आ गया Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

Samsung Galaxy F55 5G का इंतजार भारतीय काफी समय से कर रहे हैं. लेकिन अब   इंतजार खत्म होगा और 27 मई को ये फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. 

Last Modified:
Monday, 20 May, 2024
BWHindi

अगर आप Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. साल की शुरूआत से ही सैमसैंग के जिस फोन की चर्चा हो रही है, आखिरकार उसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है. सैमसंग गैलेक्सी F55 5G का टीजर फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. ऐसे में जानकारी सामने आ गई है कि ये फोन अब 27 मई दोपहर 1 बजे फोन लॉन्च किया जाएगा. तो चलिए आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी देते है. 

टीजर में नजर आया फोन का क्लासी लुक
हाल में Samsung द्वारा जारी टीजर में ये जानकारी सामने आई थी कि ये Galaxy F55 5G वीगन लेदर डिजाइन के साथ एंट्री करेगा. टीजर में फोन का लुक और डिजाइन भी बेहद आकर्षक नजर आया. ये फोन ऑरेंज कलर और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन होगा.

ये मिलेंगे फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को 8जीबी रैम, 256जीबी के साथ आएगा. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का बड़ा Super AMOLED Plus डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. ये फोन पंच-होल स्क्रीन और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. ये फोन बैटरी बचाने और समय और अलर्ट दिखाने के लिए ऑलवेज-ऑन फीचर को भी सपोर्ट करेगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट क्वालकॉम प्रोसेसर मिल सकता है, और इसके साथ एड्रीनो GPU भी होगा. पावर के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

इसे भी पढ़ें-भारतीय नागरिकता मिलने के बाद Akshay Kumar ने पहली बार दिया वोट, लोगों को दिया ये संदेश

कैमरा भी जबरदस्त
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम होगा. मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट होने की बात सामने आई है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकेगी.

ये होगी कीमत
सैमसंग ने ट्वीट कर इस फोन की कीमत को लेकर संकेत दिए हैं. सैमसंग ने अपने ट्वीट में कहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 2X999 हो सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन को 20 हजार रुपये से लेकर 29,999 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.

 


अब AI याद रखेगा आपकी हर जरूरी बात, WhatsApp पर जल्द मिलेगा चैट मेमरी फीचर

WhatsApp Meta AI के लिए चैट मेमरी फीचर लाने वाला है. यह फीचर मेटा एआई के पास मौजूद इन्फर्मेशन का इस्तेमाल करके यूजर्स को ज्यादा सही और कस्टमाइज्ड रिस्पॉन्स देगा.

Last Modified:
Monday, 21 October, 2024
BWHindia

व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, व्हाट्सऐप पर यूजर्स को समय-समय पर नए-नए फीचर्स मिलते हैं. इसी कड़ी में अब कंपनी व्हाट्सऐप मेटा एआई के लिए चैट मेमरी फीचर (Chat Memory Feature) लॉन्च करने जा रही है. इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद व्हाट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.9 में देखा है. तो चलिए जानते हैं इस फीचर में आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

बर्थडे और फॉर्मल बातचीत के तरीको को याद रखेगा मेटा एआई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स को व्हाट्सऐप मेटा एआई के लिए जल्द ही चैट मेमरी फीचर (Chat Memory Feature) मिलेगा. इस फीचर से यूजर्स को व्हाट्सऐप का और अधिक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फीचर की मदद से मेटा एआई चैटबॉट के साथ पहले शेयर किए गए डीटेल्स को ऑटोमैटिकली याद रखेगा. यह फीचर मेटा एआई के पास मौजूद इन्फर्मेशन का इस्तेमाल करके यूजर्स को ज्यादा सही और कस्टमाइज्ड रिस्पॉन्स देगा. मेटा एआई यूजर्स के पर्सनल डीटेल्स जैसे कि वे वीगन हैं या नहीं, बर्थडे और यहां तक की उनकी फॉर्मल बातचीत के स्टाइल को याद रख सकता है. 
 
पसंद, नापसंद के साथ सुझाव भी देगा मेटा एआई   
इस फीचर की खास बात है कि यह यूजर की पसंद किताब के साथ डॉक्युमेंट्री और पॉडकास्ट को भी याद रखने का काम करता है. उम्मीद की जा रहा है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को वॉट्सऐप में मेटा एआई का काफी शानदार पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स की पसंद और नापसंद को याद रख कर मेटा एआई सुझाव, सलाह और रिस्पॉन्स देगा. मान लीजिए आपको खाने का कोई आइटम पसंद नहीं है और आपने चैट में कभी ऐसी बात की है, तो मेटा एआई उस डिश को ट्राई करने का सुझाव नहीं देगा.

यूजर्स के हाथों में होगा पूरा कंट्रोल 
यूजर्स को व्हाट्सऐप मेटा एआई का यह फीचर यूजर्स को पर्सनल असिस्टेंट जैसे फील कराएगा. साथ ही मेटा एआई किन बातों तो याद रखेगा, इसका पूरा कंट्रोल यूजर्स के हाथ में ही होगा. इसके यूजर्स को इन्फर्मेशन को डिलीट और अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी चैट मेमरी को फीचर को अभी डिवेलप कर रही है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मिड कैप, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड बने निवेशकों की पसंद, 6 महीने में आया इतना करोड़ का निवेश


Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च, मिलेगा 6 सालों का साथ, देखें प्राइस और स्पेक्स

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना मिड बजट रेंज गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. जानिए फीचर्स और कीमत.

Last Modified:
Friday, 18 October, 2024
BWHindia

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस कुछ वक्त पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है. इसमें आपको 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.  इसमें IP54 रेटिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Galaxy A16 5G की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy A16 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. ये फोन ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन में लॉन्च हुआ है. इसे आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट Axis Bank और SBI कार्ड पर मिलेगा.  

6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, छह साल का सिक्युरिटी अपडेट

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले होगा. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 1080 × 2340 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें छह ऑपरेटिंग सिस्टम और छह साल के सिक्युरिटी अपडेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करता है.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए 13 MP फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. इनमें एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. वीडियो और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

इन बैंक कार्ड्स पर मिलेगा 1000 रुपए डिस्काउंट

Samsung Galaxy A16 5G में IP54 सर्टिफिकेशन भी है, यानी यह धूल और पानी से कुछ हद तक सुरक्षित है. फोन में Samsung का Knox Vault सुरक्षा फीचर भी है. साथ ही, इसमें NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) द्वारा संचालित Tap and Pay फीचर वाला सैमसंग वॉलेट भी मिलता है. स्मार्टफोन 8GB RAM और 128 GB, 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है. अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy A16 5G पर एक्सिस, SBI क्रेडिट कार्ड पर एक हजार रुपए तक अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अन्य फीचर्स में Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C Port, NFC शामिल हैं.
 


Whatsapp की सख्ती, एक साथ बंद किए 84 लाख अकाउंट, कहीं आप तो नहीं शामिल

मैसेज शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म वॉट्सऐप स्‍कैम और संदिग्‍ध गतिविधियों में शामिल करीब 84 भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने यह कदम 1 से 31 अक्‍टूबर के बीच उठाया.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
BWHindia

व्हाट्सऐप ने फेक न्यूज और अभद्र भाषा के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. मेटा के इस प्लेटफॉर्म ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त में भारत में 84 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुरुपयोग को रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है. संदिग्ध  अकाउंट्स की पहचान के लिए वॉट्सऐप मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स को इस्तेमाल करती है. इससे प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. 

अब तक इतने अकाउंट्स हुए बैन

व्हाट्सऐप की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अगस्त के महीने में 84.58 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इनमें से 1,661,000 खातों को बिना शिकायत के बैन किया गया है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अनुसार की गई है. इसमें नीतियों का उल्लंघन करने वाले और अवैध गतिविधियों में शामिल अकाउंट्स को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. बता दें कि व्हाट्सऐप अवेध गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देता है और कुछ सस्पेक्ट देखने पर उस पर एक्शन लेता है. हर साल ऐसे अकाउंट्स पर कार्रवाई कर उसे हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है,

अक्टूबर के महीने में अब तक 16.61 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. बता दें कि व्हाट्सऐप का ऑटोमेटिक सिस्टम संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करती है और फिर उसे बैन कर देती है. 

इस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में IT नियम लागू किया था. इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतें और उन पर की गई कार्रवाई का हर डिटेल मेंशन होता है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के तहत की गई जाती है. ये यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.

इन कारणों के चलते बैन हो सकता है WhatsApp अकाउंट -

•    बल्क में मैसेज या स्पैम भेजना.

•    धोखाधड़ी में शामिल होना या गलत जानकारी प्रमोट करना.

•    कानून का उल्लंघन करना या संदिग्ध गतिविधियों में भाग लेना.
 


YouTube ने अपने शॉर्ट्स फीचर में किया बड़ा अपडेट, क्रिएटर्स को होगा फायदा...

वीडिया क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब (YouTube) में एक बड़ा अपडेट हुआ है. उन्हें अब तीन मिनट तक की वर्टिकल या स्क्वायर वीडियो को शॉर्ट्स के रूप में अपलोड करने की अनुमति होगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
BWHindia

अगर आप भी एक क्रिएटर हैं और यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स फीचर में एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की है, जिसके तहत क्रिएटर्स को तीन मिनट तक की वीडियो अपलोड करने की अनुमति दी जाएगी. इनके लिए शॉर्ट्स रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल लागू होगा. तो आइए जानते हैं इस फीचर का इस्तेमाल कैसे होगा और इससे क्रिएटर्स को क्या फायदा होगा?

क्रिएटर्स को होगा ये फायदा
यूट्यूब पर किसी भी वर्टिकल या स्क्वायर एस्पेक्ट रेशियो वाली तीन मिनट तक की वीडियो को खुद ही शॉर्ट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा. ये वीडियो प्लेटफॉर्म के शॉर्ट्स रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल के लिए पात्र होंगी, जिससे क्रिएटर्स शॉर्ट्स फीड के जरिए कमाई कर सकेंगे. इस नए अपडेट के बाद कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो के लिए अधिक समय मिलेगा ताकि वे आकर्षक कहानियां बना सकें और अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर सकें, साथ ही छोटे फॉर्मेट के कंटेंट के बढ़ते दर्शकों तक पहुंच सकें. ये बदलाव 15 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिया गया है. हालांकि, इससे पहले अपलोड की गई वीडियो को लंबे फॉर्मेट वाली वीडियो के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा और YouTube के पारंपरिक रेवेन्यू मॉडल के तहत Watch Page पर इसका मुद्रीकरण जारी रहेगा.

YouTube Studio के माध्यम से अपलोड होंगे लंबे क्लिप
इस अपडेट से क्रिएटर्स के लिए नए अवसर खुलेंगे, लेकिन क्रिएटर्स फिलहाल YouTube मोबाइल ऐप के शॉर्ट्स कैमरा के जरिए तीन मिनट के शॉर्ट्स फिल्म नहीं कर पाएंगे. इसके बजाय वे YouTube Studio के माध्यम से इन लंबे क्लिप को अपलोड कर सकते हैं, जो डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है. यूट्यूब ने कहा है कि Content ID सिस्टम द्वारा पहचानी गई कॉपीराइटेड सामग्री वाले शॉर्ट्स को ग्लोबल लेवल पर ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वीडियो को प्लेटफॉर्म पर देखने या अनुशंसित करने से रोका जाएगा. ऐसी वीडियो को मुद्रीकरण के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाएगा.

क्रिएटर्स आसानी से कर पाएंगे कमाई 
इस नए अपडेट के बाद यूट्यूब पर कमाई करना काफी आसान होने वाला है. अगर आप भी कमाई करना चाहते हो तो ये फीचर आपकी काफी मदद करने वाला है क्योंकि शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं, जो काफी फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे में आप इस ऑप्शन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो.

इसे भी पढ़ें-Android 15 के साथ Google दे रहा 'प्राइवेट स्पेस', जानिए कैसे होगा इस फीचर का इस्तेमाल?


 


Android 15 के साथ Google दे रहा 'प्राइवेट स्पेस', जानिए कैसे होगा इस फीचर का इस्तेमाल?

गूगल (Google) ने आखिरकार Android 15 का रोलआउट शुरू कर दिया है. इसमें यूजर्स को एक नया प्राइवेसी फीचर दिया जा रहा है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
BWHindia

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, गूगल (Google) एंड्राइड 15 (Android 15) को रोलआउट करना शुरू कर किया है. यह अपडेट सबसे पहले पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया जाएगा. गूगल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का सबसे बड़ा फीचर प्राइवेट स्पेस है. इस फीचर में यूजर्स को अपनी प्राइवेट फोटो फाइल और ऐप को हाइड करने का ऑप्शन मिलता है. तो चलिए जानते हैं आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

क्या है Private Space?
प्राइवेट स्पेस गूगल के लेटेस्ट Android 15 का सबसे बड़ा फीचर है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी फोटो, ऐप्स और दूसरी फाइल्स को हाइड कर सकते हैं. यह फीचर फोन में एक अलग से वर्चुअल स्पेस क्रिएट करता है, जिसमें यूजर्स अपनी सेंसेटिव डेटा को सिक्योर कर सकते हैं. यूजर्स इसमें अपने फोटो, ऐप्स या अन्य किसी फाइल को सेव कर सकते हैं, जिसे कोई भी अनऑथराइज्ड तरीके से एक्सेस नहीं कर पाएगा. इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में अलग से एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, जिसमें गूगल के सिस्टम ऐप्स जैसे कि Google Photos, Files, Chrome, Screenshots के डुप्लीकेट फाइल्स को सिक्योर किया जा सकता है.

क्यों खास है ये फीचर?
प्राइवेट स्पेस फीचर इसलिए खास है क्योंकि यूजर्स अपने जिस फाइल को हाइड करना चाहते हैं, वे नॉर्मल ऐप ड्रॉर में नहीं दिखाई देंगे. प्राइवेट स्पेस के ऐप्स के ऊपर एक चाभी वाला छोटा आइकन दिखाई देगा, जो बताता है कि फाइल या ऐप्स को सिक्योर किया गया है. यूजर्स अपने फोन में प्राइवेट स्पेस को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. लॉक करने के बाद प्राइवेट स्पेस के ऐप्स का आइकन दिखना बंद हो जाता है.

ऐसे करे Private Space का इस्तेमाल
1. प्राइवेट स्पेस फीचर के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन को लेटेस्ट Android 15 से अपडेट करना होगा.
2. इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं और Security & Privacy सेक्शन को स्क्रॉल करें.
3. इसके बाद आपको Private Space मैन्यू दिखाई देगा, जिसे टैप करना है.
4. फिर ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करते हुए Set Up पर टैप करना होगा और एक नया अकाउंट सेटअप करना होगा.
5. प्राइवेट स्पेस क्रिएट होने के बाद आप जब चाहे इसे डिलीट भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-EPFO अकाउंट से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए क्या है नए नियम?


SAMSUNG स्मार्ट रिंग की प्री-बुकिंग शुरू, फ्री मिलेगा 5000 की कीमत वाला वायरलेस चार्जर

सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) एक इनोवेटिव और शानदार हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जो आपकी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकती है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
BWHindia

अगर आप हर वक्त अपनी हेल्थ ट्रैक करना चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) आपके लिए एक परफेक्स डिवाइस है. दरअसल, सैमसंग ने जुलाई 2024 में पेरिस में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी पहली स्मार्ट रिंग गैलेक्सी रिंग को पेश किया था और अब भारत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. यह एक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग वियरेबल डिवाइस है. इसे चुनिंदा जगहों पर ही मार्केट में उतारा गया है. तो चलिए जानते हैं इस रिंग की कीमत क्या है और आप इसे कैसे बुक कर सकते हैं?

इतनी है रिंग की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी की अमेरिकी वेबसाइट पर गैलेक्सी रिंग की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर है. इसका मतलब भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी कीमत करीब 33 हजार रुपये होगी. यह रिंग Titanium Silver, Titanium Gold और Titanium Black कलर वेरिएंट में आती है. फिलहाल, सैमसंग ने भारत में इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है. 

Galaxy Ring में क्या है खास?
सैमसंग गैलेक्सी रिंग एक स्मार्ट अंगूठी है जो आपकी उंगली में फिट होती है. यह आपकी सेहत पर नजर रखती है. इसमें कई सारे सेंसर लगे हैं, जो आपके हार्ट रेट, नींद की क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल और जरूरी हेल्थ डेटा को ट्रैक करते हैं. यह डेटा सैमसंग हेल्थ ऐप में सिंक होता है, जहां आप अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
Galaxy Ring में मिलेंगे ये फीचर्स
1. Galaxy AI: सैमसंग गैलेक्सी रिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. गैलेक्सी एआई की सपोर्ट के साथ यह आपके हेल्थ और फिटनेस डेटा को ट्रैक करती है.
2. स्लीप ट्रैकिंग: यह रिंग आपकी नींद की क्वालिटी ट्रैक करती है और आपको बताती है कि आप कितने घंटे सो रहे हैं और आपकी नींद कैसी रही.
3. हार्ट रेट मॉनिटरिंग: यह रिंग आपके हार्ट रेट को लगातार मॉनिटर करती है. इससे आपको हार्ट रेट के बारे में पता चलता रहेगा.
4. स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग: यह रिंग आपके स्ट्रेस लेवल को भी मापती है. इससे आपको तनाव कम करने में मदद मिल सकती है.
5. टाइटेनियम बॉडी और वाटर रेसिस्टेंट: यह रिंग ग्रेड 5 टाइटेनियम से बनी है, और 10ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है.
6. लंबी बैटरी लाइफ: सैमसंग की स्मार्ट रिंग 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है.

ऐसे करें प्री-बुकिंग
भारतीय ग्राहक इस स्मार्ट अंगूठी को 1,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी रिंग को आप 1,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर पर जाकर आप गैलेक्सी रिंग को प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग के साथ आपको 4,999 रुपये की कीमत वाला वायरलेस चार्जर डुओ भी फ्री मिलेगा. प्री-बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है. 
 


दिवाली से पहले आएगा Google Pixel 9 सीरीज का नया फोन, 7 साल तक का मिलेगा OS अपडेट

Google ने अगस्त में भारत पिक्सेल 9 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. अब कंपनी पिक्सेल सीरीज का एक नया फोन Pixel 9 Pro लॉन्च करने जा रही है.

Last Modified:
Monday, 14 October, 2024
BWHindia

अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो पूरे 7 साल तक नया जैसा दिखे, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, गूगल (Google) ने इस फेस्टिल  सीजन में Pixel 9 Pro को लॉन्च करने जा रही है. बता दें, गूगल ने अगस्त में भारत सहित कई ग्लोबल लेवल पर Pixel 9 सीरीज के फोन को पेश किया था. कंपनी ने उस समय भारत में केवल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL लॉन्च किया था और  Pixel 9 Pro को बाद में लॉन्च करने की बात कही थी. तो आइए जानते हैं इस फोन में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे.   

इस दिन होगा लॉन्च

कंपनी ने पुष्टि की है कि Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. यह Pixel 9 Pro XL की तरह ही पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज, हेज और ओब्सीडियन कलर में आएगा. आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार भारत  Pixel 9 Pro XL की तरह ही पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज, हेज और ओब्सीडियन कलर में आएगा. आधिकारिक लिस्टिंग के भारत में यह केवल 16GB + 256GB मॉडल में आएगा. छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी को छोड़कर, Pixel 9 Pro में लगभग Pixel 9 Pro XL जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिजाइन हैं, फोन का साइज Pixel 9 के समान है. यह केवल 16GB + 256GB मॉडल में आएगा. छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी को छोड़कर, Pixel 9 Pro में लगभग Pixel 9 Pro XL जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिजाइन हैं, फोन का साइज Pixel 9 के समान है.

इतनी होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 9 Pro की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये होगी. गूगल के फ्लैगशिप फोन में AI के साथ कई अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं. इसे चार कलर ऑप्शन में ग्राहक 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स 

1. पिक्सेल 9 प्रो में 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगी. फोन में टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर है. फोन Android 14, 7 साल तक के OS अपडेट के साथ आता है.

2. फोन में 50MP का रियर कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS, 30x डिजिटल ज़ूम, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक ब्लर, 4K 60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा है. 

3. इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 42MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फेस अनलॉक के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर हैं. पिक्सेल 9 प्रो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी से लैस है. 

इसे भी पढ़ें-इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में आई जबरदस्त उछाल


WhatsApp में चैट करना होगा मजेदार, यूजर्स को जल्द मिलेगा ये नया फीचर

मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को जल्द चैट थीम्स बदलने से जुड़ा फीचर मिलने जा रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

पॉप्यूलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के रोड़ों यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं. साथ ही यूजर्स को चैटिंग के दौरान एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ बेहतरीन प्राइवेसी भी दी जा रही है. हालांकि, कई यूजर्स ऐप की बोरिंग चैट थीम को लेकर शिकायत करते रहते हैं, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने इसमें बदलाव करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब जल्द ही यूजर्स अपनी मनपसंद थीम को WhatsApp चैट्स के लिए सेट कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं कैसा होगा ये फीचर?

शुरू हो गई फीचर की टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा की ओनरशिप वाला ऐप व्हाट्सऐप कुछ कस्टमाइजेशन ऑप्शंस पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप ने कस्टम चैट थीम फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसकी मदद से यूजर्स अपने कन्वर्सेशन और चैट्स को पर्सनलाइज कर पाएंगे. इस फीचर के बारे में अगस्त में संकेत मिले थे और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है.

यूजर्स को मिलेंगे 20 से ज्यादा अलग-अलग कलर थीम्स
व्हाट्सऐप यूजर्स को अभी डिफॉल्ट, लाइट और डार्क थीम्स के विकल्प मिलते हैं. हालांकि, नए अपडेट के बाद गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में शामिल टेस्टर्स को व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.21.34 के साथ ढेरों नए थीम्स और कलर वेरिएशंस मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स 22 अलग-अलग चैट थीम्स और 20 कलर विकल्प में से किसी भी एक को चुन सकते हैं.
नया फीचर टेस्टिंग के बाद स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा और यूजर्स को एक नया 'Chat Theme' सेटिंग्स पेज मिलेगा. इस पेज पर यूजर्स इंडिविजुअल चैट्स के लिए थीम बदल सकेंगे. इसी पेज पर चैट कलर और बैकग्राउंड वॉलपेपर बदलने का विकल्प भी दिया जाएगा. वहीं, अगर यूजर्स चाहें तो एक साथ सभी चैट्स के लिए थीम बदल पाएंगे, जिससे उन्हें एक जैसा अनुभव ऐप में मिले. 

अगले कुछ सप्ताह में दिखेगा नया बदलाव
जानकारी के अनुसार अभी ये फीचर बीटा टेस्टिंग मोड में है और ऐसे में चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को ही इसका ऐक्सेस मिल रहा है. iOS यूजर्स के लिए भी WhatsApp वर्जन 24.20.71 के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है. हालांकि, अभी यह बदलाव सभी बीटा यूजर्स को भी नहीं दिखा है. अगले कुछ सप्ताह में स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनने के बाद इस फीचर का ऐक्सेस सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने लगेगा. थीम फीचर मिलने के बाद आपको चैट करने में काफी आनंद आएगा. 

इसे भी पढ़ें-भारत में लॉन्च हुई Toyota Hyryder Festival Limited Edition, जानिए कितनी है कीमत?
 


फेस्टिव सीजन में इतना सस्ता हो गया JioBook लैपटॉप, फीचर्स भी हैं पावरफुल!

JioBook लैपटॉप की कीमत 4 हजार रुपये तक घट गई है, अब ये लैपटॉप लेवल 12,890 रुपये में मिल रहा है. इसमें 8 घंटे की बैटरी लाइफ, नॉन-ग्लर स्क्रीन, वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कोई सस्ता लैपटॉप खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, जियोबुक (JioBook) लैपटॉप आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. JioBook 11 साल 2023 में  16,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस लैपटॉप की कीमत 4 हजार रुपये तक घटा दी गई है. इसका मतलब है कि ये लैपटॉप अब आपको 12,890 रुपये में मिल जाएगा. तो चलिए जानते हैं इसमें आपको क्या- क्या फीचर्स मिलेंगे और आप कहां से इसे खरीद सकते हैं? 

स्टूडेंट्स के साथ ऑफिस वर्कर्स के लिए भी अच्छा विकल्प
JioBook 11 को ऑफिस वर्क के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही ये छात्रों के लिए भी अच्छा प्रोडक्ट साबित होता है. खास बात है कि ये Android 4G लैपटॉप है. जियो ने इस लैपटॉप में आपको MediaTek 8788 CPU मिलता है, जो JioOS पर वर्क करता है. आप इसे सीधा 4G मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं या सीधा WiFi Network से भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये लैपटॉप 11.6 इंच स्क्रीन और 990 ग्राम वेट के साथ आता है. ये अभी सिर्फ एक सिंगल ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. लैपटॉप की स्टोरेज 64GB दी जाती है और RAM 4GB मिलने वाली है. Jio का कहना है कि लैपटॉप की एवरेज बैटरी लाइफ 8 घंटे की आती है.

Infinity Keyboard के साथ बड़ा टचपैड
इस लैपटॉप में  Infinity Keyboard और बड़ा टचपैड भी दिया गया है. इसकी मदद से आपका वर्कफ्लो अच्छा बना रहता है. लैपटॉप की मदद से सिर्फ प्रोफेशनल को टारगेट नहीं किया जाता है. ये ऐसे यूजर्स के लिए है जो पढ़ाई करना चाहते हैं, Word Document पर काम करना चाहते हैं या बेसिक प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं. इसके अलावा Anti-Glare स्क्रीन की मदद से आपके लिए कंटेंट फोकस भी आसान होने वाला है. वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर की मदद से आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हो. ये लैपटॉप 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आता है.

यहां से खरीदें
इस लैपटॉप को आप सीधा Amazon.in या Reliance Digital से ऑर्डर कर सकते हैं. जियो की तरफ से लैपटॉप के साथ 12 महीने की वारंटी दी जा रही है. इसे Amazon पर 3.2 रेटिंग दी गई है. इसमें Netflix, Microsoft Teams और WhatsApp समेत आपको सभी ऐप्लीकेशन का एक्सेस भी इस पर मिलता है.

इसे भी पढ़ें-Tesla का नया रोबोट हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह करेगा सारे काम! इतनी होगी कीमत

 


Tesla का नया रोबोट हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह करेगा सारे काम! इतनी होगी कीमत

टेस्ला (Tesla) ने एक Optimus मानव रोबोट को लॉन्च किया है. यह रोबोट घरेलू कामों से लेकर पैकेज कैरी करने जैसे टास्क भी कर सकता है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 12 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 12 October, 2024
BWHindia

टेस्ला (Tesla) ने नए इनोवेशन का उदाहरण पेश करते हुए Optimus मानव रोबोट को लॉन्च किया है. इसे लेकर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने एक ऑफिशियल एक्स हैंडल से कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं. टेस्ला का ये रोबोट लोगों की डेली लाइफ में बहुत काम आने वाला है. टेस्ला ने इस रोबोट को अलग-अलग टास्क पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से लोग पैकेज तक कैरी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं एलन मस्क की कंपनी के इस रोबोट में क्या क्या खूबियां हैं और इसकी कीमत क्या होगी? 

इतनी होगी रोबोट कीमत
टेस्ला ऑप्टिमस की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है, क्योंकि इसका फाइनल वर्जन आने में अभी वक्त है. हालांकि मस्क ने फाइनल वर्जन की कीमत का अनुमान लगाया है. इन्होंने कहा अगर ऑप्टिमस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होता है तो इस रोबोट की कीमत 20 हजार डॉलर (16.80 लाख लगभग) से 30 हजार डॉलर (25.20 लाख लगभग) के बीच रखी है. जोकि इसे कई मौजूदा ह्यूमनॉइड रोबोट की तुलना में कहीं अधिक किफायती बनाएगी. 

एलन मस्क ने किया ये दावा
टेस्ला ने एलन मस्क का दावा है यह रोबोट वह सब कर सकता है जो इंसानी दिमाग सोच सकता है. मस्क का प्लान इसे अगले एक दशक में आम लोगों के बीच लाने का है. इन्होंने कहा वह इसे स्मार्टफोन की तरह रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला डिवाइस बनाना चाहते हैं.

रोबोटा करेगा ये सभी काम
1.टेस्का के फाउंडर एलन मस्क ने रोबोट की खासियत बताते हुए कहा कि ये आपको साथ Walk कर सकता है, आपके कुत्ते को टहलाना, बच्चों के देखभाल करना, या फिर रेस्टॉरेंट में खाना परोसना हो, यह रोबोट हर वह काम करेगा जिसे इंसान करते हैं. इससे आप कोई भी टास्क करवा सकते हो. 
2. वीडियो में बताया गया कि इससे घरेलू सभी काम करवाए जा सकते हैं. छोटी चीजों के अलावा ये रोबोट सभी प्रकार के टास्क कर रहा है. इसमें कप उठाने से लेकर छोटे गिफ्ट बैग तक भी संभाला जा रहा है.
3. एक Optimus रोबोट को मौजूद लोगों के साथ गेम तक खेलते देखा गया है.
4. ये रोबोट लोगों के साथ डांस भी करते हुए नजर आया है. 
5. एलन मस्क ने रोबोट की तारीफ करते हुए कहा, किसी भी प्रकार का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट है. मस्क ने कहा है कि टेस्ला इसकी लाखों यूनिट्स का निर्माण करेगा. 

आर्थिक सुधार और गरीबी दूर करने में मिलेगी मदद
एलन मस्क की तरफ से ऑप्टिमस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2021 में की गई थी. 2022 में, टेस्ला की इस शुरुआत की काफी तारीफ हो रही है और Humanoid रोबोट के रूप में इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसके वीडियो तेजी के वायरल हो रहे हैं. बता दें, Optimus रोबोट के माध्यम से एलन मस्क लाखों इकाइयों का उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं, जिससे आर्थिक उत्पादन में सुधार और गरीबी के समाप्त होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-IPO लॉन्च से पहले Hyundai मोटर को लेकर आई बड़ी खबर, यहां होगा हजारों करोड़ का होगा निवेश