Apple के लिए भारत हो रहा जरूरी, चीन से टूट रही है दोस्ती?

लोगों की बढ़ती आय से खर्च करने की शक्ति भी बढ़ रही है और एप्पल 140 करोड़ लोगों के देश में कंपनी को ज्यादा तेजी से बड़ा करना चाहता है.

Last Modified:
Friday, 05 May, 2023
Apple headquarters

एप्पल (Apple Inc) के लिए भारत एक महत्त्वपूर्ण मार्केट बनता जा रहा है. हाल ही में एप्पल द्वारा मार्च के क्वार्टर के नतीजे जारी किये गए थे जिसके बाद एप्पल के CEO (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) टिम कुक (Tim Cook) ने जोर देते हुए बताया कि जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश यानी भारत, कंपनी के लिए एक प्रमुख मार्केट के साथ-साथ एक बड़ा प्रोडक्शन बेस भी बनता जा रहा है. 

टिम कुक ने बार-बार किया भारत का जिक्र
हाल ही में एप्पल द्वारा भारत में दो रिटेल स्टोर्स खोले गए थे और इस दौरान एप्पल के अन्य अधिकारियों के साथ CEO टिम कुक भी भारत के दौरे पर थे. कंपनी द्वारा मार्च क्वार्टर के नतीजे जारी किये जाने के बाद एक कांफ्रेंस कॉल की गयी और इस कॉल के दौरान टिम कुक और उनके सहकर्मियों ने 20 से ज्यादा बार भारत का जिक्र किया. मार्च क्वार्टर के दौरान एप्पल ने भारत में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. अगर एप्पल द्वारा रिलीज किये गए मार्च के नतीजों को देखा जाए तो यह साफ हो जाता है कि कंपनी की कुल वृद्धि के लिए भारत बहुत ज्यादा जरूरी है.

भारतीय मार्केट की अविश्वसनीय गति 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे जारी करने के बाद टिम कुक ने कांफ्रेंस कॉल पर कहा कि भारत के बहुत से लोग मिडल क्लास का हिस्सा बन रहे हैं और मुझे लगता है कि भारत इस वक्त एक बहुत ही जरूरी पॉइंट पर है. इतना ही नहीं टिम कुक ने कॉल पर मौजूद लोगों से यह भी कहा कि भारतीय मार्केट की गति बहुत ही तेज है और यह एक अविश्वसनीय रफ्तार से आगे बढ़ रही है. 

क्या चाहता है एप्पल?
भारत में लोगों की बढ़ती आय से उनके खर्च करने की शक्ति भी बढ़ रही है और एप्पल 140 करोड़ के इस देश में कंपनी को बड़ा बनाने की रफ्तार को और ज्यादा बढ़ाना चाहता है. इतना ही नहीं, इस वक्त दुनिया भर में स्मार्टफोन्स की सेल्स बहुत तेजी से बढ़ रही हैं और एप्पल इसी बात का फायदा उठाना चाहता है. मार्च के क्वार्टर के लिए जारी किये गए नतीजों में कंपनी ने भारत में की गयी कमाई का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च 2022 से लेकर मार्च 2023 तक कंपनी ने भारत में कुल 6 बिलियन डॉलर्स यानी लगभग 4 खरब रुपयों की भारी भरकम सेल्स की है.  

चीन पर कम निर्भरता चाहता है एप्पल?
जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश बनने के साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा श्रम प्रदान करने वाला देश भी बन गया है. एप्पल भी इस महत्त्वपूर्ण पॉइंट पर आंख गड़ाए बैठा हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच टेंशन बढ़ रही है जिसकी बदौलत एप्पल सहित सभी अमेरिकी कंपनियां चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती हैं. बहुत ही लम्बे समय से एप्पल के साथ बनी हुई उसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स ने पिछले कुछ समय के दौरान बहुत ही तेजी से भारत में भी फक्ट्रियां लगायी हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है. 
 

यह भी पढ़ें:  क्या आप जानते हैं कौन देगा King Charles 3 के राज्याभिषेक का खर्चा?

 


WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, इस तरह फोटो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स

Meta अपने सभी ऐप्स Instagram, Facebook, Messenger और WhatsApp के लिए AI फीचर को रोलआउट कर रही है. इस AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स रियल-टाइम में AI-इमेज और कंटेंट जनरेट कर पाएंगे.

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Whatsapp AI

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आज हर क्षेत्र में अपनी पहुंच बना रहा है. अब WhatsApp पर भी आपको एआई का सपोर्ट मिलेगा. इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) के बाद अब मेटा वाट्सएप (WhatsApp) के साथ अपने एआई मॉडल Llama 3 को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है. तो चलिए जानते हैं ये कैसे काम करेगा? 

मेटा एआई (Meta AI) फीचर भी चैटजीपीटी (ChatGPT) और Microsoft Copilot की तरह टेक्स्ट की मदद से फोटो बना सकता है. साथ ही यूजर्स के सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है. आने वाले समय में व्हाट्सएप में मेटा एआई का सपोर्ट सभी को मिलेगा, जोकि पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट के लिए काम करेगा. इस एआई असिस्टेंट की मदद से यूजर्स रियल-टाइम में एआई फोटो और कंटेंट जनरेट कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा एआई के इमेजिन (Imagine) फीचर की मदद से यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट की मदद से व्हाट्सएप पर फोटो क्रिएट कर पाएंगे.

टाइप करते ही दिखने लगेगी फोटो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सऐप पर यूजर्स जब टाइप करना शुरू करेंगे, तो उन्हें इमेज दिखनी शुरू हो जाएगी. हर अक्षर के टाइप होते ही इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे. मेटा ने एक एनीमेशन भी साझा किया है, जिसमें WhatsApp चैट में मेटा एआई इमेजिन फीचर को यूज करने के दौरान टेक्स्ट इमेज में बदल जाता है.

ऐसा होगा अनुभव
मेटा एआई फीचर सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि कई अन्य भाषाओं को सपोर्ट करेगा. साथ ही पहले से ज्यादा शार्प और हाई क्वालिटी इमेज जनरेट करने के साथ इमेज में टेक्स्ट को शामिल करने में सक्षम है. इन इमेज की मदद से यूजर्स एल्बम आर्टवर्क, वेडिंग साइनेज और बर्थडे डिकोर तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही यह एआई असिस्टेंट यूजर्स को इमेज क्रिएट करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखने में भी मदद करेगा. इसके साथ ही यूजर्स इसकी मदद से GIF भी तैयार कर सकते हैं. इससे पहले वाले अपडेट में मेटा एआई व्हाट्सएप पर सिर्फ फोटो बना रहा था, लेकिन अब यह किसी फोटो को GIFs में भी बदल सकता है. ऐसे में यूजर्स अब केवल फोटो ही नहीं बल्कि एआई द्वारा बनाई गई GIF फाइल भी शेयर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-कहां बनती है वोटिंग वाली स्याही, जानते हैं कितने करोड़ का है ये बिजनेस?

Meta AI का बढ़ रहा दायरा
मेटा अपने सभी ऐप्स इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और वाट्सएप (WhatsApp) के लिए एआई फीचर को रोलआउट कर रही है. भारत में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को मेटा एआई का एक्सेस मिलने लगा है. इनके अलावा अमेरिका में मेटा एआई को यूजर्स Ray-Ban Meta smart ग्लासेस में यूज कर सकते हैं. जल्द ही यह फीचर Meta Quest में भी मिलने लगेगा.


चुनाव के समय अगर नहीं करेंगे ये काम तो बंद, हो जाएगा आपका YouTube चैनल

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. चुनाव को देखते हुए वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

Last Modified:
Thursday, 18 April, 2024
Youtube

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय नजदीक आ गया है. प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. इसके देखते हुए वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने गाइडलाइन जारी कर दी है. यूट्यूब ने चैनल सैटअप, इलेक्शन कवरेज, शॉर्ट्स, लाइव, पॉडकास्ट और मतदान के लिए क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए, इन सब को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

YouTube के सामुदायिक दिशानिर्देश इस बारे में स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करते हैं कि यूट्यूब पर किस कंटेट की अनुमति नहीं है, अगर कोई चैनल इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है तो YouTube उस कंटेट को प्लेटफॉर्म से हटा देता है. आइन जानते है वो गाइडलाइन जिनके बारे में हर को चैनल इसकी जानकारी होनी चाहिए.

1. यूट्यूब चैनल के लिए बैनर पर कवरेज कार्यक्रम की घोषणा, चुनाव कवरेज प्लेलिस्ट सेट, फ्लैगशिप सामग्री को हाइलाइट करना आवश्यक है.
2. यूट्यूब पर उम्मीदवार, चुनाव क्षेत्र, मतदान का दिन, इन्फोग्राफिक डेटा और वोटर का इंटरव्यू ही दिखा सकते हैं.
3. मतदान के लिए समय, स्थान, साधन के बारे में मतदाताओं को गुमराह करने वाली सामग्री या झूठे दावे जो मतदान को प्रभावित कर सकते हैं, उनपर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
4. YouTube ऐसी सामग्री को प्रतिबंधित करता है जो राजनीतिक उम्मीदवारों और कार्यालय में सेवा करने के लिए निर्वाचित अधिकारियों के लिए तकनीकी आवश्यकताओं से संबंधित झूठे दावों को बढ़ावा देती है.
5. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाना, दूसरों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली सामग्री को प्रतिबंधित करता है
6. YouTube के यूट्यूब शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम में #LokSabhaElections2024, #election2024 का इस्तेमाल करें

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी को अपना चैनल बनाने की फ्री में सुविधा देता है. इस पर कोई भी अपने वीडियो अपलोड कर सकता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकता है, लेकिन इसकी भी गाइडलाइन्स हैं जैसे कि इसपर क्या अपलोड किया जा सकता है. मतलब किस तरह के वीडियो यूट्यूब पर डाले जा सकते हैं. अगर कोई यूट्यूब की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करता है तो यूट्यूब उस चैनल को बंद कर सकता है. इसलिए आप इन उपायों से अपने चैनल पर कार्रवाई होने से बचा सकते हैं.

क्या करें-

- चैलन में #loksabhaelection2024, #election2024, #2024elections जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करें
- आपका टाइटल स्पष्ट, वर्णनात्मक, सटीक, संक्षिप्त होना चाहिए
- चैनल का Thumbnail हाई रिज़ॉल्यूशन और चित्रात्मक होना चाहिए
- चैन का Description पहली दो लाइन वर्णनात्मक हो 

क्या न करें-

- भ्रामक थंबनेल के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ताकि यूजर्स पर गलत प्रभाव न पड़े.
- रिपीट कंटेंट और नॉन-लाइव कंटेंट के लूप्ड फुटेज के साथ मल्टी लाइव से यूजर्स परेशान होता है इसलिए इसका उपयोग न करें.


WhatsApp का आया ये तगड़ा फीचर, एक भी मैसेज नहीं होगा मिस, जानिए कैसे

WhatsApp का 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. आज वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग का एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 17 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 17 April, 2024
whatsapp

अगर आपके WhatsApp पर रोजाना ढ़ेर सारे मैसेज आते हैं, तो इनमें से कई सारे मैसेज मिस हो जाते हैं. वही कई बार आप बिजी होते हैं, तो उस वक्त आप किसी WhatsApp मैसेज का रिप्लाई नहीं देते है, तो वो मैसेज मिस हो जाते हैं. इससे बचने के लिए WhatsApp ने एक नया चैट फिल्टर फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर को दुनियाभर में रोलआउट कर दिया गया है. यह फीचर आपके चैट को All, Unread और Group जैसी अलग-अलग कैटेगरी में बांट देता है. इससे आपका कोई भी मैसेज मिस नहीं होता है. 

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के चैट फिल्टर का इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लेकर बताया कि यह नया फीचर यूजर्स को  पहले से कहीं अधिक तेजी के साथ मैसेज सर्च करने में मदद करेगा. कंपनी ने कहा कि इस फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को सर्च करने में बर्बाद होने वाला समय बचने वाला है.

चैट बॉक्स को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल

आपको बता दें कि मौजूदा समय में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है. इस तरह की स्थिति में यह नया चैट फिल्टर फीचर काफी काम आने वाला है. अब यूजर्स को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा.

यूजर्स को मिलेंगे 3 नए सेक्शन

वॉट्सऐप के नए Chat Filter फीचर में कंपनी ने ग्राहकों को All, Unread और Group तीन तरह के सेक्शन दिए हैं. ऑल सेक्शन को सेलेक्ट करने पर सभी चैट्स डिस्प्ले होंगे. वहीं अनरीड सेक्शन सेलेक्ट करने पर उन मैसेज को डिस्प्ले किया जाएगा जिन्हें रीड नहीं किया गया होगा. इस सेक्शन में वे मैसेज भी दिखाई देंगें जिन्हें रीड किया जा चुका होगा. ग्रुप फिल्टर सेक्शन में ग्रुप में आने वाले मैसेज दिखाई देंगे. बता दें कि इस सेक्शन में कम्युनिटी ग्रुप के भी मैसेज शामिल होंगे.

