कोचर दंपति के बेटे की शादी को लेकर आई ये बड़ी खबर, हिरासत में हैं मां-बाप

कोचर दंपति और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को विशेष सीबीआई अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Modified:
Thursday, 29 December, 2022
file photo

ICICI बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के बेटे की शादी Postpone हो गई है. माता-पिता के सीबीआई की गिरफ्त में होने की वजह से शादी को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कोचर दंपती के बेटे अर्जुन की शादी के फंक्शन 15 से 18 जनवरी को जैसलमेर के दो सबसे महंगे होटल में होने थे, लेकिन अब सभी बुकिंग कैंसिल कर दी गई हैं. बता दें कि आज सीबीआई की विशेष अदालत ने कोचर दंपति और वेणुगोपाल धूत को राहत देने से इनकार करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कोर्ट से नहीं मिली राहत
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के बताया गया है कि मुंबई की जिस इवेंट कंपनी को इस शादी के लिए हायर किया था, उसकी ओर से जैसलमेर के होटलों की सभी बुकिंग कैंसिल कर दी गई हैं. बता दें कि सीबीआई ने चंदा और दीपक कोचर को CBI ने शुक्रवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को भी सीबीआई अपने साथ ले गई. कोचर दंपति ने जल्द सुनवाई के लिए याचिका भी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था और आज यानी गुरुवार को अदालत ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बुक थीं 150 लग्जरी कारें
बताया जा रहा है कि अर्जुन कोचर की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जैसलमेर के दो होटलों को बुक किया गया था. साथ ही शादी में मेहमानों के लिए 150 लग्जरी कारों की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन कोचर दंपति के CBI की कस्टडी में जाने से शादी कैंसिल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.  चंदा कोचर के बेटे की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, वो एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखती है. गौरतलब है कि कोचर दंपती के दो बच्चे हैं, अर्जुन और आरती. बेटी आरती की शादी साल 2014 में हो चुकी है.