस्टमर्स के लिए एक ऑनरशिप एक्सपीरियंस प्रोग्राम लेकर आई है. अपने इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी एक नई लीजिंग सर्विस शुरू करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है.

ये भी पढ़ें- आ गया Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

किन शहरों में मिलेगी सुविधा?

Kia के इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स अलग-अलग माइलेज ऑप्शन्स के साथ 24 से 60 महीने तक के पीरियड के लिए कार लीज पर ले सकते हैं. हर एक पीरियड की कीमत में ही इंश्योरेंस और मेंटेनेंस कॉस्ट शामिल होगा. इसके साथ ही कस्टमर्स को किसी भी तरह की डाउन पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने अपने इस प्रोग्राम के पहले फेस में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में लीजिंग सर्विस शुरू की है. इसके अलावा लीज पीरियड के अंत में कस्टमर्स के पास मौजूदा व्हीकल को वापस करने या रिन्यू के साथ-साथ किसी भी नए व्हीकल में अपग्रेड करने का ऑप्शन अवेलेबल होगा. इससे किआ को भी फायदा होगा और उसकी सेल्स में सुधार होगा.

कौन सी कारें मिलेंगी?

Kia ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि कस्टमर्स Sonet, Seltos और Carens कारों में से किसी एक को चुन सकते हैं. आप चाहें तो इनमें से किसी एक कार को 2 से 5 साल तक के लिए किराए पर ले सकते हैं. समय पूरा होने पर कस्टमर्स अपनी इस्तेमाल की हुई कार के बदले नई कार भी खरीद सकते हैं. जहां Sonet के लिए आपको हर महीने 21,990 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं Seltos के लिए 28,900 और Carens के लिए 28,800 रुपये प्रति महीना किराया देना होगा.

कार लीज पर लेना पड़ सकता है महंगा

कार लीज पर लेना तभी ठीक है जब आपको कार लंबे वक्त के लिए नहीं रखनी है. कार लीज पर लेने से पहले यह कर लें कि कार आपको केवल दो या तीन साल के लिए ही लेनी है. अन्यथा कार रेंट पर लेना आपको मंहगा पड़ सकता है. चलिए उदाहरण से समझते हैं अगर किसी कार की ऑन-रोड कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है, तो आपको हर महीने EMI के तौर पर 1.19 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं. इस हिसाब से आप डाउनपेमेंट, इंश्योरेस और मैंटेनेंस मिलाकर तीन साल में तकरीबन 60 लाख रुपये चुका देते हैं. वहीं अगर आप लीज पर कार लेते हैं, तो आपको हर महीने 1.05 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं और तीन साल में आप 37 लाख रुपये चुका देते हैं, साथ ही आपको कार भी वापस करनी पड़ेगी. इसलिये कार खरीदने या लीज पर लेने से पहले गुणा-भाग जरूर कर लें.
 


Tesla के मिशन इंडिया पर Musk की खामोशी की वजह कहीं लोकसभा चुनाव तो नहीं?

एलन मस्क पिछले महीने दो दिनों की भारत यात्रा पर आने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने अपनी यात्रा टाल दी.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

भारत में एंट्री को लेकर उत्साहित नजर आने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) फिलहाल खामोश हैं. भारत यात्रा टालने के बाद से उन्होंने इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. टेस्ला जैसी विदेशी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों को आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार ने कुछ वक्त पहले नई EV नीति फाइनल की थी. इसके बाद यह लगभग तय हो गया था कि मस्क की Tesla जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. लेकिन एक ही झटके में पूरी तस्वीर बदल गई. 

टेस्ला ने नहीं दी कोई जानकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने अब तक अपनी भारत की योजनाओं के बारे में सरकार को नहीं बताया है. एक अधिकारी ने कहा कि वाणिज्यिक फैसलों की घोषणा कंपनियां करती हैं, लेकिन टेस्ला इस मामले में अभी तक खामोश है. उसकी तरफ से सरकार को EV पॉलिसी के तहत अपनी भारत योजना के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. बता दें कि एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत यात्रा पर आने वाले थे. इस दौरान, उनके टेस्ला के प्लान संबंधी घोषणा करने की भी संभावना भी. हालांकि, उन्होंने टेस्ला के दायित्वों का हवाला देकर आखिरी समय में अपनी यात्रा स्थगित कर दी. 

चीन ने जाहिर की थी नाराजगी 
एलन मस्क की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है. सबसे पहला तो यही कि क्या उन्होंने टेस्ला को भारत लाने की योजना को टाल दिया है? दरअसल, चीन ने टेस्ला के मिशन इंडिया पर कई सवाल खड़े किए थे. एक तरह से उसने टेस्ला के भारत जाने पर नाराजगी भी जाहिर की थी. इस संबंध में ग्लोबल टाइम्स (Global Times) में एक आर्टिकल प्रकाशित हुआ था और इसी के बाद एलन मस्क ने अपना भारत दौरा टाल दिया था. ग्लोबल टाइम्स ने कहा गया था कि टेस्ला के भारत में EV प्लांट लगाने से भारत को जरूर फायदा होगा, लेकिन यह टेस्ला के लिए फायदे का सौदा नहीं रहने वाला. तमाम चुनौतियों के बीच, टेस्ला के लिए भारत के अपरिपक्व बाजार में मुनाफा कमाना कठिन होगा.

इस वजह से तो नहीं किया होल्ड 
अमेरिका के बाद चीन टेस्ला का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. ऐसे में कंपनी का चीन के बजाए भारत पर फोकस करना बीजिंग को बिल्कुल भी रास नहीं आएगा. मस्क पहले चाहते थे कि वह चीन में निर्मित अपनी कारों को भारतीय बाजार में उतारें और संभावनाओं का पता लगाने के बाद यहां प्लांट लगाने का फैसला लें. लेकिन भारत सरकार के इंकार के बाद उनके लिए प्लांट लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. चीनी सरकार को मस्क की पहली वाली चाहत से कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि उसके चीन में टेस्ला के उत्पादन में ही इजाफा होता. मगर प्लांट लगाने से तस्वीर पूरी तरह पलट सकती है.  
संभव है मस्क चीन को नाराज नहीं करना चाहते और इसलिए उन्होंने मिशन इंडिया को होल्ड पर रख दिया है.

वेट एंड वॉच स्थिति में मस्क
चर्चा यह भी है कि एलन मस्क भारत में लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार के बनने तक इंतजार करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने टेस्ला की भारत योजना को लेकर सरकार से कोई बातचीत नहीं की है. वैसे तो चुनाव परिणाम लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन आखिरी वक्त पर क्या हो जाए नहीं कहा जा सकता. यदि सत्ता परिवर्तन होता है, तो नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में बदलाव भी संभव है. लिहाजा, मस्क जल्दबाजी के बजाए पूरी तस्वीर साफ होने की प्रतीक्षा में हैं. मस्क नहीं चाहते कि वह जल्दबाजी में कोई करार कर लें, जिसके चलते बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़े. संभव है कि इसी वजह से वह वेट एंड वॉच स्थिति में हैं.   


इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं तो गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है हादसा

गर्मी के दौरान जैसे पेट्रोल-डीजल कारों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में तेज गर्मी और तापमान का असर इलेक्ट्रिक कारों पर भी पड़ता है. ऐसे में गर्मी के दौरान जैसे पेट्रोल-डीजल कारों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. अगर आप इसमें चूक गए तो, इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी में हीटिंग होने से आग भी लग सकती है. तो चलिए जानते हैं आप किन तरीकों से अपनी इलेक्ट्रिक कार को गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं?

बैट्री का तापमान बढ़ने पर दें ध्यान
गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों में लगी बैटरी का तापमान बढ़ जाता है, जिससे इसकी क्षमता और रेंज कम हो सकती है. ऐसे में आप कार को सीधी धूप में खड़ी करने से बचें. कार को गैरेज या छायादार जगह में ही खड़ीकरें. अगर ऐसी जगह उपलब्ध न हो तो कार को सनस्क्रीन कवर से ढककर रखें.

अधिक चार्जिंग करने से बचें 
गर्मी में बैटरी को 100 पर्सेंट तक चार्ज करने से भी बचें. 80 पर्सेंट चार्ज ही पर्याप्त है. ज्यादा चार्ज करने से बैटरी पर दबाव बढ़ सकता है. आप अगर लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो रास्ते में चार्जिंग स्टेशन का पता लगाकर रखें. तभी किसी लंबी यात्रा पर निकलें. 

