ऑटो सेक्टर से आईं 2 बड़ी खबरें: Honda ने बढ़ाईं धड़कनें, तो Maruti ने सुनाई खुशखबरी

होंडा कार्स इंडिया भारत में कुछ नई SUV उतारने की तैयारी में है. इस बीच, कंपनी ने अपनी सभी कारें महंगी करने का ऐलान किया है.

Last Modified:
Monday, 04 December, 2023
file photo

ऑटोमोबाइल सेक्टर से दो बड़ी खबरें निकलकर सामने आई हैं. एक तरफ जहां होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. वहीं, मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने चाहने वालों को एक खुशखबरी सुनाई है. पहले बात करते हैं Honda के फैसले की. दरअसल, कंपनी ने एक जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. जिसका मतलब है कि यदि आप 2024 में होंडा की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी. 

कंपनी ने दिया ये तर्क
Honda का कहना है कि लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते उसने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इस जापानी कार निर्माता कंपनी का भारत में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो खास बड़ा नहीं है. कंपनी नई-नवेली एलिवेट के साथ-साथ होंडा सिटी और होंडा अमेज बेचती है. मीडिया रिपोर्ट्स में होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल के हवाले से बताया गया है कि 1 जनवरी से होंडा के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. हालांकि, किस मॉडल के दाम में कितना इजाफा होगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. कंपनी दिसंबर के अंत तक इसकी घोषणा करेगी.

Honda ने बनाई है ये योजना 
होंडा ने करीब तीन महीने पहले भारत में अपनी पहली मिड साइज SUV 'एलिवेट' को उतारा था. कुणाल बहल का कहना है कि ग्राहक एलिवेट को काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है. कार को 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया था. होंडा कार्स इंडिया को इस गाड़ी से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि भारत में उसका मार्केट शेयर अब पहले जैसा नहीं रहा है. कंपनी ने होंडा सिटी को नए रूप में पेश किया था, लेकिन उसे ग्राहकों का पहले जितना प्यार नहीं मिला. बता दें कि होंडा 2030 तक भारतीय बाजार में पांच नई SUV पेश करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें - खरीदना चाहते हैं SUV कार? 2024 में मिलेंगे ये ऑप्शन दमदार!

जिम्नी का 'थंडर एडिशन' लॉन्च
अब जानते हैं कि मारुति सुजुकी ने अपने चाहने वालों को कौनसी सी खुशखबरी सुनाई है. कंपनी ने जिम्नी का 'थंडर एडिशन' लॉन्च कर दिया है. 4x4 वाली इस SUV का स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल की तुलना में 2 लाख रुपए सस्ता है. इसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपए है और इसका टॉप वैरिएंट 14.05 लाख रुपए तक जाता है. जबकि रेगुलर वैरिएंट की कीमत 12.74 लाख रुपए से लेकर 15.05 लाख रुपए तक है. तो यारी जिम्नी खरीदने की तैयारी में हैं, तो कंपनी आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन लेकर आई है. यहां ये भी जानना जरूरी है कि मारुति सुजुकी भी एक जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. उसने भी Honda की तरह बढ़ती लागत का हवाला दिया है.


PM मोदी को मिले 600 से ज्यादा तोहफों की नीलामी, जानें कितनी तय की गई है कीमत

17 सितंबर से उनके सैकड़ों गिफ्ट्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें 600 रुपये से लेकर करीब 9 लाख रुपये तक के गिफ्ट शामिल हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 17 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 17 September, 2024
BWHindia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पिछले कई साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी की जा रही है. ये ऑक्शन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें पीएम मोदी को मिले 600 से अधिक तोहफों की नीलामी हो रही है. इसमें सिर्फ 600 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 16 लाख रुपये तक की कीमत में तोहफे नीलाम किए जा रहे हैं. इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmmementos.gov.in/) पर विजिट कर सकते हैं.

5 साल में हुई ₹50 करोड़ की कमाई

आपको बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की नीलामी का यह छठा संस्करण है. 2019 में पीएम मोदी के बर्थडे से इसकी शुरुआत हुई थी. इन नीलामियों ने पिछले 5 साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी से हुई आय को नमामि गंगे परियोजना में लगाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने लोगों से इस ई-नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया, क्योंकि इस ई-ऑक्शन में भाग लेकर वे एक नेक काम में योगदान देंगे. इससे हमारे देश के पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायता मिलेगी

गिफ्ट्स में क्या-क्या?

