दिवाली पर सौर ऊर्जा से जगमगाएगा ये गांव, इस कंपनी ने बदल दी सूरत

दुधाला संभवतः देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जो बिना किसी सरकारी सब्सिडी के 100% सौर ऊर्जा से संचालित होगा.

Last Modified:
Monday, 26 September, 2022
file photo

दीपावली के मौके पर गुजरात के अमरेली जिले का दुधाला गांव सौर ऊर्जा से जगमगाएगा. दरअसल, श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने इस गांव के लगभग 850 परिवारों को सोलर पैनल रूफटॉप्स गिफ्ट किए हैं. इसी के साथ दुधाला संभवतः देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जो बिना किसी सरकारी सब्सिडी के 100% सौर ऊर्जा से संचालित होगा. इसी साल मार्च में गांव को सोलर एनर्जी से रोशन करने की शुरुआत हुई थी.

केवल यही घर छूटे
दुधाला श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गोविंदभाई ढोलकिया का पैतृक गांव है. वह चाहते थे कि यहां का हर घर सोलर ऊर्जा से चले, इसलिए उन्होंने सोलर पैनल निर्माता 'गोल्डी सोलर' के साथ मिलकर इस परियोजना को अंजाम दिया है. पूरे गांव के घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों के लिए कुल 276.5 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं. गांव में सिर्फ उन्हीं घरों पर सौर पैनल नहीं लगे, जो सालभर से बंद पड़े हुए हैं. ढोलकिया के इस प्रयास से गांववाले बेहद खुश हैं.

1970 में बनी थी कंपनी
गोविंद ढोलकिया ने 1970 में श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. आज इसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़ी हीरे काटने और निर्यात करने वाली कंपनियों में होती है. ढोलकिया ने अपने संघर्ष को शब्दों में ढालकर एक किताब भी लिखी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 1964 में अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के पहली बार सूरत आए थे. उन्होंने हीरे के व्यापार में अपने करियर की शुरुआत डायमांड पॉलिश करने से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते चले गए.

24 घंटे मिलेगी बिजली
'गोल्डी सोलर' के फाउंडर ईश्वर ढोलकिया का कहना है कि ये प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को दर्शाता है. सोलर की मदद से गांव के हर घर को चौबीस घंटों बिजली मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि 'गोल्डी सोलर' गोविंद ढोलकिया की आभारी है कि उन्होंने हमें इस महान कार्य से जुड़ने का अवसर दिया. गांव में सोलर पैनल लगाने से पहले एक सर्वे किया गया था. जिसमें यह पता लगाया गया कि गांव में बिजली की खपत कितनी है. इसके बाद गांव के घरों में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया.

कर्मचारियों का रखते हैं ख्याल
गुजरात में गोविंद ढोलकिया की पहचान एक ऐसे बिजनेसमैन के तौर पर है, जो अपने कर्मचारियों का खास ख्याल रखते हैं. कुछ वक्त पहले, वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कंपनी के खर्चे पर दस दिन के टूर पर लेकर गए थे. इतना ही नहीं, वह अपने स्टाफ को कार से लेकर घर तक गिफ्ट कर चुके हैं. उन्होंने श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ का दान भी दिया था. ढोलकिया की कंपनी सामाजिक गतिविधियों हमेशा से आगे रही है.