प्रिंटआउट बिजनेस में उतरी Zomato की कंपनी Blinkit, चार्ज सुनकर हैरान हो जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Blinkit के टार्गेट छात्र और प्रोफेशनल्स हैं, जिन्हें अकेडेमिक प्रिंटिंग सर्विसेज दी जाएंगी.

Last Modified:
Friday, 19 August, 2022
BLINKIT

नई दिल्ली: Zomato की 'Quick commerce company' Blinkit ने नए बिजनेस में कदम रखा है. कंपनी ने गुरुग्राम से अब प्रिंटआउट सर्विस का कारोबार शुरू किया है. हालांकि अभी इसे पायलट बेस पर शुरू किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में Blinkit के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने हाल ही में प्रिंट पायलट की शुरुआत कुछ जगहों (सेक्टर 43 और गोल्फ कोर्स रोड) से की है. हम इसे कई और जगहों (दिल्ली भी शामिल) पर भी शुरू करेंगे. 

प्रिंट आउट के चार्ज?
Blinkit के इस नए बिजनेस को लेकर तमाम तरह की खबरें मीडिया में हैं. जिसके मुताबिक Blinkit ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट के लिए 9 रुपये चार्ज करेगा, कलर प्रिंटआउट के लिए 19 रुपये लेगा. इतना ही नहीं, Blinkit हर एक ऑर्डर की डिलिवरी के लिए 25 रुपये डिलिवरी चार्ज के तौर पर लेगी. ये प्रिंटआउट किस तरह के होंगे, क्या कोई खास तरह की क्वालिटी या पेपर का इस्तेमाल होगा, इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

कौन होंगे कस्टमर
अब सवाल ये उठता है कि Blinkit की ये सेवाएं कौन लेगा या ये सेवाएं किसके लिए शुरू की गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Blinkit के टार्गेट छात्र और प्रोफेशनल्स हैं, जिन्हें अकेडेमिक प्रिंटिंग सर्विसेज दी जाएंगी. जिसमें रेंटल एग्रीमेंट्स, वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज होंगी. जून में फूड एग्रीगेटर Zomato के बोर्ड ने Blinkit को खरीदने की मंजूरी दी थी, ये सौदा 4,447 करोड़ रुपये में हुआ था. Zomato को Blink Commerce Pvt Ltd (BCPL) के 33,018 इक्विटी शेयर मिले थे. 

Quick Commerce पर दांव
Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल का कहना है कि भारत में कॉमर्स मार्केट 1.3 लाख करोड़ डॉलर का है, इसमें quick commerce ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए मुख्य जरिया होगा. इसी साल फरवरी में शेयरहोल्डर्स को लिखी एक चिट्ठी में Zomato ने लिखा था कि वो कैलेंडर ईयर CY22 और CY23 में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. Blinkit का पिछले तीन वित्त वर्षों में टर्नओवर देखें तो FY22 में 263 करोड़ रुपये, FY21 में 200 करोड़ रुपये और  FY20 में  165 करोड़ रुपये रहा है.

VIDEO: फेस्टिव सीजन में और महंगा होगा आटा, गेहूं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी