UK Poll Survey: अभी चुनाव हुए तो लिज ट्रस को हरा देंगे ऋषि सुनक

कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के एक नए YouGov पॉलिटिकल पोल में पता चला है कि पार्टी सदस्यों के बीच में लिज ट्रस को नेता चुनने के फैसले को लेकर पछतावा है

Last Modified:
Wednesday, 19 October, 2022
RISHI SUNAK

नई दिल्ली: ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के लिये अब भी ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने का मौका गया नहीं है. क्योंकि लिज ट्रस को ब्रिटेन की सत्ता संभाले महज 40 दिन से कुछ ज्यादा ही हुआ होगा, उन्हें हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. 6 सितंबर को ट्रस की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी हुई थी. Daily Mail ने खबर छापी है, जिसके मुताबिक कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद इस हफ्ते के अंत तक ट्रस हो हटाने की मांग कर सकते हैं. इस पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ हो गये हैं. 

ट्रस से पार्टी के सदस्यों का मोहभंग 

इन सब घटनाक्रम के बीच भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं. मंगलवार को एक नए सर्वे के मुताबिक  वोटिंग टोरी मेंबर्स के बीच अगर कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व का चुनाव अब होता है, तो ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस को हरा देंगे. टोरी सदस्यों के एक YouGov सर्वेक्षण में पाया गया कि अगर दोबारा वोटिंग होती है तो 55 परसेंट वोट अब 42 वर्षीय सुनक को मिलेंगे, जबकि केवल 25 परसेंट ही ट्रस को वोट देंगे. इसको ऐसे समझें कि लिज ट्रस की पार्टी के सदस्यों को ही ट्रस पर भरोसा नहीं है, उनकी पार्टी के टोरी सदस्य ही चाहते हैं कि ट्रस को पीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ये सदस्य ये भी चाहते हैं कि सुनक को एक बार फिर से मौका देना चाहिए. 

ऋषि सुनक को मौका देना चाहती है पार्टी

YouGov के एक विश्लेषण में कहा गया है, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के एक नए YouGov पॉलिटिकल पोल में पता चला है कि पार्टी सदस्यों के बीच में लिज ट्रस को नेता चुनने के फैसले को लेकर पछतावा है. YouGov ने यह भी पाया कि बहुमत वाले (55 प्रतिशत) सदस्यों का मानना ​​है कि ट्रस को पार्टी के नेता और प्रधान मंत्री के रूप में कई बार यू-टर्न के लेने के बाद बाद इस्तीफा दे देना चाहिए और केवल 38 परसेंट का मानना ​​​​है कि उन्हें अपने पद पर बने रहना चाहिए. 

बोरिस जॉनसन को वापस चाहते हैं सदस्य
अब सवाल उठता है कि लिज ट्रस नहीं तो कौन? इस सर्वे में सामने आया है कि ऋषि सुनक से पहले सबसे लोकप्रिय विकल्प पार्टीगेट स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन है, जो जिन्हें 63 परसेंट वोट हासिल है, जबकि 32 परसेंट ने उन्हें अपने शीर्ष उम्मीदवार के रूप में रखा है, जबकि सुनक को 23 परसेंट मत हासिल है. सर्वे में कहा गया है कि अगर लिज़ ट्रस इस तरह के दबाव के आगे झुक जाती हैं और इस्तीफा देती हैं तो टोरी के सदस्य बोरिस जॉनसन को उनकी जगह लेने के लिए वापस लाना चाहते हैं. 

लिज ट्रस के फैसलों का उल्टा असर 
दरअसल, लिज ट्रस ब्रिटेन की इकोनॉमी को पटरी पर लाने का वादा करके सत्ता में आईं थी, लेकिन जब से वो आईं हैं और उन्होंने जो फैसले लिये हैं, इससे इकोनॉमी पटरी से उतर गई. उनकी सरकार ने 45 अरब पाउंड की टैक्स कटौती का वादा किया, लेकिन ये कदम बहुत बड़ी गलती साबित हुई. ब्रिटेन की करेंसी कमजोर हो गई और शेयर बाजार टूट गए. 

VIDEO: Hyundai का दिवाली धमाका! सिर्फ इस तारीख तक कारों पर मिल रही बंपर छूट