जरूरत अनुसार करें बिजली का इस्तेमाल
गर्मी में एसी का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में जब जरूरत ना हो तो कार की एसी बंद रखें. खिड़कियों का इस्तेमाल करके हवा का आवागमन बनाए रखें. वहीं, अगर आप कार को गैरेज में खड़ी करते हैं और फिर बाहर निकलते हैं तो पहले एसी चलाकर कार को ठंडा कर लें. इससे गाड़ी चलाते समय बैटरी पर कम दबाव पड़ेगा.

टायर प्रेशर की जांच करें
गर्मी में टायर का दबाव कम हो सकता है, जिससे माइलेज कम होता है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में आप नियमित रूप से टायर प्रेशर की जांच करवाते रहें, ताकि समय रहते हादसे से बच सकें.

इसे भी पढ़ें-Google Chrome और Apple यूजर्स के लिए चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए रखरखाव जरूरी
गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कार का नियमित रूप से रखरखाव करवाना जरूरी है. इससे गाड़ी की अच्छी कंडीशन बनी रहती है और बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है. अगर कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो उसे ठंडी जगह पर पार्क करें, क्योंकि तेज गति से गाड़ी चलाने और अचानक ब्रेक लगाने से बैटरी की खपत बढ़ जाती है, इसलिए धीमी गति से और संयमित तरीके से गाड़ी चलाएं.

रीजनरेटिव बैटरी का करें इस्तेमाल
डाउनहिल या ट्रैफिक में गाड़ी रुकते समय रीजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें. इससे ब्रेक लगाते समय पैदा होने वाली ऊर्जा बैटरी में वापस चली जाती है. आपको बता दें, रीजनरेटिव सिस्टम में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है. पहला जब कार का एक्सलरेटर दबाया जाता है तो कार की मोटर कार को चलाती है. वहीं, दूसरा इस्तेमाल इसका तब होता है जब एक्सलरेटर से पैर हटा दिया जाता है तो कार के टायर मोटर को चलाते हैं. ये दो तरह से ऊर्जा जनरेट करने का काम करता है. इस बिजली को बैटरी में स्टोर कर दिया जाता है. आपको बता दें, कि वाहन निर्माता कंपनिया रिजनरेशन के लिए सिस्टम को अलग-अलग से इस्तेमाल करती है.


 


भारत में पहली बार शुरू हुई ये सुविधा, इस कार की सर्विसिंग आप घर बैठकर देख सकेंगे Live

किआ (KIA) ग्राहकों को सर्विस कराते वक्त अब अपनी कार की चिंता नहीं सताएगी. कंपनी ने अपने ग्राहकों को कार सर्विसिंग का अलग एक्सपीरियंस देने के लिए क्रिस्टल सर्विस नाम से एक नई सुविधा शुरू की है. 

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

देश की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ (KIA) ने किआ क्रिस्टल सर्विस लॉन्च करने घोषणा की है. इससे ग्राहकों को कंपनी की ओर से सर्विस एक नया एक्सपीरियंस दिया जाएगा. सर्विस के दौरान लोगों अपनी कार छोड़कर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें पीछे से अपनी कार की चिंता भी सताती है. ऐसे में अब ग्राहकों की कार की सर्विंस सेंटर पर सही तरीके से सर्विसिंग हो रही है या नहीं?  इसकी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी, तो चलिए जानते हैं क्या है ये सर्विस और ग्राहक इसे कैसे एक्सेस कर पाएंगे? 

क्या है क्रिस्टल सर्विस?
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए अपने वाहनों के रियल-टाइम वीडियो-बेस्ड अपडेट जानने के लिए किआ क्रिस्टल (KIA Cristal) नाम से नई सर्विस शुरू की है, जिसे ग्राहक ‘माय किआ’ (My KIA) ऐप के जरिये ऐक्सस कर सकते हैं. 

ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये सभी जानकारी
कंपनी के अनुसार इस सर्विस का उद्देश्य किआ ग्राहकों को उनकी कारों की सर्विस के वीडियो कंसल्टिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से अत्यधिक पारदर्शिता प्रदान करना है. यह पहल किआ ग्राहकों को उनके स्मार्टफोन से काम, लागत और उनके किसी भी प्रश्न के रियल टाइम सॉल्यूशन समेत सभी डिटेल्स तक आसान पहुंच प्रदान करती है. यह सर्विस ‘माय किआ’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें-ATM Card पर फ्री में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, जानिए कैसे मिलेगा क्लेम?

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 237 किआ डीलरशिप
लाइव कंसल्टेशन सर्विस के लिए अब देशभर में 237 किआ डीलरशिप पर उपलब्ध है, जबकि 25 डीलर पहले से ही सर्विस प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं. किआ इंडिया का लक्ष्य 2024 के अंत तक अन्य 60 डीलरशिप में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करना है. दोनों प्लेटफॉर्म की समग्र ग्राहक रेटिंग उम्मीदों से कहीं ज्यादा है.

कंपनी की पिक एंड ड्रॉप सर्विस से संतुष्ट ग्राहक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ इंडिया के नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने कहा कि रिसर्च से पता चला है कि उनके ज्यादातर ग्राहक उनकी एडवांस पिक एंड ड्रॉप सर्विस का विकल्प चुन रहे हैं या अपने वाहन की सर्विस प्रक्रियाओं के लिए अपने ड्राइवरों को भेज रहे हैं. वे इस सर्विस से बहुत संतुष्ट हैं.
 
 


स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी कलर के साथ जून में लॉन्च होगी Tata की ये नई कार, जानें इसकी कीमत?  

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Altroz मिड सेगमेंट की एक स्टालिश कार है. अब कंपनी इसका नया अपडेट मॉडल Racer लेकर आई है.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद स्टाइलिश कार लेकर आई है. इस कार को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसके बाद से ही ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के अनुसार टाटा जून में अपनी नई टाटा अल्ट्रॉज रेसर (Tata Altroz Racer) कार को लॉन्च करेगी. यह कंपनी की हैचबैक सेगमेंट की जबरदस्त कार होगी, जिसमें स्पोर्टियर लुक और डुअल टोन में ओरेंज कलर ऑप्शन मिलेगा. तो चलिए आपको इस कार की कीमत और दूसरे खास फीचर्स की जानकारी देते हैं.

इस कीमत पर मिलेगी कार
टाटा अल्ट्रॉज आइटर्बो (Tata Altroz iTurbo) की कीमत 9.20 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अल्ट्रॉज रेसर (Altroz Racer) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये से लेकर 12.52 लाख रुपये के बीच होगी. 

नई Altroz Racer में मिलेंगे ये खास फीचर्स
अल्ट्रॉज रेसर में हाई पावर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. कंपनी अपनी सबसे हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में इसी इंजन का इस्तेमाल करती है. जानकारी के अनुसार यह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करेगा. सड़क पर दौड़ने के लिए इसमें 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क मिलेगी. यह कंपनी की 6 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जो खराब रास्तों और पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देगी. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ के साथ ही इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ड्यूल-टोन पेंट स्कीम 
Altroz की नई Racer में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम इसे पुरानी कार से अलग बनाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से पता चला है कि कंपनी ने यंग जनरेशन का ध्यान रखते हुए इसमें बॉनट और छत पर ट्विन रेसिंग Stripes दी हैं. कार के फ्रंट फेंडर पर ‘Racer’ की बैजिंग दी गई है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है. कार में पुरानी कार के मुकाबले नई स्टाइलिश ग्रिल और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और कलर डैशबोर्ड दिया गया है.
 


मारुति सुजुकी ने लॉन्‍च की न्‍यू जनरेशन Swift, सिक्‍योरिटी से लेकर माइलेज में हुआ इजाफा 

कंपनी ने इस बार कई तरह के नए फीचर दिए हैं. इन नए फीचर में 6 एयर बैग से लेकर कार का माइलेज शामिल है. इस नए मॉडल में माइलेज में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

मारुति कंपनी ने अपनी पुरानी कार स्विफ्ट को बाजार में एक बार फिर से लॉन्‍च किया है. कई नए फीचर के साथ बाजार में आने जा रही कार की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरु हो रही है. कंपनी ने इस न्‍यू जनरेशन मॉडल को 9 तरह के एक्‍सटीरियर रंगों में लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इसमें दो नए कलर वेरिएंट भी लॉन्‍च किए हैं जिसमें लस्‍टर ब्‍लू और नोवल ओरेंज शामिल हैं. 

इन वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी ये नई कार 
मारुति सुजुकी का ये नया वेरिएंट पांच तरह के मॉडल में उपलब्‍ध होगा. इसमें LXi, VXi,VXi(O), ZXi, और ZXi+ शामिल हैं. कंपनी स्विफ्ट के दिवानों के लिए अलग-अलग पेंट विकल्‍प भी लेकर आई है. इसमें मोनोटोन और ड्यूलटोल जैसे पेंट शामिल हैं. स्विफ्ट के इस न्‍यू जनरेशन का माइलेज पिछले वाले मॉडल से 14 प्रतिशत ज्‍यादा है. स्विफ्ट के मैनुवल वेरिएंट में जहां 24.8 KMPL और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 kmpl का माइलेज मिलता है. 

ये भी पढ़ें: आखिर PM आर्थिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट में ऐसा क्‍या है जिसने मचा दिया सियासी बवाल?

न्‍यू जनरेशन में मिलने जा रहे हैं ये एडवांस फीचर 
मारुति ने अपने इस ऑल टाइम हिट मॉडल में कई तरह के फीचर में इजाफा किया है. कंपनी सिक्‍योरिटी को देखते हुए 6 एयरबैग दे रही है. स्विफ्ट में अब अगर आप पहाड़ की यात्रा करते हैं तो आपको हिल होल्‍ड असिस्‍टेंस, थ्री प्‍वॉइंट सीट बेल्‍ट और नया सस्‍पेंशन सेटअप भी दिया गया है. Swift के इस नए वेरिएंट में केबिन में लगाया गया पहले से बड़ा टचसक्रीन इंफोटेंमेंट सिस्‍टम भी दिया गया है. ये नया सिस्‍टम बलेनो और फ्रॉंक्‍स की तरह दिखाई दे रहा है. 

ये है नई कार की लंबाई चौड़ाई
अगर स्विफ्ट की इस कार की लंबाई चौड़ाई पर नजर डालें तो इसकी लंबाई 3860 मिमी, 1695 मिमी और ऊंचाई 1500 मिमी है. अगर पुराने मॉडल की इसकी लंबाई चौड़ाई की तुलना करें तो 15 mm लंबी, 30mm ऊंची और 40 mm चौड़ी है. हालांकि व्‍हील बेस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अब आखिरी में अगर इसके इंजन वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने नया Z सीरिज 1.2  लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इस 82 हॉर्स पॉवर का की ताकत और 108 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन में मैनयुवल गियरबॉक्‍स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है. कंपनी ने इस बार कुछ मॉडल में माइड हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्‍ध है. 
 


कहां लगने जा रही है साउथ एशिया की सबसे बड़ी E-Cycle फैक्ट्री? धोनी ने किया है निवेश

महिंद्र सिंह धोनी के निवेश वाली कंपनी ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है.

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी उनकी बैटिंग जितना ही स्ट्रांग है. उन्होंने कई अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है. अब उनके निवेश वाली एक कंपनी साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. धोनी ने ई-साइकिल कंपनी ईमोटोराड (EMotorad) में पैसा लगाया हुआ है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनका इन्वेस्टमेंट कितना है. 

पुणे के रावेत में लगेगा प्लांट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे के रावेत में लगा रही है. 2,40,000 वर्ग मीटर में फैले इस प्लांट के प्रथम चरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. पहले में 15 अगस्त से मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि पूरी तरह ऑपरेशनल होने पर इस प्लांट से सालाना 5 लाख से ज्यादा ई-साइकिलों का प्रोडक्शन होगा. 

ये भी पढ़ें - क्या BJP के गुजरात प्रेम के चलते टला Elon Musk का दौरा? तेलंगाना CM के दावे से उठे कई सवाल

300 लोगों की होगी भर्ती 
ईमोटोराड की इस गिगाफैक्ट्री में बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में इस्तेमाल होने वाले करीब सभी कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन होगा. नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अस्तित्व में आने पर कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ा पाएगी, जिसमें नई इलेक्ट्रिक साइकिल भी शामिल होगी. कंपनी की फैक्ट्री में अभी 250 लोग काम कर रहे हैं और आने वाले समय में 300 नए लोगों की भर्ती की जाएगी. कंपनी के मुताबिक,  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण चार चरणों में पूरा होगा. इस बाद यह किसी एक लोकेशन पर बनी साउथ एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी.  

इनमें भी लगा है धोनी का पैसा
धोनी ने ईमोटोराड के अलावा, बेंगलुरु बेस्ड फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho, डिजिटल लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म Khatabook और गुरुग्राम की पुरानी कारों की कंपनी Cars24 में भी पैसा लगाया हुआ है. ईमोटोराड की बात करें, तो इसके देश भर में 350 डीलर्स और 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स हैं. मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपए की बिक्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.  


ब्लूटूथ फीचर के साथ 80 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये ई स्कूटर, 10 मई से शुरू बुकिंग

iVooMi Energy ने JeetX ZE नाम से अपना एक नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Wednesday, 08 May, 2024
BWHindia

देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी iVooMi एनर्जी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी JeetX ZE नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस ई- स्कूटर कीमत कितनी है और कंपनी इसमें क्या खास फीचर्स लेकर आई है?

ई-स्कूटर की कीमत
कंपनी के अनुसार इस नए स्कूटर को बनाने में 18 महीने लगे और उन्होंने 1 लाख किमी तक इसकी टेस्टिंग की है. इस स्कूटर में ग्राहकों को 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें नार्डो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरुलियन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन शामिल है. आपको बता दें, ये स्कूटर JeetX की नेक्स्ट जनरेशन है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79999 रुपये है. ये 3 बैटरी वेरिएंट में मिल रहा है. इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलेगा. 

डायमेंशन्स और फीचर्स 
स्कूटर एक एप्लिकेशन के साथ आता है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है. यह खाली स्थान की दूरी, बारी-बारी नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी जानकारी दिखाता है और इसमें जियो-फेंसिंग भी उपलब्ध है. इसमें 1350 एमएम का लंबा व्हीलबेस, स्कूल की लंबाई 760 एमएम और 770 एमएम हाई सीट मिलती है. कंपनी ने स्कूटर में एक्सपेंटेड लैगरूम और बूट स्पेस भी दिया है. साथ में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है.  कंपनी के अनुसार स्कूटर का बैटरी पैक 7kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है. 

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कंपनी दे रही ये ऑफर
कंपनी स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी कि बारिश में भीगने पर कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा ये कंपनी ग्राहकों को स्कूटर के किसी भी भाग के बिना किसी अतिरिक्त कोस्ट के वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है.

इसे भी पढ़ें-सरकारी Apps पर लगेगा ‘गर्वमेंट बैज’, फर्जी Apps पर लगेगी लगाम


कार खरीदने की कर लें तैयारी, मई में इन तीन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एसयूवी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर केवल मई महीने तक के लिए ही वैलिड है.

Last Modified:
Tuesday, 07 May, 2024
BWHindia

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई है. मई महीने में आपको कुछ पाप्यूलर एसयूवी कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है, तो चलिए बताते हैं कि आपको कौन-सी कार पर, कितना ऑफर मिल रहा है?

महिंद्रा की स्कोर्पियो पर 1 लाख तक का डिस्काउंट
भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की स्कोर्पियो काफी पॉप्युलर एसयूवी है. बिक्री के लिहाज से भी बीते महीने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ये टॉप पर रही थी. इसके अलावा ये कंपनी की भी टॉप सेलिंग कार है. कपंनी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट  दे रही है. बता दें, ये डिस्काउंट केवल MY 2023 मॉडल पर मिलेगा. MY 2023 पर आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा. स्कोर्पियो एन के टॉप स्पेक Z8, Z8L डीजल वैरिएंट 4WD  पर अधिकतम 1 लाख, Z8, Z8L के रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा स्कोर्पियो एन की कीमत एक्स शोरूम 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक है. 

XUV300 पर इतना डिस्काउंट

महिंद्रा XUV300 W8 के MY 2023 डीजल वैरिएंट पर 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये, W6 वैरिएंट पर 1.33 लाख रुपये, W4 वैरिएंट पर 95,000 हजार रुपये, W2 पर 45,000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट में कैश डिस्काउंट के साथ ऑफिशियल एस्सेरीज और एक्सीडेंट वारंटी भी शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक है.

ग्रैंड विटारा पर 74 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी पर अधिकतम 74 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट छूट शामिल है. ग्रैंड विटारा डेल्टा पेट्रोल वैरिएंट पर 44 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसके जेटा पेट्रोल और अल्फा पेट्रोल में 59,000 हजार, सिग्मा पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर सबसे कम 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.