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह, सिमरन शर्मा और रजत पदक विजेता निशाद कुमार द्वारा भेंट किए गए जूतों के अलावा रजत पदक विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी का आधार मूल्य 2.86 लाख रुपये के आसपास रखा गया है.

राम मंदिर की एक प्रतिकृति जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है, मोर की एक मूर्ति जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है, राम दरबार की एक मूर्ति जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपये है और चांदी की वीणा जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है, उच्च आधार मूल्य वाली वस्तुओं में शामिल हैं.

सबसे कम आधार मूल्य वाले उपहार में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये रखी गई है. नीलामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर दो अक्टूबर को समाप्त होगी. यहां आप गिफ्ट्स को ऑनलाइन देख सकते हैं.

गंगा सफाई में खर्च होगा पैसा

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने वाले सभी तोहफों और स्मृति चिह्न की नीलामी की नई संस्कृति शुरू की है. मुख्यमंत्री के तौर पर भी वह ऐसा करते थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जो उपहार मिलते हैं, उन्हें नीलामी के माध्यम से लोगों को वापस दे दिया जाता है और नीलामी से अर्जित धन का इस्तेमाल एक नेक कार्य ‘गंगा की सफाई’ के लिए किया जाता है. शेखावत ने जोर देकर कहा कि छठी बार ऐसी नीलामी की जा रही है और इसके माध्यम से जुटाई गई धनराशि राष्ट्रीय गंगा कोष में दान की जाएगी.
 


Royal Enfield ने बुलेट 350 का 'बटालियन ब्लैक' वैरिएंट की बुकिंग शुरू, जानिए कितनी है कीमत?

Royal Enfield ने अपनी दमदार बुलेट 350 का 'बटालियन ब्लैक' वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. दिल्ली के 25 स्टोर्स पर टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू हो चुकी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 16 September, 2024
Last Modified:
Monday, 16 September, 2024
BWHindia

अगर आपको रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  बुलेट पसंद है, तो ये खबर के लिए ही है. दरअसल, 90 साल पुरानी बुलेट को अब कंपनी एक नया रूप दे रही है, इसलिए कंपनी ने अपनी नई बुलेट 'बटालियन ब्लैक' एडिशन का नया डिजाइन पेश किया है. यह उन लोगों के लिए खास है, जो अपनी पसंदीदा बाइक में पुराना स्टाइल चाहते हैं. रॉयल एनफील्ड ने इस मॉडल में कुछ पुराने डिजाइन वापस लाकर यादों को ताजा किया है. तो चलिए जानते हैं इस बाइक में क्या बदलाव हुए हैं और इसकी कीमत कितनी है?

इतनी है बाइक की कीमत

बटालियन ब्लैक एडिशन रॉयल एनफील्ड की धरोहर और नई तकनीक का बेहतरीन मेल है, जो इसे दिल्ली एनसीआर के हर तरह के राइडर्स के लिए खास बनाता है. यह बाइक एनसीआर के 25 से अधिक रॉयल एनफील्ड स्टोर्स पर टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इस बाइक की कीमत 1,74,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

नई बुलेट में पुरानी बुलेट सा फील

इस नई बुलेट 350 'बटालियन ब्लैक' एडिशन में सिग्नेचर बुलेट टैंक और साइड पैनल पर 3D बैज जैसे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं, जो इसे एक शानदार बाइक बनाते हैं. पुरानी बुलेट का फील देने के लिए कंपनी ने इसमें बेंच सीट, विंटेज स्टाइल टेल लाइट, हाथों से पेंट की गई सोने की पिनस्ट्रिप्स, टैंक और साइड पैनल बैज, स्पोक व्हील्स के साथ क्रोम रिम और ब्लैक मिरर भी दिए हैं. इसमें 300 mm फ्रंट डिस्क और 153 mm रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी है.

