गटर में उतरे Bill Gates, हर तरफ एक ही सवाल - ऐसी क्या जरूरत पड़ गई?

बिल गेट्स पिछले साल तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से अलग होने का ऐलान किया था.

Last Modified:
Tuesday, 21 November, 2023
bill gates

अरबपति कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गटर में उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और वह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इसकी क्या जरूरत पड़ गई. वैसे, बिल गेट्स ने खुद इसकी वजह भी बताई है. गेट्स ने बताया है कि वह ब्रुसेल्स में सीवर संग्रहालय देखने के लिए सीवर में उतरे थे.

मौका था 'वर्ल्ड टॉयलेट डे'
दरअसल, 19 नवंबर को 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' मनाया गया था और बिल गेट्स का वीडियो इसी मौके का है. गेट्स ब्रुसेल्स में सीवर संग्रहालय देखने के लिए गटर में उतरे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में उन्हें सीवर में उतरते और ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे हुए इतिहास की जानकारी लेते दिखाया गया है. बिल गेट्स सीवर में ही वैज्ञानिकों से मिलते हैं और शहर के वॉटर वेस्ट सिस्टम को समझने की कोशिश करते हैं.

हमेशा रहते हैं आगे
बिल गेट्स जिस सीवर संग्रहालय में उतरे थे, वो सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील लंबा नेटवर्क है, जहां शहर के कचरे को प्रॉसेस किया जाता है. माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा - मैंने इस साल वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे इतिहास को जानने की कोशिश की. इसके साथ ही ग्लोबल हेल्थ में वेस्ट वॉटर के रोल को समझने का प्रयास भी किया. गौरतलब है कि स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने में बिल गेट्स हमेशा आगे रहते हैं. 

पिछले साल हुआ था तलाक
बिल गेट्स पिछले साल तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से अलग होने का ऐलान किया था. करीब 30 साल की शादी के बाद बिल और मेलिंडा के रास्ते अलग हो गए हैं. हालांकि, दोनों ने कहा था कि वे बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को एक साथ चलाना जारी रखेंगे. इसके बाद बिल गेट्स के अफेयर्स को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं.