Amrit Bharat Station Scheme: 1200 रेलवे स्टेशन्स का होगा मेकओवर

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर एक्सपीरियंस देने और सफर आरामदायक बनाने के लिए बड़े बदलाव शुरू किये हैं. इस दिशा में पहला कदम लेते हुए रेलवे देश भर के 1275 स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट करेगा.

Last Modified:
Thursday, 09 February, 2023
file image

यात्रियों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के साथ यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे लगातार बड़े बदलाव कर रहा है. अपनी पोस्ट बजट अनाउंसमेंट में रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्न बनाने पर जोर दिया है. इसी सन्दर्भ में रेलवे स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट बहुत ही जरुरी है. रेलवे ने देश भर में कुल 1275 ऐसे रेलवे स्टेशन्स की पहचान की है जिन्हें अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत री-डेवेलोप किया जाएगा.

स्टेशन अपग्रेडेशन का काम आमतौर पर कस्टमर एमेनिटीज प्लान हेड-53 के अंतर्गत किया जाता है. स्टेशन्स के डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के लिए फंड्स को जोनल आधार पर बांटा जाता है. आइये जानते हैं कौनसे राज्य के किन स्टेशन्स का किया जाएगा मेकओवर:

आंध्र प्रदेश: आदोनी, अनकापल्ली, अनंतपुर, अराकू, अनापार्थी, बापटला, भीमावरम टाउन, बोबिली जंक्शन, चिपुरुपल्ली, चिरला, चित्तूर, कुड्डापाह, कम्बम, धर्मावरम, डोन, डोनाकोंडा, दुव्वाडा, एलामन्चिली, एलुरु, गिद्दलुर, गूटी, गुडिवाड, गुदुर, गुनाडला, गुंटूर, हिन्दुपुर, इच्च्पुरम, कादिरी, काकीनाडा टाउन, कोत्तवलसा, कप्पम, कुरनूल सिटी, माचर्ला, मचिलिपत्नम, मदनपल्ली रोड, मंगलागिरी, मार्कापुरम रोड, मन्त्रालयम रोड, नडिकुडी जंक्शन, नंद्याला, नरसरावपेट, नरसापुर, नौपद जंक्शन, नल्लुर समेत 28 अन्य स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाएगा.

अरुणाचल प्रदेश:  ईटानगर में स्थित नाहरलागुन स्टेशन को री-डेवलप किया जाएगा.

असम: डिब्रूगढ़, डिफू, गौरीपुर, गोलाघाट, कोकराझार, कामख्या, उत्तरी लखीमपुर, न्यू टिनसुकिया, न्यू बोंगाई गांव, गोसाई गांव हाट, लमडिंग समेत 38 स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा.

बिहार: बख्तियारपुर, बंका, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी, बेगुसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहार शरीफ, बक्सर, चौसा, दरभंगा, जमुई, खगड़िया, जहानाबाद, गया, हाजीपुर, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा समेत 67 स्टेशन्स का री-डेवलप किया जाएगा.

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, रायपुर, सरोना, भानु प्रताप पुर समेत 21 स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट किया जायेगा.

दिल्ली: आनंद विहार, दिल्ली, दिल्ली कैंट, दिल्ली शाहदरा, सराय रोहिल्ला, सब्जी मंडी, तिलक ब्रिज समेत 6 स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट किया जाएगा.

गोवा: सांवर्डे और वास्को-डि-गामा स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा.

गुजरात: अहमदाबाद, भचाऊ, भरुच, भावनगर, बिलिमोर जंक्शन, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा, हिम्मतनगर, पोरबंदर, वडोदरा, वापी, साबरमती, पालनपुर, जामनगर, राजकोट समेत 71 स्टेशन्स को मॉडर्न बनाया जाएगा.

हरियाणा: अम्बाला कैंट, बहादुरगढ़, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत समेत 18 स्टेशन्स का री-डेवेलपमेंट किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश: अम्ब अन्दौरा, बैजनाथ पपरोला, पालमपुर रेलवे स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट किया जाएगा.

झारखण्ड: बोकारो स्टील सिटी, डाल्टनगंज, देवघर, गढ़वा टाउन, हैदरनगर, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ कैंट, विद्यासागर समेत 47 स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा.

कर्नाटक: बैंगलोर, बेलागवी, बीजापुर, धारवाड़, मैसूर, रायचूर, शिवमोगा, यादगिर, यशवंतपुर समेत 46 स्टेशन्स को मॉडर्न बनाया जाएगा.

केरल: अर्नाकुलम, अर्नाकुलम टाउन, नीलम्बुर रोड, थ्रिसुर, थालास्सेरी, वर्कला, समेत 28 स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा.

मध्य प्रदेश: बेतुल, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी, जबलपुर, कटनी जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, नीमछ, सतना, उज्जैन समेत 66 स्टेशन्स को ट्रांसफॉर्म किया जाएगा.

महाराष्ट्र: अहमदनगर, अजनी, अमरावती, अंधेरी, औरंगाबाद, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लातूर, लोकमान्य तिलक, कोल्हापुर, मुंबई सेंट्रल, नागपुर, नासिक रोड समेत 123 स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा.

मणिपुर: इम्फाल रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा

मेघालय: मेहेंदिपथर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा

मिजोरम: अइजोल स्थित सैरंग को री-डेवेलोप किया जाएगा

नागालैंड: दीमापुर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा

उड़ीसा: बलासोर, कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, बेलपहार, बर्बिल, ब्रह्मपुर, हीराकुंड, खुर्दा रोड, न्यू भुवनेश्वर समेत 47 स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा.

पंजाब: अमृतसर, आनंदपुर साहिब, भटिंडा, फजिल्का, जालंधर, लुधियाना, फगवाडा, नंगल डैम समेत 22 स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा

राजस्थान: अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भिलवाडा, बीकानेर, चुरू, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, उदयपुर समेत 69 रेलवे स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा.

सिक्किम: रंगपो स्टेशन को री-डेवलप किया जाएगा

तमिलनाडू: चेन्नई बीच, चेन्नई पार्क, उत्तरी कोयम्बटूर, कुन्नुर, मदुरै, लालगुडी, तंजावुर, वेल्लोर जंक्शन समेत 65 स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा.

तेलंगाना: हैदराबाद, करीमनगर, मधिरा, महबूबाबाद, सिकंदराबाद, वारंगल, जहिराबाद, समेत 32 स्टेशन्स का री-डेवलपमेंट किया जाएगा.

त्रिपुरा: अगरतला, धरमनगर, कुमारघाट, और उदयपुर को अपग्रेड किया जाएगा

चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा

जम्मू और कश्मीर: बडगांव, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और उधमपुर स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा

पुडुचेरी: कारिकल, माहि, पुडुचेरी को अपग्रेड किया जाएगा

उत्तर प्रदेश: आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी जंक्शन, बरेली, बरेली सिटी, गढ़मुख्तेश्वर, हाथरस, कानपुर, लखनऊ चारबाग, मथुरा, प्रयागराज जंक्शन समेत 136 स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा.

उत्तराखंड: देहरादून, हरिद्वार, काठगोदाम, कोटद्वार, रुड़की, समेत 6 स्टेशन्स को अपग्रेड किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल: आसनसोल, बिष्णुपुर, डम-डम, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, कोलकाता, कटवा, दीघा समेत 75 स्टेशन्स को री-डेवलप किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: चैटबोट बार्ड का गलत जवाब गूगल को मार्किट में पड़ा काफी भारी

TAGS bw-hindi

WhatsApp पर काम के मैसेज नहीं होंगे मिस, अब इतने चैट्स को कर सकेंगे पिन 

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. अब WhatsApp जल्द ही तीन से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को पिन करने की सुविधा देने जा रहा है.  

Last Modified:
Tuesday, 12 March, 2024
whatsapp

देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में वॉट्सऐप (WhatsApp) के यूजर्स हैं. वॉट्सऐप को लेकर हर किसी की अलग जरूरत होती है. कोई दोस्तों से बातचीत करने के लिए तो कोई आफिशियली भी इसका उपयोग करता है. ऐसे में अपने हर यूजर का खास ख्याल रखते हुए कंपनी लगातार नए अपडेट्स जारी करती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी बहुत जल्द 3 से ज्यादा चैट्स को पिन करने की सुविधा लाने जा रही है. अगर आप भी वॉट्सऐप चैट को पिन करते हैं, तो ये आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब आप ज्यादा चैट्स पिन कर पाएंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि  कैसे काम करेगा ये फीचर्स और किन्हें मिलेगी इसकी सुविधा- 

इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
वॉट्सऐप पर चैट पिन करने को लेकर Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह सुविधा लाने जा रहा है. Google Play Beta Program के साथ वॉट्सऐप 2.24.6.13 वर्जन अपडेट के साथ इस नए बदलाव को देखा जा रहा है. इस नए बदलाव को लेकर इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. इस स्क्रीनशॉट में 3 से ज्यादा चैट्स को पिन करते हुए दिखाया गया है.

पिन फीचर से चैट्स ढूंढ़ने में नहीं होती परेशानी
वॉट्सऐप पर नए मैसेज के साथ चैट टॉप पर नजर आती हैं. कई बार वॉट्सऐप यूजर के लिए कुछ चैट्स बहुत जरूरी होती हैं, जो नए मैसेज के बीच चैट्स लिस्ट में कहीं नीचे पहुंच जाती हैं. इसके बाद यूजर्स को उन काम की चैट्स को खोजने में बहुत परेशानी होती है. इन चैट्स को टॉप पर रखने के लिए वॉट्सऐप पर यूजर्स को पिन फीचर मिलता है. पिन करने के साथ जरूरी चैट्स हमेशा टॉप पर नजर आती हैं. 

इतनी वॉट्सऐप चैट्स हो सकेंगी पिन
वॉट्सऐप पर यूजर्स को अब तक केवल 3 ही चैट्स को पिन करने की सुविधा मिल रही है. लेकिन अब  वॉट्सऐप जल्द ही तीन से अधिक चैट्स को पिन करने की सुविधा देने वाला है. इसके बाद यूजर्स अपनी जरूरत के आधार पर चैट्स को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पिन कर सकेंगे. Wabetainfo की रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स को 5 चैट्स पिन करने का ऑप्शन मिल सकता है. हालांकि, कंपनी का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्यूचर अपडेट के साथ फीचर पेश कर सकती है


इस साल Tourism Industry को लगने वाले पंख, यहां घूमने की योजना बना रहे हैं भारतीय

वीजा से लेकर महंगाई और दूसरी कई तरह की परेशानियों के बीच अभी भी भारतीय छोटी विदेशी यात्राओं को करने की तैयारी कर रहे हैं. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 11 December, 2023
Last Modified:
Monday, 11 December, 2023
Tajmahal

भारत के टूरिज्‍म सेक्‍टर के लिए इस बार बहार लौटने वाली है. Crisil की रिपोर्ट बता रही है कि इस साल टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री 30 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रही है. सबसे दिलचस्‍प बात ये है कि ये कोविड पूर्व की स्थिति से 18 प्रतिशत की ज्‍यादा ग्रोथ है. रिपोर्ट बता रही है इस साल भारत देश से बाहर घूमने की ज्‍यादा तैयारी कर रहे हैं. 

