टीम इंडिया के मुकाबले कितना कमाते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स? जानेंगे तो तरस आ जाएगा

क्रिकेटर्स को हर मैच फॉर्मेट के हिसाब से भी पैसा मिलता है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को हर टेस्ट मैच खेलने के लिए 3.6 लाख रुपये मिलते हैं,

Last Modified:
Saturday, 27 August, 2022
IND VS PAKISTAN

नई दिल्ली: आज यानी 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है, इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग की भिड़ंत होगी. लेकिन असली टक्कर तो भारत और पाकिस्तान की है, जो कल यानी रविवार को खेला जाएगा. क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान मैचों को लेकर जो क्रेज और जोश रहता है वो शायद ही किसी अन्य दो टीमों को लेकर देखने को मिलता हो. 

लेकिन हम यहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले T20 मैच की प्री-एनालिसिस के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं. इसके बारे में पहले ही काफी कुछ लिखा और कहा जा रहा है, हम आपको बताने जा रहे हैं भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की कमाई के बारे में, उनकी सैलरी के बारे में, जिसमें उतना ही फर्क है जितना की टीम इंडिया और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस के बीच है, पाकिस्तानी टीम यहां भी नहीं टिकती और वहां भी नहीं टिकती. पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने मुल्क में भले ही रईसों में शुमार होते हों, लेकिन जब उनकी तुलना भारत के खिलाड़ियों से होती है तो ये गरीब ही नजर आते हैं. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सालाना सैलरी
अभी हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी में 10 परसेंट का इजाफा करने का ऐलान किया था, जो कि इसी साल 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेटर्स को तीन ग्रेड में बांटा गया है, ग्रेड A , ग्रेड B और ग्रेड C. जो उनके पहली श्रेणी के क्रिकेटर्स होते हैं उन्हे A ग्रेड में रखा जाता है, जैसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान वगैरह. A ग्रेड के खिलाड़ियों को अबतक 46 लाख रुपये सालाना मिलते थे, जो कि 10 परसेंट इजाफे के बाद 51 लाख रुपये हो गए हैं. ग्रेड B खिलाड़ियों को सालाना 28 लाख रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर करीब 31 लाख रुपये हो गए हैं और ग्रेड C खिलाड़ियों को 19 लाख रुपये मिलते थे जो 10 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद करीब 21 लाख रुपये हो गए हैं. 

भारतीय क्रिकेटर्स की सालाना सैलरी
इसकी तुलना अगर भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी से करें तो जमीन आसमान का फर्क नजर आता है. भारत में क्रिकेटर्स के चार ग्रेड हैं. भारत के A+ क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड़,  ग्रेड B प्लेयर्स को 3 करोड़ रुपये और ग्रेड C खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलता है. अंतर साफ है कि भारतीय क्रिकेट के ग्रेड C खिलाड़ियों की सालाना सैलरी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के A ग्रेड क्रिकेटर्स से दोगुनी है. भारतीय क्रिकेटर्स करोड़ों में खेलते हैं और पाकिस्तानियों का गुजारा लाखों में ही चल रहा है. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को प्रति मैच सैलरी 
सालाना सैलरी के अलावा क्रिकेटर्स को हर मैच फॉर्मेट के हिसाब से भी पैसा मिलता है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को हर टेस्ट मैच खेलने के लिए 3.6 लाख रुपये मिलते हैं, 50 ओवरों का मैच खेलने के लिए 2.2 लाख रुपये और T20 मैच खेलने के लिए 1.6 लाख रुपये मिलते हैं. 

भारतीय क्रिकेटर्स को प्रति मैच सैलरी
अगर भारतीय क्रिकेटर्स से तुलना करें तो टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को  15 लाख रुपये मिलते हैं. 50 ओवरों के मैच के लिए 5 लाख और T20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. मतलब ये कि एक पाकिस्तान क्रिकेटर्स जितना पांच टेस्ट मैच खेलकर कमाएगा उतना ही पैसा एक भारतीय क्रिकेटर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलकर कमा लेगा. ये तो रही वो फिक्स्ड कमाई जो भारतीय क्रिकेटर्स और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मिलती है, इसमें एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई तो शामिल ही नहीं, उसकी बात फिर कभी करेंगे. क्योंकि उसकी बात करने लगे तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और भी बौने नजर आने लगेंगे. 

VIDEO: इंतजार खत्म! 7 सितंबर को उठेगा iPhone 14 से पर्दा


टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस का जलवा, लेकिन इन 4 टीमों से नहीं चुना गया एक भी खिलाड़ी

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें कहीं न कहीं IPL के प्रदर्शन को भी महत्वता दी गई है.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अब उन 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जो जून से शुरू होने जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजए आएंगे. इस बीच अभी भारत में IPL चल रहा है. सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन चुने गए केवल 15 ही खिलाड़ी. इस बीच ये भी समझना जरुरी है कि IPL की किस टीम का T20 वर्ल्ड कप में टीम का दबदबा ज्यादा है. चलिए एक नजर डालते हैं.

मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी 

T20 वर्ल्ड कप के लिए जिस आईपीएल टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए हैं, वो मुंबई इंडियंस है. ये पहली बार नहीं है, जब MI के इतने खिलाड़ी टीम इंडिया में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो इस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. वहीं MI के कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी विश्वकप की टीम में चुने गए हैं, जो इस वक्त मुबंई के लिए IPL खेल रहे हैं.

राजस्थान और दिल्ली के तीन-तीन खिलाड़ी चुने गए 

राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को भारतीय टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज चुना गया है. वहीं यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज होंगे और युजवेंद्र चहल स्पिन की कमान थामे हुए दिखाई देने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में एंट्री मिली है.

टीम इंडिया में RCB और CSK के दो-दो खिलाड़ी 

चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में चुने गए हैं. RCB की ओर से दो ही खिलाड़ी चुने गए हैं. इसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं. वहीं पंजाब किंग्स का एक ही खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहा है. वे हैं अर्शदीप सिंह. यानी केवल 6 ही टीमें ऐसी हैं, जिनके खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है.

इन टीमों का तो एक भी खिलाड़ी नहीं 

अगर बात उन टीमों की करें, जिनका एक भी खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं चुना गया है तो उसमें कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक भी खिलाड़ी नहीं चुना गया है. हालांकि रिंकू सिंह केकेआर के हैं और वे भारतीय टीम में हैं, लेकिन वे रिजर्व में रखे गए हैं. इसी तरह से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ नजर आएंगे.
 


Hardik Pandya की एक गलती से पूरी टीम पर जुर्माना, कैप्टन पर बैन का खतरा

मुंबई इंडियंस टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के साथ दोहरा झटका लगा है. BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2024 के सीजन में मंगलवार को 7वीं हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ अब MI के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद भी धूमिल हो गई है. मुंबई इंडियंस टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली इस हार के साथ दोहरा झटका लगा है. BCCI ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है. इसके साथ ही अब कप्तान पांड्या पर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है. अगर टीम एक और बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई तो हार्दिक पांड्या को बैन कर दिया जाएगा.

हार्दिक पंड्या पर लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसमें घर में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. BCCI ने अपने बयान में कहा, 'स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

मुंबई के दूसरे खिलाड़ी भी लपेटे में

ऐसा नहीं है कि जुर्माना सिर्फ कप्तान हार्दिक पंड्या पर लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे अन्य सभी खिलाड़ी भी लपेटे में आए हैं. इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया है.

एक और गलती पर हो जाएंगे बैन

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन एक और बार अगर स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा. हार्दिक पांड्या के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी दो बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग चुका है. मुंबई को पहली बार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था, जिसे MI ने मुल्लांपुर में 18 रन से जीता था.
 


IPL में छाए लेकिन वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए, जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी

क्रिकेट फैंस की महीनों से चली आ रही बेचैनी खत्म हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

क्रिकेट फैंस की महीनों से चली आ रही बेचैनी खत्म हो गई है. BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चयन को लेकर चल रहे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए, BCCI ने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी ने सबको चौंका दिया है, तो कुछ नए सितारों को भी मौका मिला है. इन सबके अलावा, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. 

इन बड़े चेहरों को टीम में नहीं मिली जगह

भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल फिलहाल में टीम इंडिया का हिस्सा थे. IPL में बेहतर प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ियों को अपने सेलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन BCCI ने इन्हें टीम में शामिल नहीं किया. इनमें केएल राहुल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा शामिल हैं. हालांकि, BCCI ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है. 

टीम में 5 बल्लेबाज शामिल

कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी यूनिट के अहम अंग रहेंगे. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिला है. यशस्वी के ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे.

विकेटकीपर के तौर पर पंत और सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए. विकेट के पीछे भी पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उधर, संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है.

ऑलराउंडर्स निभाएंगे अहम रोल

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे. बता दें कि हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

टीम में फास्ट और स्पिन का मिश्रण

फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहेगा. वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है. सिराज मौजूदा IPL सीजन में महंगे साबित जरूर हुए हैं. मगर इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. लेग स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
 


T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे-चौड़े मंथन के बाद टीम का ऐलान किया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की. आखिरकार इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया.

केएल राहुल और ईशान किशन को नहीं मिली जगह

ICC के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है. ऐसे में आज BCCI ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

कई देश भी कर चुके हैं टीम का एलान

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है. कीवी टीम ने अनुभवी केन विलियमसन को कप्तान बनाया है. वहीं, आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को कप्तानी सौंपी है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने जॉस बटलर को कमान सौंपी है.
 


Happy Birthday: कमाई में भी हिट हैं टीम इंडिया के हिटमैन, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी की नेट वर्थ और प्रॉपटी के बारे में जानते हैं?

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज बर्थडे है. वो आज 37 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने बल्ले के दम पर गेदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. जिस तरह वह अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हैं, ठीक वैसे ही वह जमकर कमाई भी करते हैं, जिससे उनपर पैसों की बारिश होती है. तो आइए आज रोहित के जन्मदिन पर जानते हैं कि वह कहां-कहां से कमाई करते हैं और साथ ही आपको बताते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है?

BCCI देता है सालाना 7 करोड़ रुपये

रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन्हें बीसीसीआई ने A+ कैटेगिरी में रखा है. इसके लिए बोर्ड सालाना रोहित को 7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता है. इसके अलावा, बोर्ड की तरफ से 15 लाख रुपए मैच फीस मिलती है. एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख और एक टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.

IPL से मिलते हैं 16 करोड़

भले ही अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान ना हो, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें सैलरी के रूप में 16 करोड़ रुपये देती है. हिटमैन ने मुंबई को 5 ट्रॉफी जिताई हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित आईपीएल में अब तक 178 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. 

एक पोस्ट से कमाते हैं 75 लाख

रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 37.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ऐसे में वह इंस्टा से भी मोटी कमाई करते हैं. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, वह एक प्रमोशनल इंस्टा पोस्ट के लिए 75 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

एंडॉर्समेंट से करते हैं मोटी कमाई

रोहित शर्मा की विज्ञापनों से भी जमकर कमाई होती है. फिलहाल वह लगभग 28 ब्रांड से जुड़े हुए हैं. इसमें जियो सिनेमा, मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस, गोइबिबो, सिएट टायर, ह्यूबोल्‍ट, ऊषा, ओप्‍पो, हाईलैंडर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित हर विज्ञापन के लिए औसतन 5 करोड़ रुपये लेते हैं.

प्रॉपर्टी में भी किया है इन्वेस्ट

रोहित शर्मा मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये के करीब है. इस फ्लैट के इतने महंगे होने की सबसे बड़ी वजह यहां से मिलने वाला अरब सागर का 270 डिग्री व्‍यू है. इसके अलावा रोहित ने हैदराबाद में 5 करोड़ रुपये का एक मैंशन भी खरीदा है.

214 करोड़ के मालिक हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की नेट वर्थ पर नजर डालें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान के पास कुल 214 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारतीय टीम के कप्‍तान बनाने के बाद से उनकी सालाना कमाई में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. वो प्रतिमाह 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. रोहित ने 2015 में रोबोटिक ऑटोमेशन सॉल्यूशन फर्म Rapidobotics के साथ बिजनेस में कदम रखा था. 2021 में उन्होंने हेल्थकेयर फर्म Veiroots Wellness Solutions में भी निवेश किया.
 


ब्रायन लारा ने चुनी T20 World Cup के लिए भारतीय टीम, ये बड़े खिलाड़ी बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है और इस बीच महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विश्व कप के लिए अपनी ड्रीम टी-20 का ऐलान किया है.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
BWHindia

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) 2024 को लेकर फैंस की नजरे सभी टीमों के स्क्वाड पर टिकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. उससे पहले दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर विश्व कप के लिए अपनी-अपनी बेस्ट 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर रहे हैं. वहीं अब इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है. 

ब्रायन लारा ने चुना टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड

ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़‍ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को जगह दी. इसके अलावा यशस्‍वी जायसवाल और IPL ने निकली पेस की सनसनी मयंक यादव को भी शामिल किया है. वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी लारा ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपी ताकि बल्‍लेबाजी क्रम में गहराई बढ़े. इसके साथ ही ब्रायन लारा ने शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा जताया और रवींद्र जडेजा को मौका दिया. उन्‍होंने स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताया. तेज गेंदबाजों के रूप में बुमराह के अलावा लारा ने अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव को चुना.

स्क्वाड में इनको नहीं किया शामिल

ब्रायन लारा ने केएल राहुल, मोहम्‍मद सिराज और रिंकू सिंह जैसे स्‍टार्स को बाहर करके जोरदार झटका दिया है. केएल राहुल विकेटकीपिंग बल्‍लेबाज के रूप में अपनी छवि स्‍थापित कर चुके हैं. मोहम्‍मद सिराज भी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा हैं, वहीं रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन लारा ने इनमें से किसी पर भरोसा नहीं जताया.

जून में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबाजी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज IPL के मौजूदा सीजन के खत्‍म होने के बाद 2 जून से होगा. BCCI की चयन समिति जल्‍द ही भारतीय टीम ऐलान कर सकती है. भारत अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अभियान का आगाज 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और टूर्नामेंट के मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है.
 


IPL2024:इस खिलाड़ी पर लगा लाखों जुर्माना, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में है नाम

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के खिलाड़ी ईशान किशन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगा है.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
Ishan Kishan

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस का समय काफी खराब चल रहा है. पहले हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई (BCCI) जुर्माना ठोक चुका है. वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के तहत BCCI ने जुर्माना लगा दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन आईपीएल में मुंबई के लिए एक बेहतर बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. क्या आप जानते हैं ये आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है और वह आईपीएल से कितनी कमाई करते हैं?

करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना 
27 अप्रैल 2024 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीसीसीआई ने मुंबई इडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन की मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईपीएल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि ईशान किशन पर आईपीएल की आचार संहिता अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. ईशान किशन ने अपनी इस गलती को स्वीर कर लिया है, जिसके बाद उनकी मैच फीस में 10 प्रतिशत कटौती की है. अनुच्छेद 2.2 में कोई भी एक्‍शन शामिल होता है, जो क्रिकेट की गरिमाओं से बाहर हो, जैसे स्‍टंप्‍स पर पैर मारना, जानबूझकर किसी चीज को नुकसान पहुंचाना. खिलाड़ी द्वारा विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री लाइन, ड्रेसिंग रूम दरवाजा, शीशे की खिड़की और अन्‍य चीजों को नुकसान पहुंचाना भी इसमें शामिल हालांकि आईपीएल आयोजकों ने ईशान किशन ने अपराध का खुलासा नही किया है. आपको बता दें, ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में ये टेस्ट, ओडीआई और टी20 तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं.