WhatsApp के 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स

WhatsApp इस समय दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स का एक प्रमुख ऐप्लिकेशन बन चुका है. आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है. अगर वॉट्सऐप के यूजरबेस की बात करें तो करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है. यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे धांसू फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं.
 


AI ने एक और Actress की अश्लील फोटो बनाई, अब होगा बड़ा एक्शन

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) के निगरानी बोर्ड ने दो मामलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से तैयार की गई अश्लील इमेज पर कार्रवाई के लिए सार्वजनिक राय मांगी है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 17 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 17 April, 2024
Facebook

इन दिनों मेटा (Meta) अपने एआई (AI) फीचर को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में कुछ भारतीय सेलेब्रिटीज की एआई से बनाई गई अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) व फेसबुक (Facebook) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं. इस मामले पर कार्रवाई को लेकर मेटा ने जनता से उनकी राय मांगी है. तो चलिए आपको इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं. 

इन मामलों पर मांगी राय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा के ओवरसाइट बोर्ड ने भारत की प्रसिद्ध हस्तियों से संबंधित दो मामलों में एआई-जनित अश्लील फोटो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सार्वजनिक राय मांगी है. बोर्ड ने कहा कि दो मामलों में से एक मामला इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक निर्वस्त्र महिला की एआई-से बनाई गई फोटो शामिल है. यह फोटो भारत की एक बड़ी हस्ती से मिलती-जुलती है, जिसे एआई का उपयोग करके बनाया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने भी दिए ये निर्देश
जानकारी के अनुसार जिस खाते से इस कंटेट को पोस्ट किया गया है, वह केवल भारतीय महिलाओं के एआई से तैयार फोटो को शेयर करता है. इस पर प्रतिक्रिया देने वाले ज्यादातर यूजर्स भी भारत के ही हैं, जहां डीपफेक (DeepFake) की समस्या बढ़ती जा रही है. मेटा ने इस मुद्दे पर जनता की राय मांगी है. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) पहले ही सोशल मीडिया फर्मों को एआई से बनाई गई नकली फोटो और वीडियो को हटाने के लिए कह चुका है. 

इन सेलिब्रिटिज की फोटो हुई वायरल  
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और साउथ की अभिनेत्री अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सहित कई भारतीय अभिनेत्रियों की नकली तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुके हैं. 

भारत से जुड़े मामले में हटाई पोस्ट
बोर्ड ने कहा कि भारत से जुड़े मामले में पोस्ट को हटा दिया गया है. बोर्ड ने अमेरिका में एक मामले पर सार्वजनिक राय मांगी है. बोर्ड ने कहा है कि भारत से संबंधित एक यूजर ने कंटेंट को अश्लीलता के लिए मेटा को रिपोर्ट किया था, लेकिन रिपोर्ट ऑटोमेटिकली बंद कर दी गई थी, क्योंकि 48 घंटों के भीतर इसकी समीक्षा नहीं की गई थी. इसके बाद उसने बोर्ड से इसे हटाने की अपील की थी.  

30 अप्रैल तक भेजी जा सकती है प्रति क्रिया
2021 के आईटी नियमों के अनुसार एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटों के अंदर पूर्ण या आंशिक नग्नता को हटाना आवश्यक है. बोर्ड ने अमेरिका में एक मामले पर सार्वजनिक विचार भी आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने कहा है कि  इस मामले के लिए पब्लिक कॉमेंट विंडो 30 अप्रैल तक 14 दिनों के लिए खुली है. ओवरसाइट बोर्ड ने मशहूर हस्तियों के नाम या विवरण का उल्लेख नहीं किया है.
 


नए X यूजर्स को ट्वीट करने के लिए देना होगा पैसा, जानिए Elon Musk ने क्या कहा?

अब एक्स (x) के नए यूजर्स को ट्वीट करने के लिए पैसे देने होंगे. आपको बता दें, ये जानकारी Elon Musk ने खुद अपने सोशल मीडिया अकउंट से दी है.   

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उनके एक्स अकाउंट के माध्यम से एक नई जानकारी भी सामने आई है. एक्स पर एक बड़े बदलाव को लेकर एलन मस्क ने बताया कि कंपनी नए एक्स यूजर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए एक छोटा सा शुल्क लेने की योजना बना रही हैं. तो चलिए आपको इस योजना से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं.

इस कारण से लिया जा रहा शुल्क
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इन बदलावों के बारे में पोस्ट करने वाले एक एक्स खाते के जवाब में एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि नए खातों पर एक छोटा सा शुल्क लेना 'बॉट्स के हमले' को रोकने का 'एकमात्र तरीका' था. यह कदम बॉट समस्या को हल कर सकता है.


पैसे नहीं चुकाने तो मिलेगा ये विकल्प 

एलन मस्क ने कैप्चा (CAPCHA) जैसे टूल का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान AI और ट्रोल फार्म आसानी से 'क्या आप एक बॉट हैं' को पास कर सकते हैं. यानी कि बॉट अकाउंट्स को मौजूदा सिस्टम के साथ पकड़ा या रोका नहीं जा सकता. एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर नए यूजर्स शुल्क नहीं देना चाहते हैं, तो नया खाता बनाने के तीन महीने बाद बिना शुल्क चुकाए पोस्ट किए जा सकेंगे. एलन मस्क ने लिखा कि दुर्भाग्य से नए यूजर्स को राइटिंग एक्सेस के लिए एक छोटा सा शुल्क बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने का एकमात्र तरीका है.

इन देशों में लिया जाने लगा शुल्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो देशों में एक्स ने शुल्क लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड और फिलीपिंस में नए यूजर्स से 1 डॉलर करीब 85 रुपये का सालान भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है. नए अकाउंट दूसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनकी पोस्ट पर रिएक्ट भी कर सकते हैं. लेकिन बिना शुल्क चुकाए कोई भी पोस्ट या रिप्लाई नहीं लिख सकते. जल्द ही ये योजना दूसरे देशों में भी लागू हो जाएगी. 

X में होंगे ये बदलाव
1.'नॉट-ए-बॉट' नियम और शर्तें पेज को परिवर्तनों में शामिल किया गया है, जिसके अनुसार नए खातों को अन्य ट्वीट्स को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने या उत्तर देने से पहले 'छोटे वार्षिक शुल्क' का भुगतान करना होगा.
2.नए खाते अन्य खातों को फॉलो करने और प्लेटफॉर्म को मुफ्त में ब्राउज करने में सक्षम होंगे.
3.आपको बता दें कि मस्क के अधिग्रहण के बाद से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने अपना मूल्य कम से कम 71 प्रतिशत कम कर लिया है.
4.एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले नवंबर में दर्जनों विज्ञापनदाताओं ने एक्स से अपना स्पेंडिंग वापस ले लिया था. यह बताया गया कि कंपनी को 2023 में विज्ञापन रेवेन्यू में 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

इसे भी पढ़ें-मैदान के बाहर इन App पर 'IPL' खेल कर लोग बन रहे हैं करोड़पति


लॉन्च से पहले जारी हुआ Motorola के नए स्मार्टफोन का टीजर, इसका कलर और फीचर्स बेहद आकर्षक

मोटोरोला (Motorola) 16 अप्रैल को अपने ग्राहकों के लिए नई Edge-series में स्मार्टफोन लाने जा रहा है. कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ नए फोन पेश करने वाली है. 

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Motorola

मंगलवार यानी 16 अप्रैल को मोटोरोला (Motorola) अपने ग्राहकों के लिए नई Edge-series में स्मार्टफोन लान्च करने जा रहा है. कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ इस नए फोन को पेश करने वाली है. वहीं, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपने ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर इस फोन का एक टीजर भी जारी कर दिया है. आपको बता दें, इस फोन का कलर बेहद आकर्षक है, जो आपको देखते ही पसंद आ जाएगा, तो चलिए आपको इस नए फोन, इसके कलर और फीचर्स की जानकारी देते हैं.   

ये स्मार्टफोन होगा लॉन्च
मंगलवार को मोटोरोला Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. वहीं, लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है इस टीजर के साथ अपकमिंग फोन का पहला लुक सामने आया है. मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. मोटोरोला ने पोस्ट में लिखा है कि Peach Fuzz मास्टरपीस ऑममोस्ट रेडी है. 

