योगी सरकार ने बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, मिलेगी ये सुविधा 

फ्री बस की यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक मिलेगी.

Last Modified:
Tuesday, 09 August, 2022
फाइल फोटो

रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. रक्षाबंधन और आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि महिलाएं 48 घंटे के लिए रोडवेज़ बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी. यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक मिलेगी.

चलेंगी अतिरिक्त बसें
वैसे, इससे पहले भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन इस बार इसकी अवधि पहले से ज्यादा है. यानी पूरे दो दिनों तक माताओं व बहनों के लिए बस यात्रा निशुक्ल रहेगी. इसके अलावा, बसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कल यानी बुधवार से अतिरिक्त बसें सड़कों पर दौड़ेंगी, ताकि त्यौहार के मौके पर किसी को परेशानी न हो.

साफ-सफाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार रक्षाबंधन और आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए दो दिन बहनों को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है. सरकार ने सभी रोडवेज अफसरों को विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि बसों में साफ-सफाई के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि महिला यात्रियों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए.

इन रूट्स पर भी ध्यान
रक्षाबंधन के दिन राज्यभर में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए 10 से 12 अगस्त के बीच दिल्ली, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी आदि शहरों में अतिरिक्त बसें चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.