25 साल की उम्र से ऐसे बने करोड़ो
मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन 2016 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे और अपनी कप्तानी में भारत को फाइनल तक में ले गए थे. वहां से इशान की किस्मत चमकी और आईपीएल टीम गुजरात लायंस (अब ये टीम आईपीएल में नहीं है) ने उन्हें 3.5 करोड़ में खरीदा. 2018 में वह मुंबई इंडियंस में 6.2 करोड़ की कीमत में आए. आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ में खरीदा था और इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. ईशान की कुल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है. मैच में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें कई विज्ञापनों भी मिले हैं, जिनसे उनकी अच्छी कमाई होती है. 

इन ब्रैंड्स से भी कमाते हैं करोड़ों
ईशान किशन कई ब्रांड से भी जुड़े हुए हैं. जिनमें सीएट(CEAT), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), ब्लिट्जपूल  (Blitzpool) , ऑपोजिट इंडिया (Opposite India) , मान्यवर (Manyavar) , गो नॉइज (Go Noise), सैंसपेरिल्स ग्रीनलैंड्स (SG) और अन्य शामिल हैं. इन ब्रैंड्स से जरिए भी इनकी करोड़ों रुपये की कमाई होती है. उन्होंने रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में भी निवेश किया हुआ है. 

महंगी कारों का कलेक्शन
ईशान किशन के पास महंगी कारों का भी कलेक्शन है. इनके पास 92 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) सी-क्लास, एक फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) और एक बीएमडब्ल्यू (BMW)5 सीरीज कारें हैं और इनकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. 


 


IPL2024 : रिटायरमेंट के बाद भी IPL में मचा रहे धूम, जानते हैं कितने दौलत हैं ये खिलाड़ी?

IPL 2024 में रिटायर हो चुके भारतीय से लेकर विदेशी खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. हर कोई उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है.

Last Modified:
Saturday, 20 April, 2024
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ( IPL 2024) में इस बार युवा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि रिटायर्ड खिलाड़ी भी खूब धमाल मचा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके ये खिलाड़ी आईपीएल में खूब धुआंधार प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से  हुई बाजी को भी पलट दे रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और इनके पास कितनी संपत्ति है? 

क्रिकेट के साथ कमाई में भी धोनी का अच्छा रिकॉर्ड
भारत को दो विश्व कप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी का जादू अब भी बरकरार है. आपको बता दें, क्रिकेट में अपने लॉन्ग शॉर्ट से सभी को चौंकाने वाले धोनी की नेटवर्थ भी चौंकाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी के पास करीब 1040 करोड़ से अधिक संपत्ति है. चेन्नई सुपर किंग टीम के अहम खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेलने के लिए 16 करोड़ की फीस लेते हैं. इसके अलावा विज्ञापन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिजनेस फर्मों में निवेश के जरिये भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इनसे हर महीने वह लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं. वे लगभग 30 बड़े ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं, जिनमें स्कीपर पाइप, जियो सिनेमा, गल्फ आयल, मास्टर कार्ड जैसे ब्रांड शामिल है. इसके साथ ही धोनी फार्मिंग भी करते हैं. वे कडकनाथ चिकन की फार्मिंग करके भी बड़ी कमाई कर रहे हैं. जिसका चिकेन लगभग 1000 रुपये किलो बिकता है. उनके पास पॉर्च 911, फरारी 599 GTO,  पोनटियाक फायरबर्ड ट्रांस AM,  हमर,  कॉन्फिडरेट हलकट X 132 जैसी कारों का कलेक्शन है. 

नरेन के पास 116 करोड़ की संपत्ति
35 साल के सुनील नरेन (Sunil Narine) भी आईपीएल में गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. वे आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लीग में 276 रन बना दिए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वह आईपीएल में केकेआर की टीम में शामिल हैं. वेस्ट इंडिज के खिलाड़ी सुनील नरेन ने पिछले साल नवंबर में संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल चाहते हैं कि सुनील नरेन इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलें. सुनील आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलते हैं, दोनों लीगों से उनकी अच्छी कमाई होती है. इनकी नेटवर्थ करीब 116 करोड़ रुपये है. आईपीएल से ये 6 करोड़ रुपये कमाते हैं. सुनील नरेन के पास अपने गैराज में काफी पॉश कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं. वह फेयर प्ले, अटलांटिक खेल, प्रतीक चिन्ह खेल का विज्ञापन करते हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले क्रिकेटरों में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में धूम मचाए हुए हैं. 39 साल के फाफ डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान हैं. उन्होंने 7 मैच में 154.66 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. आपको बता दें, इनके पास करीब 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह ब्रैंड एंडोर्समेंट और विभिन्न देशों में लीग क्रिकेट खेलकर भी कमाई करते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से इन्हें 7 करोड़ रुपये वेतन मिलता है. इनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, ट्रायम्फ और ऑडी जैसी शानदार कारों का कलेक्शन है. डू प्लेसी IXU स्पोर्ट्स, हाउज़ैट, स्बोटॉप, सरीन स्पोर्ट्स और इन्सिग्निया स्पोर्ट्स जैसे ब्रैंड्स से जुड़े हैं. 

वनडे-टेस्ट छोड़ा, पर आईपीएल में जलवा कायम
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल 2024 में 6 मैच में 166 रन बनाए हैं. हाल ही में वनडे और टेस्ट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहने की इच्छा जताई है. वार्नर ने कहा है कि वे टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. डेविड वॉर्नर की नेट वर्थ करीब 13 मिलियर डॉलर हैं. 1.5 मिलियन डॉलर उनको ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटस से वेतन मिलता है. 10000 डॉलर वह टी20 की फीस के रूप में लेते हैं, 15000 वनडे और 20000 डॉलर टेस्ट क्रिकेट की फीस मिलती है. वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलते हैं, जिसके लिए उन्हें 6 करोड़ 25 लाख रुपये मिले हैं. डेविड वॉर्नर ASICS, LG, DSC, KFC, चैनल नाइन, टोयोटा और मेक-ए-विश फाउंडेशन जैसी कई कंपनियों से जुड़े रहे हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है. उनके पास लम्बोर्गिनी ह्युराकन, जिसकी कीमत लगभ 450000 डॉलर है और लेक्सस RX350 जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

83 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. डिकॉक का आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा है, जिसके लिए उन्हें वाहवाही भी मिल रही है. ये दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. इनके पास करीब 82 करोड़ की संपत्ति है और ये कई ब्रैंड विज्ञापन भी करते हैं आईपीएल खेलने के लिए इन्हें  6.75 करोड़ रुपये फीस मिलती है. इनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें 20.77 लाख रुपये की डई सोनाटा, 57.60 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज मर्सिडीज A35 AMG, 25.64 लाख रुपये की जीप कम्पास, 3 करोड़ रूपये की ऐस्टन मार्टिन शामिल हैं. वहीं, ये एडिडास, गन और मूर (जीएम), dream11 और सरीन स्पोर्ट्स जैसे ब्रैंड्स से भी कमाई करते हैं.
 


जीत के बाद भी Hardik Pandya ने की बड़ी गलती, BCCI ने लगाया जुर्माना

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पंजाब किंग्स की जीत की खुशी भी ढंग से नहीं मना सके थे कि उनपर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया.

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Hardik Pandya

आईपीएल 2024 के एक बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. हालांकि, इस जीत की खुशी बहुत देर तक नहीं टिकी. कुछ ही देर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक्शन लेते हुए जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. मुंबई फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे करने में असफल रहे, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

हार्दिक पंड्या पर बीसीसीआई ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की. यह पहला मामला है जब हार्दिक ओवर-रेट मानदंडों को पूरा करने में विफल रहे, इसलिए केवल 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मैच के बाद बीसीसीआई ने बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 18 अप्रैल को पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी.  

इन 5 बैंकों से सावधान, आपने भी तो नहीं लगाया है पैसा

हार्दिक को अगली बार रहना होगा सावधान 

अगर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और इम्पैक्ट प्लेयर सहित मुंबई इंडियंस (MI) टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा. नियमों के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के अलावा एक आईपीएल मैच का बैन लगाया जाएगा. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा.

अन्य कप्तानों पर भी पड़ चुकी है फाइन की मार  

हार्दिक से पहले आईपीएल में स्लोओवर रेट की मार कोलकाला नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 16 अप्रैल को पड़ी थी. स्लोओवर रेट रखने की वजह से उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर तो दो बार जुर्माना लग चुका है. पहली बार उन 12 लाख का जुर्माना और दूसरी बार 24 लाख का जुर्माना लगाया गया था. 10 अप्रैल को गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था लेकिन मैच में स्लोओवर रेट की वजह से संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था, वहीं शुभमन आईपीएल 2024 के पहले कप्तान थे, जिन पर स्लोओवर रेट के तहत जुर्माना लगा था.  

ऐसे लगता है स्लोओवर रेट में फाइन 

आईपीएल में अगर कोई पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो उस पर  12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के सदस्यों पर 6 लाख रुपये या या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगता है. तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है.  
 


IPL 2024 : KKR को हराने वाले बटलर के पास है इतना पैसा कि अकेले खरीद लें पूरी टीम

मंगलवार को हुए IPl 2024 के मैच में KKR के खिलाफ RR के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी सेंचुरी ठोकते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिला दिलाई.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 17 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 17 April, 2024
Jos Buttler

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी शतक लगाते हुए राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिलाई. बटलर ने अपना यह शतक सिर्फ 55 गेंद में पूरा किया. आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में जोस बटलर विराट कोहली (Virat Kolhi) से अब सिर्फ एक पारी दूर हैं. इस लीग में सबसे अधिक 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वहीं, जोस बटलर के नाम अब कुल 7 आईपीएल शतक हो चुके हैं. शतक का रिकॉर्ड बनाने के साथ बटलर इंग्लैंड के सबसे ज्यदा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है और ये कहां से कितनी कमाई करते हैं.  

इतनी है जोस बटलर की नेटवर्थ
जोस बटलर (Jo Buttler) क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम है. वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 16 मिलियन (134 करोड़ रुपये) है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने कई यादगार मैच जिताने वाली पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है.

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
8 सितंबर 1990 को टॉनटन समरसेट, इंग्लैंड में जन्मे जोस बटलर इंग्लैंट के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और जोस बटलर की नेट वर्थ मौजूदा अंग्रेजी क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा है.  जोस बटलर की नेटवर्थ पिछले दस सालों में तीन गुना तक बढ़ गई है. 2004 में बटलर के पास 3.9 मिलियन डॉलर संपत्ति थी, जो आज करीब 16 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से उन्हें मैच 9 करोड़ रुपये फीस मिलती है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के लिए 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.  2016 में उन्होंने आईपीलए खेलने की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की, जिसके लिए उन्हें 3.8 करोड़ मिले थे. 

इसे भी पढ़ें-AI ने एक और Actress की अश्लील फोटो बनाई, अब होगा बड़ा एक्शन

ब्रैंड्स और सोशल मीडिया से भी करते हैं मोटी कमाई
जोस बटलर एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. वह क्रिकेट के अलावा कई ब्रैंड्स एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के लिए भी अच्छा खासा पैसा लेते हैं. वह प्रति विज्ञापन शूट के करीब 6 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं, सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर एक पोस्ट करने के लिए 2-4 करोड़ रुपये लेते हैं. उन्होंने कई जगह निवेश किया है, जिससे उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलते हैं. आपको बता दें, इनके इंस्टाग्राम  (Instagram) अकाउंट पर 3 मिलियन, फेसबुक(Facebook) पर  2.3 मिलियन और एक्स (X) पर 1 मिलियन फॉलोवर हैं.     

शानदार कार, बाइक्सन कलेक्शन, विला भी आलीशान
 जोस बटर के पास कम लेकिन कुछ लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज एसयूवी बेंज जेड-क्लास है, जिसकी कीमत 1,25,000 डॉलर है और एक अल्ट्रा स्टाइलिश बीएमडब्ल्यू एक्स2 है , जिसकी कीमत 60,000 डॉलर है. इसके अलावा जोस बटलर के बाइक कलेक्शन में दुनिया की कुछ सबसे शानदार बाइक्स भी हैं.