Peach Fuzz कलर में आया है ये फोन
कंपनी ने अपकमिंग फोन को इस टीजर में पीच फज्ज (Peach Fuzz) कलर में दिखाया गया है. आपको बता दें, यह कलर Pantone का कलर ऑफ द ईयर 2024 है. फोन को पास से देखने पर यह Motorola Edge 50 Ultra के लीक डिजाइन जैसा ही लगता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

क्या है इस नया फोन की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह Edge 50 Ultra का पहला लुक हो सकता है. इस टीजर के साथ फोन का डिजाइन सामने आने के साथ कुछ इंटरनल कंपोनेंट्स की भी जानकारी मिली हैं, जैसे-
1.कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि मंगलवार को लॉन्च होने वाला फोन मेटल मिडल फ्रेम के साथ लाया जा रहा है, यानी यह मोटोरोला फोन को लंबे समय तक चलाने के रूप में खास होगा.
2. Motorola Edge 50 Ultra फोन को कंपनी 6.7 इंच OLED पैनल, 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है.
3. फोन में 4,500mAh बैटरी और 50MP फ्रंट और बैक कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है. फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है.
4. कंपनी इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ ला सकती है. फोन Android 14 ओएस के साथ लाया जा सकता है.
5. इसके अलावा डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-IPL 2024: कितने अमीर हैं मुंबई की घर में 'पिटाई' करने वाले Shivam Dube?

 


ग्लोबल मार्केट में POCO Pad नाम से लॉन्च होगा Redmi Pad Pro, जानना चाहेंगे इसकी खासियत?

Xiaomi (श्याओमी) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए चीन में अपने नए टैब यानी Redmi Pad Pro को लॉन्च किया है. अब इस डिवाइस को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. 

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Xiomi 5 Pro

Xiaomi (श्याओमी) अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लाने की तैयारी में है. आपको बता दें, हाल ही में इस ब्रैंड ने चीन में एक लॉन्च इवेंट के दौरान रेडमी चर्बो 3 (Redmi Turbo 3) स्मार्टफोन के साथ रेडमी पैड प्रो (Redmi Pad Pro) को भी लॉन्च किया है. रेडमी पैड प्रो कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है, जो हाई-रिजॉल्यूशन वाली बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट जैसे कई खास फीचर्स लेकर आया है, तो चलिए हम आपको इस डिवाइस के खास फीचर्स की जानकारी देते हैं. 

भारत में लॉन्च होगा Redmi Pad Pro 5G
हाल ही में श्याओमी (Xiomi) ने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है. ये एक 5G डिवाइस है, जिसमें पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  Xiaomi ने Redmi Pad Pro में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5G टैबलेट POCO ब्रांडिंग के तहत भारत सहित वैश्विक बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा.  इस डिवाइस को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको पैड (POCO Pad) नाम से जाना जाएगा.इसमें ई-सिम सपोर्ट भी होगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को कॉल करने या डेटा का उपयोग करने के लिए डिवाइस के अंदर फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी.

ये होंगे खास फीचर्स
1.    इस डिवाइस में 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है.
2.    इसके अलावा यह डॉल्बी विजन कंटेंच का सपोर्ट करता है और एक स्टाइलस पेन के साथ काम करता है.
3.    कैमरा की बात करें, तो टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है.
4.    टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर भी हैं.
5.    प्रोसेसर की बात करेम तो यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
6.    बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है.

5G के तीन मॉडल भी होंगे लान्च 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रैंड जल्द ही Redmi Pad Pro 5G के तीन मॉडल को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. Redmi Pad Pro 5G का कोडनेम 'ruan' है और यह नॉन-5G वेरिएंट के समान ही है. Redmi Pad Pro 5G तीन मॉडल के साथ लॉन्च होगा, जिसमें 24074RPD2G, 24074RPD2I, और 24074RPD2C  शामिल किए गए हैं. इन मॉडलों के Xiaomi MIX FOLD 4 और Redmi K70 Ultra जैसे डिवाइस के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है.

 

इसे भी पढ़ें-रक्षा मंत्रालय ने इस स्वदेशी कंपनी को दिया बड़ा ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगी तेजी?


Bharat आ रहे Tesla के मालिक को एक और खुशी देने वाली है सरकार, दोगुना हो जाएगा मजा!

एलन मस्क टेस्ला के साथ ही अपनी कंपनी स्टारलिंक को भी भारत में एंट्री दिलवाना चाहते हैं.

Last Modified:
Friday, 12 April, 2024
file photo

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले हैं. अपनी इस यात्रा को लेकर मस्क काफी उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने की चाहत रहते हैं. इस बीच, खबर है कि मोदी सरकार ने एलन मस्क को एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रखी है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार मस्क की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉयस और मैसेजिंग सर्विस के लिए अगले 10 दिन में लाइसेंस जारी कर सकती है. 

तेजी हो गई है प्रक्रिया
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एलन मस्क के भारत आने की घोषणा के बाद से स्टारलिंक को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज हो गई है और अगले 10 दिनों में कंपनी लाइसेंस मिल सकता है. स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इस संबंध में सरकार और कंपनी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह मस्क के लिए दोहरी खुशी होगी. भारत की नई ईवी नीति उनके चेहरे पर पहले ही मुस्कान खिला चुकी है.   

ये भी पढ़ें - Musk की मुराद पूरी करने में Ambani निभाएंगे बड़ी भूमिका, कुछ ऐसा है प्लान!

जवाब से संतुष्ट है सरकार  
स्टारलिंक को 3 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलेगा और लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ग्राहकों से एडवांस बुकिंग ले सकती है. पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि स्टारलिंक ने डेटा स्टोरेज और ट्रांसफर नॉर्म्स पर जो रिस्पॉन्स दिया है, उससे केंद्र सरकार संतुष्ट है. सुरक्षा जांच के बाद, कंपनी को सर्विस देने के लिए ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट सर्विसेज (GMPCS) लाइसेंस दिया जाएगा. स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी हजारों छोटे सैटेलाइट की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करती है.  

इनसे होगा मुकाबला 
स्टारलिंक SpaceX की सहायक कंपनी है. लाइसेंस मिलने के बाद वो भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉयस और मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराएगी. यदि स्टारलिंक को GMPCS लाइसेंस मिलता है, तो वो ऐसी तीसरी कंपनी बन जाएगी. इससे पहले, मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio और भारती एयरटेल बैक्ड कंपनी वनवेब को सैटेलाइट सर्विसेज देने के लिए लाइसेंस मिल चुका है. स्टारलिंक दूर-दराज के इलाकों को सैटेलाइट के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ती है. इसके लिए कंपनी की तरफ से किट उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है. 

स्टारलिंक का दूसरा प्रयास
भारतीय बाजार में पैर जमाने के लिए स्टारलिंक का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले, उसने अपनी सर्विसेज के लिए आवेदकों से प्री-बुकिंग अमाउंट लेना शुरू कर दिया था, लेकिन DoT यानी Department of Telecommunications ने कंपनी से सर्विसेज देने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल लेने के लिए कहा था. इसके बाद बाद स्टारलिंक को सभी आवेदकों से लिया प्री-बुकिंग अमाउंट वापस करना पड़ा था.


HP ने लॉन्च किया नया गेमिंग लैपटॉप, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

HP ने भारत में अपना नया पावरफुल गेमिंग लैपटॉप HP Omen Transcend 14 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से भी अधिक है. इस लैपटॉप को बेहतरीन ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है. 

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
HP Laptop

अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, जानी मानी अमेरिकन मल्टीनेशनल आइटी कंपनी  HP (Hewlett-Packard) अपने ग्राहकों के लिए एक नया गेमिंग लैपटॉप लेकर आई है. इसे एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP OMEN Transcend 14) नाम दिया गया है. इसमें कई खास फीचर्स हैं और यह अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप है. इससे आपको इस लैपटॉप को इस्तेमाल करने में अच्छा एक्सपीरियंस होगा, तो चलिए हम आपको इस नए लैपटॉप की कीमत और इसके फीचर्स से जुड़ी जरूरी जानकारी देते हैं. 

खासतौर पर गेमर्स के लिए हुआ डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने बताया कि ये लैपटॉप विशेष रूप से गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें आपको NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. ओमेन ट्रांसेंड 14 लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसरके साथ आता है, जिसमें ऑन-डिवाइस एआई क्षमताओं के होने की बात कही गई है. इसके अलावा इसमें लाइव ट्रांसक्रिप्ट, वीडियो कॉल के दौरान रीयल-टाइम कैप्शन आदि जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.

लैपटॉप की कीमत
आपको बता दें, इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 74,999 रुपये है. एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP OMEN Transcend 14) को आप वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको एक हाइपरएक्स बैग भी दिया जाएगा, जिसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के हाइपरएक्स माउस और हेडसेट भी मौका मिलेगा. इस लैपटॉप को इस्तेमाल करके ग्राहकतों को काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.   

लैपटॉप में ये हैं खास फीचर्स
एचपी ने अपने ग्राहकों के लिए इस गेमिंग लैपटॉप में चार खास फीचर्स पर काम किया है. इसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर और कनेक्टिविटी शामिल है. इसकी डिस्प्ले बेहद आकर्षक है.  
1. डिस्प्ले- HP Omen Transcend 14 लैपटॉप में 14-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.8K रेजोल्यूशन के साथ जोड़ा गया है. इसका डिस्प्ले आईमैक्स एन्हांस्ड प्रमाणित है.
2. प्रोसेसर- यह इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स के साथ साथ आता है , जिसमें री डिजाइन चेसिस मिलता है, जो थर्मल को अधिक कुशलता से मैनेज करस सकता है.
3.  बैटरी और चार्जर- ये लैपटॉप 140W के USB-C एडाप्टर से चार्जिंग सपोर्ट देता है. लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
4.  कनेक्टिविटी- इस लैपटॉप में एचडीएमआई 2.1 आउटपुट के साथ पीछे की तरफ एक यूएसबी-सी पोर्ट है. इसमें थंडरबोल्ट 4 यूएसबी-सी पोर्ट और दो यूएसबी-ए पोर्ट भी हैं.

इसे भी पढ़ें-कैश निकालने के लिए ATM जाने का झंझट खत्म, घर पहुंच जाएंगे पैसे, जानते हैं कैसे?


अब रिटेल स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे OnePlus के डिवाइस, इस दिन से बंद होगी बिक्री!

रिटेल एसोसिएशन का यह फैसला आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 4500 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर लागू होगा.

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
Oneplus

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस भारत में अपने डिवाइस को बेचने के लिए मुश्किलों में है. दक्षिण भारत संगठित खुदरा विक्रेता संघ (ORA) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया और वनप्लस के प्रॉडक्ट्स की ऑफलाइन बिक्री को रोकने की धमकी दी है. दरअसल, ओआरए पिछले काफी महीनों से अपनी कुछ समस्याओं का समाधान वनप्लस से मांग रही है, लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई पक्का समाधान नहीं दिया है. इस वजह से अब ओआरए ने वनप्लस को पत्र लिखकर उनके प्रॉडक्ट की ऑफलाइन बिक्री को बंद करने की धमकी दी है.

मोबाइल रिटेलर्स ने फोन बेचने से किया मना

दक्षिण भारतीय संगठित रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) द्वारा भेजे गए एक पत्र के अनुसार, प्रमुख भारतीय मोबाइल रिटेल चैन ने 1 मई से वनप्लस वियरेबल्स, टैबलेट और स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 23 रिटेल चैन के 4,500 स्टोर प्रभावित होंगे. ORA के अध्यक्ष श्रीधर टीएस ने पत्र में कहा कि पिछले साल हमें वनप्लस प्रोडक्ट को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जो अब तक सुलझी नहीं हैं.

कम नहीं हो रही हैं केजरीवाल की परेशानियां, अब लगा ये झटका

ORA ने OnePlus को क्या कहा?

वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया के बिक्री निदेशक रणजीत सिंह को लिखे एक पत्र में ORA ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान खुदरा विक्रेताओं के संगठन को वनप्लस उत्पादों को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ा है, और उन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आपकी कंपनी के साथ इन चिंताओं को दूर करने के हमारे लगातार प्रयासों के बावजूद समाधान हासिल हुआ है. कंपनी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, जिससे हमारे पास यह कठोर कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

OnePlus से क्यों नाराज हैं रिटेलर्स?

दरअसल, रिटेलर्स ने इस फैसले के पीछे प्रॉफिट मार्जिन का हवाला दिया है. इसके अलावा रिटेलर्स को वारंटी और सर्विस क्लेम की प्रोसेसिंग में देरी और जबरन प्रोडक्ट बंडलिंग से दिक्कत आ रही है. ORA के अध्यक्ष श्रीधर टीएस ने कहा कि हमने ऐसे उदाहरणों का अनुभव किया है जहां हमें वनप्लस प्रोडक्ट के साथ प्रोडक्ट या सर्विस को बंडल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे हमारा फ्लैक्सिबिलिटी सीमित हो जाती है और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता में बाधा आती है. इससे इन्वेंट्री स्थिर हो गई है और बिक्री में कमी आई है.