इसे कोई मामूली टावर नहीं समझ लेना, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास; ताजमहल से जुड़ी है विशेषता

इस टावर से एक बार में 100 पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, जानिए टूरिस्ट्स के लिए इसे कब से खोल दिया जाएगा

Last Modified:
Friday, 07 October, 2022
Taj Mahal watch tower

आगरा: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार तमाम प्रयास कर रही है. आगरा के उद्यान विभाग ने ताज के पश्चिमी गेट के पास स्थित शीश महल पार्क में एक ऐसा टावर बनाया है, जहां से टूरिस्ट्स हरियाली के बीच ताजमहल का आसानी से दीदार कर सकेंगे. इस टावर से एक बार में 100 टूरिस्ट्स ताज का दीदार कर सकते हैं.

पर्यटक कर सकेंगे एक बार में दो ऐतिहासिक इमारतों का दीदार

यहां से पर्यटक ताजमहल, लाल किला, मेहताब बाग और यमुना नदी का शानदार नजारा आसानी से देख सकेंगे. दिवाली से पहले इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए शीश महल टीले पर वॉच टावर बनाया गया था, जो कमजोर हो गया था. उसे तोड़कर पर्यटकों के लिए यह नया वॉच टावर का निर्माण किया गया है. शीश महल पार्क को विकसित करने में 72 लाख का खर्चा आया है.

पार्क में वॉच टावर और पाथवे के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. पार्क में पौधे और फुलवारी का रोपण कर दिया गया है. उद्घाटन होने के बाद सैलानी टिकट खरीदकर पार्क में आसानी से प्रवेश कर सकेंगे.

शीशमहल पार्क होगा अब बेहद खास

एक बड़े क्षेत्रफल में फैले शीश महल पार्क में एक झोपड़ी भी बनाई गई है, जहां पर पर्यटक बैठकर शुद्ध हवा का आनंद ले सकते हैं. वॉच टावर के अलावा इस पार्क में भव्य प्रतिमा, झरना, फव्वारा, लाइटिंग और कैंटीन समेत कई अन्य काम भी प्रस्तावित हैं. दिवाली से पहले उधान विभाग पार्क का उद्घाटन कराने की तैयारी में पूरी तरह जुटा हुआ है.