ये हैं देश के टॉप -5 CEOs, सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

देश की दिग्गज आईटी कंपनियों इंफोसिस, TCS, HCL Tech, Wipro के CEOs करोड़ की सैलरी पाते हैं, आइए एक नजर डालते हैं.

Last Modified:
Friday, 12 August, 2022
TOP SALARY CEOs

मुंबई: देश की आईटी कंपनियों का दुनिया भर में बोलबाला है, इसमें काम करने वाले लोगों को करोड़ों में सैलरी मिलती है. हम आपको बताने जा रहे हैं देश के टॉप -5 सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEOs के बारे में.  

1- सी विजयकुमार, HCL
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की लिस्ट में HCL के सी विजयकुमार का नाम सबसे ऊपर है. HCL Tech की सालाना रिपोर्ट में ये बताया गया है कि साल 2021 में CEO सी विजयकुमार को 123 करोड़ रुपये ($1.652 करोड़) सैलरी के तौर पर दिए गए. इसमें 20 लाख डॉलर उन्हें बेस सैलरी के तौर पर मिले और 20 लाख डॉलर वैरिएबल सैलरी थी. उन्हें लॉन्ग टर्म इनसेंटिव (LTI) के तौर पर $1.250 करोड़ दिए गए. 

2. थिएरी डेलापोर्टे, Wipro 
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं Wipro की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर थिएरी डेलापोर्टे, जिनको साल 2021-22 के दौरान सालाना $1.05 करोड़ की सैलरी दी गई यानी करीब 80 करोड़ रुपये. वो जुलाई 2020 में कंपनी के CEO बनाए गए थे. पहले 9 महीनों के दौरान उनकी सैलरी 64.3 करोड़ रुपये थी. उन्हें सैलरी और भत्तों के रूप में  $17 लाख मिले, कमीशन/वैरिएबल पे के रूप में $25 लाख मिले, LTI के रूप में $20 लाख दिए गए और दूसरे वैरिएबल्स के रूप में $41 लाख कमाए.

3. सलिल पारेख, Infosys
सलिल पारेख इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, सलिल पारेख साल 2018 में कंपनी के सीईओ बने थे, अब उनका कार्यकाल बढ़ाकर 2027 तक कर दिया गया है. जहां तक उनकी सैलरी की बात है तो उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सालाना 71.02 करोड़ रुपये मिले. उनका कार्यकाल बढ़ने के बाद उनका कंपनसेशन या सैलरी भी बढ़ाकर अब 79.75 करोड़ रुपये कर दी गई है. सलिल पारेख की सैलरी में बेस सैलरी के रूप में 5.69 करोड़ रुपये हैं, 12.62 करोड़ रुपये के बोनस और 52.33 स्टॉक ऑप्शन के तौर अनुलाभ मिला है

 

4. सी पी गुरनानी, Tech Mahindra 
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO की लिस्ट में सी पी गुरनानी चौथे नंबर पर हैं. Tech Mahindra के CEO को वित्त वर्ष 2022 के दौरान सैलरी के रूप में 63.4 करोड़ रुपये मिले, जो कि 189 परसेंट का इजाफा है, सी पी गुरनानी ने कंपनी की कमान 2012 में संभाली थी.

 

5. राजेश गोपीनाथ, TCS
Tata Consultancy Services के CEO और MD राजेश गोपीनाथ को वित्त वर्ष 2022 में 26.6 परसेंट का सैलरी में इजाफा किया गया जिसके बाद उनकी सैलरी बढ़कर 25.75 करोड़ रुपये हो गई. साल 2017 में उन्हें कंपनी का CEO और MD बनाया गया था, जब एन चंद्रशेखरन को टाटा संस के चेयरमैन की कमान दी गई थी.