क्‍या कह रही है Crisil की ये रिपोर्ट? 11
Crisil की ये रिपोर्ट चार ट्रैवल एजेंसियों के अध्‍ययन पर आधारित है. इन एजेंसियों में मेक माय ट्रिप, थॉमस कुक लिमिटेड, यात्रा और ईज माय ट्रिप जैसी कंपनियां शामिल है. ये वो कंपनियां हैं जो ट्रैवल सेक्‍टर में अपनी बड़ी भागीदारी रखती हैं. विदेश यात्राओं के लिए होटल बुकिंग और हवाई यात्रा की बुकिंग को भी देखती है. सर्वे रिपोर्ट ये भी बता रही है कि वीजा और कई तरह की परेशानियों के बीच फिर भी यात्रा को लेकर उत्‍साह बना हुआ है. 

क्‍या कहती हैं Crisil की निदेशक? 
Crisil की निदेशक पूनम उपाध्‍याय कहती हैं कि उच्‍च ब्‍याज दरों के बावजूद करों में बढोतरी का असर मामूली बना हुआ है. क्‍योंकि 80 प्रतिशत यात्राएं ऐसी हैं जिनका प्रति व्‍यक्ति खर्च 7 लाख रुपये से कम है. केन्‍द्र सरकार ने एक वित्तिय वर्ष में प्रति व्‍यक्ति खर्च पर 7 लाख रुपये से अधिक खर्च वाले टैक्‍स की सीमा को बढ़ाकर 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर दिया था. हालांकि ट्रैवल ऑपरेटर को इसमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्‍होंने ये भी कहा कि विदेशी यात्राओं में छोटी दूरी की यात्राओं को लेकर ज्‍यादा उत्‍साह नजर आ रहा है जैसा पिछले साल देखने को मिला था. 

क्‍या स्थिति है देश की घरेलू यात्रा बाजार की 
 क्रिसिल की इस रिपोर्ट में इस बारे में नहीं बताया गया है कि देश का घरेलू यात्रा बाजार अभी भी कोविड पूर्व स्थितियों में लौटा है या नहीं. आंकड़े बता रहे हैं कि 2019 में लगभग 109 मिलियन लोगों ने यात्रा की थी जबकि इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक केवल 3.1 मिलियन लोगों ने यात्रा की. 

ये भी पढें: प्याज की कीमतों में आएगी कमी? उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है सरकार!


 


फॉरेन ट्रिप का क्रेज बरकरार, पिछले साल के मुकाबले 2 गुना हो गईं बुकिंग 

Airbnb की रिपोर्ट बताती है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारतीयों के रुझान में तेजी आई है. वहीं, देश में घूमने वालों के लिए गोवा हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है.

Last Modified:
Tuesday, 23 May, 2023
Photo Credit: EquityPandit

छुट्टियों के लिए विदेश जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. एयरबीएनबी के डेटा अनुसार वर्ष 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले वर्ष 2023 की पहली तिमाही में भारतीय यात्रियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए की जाने वाली रातों की बुकिंग (Night Booking on Airbnb) की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है. विदेश जाने वालों के बीच यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और विभिन्न यूरोपीय देश सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर सामने आए हैं. वहीं, अगर घरेलू यात्रा की बात करें, तो गोवा, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और कुल्लू पर्यटकों की पहली पसंद हैं.

Goa हॉट डेस्टिनेशन
Airbnb की रिपोर्ट बताती है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारतीयों के रुझान में तेजी आई है. वहीं, देश में घूमने वालों के लिए गोवा हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. सबसे ज्यादा बुकिंग गोवा के लिए ही हो रही हैं. इसके बाद बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और कुल्लू का नंबर आता है. एयरबीएनबी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भारत आने को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और वे देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं. भारत आने वाले Airbnb के अतिथियों में सबसे ज्यादा संख्या अमेरिकी सैलानियों की है. इसके बाद UK, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के टूरिस्ट शामिल रहे. 

सोलो ट्रैवलर्स की बढ़ी संख्या
एयरबीएनबी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लिए जनरल मैनेजर अमनप्रीत सिंह बजाज ने कहा कि यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार और उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रा के क्षेत्र में हो रहे सुधार को गति दी जा सके. Airbnb के अनुसार, 2023 में लोगों ने कम लोकप्रिय जगहों पर जाने में काफी दिलचस्पी दिखाई, इससे यात्रियों को बिना किसी पूर्वाग्रह के नई जगहों के बारे में जानने का अवसर मिलता है. इसके अलावा, अकेले यात्रा यानी सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.  एयरबीएनबी के डेटा से पता चलता है कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में भारत में सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.

यूनिक प्लेस पसंद
रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरबीएनबी पर परिवार के साथ यात्रा करना भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय रहा और सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली. एयरबीएनबी के माध्यम से मिलने वाली रहने की जगहें परिवारों के लिहाज से उपयुक्त होती हैं और करीब 90 फीसदी स्थानों पर किचन होती हैं, करीब एक चौथाई जगहों पर तीन बेडरूम या इससे ज्यादा कमरे होते हैं और एयरबीएनबी की 10 लाख से ज्यादा जगहें ऐसी हैं जहां छोटे बच्चों के लिए क्रिब हैं. इसके अलावा, रहने की लीक से हटकर जगहों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, जो पारंपरिक जगहों से अलग होती हैं. उदाहरण के लिए यात्री ट्रीहाउस, हाउसबोट और फार्म स्टे जैसी जगहों पर रहना चाहते हैं.

 


South Korea में अयोध्या की तर्ज पर बनेगा भव्य राम मंदिर!

KIBCF की डायरेक्टर Miss Zena Chung इस विषय में अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े अधिकारियों और संस्थाओं से बातचीत कर रही हैं.

Last Modified:
Monday, 17 April, 2023
south korea

भारत पूरी दुनिया के साथ 'वसुधैव कुटुंबकम्' के संदेश के साथ जुड़ा हुआ है. जिस तरह भारत दुनिया के अन्य देशों की संस्कृति का सम्मान करता है उसी प्रकार दुनिया के अन्य देश भी हमारी संस्कृति का सम्मान करते हैं. ऐसा ही एक देश कोरिया भी है. अब खबर आ रही है कि दक्षिणी कोरिया के Gimhae शहर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. 

रानी Heo Hwang Ok और भारत का रिश्ता
KIBCF (कोरिया इंडिया बिजनेस एंड कल्चरल फॉरम) की डायरेक्टर Miss Zena Chung इस विषय में अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े अधिकारियों और संस्थाओं से बातचीत कर रही हैं. Miss Zena Chung ने साल 2020 में कोरिया में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसे भारत और कोरिया, दोनों ही देशों में बहुत पसंद किया गया था. यह डॉक्यूमेंट्री अयोध्या की राजकुमारी सूरी रत्न की यात्रा पर आधारित थी. माना जाता है कि राजकुमारी सूरी रत्न, भगवान राम की बहन थीं और उन्होंने समुद्री यात्रा करके कोरियाई राजा Kim Suro से विवाह किया था जिसके बाद उन्हें रानी Heo Hwang Ok के नाम से पहचान मिली. ज्यादातर कोरियाई लोग रानी Heo Hwang Ok को ही अपना पूर्वज मानते हैं और Gimhae शहर में इनकी काफी मशहूर समाधि भी है. 

कोरिया से उत्तर प्रदेश का नाता है पुराना
साल 2018 में कोरिया की फर्स्ट लेडी Sook Jung Kim अयोध्या में रानी Heo मेमोरियल पार्क के पुनर्निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थीं. रानी Heo मेमोरियल पार्क का पुननिर्माण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा करवाया गया था. इतना ही नहीं, मार्च 2016 में 38 सदस्यों का एक कोरियाई डेलीगेशन भारत आया था और इस मेमोरियल को और विकसित करने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद 23 अक्टूबर 2022 को इस मेमोरियल पार्क का पुनर्निर्माण पूरा हो गया और इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे. साल 2001 में Gimhae शहर के मेयर और अयोध्या के मेयर ने आपसी सहयोग और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक 'अंतरराष्ट्रीय सिस्टर सिटी' बॉन्ड पर साइन किए थे. 

राम मंदिर बनने की हो चुकी है शुरुआत
Miss Zena Chung ने कोरिया के ग्लोबल डिप्लोमैट फॉरम के डायरेक्टर के तौर पर कोरिया की सरकार से राम मंदिर के निर्माण को लेकर बात शुरू कर दी है. इस विषय में जारी की गई प्रेस रिलीज की मानें तो Miss Zena Chung ने इस विषय में विशेष तौर पर कोरिया के राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इतना ही नहीं, Miss Zena Chung ने कोरिया के विदेश मंत्री और Gimhae शहर के मेयर को भी कोरिया के Gimhae शहर में अयोध्या जैसा ही राम मंदिर बनाने के लिए पत्र लिखा है.
 

यह भी पढ़ें: इन दवाओं के इस्तेमाल से कम होगी कोविड की गंभीरता!

 


सावधान! दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में बादलों के पार पहुंचा हवाई यात्रा का किराया

अगर आपको सहूलियत भरे टाइम पर फ्लाइट पकड़नी है तो आपको देर रात और सुबह जल्दी वाली फ्लाइट के किराए से दोगुना किराया देना होगा.

Last Modified:
Friday, 07 April, 2023
T3 Delhi Airport

 

अप्रैल के महीने में छुट्टियों की बड़ी लिस्ट की वजह से आने वाले दो हफ्तों के दौरान घरेलु हवाई यात्रा के किराए में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कोविड महामारी खत्म होने के बाद से भारत के घरेलु हवाई यात्रियों की संख्या में पहली बार इतनी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही है. महामारी खत्म होने के बाद से अप्रैल 2022 के लम्बे वीकेंड के दौरान पहली बार भारत के घरेलु हवाई यात्रियों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन के पार गयी थी. इस साल भी उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड के दौरान एयरपोर्ट्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी. 

सबसे सस्ता किराया
बस इस बार अंतर यह है कि हवाई यात्रा का किराया पिछले साल अप्रैल के मुकाबले कहीं ज्यादा है, जिससे हवाई यात्रा की बढती मांग के बारे में पता चलता है. सबसे सस्ता किराया किसी भी मेट्रो शहर से दूसरे मेट्रो शहर तक की यात्रा का है. किसी प्रमुख शहर से एक मशहूर और आरामदायक जगह जाने के लिए सबसे सस्ता किराया उन फ्लाइट्स का है जिनकी उड़ान का समय या तो बहुत देर रात का है या फिर सुबह बहुत जल्दी का. 

दोगुना है यहां का किराया!
अगर आपको सहूलियत भरे टाइम पर फ्लाइट पकड़नी है तो आपको देर रात और सुबह जल्दी वाली फ्लाइट के किराए से दोगुना किराया देना होगा. श्रीनगर, लेह, कोच्ची, देहरादून, मंगलौर और तिरुपति जैसी आरामदायक जगहों की हवाई यात्रा के लिए आपको सबसे ज्यादा किराया देना होगा. इस वक्त गोवा भी बहुत मांग में है. आपको बता दें, गोवा स्मॉल-हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में काफी मशहूर है. मुंबई से गोवा जाने के लिए सबसे सस्ती रिटर्न फ्लाइट का किराया 10,000 रुपये है लेकिन यह फ्लाइट गोवा में रात में 11:30 बजे लैंड करेगी और मुंबई वापसी के लिए रात के 12:15 बजे गोवा से उड़ान भरेगी. मुम्बई से सुबह 11:25 पर उड़ान भरने और गोवा से मुंबई वापसी के लिए दोपहर 1:15 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया 32,500 रुपये है. 

इसलिए बढ़ा किराया
अगर किराये की तुलना मार्च के महीने से करें तो अप्रैल में लंबे-लंबे वीकेंड्स पर मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह, देहरादून, कोच्ची और गोवा जैसी मशहूर जगहों के रुट्स पर हवाई यात्रा के किराए में 20% से 60% तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. लोगों के बीच छुट्टी पर जाने की भूख बढ़ना और दुसरे शहरों में काम करने वाले लोगों का छुट्टी के लिए अपने घर वापस आना किराए में हुई इस बढ़ोत्तरी के पीछे के दो प्रमुख कारण हैं.
 

यह भी पढ़ें: आईटी सेक्‍टर में हो रही वेतन कटौती, हायरिंग में कमी, क्‍या दे रही है इशारा?

 


आगरा में गोवा का स्वाद, पहली बार शुरू हुआ Goa Food Festival

आगरा में पहली बार गोवा फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. डबलट्री बाय हिल्टन आगरा के होटल में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 28 January, 2023
Last Modified:
Saturday, 28 January, 2023
festival

ताजनगरी आगरा (Agra) में रहने वाले गोवा के लजीज व्यंजनों का स्वाद उठा सकेंगे. डबलट्री बाय हिल्टन आगरा (DoubleTree by Hilton Agra) के प्रसिद्ध रेस्तरां नॉर्थ 27 में गोवा फूड फेस्टिवल (Goa Food Festival) शुरू हो गया है. यह फेस्टिवल पहली बार आगरा में हो रहा है. इस खास अवसर पर 'नॉर्थ 27' के प्रवेश द्वार को गोवा के रंगों में सजाया गया है. होटल का दावा है कि रेस्टोरेंट का माहौल बिल्कुल ऐसा अनुभव देगा, जैसे कि आप गोवा में हैं.

शेफ भी हैं गोवा के 
डबलट्री बाय हिल्टन आगरा की तरफ से बताया गया है कि गोवा फूड फेस्टिवल, गोवा के जायके का उत्सव है और इसे हेड शेफ अमित राणे ने तैयार किया है, जो खुद गोवा से हैं. होटल के महाप्रबंधक श्याम कुमार ने कहा कि हम लगातार दुनिया भर के बेहतरीन व्यंजनों को आगरा लाते रहे हैं और इस बार गोवा फूड फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं. ताकि आगरावासी गोवा के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें.

5 फरवरी तक चलेगा
उन्होंने आगे बताया कि गोवा के व्यंजन कई संस्कृतियों से प्रभावित हैं, जो सदियों से इसके संपर्क में आए हैं और इसलिए भोजन का चयन बहुत खास तरह से किया गया है. ये व्यंजन पोर्तुगीज, अरब, ब्राजीलियन, अफ्रीकी, फ्रेंच, कोंकण, मालाबार आदि का मिश्रण हैं. गोवा फूड फेस्टिवल नॉर्थ 27 में 5 फरवरी तक चलेगा. होटल में हिल्‍टन ऑनर सदस्‍यों के लिए विशेष ऑफर भी हैं.


इस यूरोपीय देश ने लगाई भारतीयों के VISA के बिना प्रवेश पर रोक, जानिए क्या है कारण

हालांकि नया परिवर्तन शेंगेन, यूके और यूएस वीजा, या इन देशों के निवास परमिट वाले भारतीयों को प्रभावित नहीं करेगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 24 December, 2022
Last Modified:
Saturday, 24 December, 2022
visa

नई दिल्लीः नए साल में अगर आप यूरोपीय देशों की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण पूर्वी मध्य यूरोपीय देश सर्बिया ने भारतीयों के वीजा फ्री एंट्री पर रोक लगा दी है. यह नियम देश 1 जनवरी 2023 से लागू करेगा. 

भारत के दूतावास, बेलग्रेड ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय राष्ट्र में जाने वाले सभी भारतीय नागरिकों को "सर्बिया गणराज्य में प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता होगी". बयान में कहा गया है, "सर्बिया में 30 दिनों तक रहने के लिए सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए सर्बिया में वीजा-मुक्त प्रवेश की मौजूदा व्यवस्था को सर्बिया सरकार द्वारा वापस ले लिया गया है."  1 जनवरी या उसके बाद सर्बिया जाने के इच्छुक भारतीयों को नई दिल्ली में सर्बिया के दूतावास या अपने निवास के देश में वीजा के लिए आवेदन करना होगा.

इनको मिलेगी छूट

हालांकि नया परिवर्तन शेंगेन, यूके और यूएस वीजा, या इन देशों के निवास परमिट वाले भारतीयों को प्रभावित नहीं करेगा. इन देशों के वीजा या परमिट वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को अभी भी 1 जनवरी या उसके बाद 90 दिनों तक सर्बिया में वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 20 नवंबर से, सर्बिया ने गिनी-बिसाऊ (पश्चिम अफ्रीका में), ट्यूनीशिया (उत्तरी अफ्रीका में) और बुरुंडी (पूर्वी अफ्रीका में) के नागरिकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश सेवा भी समाप्त कर दी है. 

बीते करीब सात आठ वर्षों से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि देशों से मानव तस्कर लोगों को यूरोप में घुसाने के लिए बाल्कन देशों का इस्तेमाल काफी करने लगे हैं. हालांकि मॉरीशस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव आदि देश अब भी भारतीयों के लिए वीजा मुक्त हॉलिडे डेस्टिनेशन बने हुए हैं.

VIDEO: क्‍या भारत में बढना चाहिए ट्रेडिंग टाइम

 


UP Tourism Policy 2022: जानिए इसमें नया क्या, किसे किया गया इग्नोर?

इस बार उम्मीद थी कि सरकार ऐतिहासिक शहर आगरा के विकास पर ध्यान देगी, लेकिन लगातार दूसरे साल निराशा हाथ लगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 21 November, 2022
Last Modified:
Monday, 21 November, 2022
UP Tourism

आगरा: यूपी सरकार ने पर्यटन नीति 2022 की घोषणा कर दी है, जिसमें आगरा को फिर से अनदेखा कर दिया गया. यह लगातार दूसरा साल है, जब यूपी सरकार ने अपनी नई पर्यटन नीति में आगरा और उसके स्मारकों को छोड़ दिया गया है. वहीं, पास के मथुरा जिले को 'कृष्णा सर्किट' के रूप में शामिल किया है.

'रामायण सर्किट' और 'कृष्णा सर्किट'
आपको बता दें कि 'रामायण सर्किट' की तर्ज पर 'कृष्णा सर्किट' को भी विकसित किया जाएगा. 'रामायण सर्किट' में अयोध्या, चित्रकूट, बिठूर और अन्य धार्मिक स्थल शामिल होंगे जिन्हें भगवान राम और देवी सीता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. वहीं, 'कृष्णा सर्किट' में मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, बलदेव आदि धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति में कपिलवस्तु, सारनाथ, कुशीनगर, कौशाम्बी, श्रावस्ती, रामग्राम आदि धार्मिक स्थलों को 'बौद्ध सर्किट' में शामिल किया जायेगा.

'महाभारत सर्किट' और 'शक्तिपीठ सर्किट'
नई पर्यटन नीति में 'महाभारत सर्किट' और 'शक्तिपीठ सर्किट' की भी परिकल्पना की गई है. 'महाभारत सर्किट' में हस्तिनापुर, कांपिल्य, एकछत्र, बरनावा, मथुरा, कौशाम्बी, गोंडा, लाक्षागृह जैसे स्थानों का चयन किया गया है. 'शक्तिपीठ सर्किट' के अंतर्गत विंध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा से देवीपाटन, नैमिषारण्य, मां ललित देवी, मां ज्वाला देवी, शाकुंभरी देवी, चित्रकूट और शीतला माता देवी स्थल को शामिल किया जाएगा.

ईको पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी हो ध्यान
UP की नई टूरिज्म पॉलिसी पर राय देते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि पर्यटन नीति में नए वन्यजीव अभ्यारण्यों और वन अभ्यारण्यों के विकास के साथ ईको पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं, आगरा टूरिज्म वेलफेयर चैंबर के सचिव विशाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति का स्वागत किया.

होटलों को 'उद्योग' का दर्जा दिया गया
उन्होंने कहा, "नई पर्यटन नीति में आधिकारिक रूप से होटलों को 'उद्योग' का दर्जा दिया गया है, जिसका अर्थ है कि पानी की दरें और बिजली, संपत्ति कर और सीवरेज कर भी व्यावसायिक के बजाय औद्योगिक होंगे. इससे होटल इंडस्ट्री को और मुनाफा होगा." हालांकि उन्होंने ये भी कहा, "चंबल के बीहड़ों को भी साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. कीठम और चंबल अभ्यारण्य को इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आदर्श स्थल के रूप में देखा जा सकता है."

आगरा में ऐतिहासिक स्थलों के अलावा भी बहुत कुछ
उन्होंने कहा, "आगरा में भगवान शिव को समर्पित 101 मंदिरों वाला ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बटेश्वर भी है. आगरा टूरिज्म की दृष्टि से ऐतिहासिक स्थलों के अलावा भी बहुत कुछ प्रदान करता है और पर्यटन नीति को उन पर भी ध्यान देना चाहिए था."

VIDEO : पति की कर्जदार हैं डिंपल यादव, जानें कितनी दौलत है उनके पास


इस एक दिन ताजमहल में Entry Free, किसी से भी नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क

इस खास दिन पर्यटकों की भारी भीड़ होगी, इसलिए यदि आप जाएं तो लाइन में काफी देर तक खड़े रहने के लिए पहले से ही मन बना लें.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 16 November, 2022
Last Modified:
Wednesday, 16 November, 2022
Taj Mahal

आगरा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) 19 नवंबर से 25 नवंबर तक एनुअल वर्ल्ड हेरिटेज वीक मना रहा है. इस अवसर के दौरान 19 नवंबर को ताजमहल और ASI द्वार संरक्षित अन्य स्मारकों पर टूरिस्ट्स के लिए एंट्री Free रहेगी. इस एक दिन किसी भी पर्यटक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

शनिवार के कारण होगी बहुत अधिक भीड़
इस संबंध में आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जिस दिन पर्यटकों को फ्री एंट्री दी जाएगी, उस दिन शनिवार है. इसलिए 19 नवंबर को ताजमहल व आगरा के अन्य स्मारकों में पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल सकती है. ऐसे में एएसआई और सुरक्षा एजेंसियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने पर्यटन संगठनों से भी आगे आने और भीड़ के प्रबंधन में सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस की सहायता करने का आग्रह किया.

पर्यटकों को लंबे इंतजार के लिए तैयार रहना होगा
सामाजिक कार्यकर्ता आमिर कुरैशी ने कहा कि स्मारक में प्रवेश करने से पहले पर्यटकों को लंबे इंतजार के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि ताजगंज क्षेत्र की स्थानीय आबादी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पर्यटकों को दलालों या अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान न किया जाए और वे आगरा की अच्छी छवि के साथ घर लौटें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आगरावासी का यह प्रयास होना चाहिए कि स्मारक और उनकी ओर जाने वाली सड़कें पर्यटकों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित रहें.

अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने का अनुरोध
ASI आगरा के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने पुष्टि की कि ASI 19 नवंबर को ताजमहल और देश के अन्य स्मारकों में पर्यटकों को मुफ्त प्रवेश की अनुमति देगा. आगरा जिला प्रशासन से बड़ी संख्या में पर्यटकों को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.

ताजमहल के अंदर जाने के लिए क्या है शुल्क?
19 नवंबर को ताजमहल में फ्री एंट्री मिलेगी, लेकिन अन्य दिनों पर टूरिस्ट्स से एंट्री फी ली जाती है. शुक्रवार को छोड़कर यदि आप किसी भी दिन ताजमहल जाते हैं तो आपसे 50 रुपये एंट्री फीस ली जाती है. यदि आप मुख्य चबूतरे पर जाना चाहते हैं तो आपको 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होता है. वहीं, विदेशी पर्यटकों से ताजमहल में एंट्री के लिए 1,100 रुपये शुल्क लिया जाता है. शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है.

VIDEO : सिर्फ 1 साल में 42% रिटर्न दे सकती है ये सरकारी कंपनी, ब्रोकरेज हाउस ने रखा ये टारगेट


ये हैं भारतीयों के सबसे फेवरेट 10 डेस्टिनेशन, जानिए किस दिन मिलेगा सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट

मालदीव्स की यात्रा करने का सबसे बेहतरीन समय 2023 में मार्च के मध्य का समय होगा. इस अवधि में यात्रा करने से यात्रियों की 49 फीसदी बचत होगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 04 November, 2022
Last Modified:
Friday, 04 November, 2022
Flight Ticket Booking

नई दिल्ली: दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन कायक ने टॉप 10 सबसे लोकप्रिय फ्लाइट डेस्टिनेशन की यात्रा करने और बुकिंग कराने के बेस्ट समय का खुलासा किया है. इस खुलासे में यह बात सामने आई है कि अगले 6 महीनों में रिटर्न इकोनॉमी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यात्रा करने के लिए दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली और द मालदीव्स सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले डेस्टिनेशन हैं. 

सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट की खोज
आने वाले छुट्टियों के सीजन में भारतीय बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस और वहां के लिए सबसे किफायती फ्लाइट टिकट की तलाश कर रहे हैं. कायक ने इस बारे में अपना नजरिया शेयर किया है कि भारतीय कब किफायती दाम पर अपने 10 पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स के टिकट हासिल कर सकते हैं. इसमें यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे कब फ्लाइट्स के टिकट बुक कराएं और कब अपने सफर की शुरुआत करें.

टॉप डेस्टिनेशंस
अगले छह महीनों में कई भारतीय यात्रियों की नजर समुद्री तटों वाले डेस्टिनेशंस के साथ-साथ शॉपिंग के लिए मशहूर जगहों पर भी है. 31 अक्टूबर 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक रिटर्न इकोनॉमी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए सबसे ज्यादा खोजे गए डेस्टिनेशन में दुबई और बैंकॉक को इंटरनेशनल ट्रैवल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रखा गया है. इसके बाद बाली और सिंगापुर का नंबर आता है. घरेलू स्तर पर रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट्स के सबसे ज्यादा खोजे गए डेस्टिनेशन में गोवा का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. इसके बाद नई दिल्ली और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह का नंबर आता है.

कब करें बैंकॉक के लिए टिकट बुकिंग
अब तक जिन यात्रियों ने अपनी ट्रिप की बुकिंग नहीं कराई है और वह बैंकॉक की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें बैंकॉक की यात्रा के लिए मार्च के मध्य का समय (13-19 मार्च 2023) चुनने पर विचार करना चाहिए. कायक की खोज के नतीजों के अनुसार यात्रा की अवधि के दौरान अपनी ट्रिप किसी भी बुधवार को करना काफी किफायती होता है.

कब करें मालदीव्स के लिए टिकट बुकिंग
भारत में रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट्स के लिए छठी सबसे खोजी गई डेस्टिनेशन में मालदीव्स का नंबर आता है. मालदीव्स की यात्रा करने का सबसे बेहतरीन समय 2023 में मार्च के मध्य का समय होगा. इस अवधि में यात्रा करने से यात्रियों की 49 फीसदी बचत होगी. अप्रैल के अंत में मालदीव्स की यात्रा करना काफी महंगा होगा.

टोरंटो के लिए किस दिन होता है सबसे सस्ता टिकट
कनाडा का टोरंटो शहर भी सबसे ज्यादा खोजे गए 10 डेस्टिनेशंस में से टॉप पर है. भारत और टोरंटों के बीच रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट का औसत किराया अगले 6 महीने तक करीब 1,15,323 रुपये होगा. टोरंटो की यात्रा शुरू करने के लिए सबसे अच्छा दिन बुधवार होता है. 

रैंकिंग ट्रैवल डेस्टिनेशन रिटर्न फ्लाइट्स की टिकट का औसत दाम (रुपये में) 2022 में यात्रा के लिए सबसे बेहतरीन हफ्ता 2023 में यात्रा के लिए सबसे बेहतरीन हफ्ता
1 दुबई, संयुक्त अरब अमीरात 27,587 25,022 रुपये-45वां हफ्ता 21,155 रुपये- 10वां हफ्ता, रविवार
2 गोवा, भारत 12,453 11,769 रुपये-48वां हफ्ता 9,346 रुपये-17वां हफ्ता, सोमवार
3 बैंकॉक, थाइलैंड 23,761 21,839 रुपये-47वां हफ्ता 20,260 रुपये-11वां हफ्ता, बुधवार
4 सिंगापुर 25,370 24,135 रुपये-45वां हफ्ता 18,660 रुपये-8वां हफ्ता, बुधवार
5 बाली, इंडोनेशिया 37,902 35,547 रुपये-45वां हफ्ता 30,936 रुपये-10वां हफ्ता, रविवार
6 माले, मालदीव्स 26,416 23,151 रुपये-45वां हफ्ता 22,474 रुपये-10वां हफ्ता, सोमवार
7 लंदन, UK 66,011 62,529 रुपये-47वां हफ्ता 53,256 रुपये-10वां हफ्ता, मंगलवार
8 नई दिल्ली, भारत 10,806 10,118 रुपये-45वां हफ्ता 8,106 रुपये-चौथा हफ्ता, बुधवार
9 अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह 23,518 22,657 रुपये-47वां हफ्ता 14,185 रुपये-15वां हफ्ता, शुक्रवार
10 कनाडा, टोरंटो 1,15,323 1,06,959 रुपये-45वां हफ्ता  97,527  रुपये-10वां हफ्ता, बुधवार

'दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर जाने चाहते हैं भारतीय'
कायक इंडिया के कंट्री मैनेजर तरुण ताहिलयानी ने कहा,  "कायक के सर्च आंकड़ों से पता चलता है कि अगले 6 महीनों में भारतीय यात्री विदेश की यात्रा करने के इच्छुक हैं. दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन हैं, जो विदेश यात्रा के जबर्दस्त जोश और जुनून के साथ अपेक्षाकृत कम समय लेने वाली फ्लाइट्स ऑफर करता है. कायक की ओर से सर्च किए गए यात्रा के आंकड़ों के अनुसार मार्च की शुरुआत में विदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर डील मिल सकती है. नए साल की पूर्वसंध्या के आसपास पीक ट्रैवल डेट्स पर यात्रा करने के लालच को छोड़कर बाकी दिनों भारतीय यात्री कम किराए पर बुकिंग करा सकते हैं. हम लगातार आपकी पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए प्राइस अलर्ट जारी करते हैं, जिससे आपको अपनी छुट्टियों के लिए कम दाम में टिकटों की बुकिंग कराने का मौका मिल सके."

कायक ट्रैवल टिप्स
ट्रैवल सर्च इंजन का प्रयोग कीजिए. कायक के पास कई टूल्स और फिल्टर हैं, जिससे आप अपने लिए अच्छी डील तलाश कर सकते हैं. इसमें एक्‍स्‍प्‍लोर पेज को भी देख सकते हैं, जो विदेश में महत्वपूर्ण जगहों के नाम उनके किराये के साथ दिखाता है. अपनी यात्रा पर लगाए नए ट्रैवल रेस्ट्रिक्‍शंस मैप को जरूर चेक करना चाहिए. इसमें उन जगहों के बारे में आपको नवीतनम जानकारी मिलेगी, जहां आपको जाना है. इसके साथ इसमें आपके मनचाहे देश में प्रवेश के लिए अलग-अलग देशों में एंट्री के लिए कोविड-19 प्रतिबंधों के बारे में बताया गया है.

प्राइस अलर्ट सेट करें
कायक के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक प्राइस अलर्ट यात्रियों को उनके पैसे की बचत में मदद करता है. इसके लिए वह उस समय यात्रियों को अलर्ट करता है, जब उनकी पसंदीदा फ्लाइट्स और होटल के दाम बदलते हैं. अगर आप किसी फ्लाइट के किरायों के कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो कायक आपको अलर्ट करेगा, जिससे आप अपने मनचाही प्राइस पर टिकट बुक करा सकें और उनके पैसे और समय दोनों की बचत हो.

फ्लेक्सिबल होने पर मिलता है फायदा
अगर आपकी यात्रा की तारीखें तय नहीं है और आप इसमें कुछ बदलाव कर सकते हैं तो ऐसी संभावना है कि आपको अपनी मनचाही यात्रा की तारीख से 3 दिन बाद या 3 दिन पहले कैश में टिकट बुक कराने पर कुछ बचत हो.

VIDEO : धोनी के पास कहां-कहां और कितनी है प्रॉपर्टी