J-प्लेटफॉर्म पर बनी बुलेट बटालियन ब्लैक

बुलेट 'बटालियन ब्लैक' एडिशन को J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और भरोसेमंद राइडिंग का अनुभव देता है. इसमें 349cc का दमदार इंजन है, जो 6100rpm पर 20.2ps की पावर और 4000rpm पर 27nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बटालियन ब्लैक एडिशन को मिलिट्री वैरिएंट के ऊपर रखा गया है, जिससे यह आसानी से उपलब्ध और किफायती हो जाती है. इसके अलावा ब्लैक गोल्ड और स्टैंडर्ड मॉडल्स क्रमशः टॉप और मिड-वैरिएंट बने रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-UPI LITE यूजर्स को मिलने जा रहा एक नया फीचर, इस तारीख से मिलेगी ऑटो-टॉप की सुविधा!


लॉन्च से पहले कंपनी ने की नई Kia Carnival की बुकिंग डेट की घोषणा, जानिए कितनी है कीमत?

भारतीय बाजार में नई Kia Carnival MPV 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने जा रही है, लेकिन कंपनी ने लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, किआ इंडिया (Kia India) 3 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में Kia Carnival MPV को लॉन्च करने जा रही है. वहीं, कार लॉन्च से पहले ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए इसकी बुकिंग शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी है. तो चलिए जानते हैं नई Kia Carnival में कंपनी ने क्या फीचर्स दिए हैं और इसकी कीमत क्या होगी?

इस तारीख से शुरू होगी कार 
कंपनी ने घोषणा की है कि नई कार्निवल की बुकिंग के लिए 16 सितंबर से शुरू होगी. ग्राहक 2 लाख रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते हैं.

50 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत
भारत में लॉन्च होने जा रही कार्निवल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. भारत में यह इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा वेलफायर को टक्कर देती हुई दिखाई देगी.

इसे भी पढ़ें-इन Credit Cards से करें शॉपिंग, फेस्टिव सीजन में मिलेंगे शानदार ऑफर्स और डील्स!

मिलेंगे ये फीचर्स
नई कार्निवल के लॉन्च से पहले कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. 
1. कार डुअल सनरूफ, वेंटिलेशन और लेग सपोर्ट, दूसरी पंक्ति में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, पावर स्लाइडिंग डोर, 12 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, 12.3 इंच के डुअल कर्व्ड डिस्प्ले और ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स से लैस होगी.
2. इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, फिंगरप्रिंट रिकग्निशन के साथ अपडेटेड डिजिटल की और डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगा.

3. नई कार्निवल केवल एक ही पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे दो या तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें दो सफेद और काले कलर होने की उम्मीद है.

4. भारत में लॉन्च होने जा रही नई कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन होने की उम्मीद है. इंटरनेशनल लेवल पर मिलने वाली कार्निवल में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी मिलता है.


भारत से दूरी अब और नहीं, Ford ने किया वापसी का ऐलान; फिर रौशन होगा चेन्नई प्लांट  

फोर्ड अपने चेन्नई प्लांट को फिर से रौशन करने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो भारत वापस लौट रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
BWHindia

ऑटो सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फोर्ड (Ford) भारत में वापसी कर रही है. कंपनी ने अपनी भारत वापसी के ऐलान के साथ ही इस बारे में तमिलनाडु सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) भी सौंप दिया है. कंपनी करीब तीन साल पहले भारत से अपना कारोबार समेटकर निकल गई थी. फोर्ड अपना गुजरात प्लांट पहले ही टाटा ग्रुप को बेच चुकी है. जबकि चेन्नई संयंत्र के लिए वह खरीदार की तलाश कर रही थी, लेकिन बात बन नहीं पाई.

CM से हुई थी मीटिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार, Ford अपने चेन्नई प्लांट का इस्तेमाल अब वैश्विक बाजारों के लिए विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए करेगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान फोर्ड नेतृत्व से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद ही Ford ने भारत में वापसी की योजना को अंतिम रूप दिया.  

नहीं बनी थी बात
फोर्ड ने सितंबर 2021 में भारत छोड़ने की घोषणा की थी. इसके बाद उसने सरकार की PLI योजना में भाग लेने के लिए आवेदन किया, लेकिन फिर अचानक वैश्विक बाजारों के लिए भारत में EV बनाने की योजना को टाल दिया. फोर्ड अपने गुजरात प्लांट को टाटा समूह को बेचने के बाद चेन्नई प्लांट को बेचने के लिए सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW समूह के साथ बातचीत कर रही थी, मगर बात नहीं बन पाई. उसके बाद खबर आई कि Ford ने चेन्नई प्लांट बेचने का फैसला टाल दिया है. 

नियुक्तियां भी हुईं
पिछले साल दिसंबर में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोर्ड इंडिया ने कुछ नई नियुक्तियां भी की हैं, जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि कंपनी अपनी भारतीय यूनिट का ऑपरेशन फिर से शुरू कर सकती है. गौरतलब है कि भारत में अपने पैर जमाने के लिए कंपनी ने मोटर व्हीकल और इंजन के चार प्लांट चेन्नई और साणंद में स्थापित किए थे. बाद में उसने अपनी गुजरात फैसिलिटी 725.70 करोड़ रुपए में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को बेच दी.  .

क्यों किया प्रोडक्शन बंद?
फोर्ड इंडिया ने भारत छोड़ने के फैसले का ऐलान करते हुए घाटे का हवाला दिया था. कंपनी ने कहा था कि उसे भारत में कारें बनाने में दो बिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. इसलिए वो गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई स्थित अपने दोनों प्लांट बंद करने जा रही है. कंपनी ने इन प्लांट में इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर जैसी गाड़ियों तैयार की जाती थीं. गौरतलब है कि फोर्ड काफी समय से भारतीय बाजार पर पकड़ बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे खास सफलता नहीं मिली.  


लॉन्‍च हो गई Maruti Swift CNG, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स और कितनी होगी इसकी कीमत?

Maruti (मारुति) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई Swift CNG लॉन्‍च कर दी है. इसमें ग्राहकों को 32.85 KM की माइलेज मिलेगी. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) को सीएनजी (CNG) के साथ लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी की ओर से इसमें नया जेड सीरीज इंजन दिया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गई है. तो चलिए आपको इसकै फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी देते हैं?

लॉन्च हुई Maruti Swift CNG
भारत में सबसे ज्‍यादा एमपीवी और एसयूवी कार की बिक्री करने वाली मारुति ने मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में गुरुवार यानी 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है. कंपनी की ओर से इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इसकी नई जेनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ 9 मई 2024 को ही लाया गया था. वहीं, अब करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च कर दिया गया है.

इतनी है कार की कीमत
कंपनी की ओर से स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में कई वैरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है. इसमें VXI,VXI (O) और ZXI वैरिएंट शामिल हैं. इसके बेस वेरिएंट VXI की एक्‍स शोरूम कीमत 8,19500 रुपये रखी गई है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9,19500 रुपये तय की गई है.

मिलेगा पावरफुल इंजन
मारुति की ओर से स्विफ्ट सीएनजी में नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है, लेकिन पेट्रोल के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन से सीएनजी मोड में 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. इसके साथ 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 

ये हैं कुछ खास फीचर्स
मारुति स्विफ्ट सीएनजी में कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिया गया है, जिनको पेट्रोल वर्जन में दिया जाता है. इसमें एबीएस, ईएसपी प्‍लस, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस चार्जर, 60:40 स्प्लिट सीट्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सुजुकी कनेक्‍ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Maruti Swift CNG का सीधा मुकाबला Hyundai Grand Nios CNG, Tata Tiago CNG और अपनी ही कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno CNG जैसी कारों के साथ होगा. 


EV को घर-घर पहुंचाने की तैयारी, सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़

कैबिनेट ने भारी उद्योग मंत्रालय के पीएम ई-ड्राइव प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है जिसपर 2 सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
BWHindia

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में में पीएम ई-ड्राइव (PM E-DRIVE) स्कीम को मंजूरी दे दी गई है.  इस स्कीम के तहत देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 10,900 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस योजना के तहत ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और इस स्कीम से 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को सपोर्ट मिलेगा.

कैसे मिलेगी सब्सिडी?

कैबिनेट ने भारी उद्योग मंत्रालय के पीएम ई-ड्राइव  (PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement) प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. और इस स्कीम पर अगले दो सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बायर्स के लिए ई-वाउचर्स लेकर आ रही है जिससे स्कीम के तहत दी जा रही इंसेंटिव का लाभ उठाया जा सके. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के समय, स्कीम से जुड़ी पोर्टल बायर के लिए आधार प्रमाणित ई-वाउचर जेनरेट करेगी. ईवी खरीदने वाले बायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर डाउलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा. 

ई-वाउचर पर बायर के हस्ताक्षर करने के बाद उसे स्कीम के तहत इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए डीलर्स के पास जमा करना होगा. डीलर्स के हस्ताक्षर के बाद उसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा. हस्ताक्षर किया गया वाउचर एसएमएस के जरिए बायर और डीलर को भेजा जाएगा. हस्ताक्षर किया हुआ ई-वाउचर ओईएम (OEM) के लिए स्कीम के तहत रिम्बर्समेंट क्लेम करने के लिए बेहद जरूरी है.   

ई-एंबुलेंस ई-बस और ई-ट्रक को बढ़ावा 

पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत ई-एंबुलेंस के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. स्टेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा ई-बस प्रॉक्योर करने के लिए 4391 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. इस डिमांड को सीईएसएल द्वारा 40 लाख से ज्यादा आबादी वाले 9 शहरों में पूरा किया जाएगा जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, पुणे और हैदरबाद शामिल है. ई-ट्रक को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.  

चार्जिंग इंफ्रा पर खर्च होगी मोटी रकम

पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी बल्कि चार्जिंग इंफ्रा को बेहतर करने के लिए भी बड़ा आमउंट खर्च किया जाएगा. इस स्कीम में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए 22,100 फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे जिसके लिए 2,000 करोड़ रुपये का खर्च करने की योजना है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,800 फास्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 48,400 फास्ट चार्जर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है.
 

 

MG Motor ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग और इतनी होगी कीमत...

एमजी मोटर (MG Motor) ने ग्राहकों के लिए 10 लाख से भी सस्ती एक नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर दी है. इसकी बुकिंग और डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 11 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 11 September, 2024
BWHindia

एमजी मोटर (MG Motor) ने भारतीय बाजार में अपनी तीन इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर दी हैं. MG Comet EV और MG ZS EV के बाद कंपनी ने बुधवार यानी 11 सितंबर 2024 को इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की पहली कार MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया गया है. एमजी मोटर ने अपनी इस नई कार को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ उतारा है. तो चलिए जानते हैं इस ई-कार की क्या कीमत है और इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी?

ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
कंपनी ने इस नई कार को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ उतारा है. इसका लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जो पहली इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं. कंपनी का ये बढ़िया ऑफर अनलिमिटेड वारंटी तक बैटरी को कवर रखेगा. इसके अलावा कंपनी 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी रेंटल प्रोग्राम भी चलाएगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को एक साल के लिए MG e-HUB पर फ्री पब्लिक चार्जिंग की भी सुविधा दी जाएगी.

इतनी होगी कीमत 
एमजी मोटर की बैटरी पावर्ड इस CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) की शुरुआती कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. बता दें, ये इस कार की इंटरोडक्टरी कीमत है यानी कंपनी कभी भी इस कार की कीमत में बदलाव कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बता दें, कीमत के अलावा ग्राहकों को बैटरी किराए के लिए प्रति किमी 3.5 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

अक्टूबर में शुरू होगी बुकिंग
25 सितंबर से एमजी विंडसर की टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. गाड़ी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से की जाएगी. ये कार चार कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन में 3 ट्रिम लेवल पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें-5 साल OS अपग्रेड के साथ लॉन्च होगा Motorola Edge 50 Neo, जानिए कितनी होगी कीमत?

कार की एक्सटीरियर औ इंटीरियर हाइलाइट्स
इस कार की एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो विंडसर को सिग्नेचर काउल और हेडलैंप जैसी डिजाइन एलीमेंट मिलते हैं, जबकि साइड में कार को 18-इंच क्रोम अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफलाइन और पॉप-आउट डोर हैंडल मिलते हैं. वहीं, इंटीरियर की बात करें तो MG ने इसके केबिन को काफी शानदार तरीके से बनाया है. इसमें सीटों को क्विल्टेड पैटर्न मिलता है. इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा 15.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कॉमेट (Comet) पर मिलने वाले समान OS पर चलता है. इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है. इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है. MG ने इसमें सीटबैक स्क्रीन भी शामिल की है.

पावरट्रेन
MG Windsor EV को 38kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया जा रहा है, जिसकी दावा की गई रेंज 331km है. फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें चार ड्राइव मोड इको, इको+, सामान्य और स्पोर्ट मिलते हैं.
 
डिजिटल सुविधा के जरिए किसी को भी दे सकते हैं कार का एक्सेस
80 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ इस कार में Digital Key की सुविधा भी मिलेगी. डिजिटल की को आप ब्लूटूथ के जरिए अपने किसी भी जानने वाले को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे. आसान भाषा में अगर समझें तो अगर आप अपनी कार का एक्सेस किसी को देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं, उन्हें फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डिजिटल की से ही काम बन जाएगा.

35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स 
इस कार में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं, इस कार में 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे खास फीचर्स का फायदा मिलेगा.

कार के अन्य फीचर्स 
विंडसर (Windsor) के टॉप-स्पेक वैरिएंट में कंपनी वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है. इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS ईबीडी के साथ और एक फुल एलईडी लाइट पैकेज मिलता है. इस कार का व्हीलबेस 2700mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1677mm है.


 


Tata की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कब तक और कितनी मिलेगी छूट?

भारत में फेस्टिव सीजन 2024 की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे नें कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 10 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 10 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, इस फेस्टिव सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी ICE यानी पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली कारों की कीमतों पर कटौती की है. ऐसे में अब टाटा की इन कारों पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके साथ ही कंपनी अतिरिक्त 45,000 रुपये की छूट भी दे रही है, जिससे टाटा की कारें अब काफी सस्ती हो गई हैं. तो आइए जानते हैं कि टाटा के किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

31 अक्टूबर तक मिलेगा ऑफर का लाभ
अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर 2024 तक टाटा मोटर्स की फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसका मतलब ग्राहकों को दीपावली तक इस ऑफर का लाभ मिलेगा. इस ऑफर में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार टियागो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 5 लाख रुपये हो गई गई है. ग्राहकों को अन्य लाभों के रूप में 45000 रुपये तक का एक्सचेंड डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

Tata Tiago पर इतना मिल रहा डिस्काउंट
टाटा टियागो 6 वैरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ है. इसके बेस वैरिएंट XE की कीमत 5.65 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये हो गई है. इसका मतलब अब ये कार ग्राहकों को 65,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगी. इसमें आपको पेट्रोल के साथ-साथ CNG का विकल्प भी मिलता है. बाजार में Tata Tiago का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 निओस से है. 

Tata Tigor पर इतना मिलेगा डिस्काउंट
टाटा टिगोर चार वैरिएंट में आती है, जो XE, XM, XZ और XZ+ है. इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 6 लाख रुपये कर दी गई है. इसकी वजह से अब यह ग्राहकों को 30,000 रुपये कम में पड़ेगी. यह कार 1.2-लीटर NA पेट्रोल और पेट्रोल+CNG पावरट्रेन के साथ आती है. 

इसे भी पढ़ें-Bharti Airtel अब ग्राहकों को देगी FD की सुविधा, जानिए कितना मिलेगा ब्याज?

Tata Altroz पर इतना डिस्काउंट
यह कार प्रीमियम हैचबैक छह वैरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ है. इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये से घटकर 6.50 लाख रुपये हो गई है. इसमें 15,000 रुपये के साथ ही कंपनी अलग से 45,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है. टाटा अल्ट्रोज अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें 1 डीजल इंजन, 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है.

Tata Harrier पर इतना डिस्काउंट
टाटा हैरियर चार वैरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस है. टाटा की इस गाड़ी की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है, लेकिन कुपनी इस पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. यह 14.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच आती है. टाट हैरियर 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170hp की अधिकतम पावर और 350Nm का Torque जनरेट करता है.

Tata Safari पर इतना है डिस्काउंट
टाटा सफारी चार वैरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड है. इस SUV में हैरियर की तरह ही FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक की कीमत में आती है. इसके बेस मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के समान ही है, लेकिन इसके अन्य मॉडल पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.


आपको दीवाना बनाने नए रूप में आई Hyundai Alcazar, जानें इसके बारे में सबकुछ 

हुंडई ने अपनी SUV Alcazar का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 09 September, 2024
Last Modified:
Monday, 09 September, 2024
BWHindia

यदि आप कोई बड़ी फैमिली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Hyundai Alcazar के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी विचार कर सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने तमाम खूबियों के साथ अल्कज़ार को नए रूप में पेश किया है. इसके लुक को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. दमदार इंजन से लैस यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. 

इतनी है शुरुआती कीमत
सबसे पहले बात करते हैं न्यू Hyundai Alcazar की कीमत की. कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट के शुरुआती कीमत 14.99 लाख डीजल वैरिएंट की  15.99 लाख रुपए  (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हुंडई का दावा है कि फेसलिफ्ट वर्जन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं. बता दें कि Alcazar को तकरीबन 3 साल पहले साल 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन ये गाड़ी उम्मीद अनुरूप सफल नहीं हो पाई.

पहले से ज्यादा आकर्षक
फेसलिफ्ट को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में कंपनी ने बदलाव किए हैं. नई अल्कज़ार को Hyundai ने कुल चार ट्रिम्स में पेश किया है. इसे 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने Alcazar के फेसलिफ्ट म ऐसे कई बदलाव किए हैं, जिससे यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गई है. 

9 कलर में उपलब्ध
नई Alcazar में H-शेप के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल मौजूद है. बम्पर में एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है, जो एक सिल्वर ट्रिम से घिरा है. हालांकि, फेसलिफ्ट के साइज़ प्रोफाइल में पहले के मुकाबले खास बदलाव नहीं है. अल्काज़र फेसलिफ्ट कुल 9 एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है. 

पहले से बेहतर केबिन
Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन दिया गया है. नई अल्कज़ार का केबिन पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा खास अहसास देता है. कंपनी ने कैप्टन सीटों के बीच में रखे गए फिक्स्ड सेंटर कंसोल को अब हटा दिया है. इससे सीटों के बीच अधिक जगह खाली हो गई है. सीटों के लिए अब अलग-अलग आर्मरेस्ट दिए गए हैं. खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से दूसरी पंक्ति से तीसरी पंक्ति में जा सकता है.

इंजन में है इतना दम 
इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. Petrol Engine 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) से जोड़ा है. जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.  

इन फीचर्स से लैस
फेसलिफ्ट वर्जन में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग,  वॉयस एक्टिवेटेट पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


हुंडई ने अपनी पॉप्यूलर SUV क्रेटा का नाइट एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी है इसकी कीमत?

त्यौहार का सीजन शुरू हेते ही हुंडई (Hyundai) ने अपनी कई बदलावों के साथ नई और स्टाइलिश क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च किया है. ये नया एडिशन इस साल की शुरुआत में आई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, हुंडई (Hyundai) ने इस त्यौहार की सीजन में क्रेटा का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है, जोकि बेहद स्टाइलिश है. बता दें, क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इतना ही नहीं, ये SUV सेगमेंट में भी सबसे पॉपुलर भी है. ऐसे में कंपनी इस SUV में लगातार अपडेट करती रहती है. तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत क्या है और कंपनी ने इसमें क्या खास बदलाव किए हैं? 

कंपनी ने क्रेटा नाइट एडिशन में किए 21 बदलाव 
हुंडई की क्रेटा का नाइट एडिशन यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है. क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. कंपनी को उम्मीद है कि इस एडिशन के आने से फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड बढ़ेगी.

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्रेटा के नाइट एडिशन में ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और स्पेशल नाइट लोगो दिया है. इसके अलावा ब्लैक एक्सेंट में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ORVMs और स्पॉइलर भी शामिल है. केबिन में ब्रास कलर इन्सर्ट, ब्रास कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट अपहोल्स्ट्ररी, स्पोर्टी मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट को ब्रास स्टेचिंग के साथ लेदर में कवर किया है. इन तमाम अपडेट्स से ये कार बेहद लग्जरी बन गई है.

इंजन में हुआ है ये बदलाव
इस नई क्रेटा को 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. यह एडिशन क्रेटा के S(O) और SX(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 

इतनी होगी कीमत
हुंडई की नई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन, MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से होगा. बता दें, अगस्त की सेल्स रिपोर्ट में क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से हटकर नंबर 3 पर पहुंच गई है. दरअसल, पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति ब्रेजा ने टॉप किया. अगस्त में क्रेटा की 16,762 यूनिट बिकीं. क्रेटा के बाद वेन्यू की 9,085 यूनिट और एक्सटर की 6,632 यूनिट बिकीं.

इसे भी पढ़ें-महिलाओं को मिलेगा अधिक रोजगार! RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश...