इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर नहीं, अब देखिए दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज

इलेक्ट्रिक विमान एलिस की टेस्ट फ्लाइट में यात्री नहीं थे, टेस्ट पायलट स्टीव क्रेन का कहना है कि ये तो पहला कदम है.

Last Modified:
Thursday, 29 September, 2022
ALICE EV

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक बस के बाद अब इलेक्ट्रिक हवाई जहाज की बारी है. दुनिया के पहले ऑल-इलेक्ट्रिक यात्री हवाई जहाज ने आखिरकार उड़ान भर ली है. एविएशन एयरक्राफ्ट ऐलिस मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पर चला गया, कई नाकामियों और लंबे इंतजार के बाद आधिकारिक तौर पर यात्री विमान को EV के नए युग में शामिल करने की हरी झंडी मिल गई है

इलेक्ट्रिक विमान एलिस की पहली उड़ान
एलिस की पहली उड़ान काफी छोटी थी, CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ये उड़ान सिर्फ 8 मिनट की थी. EV विमान एलिस ने मंगलवार की सुबह वॉशिंगटन राज्य के ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 3,500 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक गया. GeekWire की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक विमान की अधिकतम स्पीड 260 समुद्री मील (knots) रही, ये दो 640 kW (858 hp) इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित है.

30 मिनट की चार्जिंग, 2 घंटे उड़ान
इसको बनाने वाली इस्राइल की कंपनी Eviation के CEO ग्रेगरी डेविस का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य 200 से 300 समुद्री मील (nautical miles) के बीच की अधिकतम सीमा है. जिससे यात्री विमान 150 से 250 मील तक की उड़ान भर पाएगा. इसका अधिकतम भार 2,600 पाउंड (करीब 1179 किलोग्राम) तक होने की उम्मीद है, ऐलिस में दो पायलट और नौ यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है कि सिर्फ 30 मिनट की चार्जिग के बाद ये 1 से 2 घंटे की उड़ान भर सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक विमान एलिस की टेस्ट फ्लाइट में यात्री नहीं थे, टेस्ट पायलट स्टीव क्रेन का कहना है कि ये तो पहला कदम है. इसके बाद उड़ान के सभी डेटा को Eviation लैब में विकसित किए गए मॉडल से तुलना की जाएगी. 

2027 तक उत्पादन मॉडल होंगे तैयार
कंपनी को उम्मीद है कि एलिस के उत्पादन मॉडल 2027 तक तैयार हो जाएंगे और FAA (Federal Aviation Administration) की ओर से इसे प्रमाणित भी करवा लिया जाएगा, हालांकि इसमें बदलाव भी हो सकता है. तीन साल पहले, एविएशन ने कहा था कि विमान की कीमत $4 मिलियन होगी, लेकिन अब कीमती बैटरी धातुओं के दाम बढ़ गए हैं, Eviation का कहना है कि शुरू में बताई गई कीमतें अब वाजिब नहीं हैं, उन पर भरोसा नहीं करें. 

एलिस के लिए मिले ऑर्डर
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक - क्षेत्रीय एयरलाइंस Cape Air और Global Crossing Airlines, दोनों अमेरिका में मौजूद, इन्होंने 75 और 50 एलिस विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं.  Cape Air का कहना है कि यह अमेरिका और कैरिबियन के शहरों में प्रति दिन 400 से अधिक क्षेत्रीय उड़ानें भरती है, और ऐलिस अपनी 80 प्रतिशत उड़ानों को "आसानी से" कवर कर सकती है. सिर्फ क्षेत्रीय एयरलाइंस नहीं, DHL एक्सप्रेस ने सभी इलेक्ट्रिक विमानों का एक छोटा बेड़ा रखने की योजना बनाई है, और कूरियर ने 12 एलिस ई-कार्गो विमानों के लिए ऑर्डर दिया है.

VIDEO: अब तक बदल चुके हैं कई एयरपोर्ट्स के नाम, देखें लिस्ट