कौन है 10 साल का जसप्रीत, जिसकी आनंद महिंद्रा के एक कॉल ने बदली किस्मत?

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिल्ली के 10 वर्षीय लड़के जसप्रीत सिंह की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जिसका एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Modified:
Wednesday, 08 May, 2024
BWHindi

उम्र महज 10 साल, 20 दिन पहले पिता नहीं रहे, मां का भी पता नहीं. जिम्मेदारियों का पहाड़ ऐसा टूटा कि यह मासूम अपना और अपनी बहन का पेट भरने के लिए रेहड़ी पर रोल बेच रहा है. लड़के का नाम जसप्रीत है, उसकी कहानी सोशल मीडिया पर आई तो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और अभिनेता सोनू सूद का भी दिल पिघल गया. उन्होंने जसप्रीत का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसे चिकन और एग रोल बनाते देखा जा सकता है. आनंद महिंद्रा और सोनू सूद की वीडियो को ट्वीट किया और दोनों ने उसकी पढाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर भी दिया है.

नन्हीं सी जान पर टूटा दुखों का पहाड़

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला मासूम जसप्रीत सुबह स्कूल में जाकर पढ़ाई करता है, दोपहर में ट्यूशन और फिर शाम में अपनी दुकान चलाता है. वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में उसकी रेहड़ी रात 11 बजे तक चलती है. जसप्रीत तिलक विहार के सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में छठी का स्टूडेंट है. बहन 14 साल की है जिसका नाम कारणप्रीत है और आठवीं में पढ़ती है. पिता की मौत के बाद मां पंजाब अपने गांव चली गई और उसके बाद से संपर्क में नहीं आई. फिर इन बच्चों की देखभाल के लिए बुआ और उनके बेटे आ गए हैं.

Puma के जूते पहनकर ऐसी कौनसी जगह जॉगिंग करने लगे Milind Soman कि मच गया बवाल?

लोगों ने बताया 'असली हीरो'

बता दें 10 साल के जसप्रीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने उनपर पर खूब प्यार लुटाया. कई यूजर्स ने जसप्रीत की खूब तारीफ भी की है. एक कमेंट में लिखा था कि भाई के पिता ने एक सच्चे योद्धा को जन्म दिया. एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस असली दुनिया में असली हीरो. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतना बहादुर छोटा लड़का.  कुछ लोगों ने उसके स्टॉल पर जाकर जसप्रीत की मदद करने के लिए भी कहा. इसके साथ-साथ अनगिनत यूजर्स ने बच्चे को असली हीरो बताया. 

मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा और सोनू सूद

उद्योगपति आनंद महिंद्रा और फिल्म स्टार सोनू सूद ने भी जसप्रीत के कहानी को ट्वीट किया है. दोनों ने उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर भी दिया है. आनंद महिंद्रा के ऑफिस के जसप्रीत को कॉल भी आया है. इलाके के कई लोकल लीडर भी बच्चे की मदद के लिए सामने आए हैं. BJP नेता राजीव बब्बर ने जसप्रीत और उनकी बहन का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाने का आश्वासन दिया है. दूर-दूर से कई लोग उससे मिलने और मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जसप्रीत के लिए अब मदद के हाथ की कमी नहीं है.