अपने कंटेट से सुर्खियां बटोरने वाले क्रिएटर्स को मिला अवॉर्ड, जानें पीएम ने इनसे क्या कहा?

PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय किएटर्स सहित सोशल मीडिया पर कंटेट बनाने वाले 23 क्रिएटर्स को नेशनल कंटेट क्रिएटर्स अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

Last Modified:
Friday, 08 March, 2024
creators award

PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में महिला दिवस के अवसर पर समाज में जागरुकता लाने वाले कई कंटेट क्रिएटर्स को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया. अवॉर्ड पाने वालों में नौजवानों से लेकर महिला कंटेट क्रिएटर्स भी शामिल हैं. पीएम ने आरजे रौनक, मैथिली ठाकुर, जया किशोरी सहित कई हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस दौरान पीएम ने विजेताओं से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी की. यह अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने के लिए है. 

मैथिली ठाकुर ने सुनाया शिव भजन

गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. मैथिली ठाकुर जब मंच पर पीएम के हाथों अवॉर्ड लेने पहुंची, तो पीएम ने मैथिली ठाकुर के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी की. पीएम ने मैथिली से ठाकुर से कहा कि मैथिली जी आज कुछ सुना दो, क्योंकि मेरी सुन- सुनकर लोग थक जाते हैं. तभी मैथिली कहती हैं- बिल्कुल सर, फिर मोदी कहते हैं...अच्छा! थक जाते हैं ना, ये सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगे. अवॉर्ड लेने के बाद मैथिली ने शिव भजन भी सुनाया. 
 

PM ने किएटर्स से कही ये बात

PM  नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपनी क्रिएटिवी से हम लोगों की गलत धारणाओं को भी बदल सकते हैं. अगर आप लोग गांव में रहने वाली महिलाओं की एक दिन की जीवन की साइकिल को भी दिखा देंगे, तो लोगों को पता चलेगा कि हमारी माताएं व बहनें कैसे पशुपालन, खेती और मजदूरी करके मेहनत से काम करती हैं. आप लोग स्वच्छता के विषय पर भी कुछ न कुछ करते रहें. इससे समाज में बदलाव आएगा. आप मेंटल हेल्थ को छुने वाले विषयों पर अच्छे और लोकल भाषा में कंटेट बनाएं, क्योंकि इस पर अधिक काम करने की जरूरत है. तनाव पर कंटेट बनाएं, ताकि बच्चों में बढ़ रहे तनाव को रोका जा सके. पीएम ने कहा कि किएटर्स को अपने कंटेट से ड्रग्स के नेगेटिव इफेक्ट पर भी युवाओं को जागरुक करना चाहिए. 

इन्हें मिला अवॉर्ड

यह अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किए गए हैं. इसमें 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके बाद वोटिंग राउंड किया गया. अंत में तीन अंतर्राष्ट्रीय किएटर्स सहित 23 विजेताओं का चयन किया गया. इस अवसर पर जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फार सोशल चेंज और लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर आफ द ईयर अवॉर्ड प्र्प्त हुआ. वहीं, कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार, आरजे रौनक को बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर, नमन देखमुख को बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन, गौरव चौधरी को बेस्ट क्रिएटर इन टेक, रनवीर अलाहबादी को डिसरप्टर आद द ईयर  सहित कई कैटेगरी में कुल 23 क्रिएटर्स को यह अवॉर्ड दिए गए.