PM मोदी से मुलाकात के बाद CM के बेटे ने कही ये बात

महाराष्ट्र की कल्याण सीट से सांसद श्रीकांत शिंदे ने परिवार सहित PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.

Last Modified:
Saturday, 24 December, 2022
Shrikant Shinde

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवेसना सांसद श्रीकांत शिंदे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को हुई इस मुलाकात की जानकारी शिंदे ने ट्विटर पर फोटो शेयर करके दी. इस दौरान, शिंदे की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे.

कल्याण सीट से हैं सांसद
श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे जिले की कल्याण सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. शिंदे ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अपनी और बच्चे सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले श्रीकांत के पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली आए थे. 

ट्वीट में कही ये बात 
PM मोदी से मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि जीवन का असली आनंद लेना है तो बच्चों के साथ घुलना-मिलना चाहिए. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे बच्चों से मिलकर कुछ देर के लिए खुद को भूल जाते हैं और इस मुलाकात में भी ऐसा ही हुआ. मोदीजी ने बहुत ही आत्मीय बातचीत में मेरे बेटे रुद्रांश को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में भी पूछा'.

ऐसा है चुनावी सफर
श्रीकांत शिंदे 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे. 1 सितंबर 2014 से 25 मई 2019 तक वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के स्थायी समिति सदस्य रहे. इसके बाद वह कई दूसरी समितियों के सदस्य भी रहे. मई 2019 में वह 17वीं लोकसभा के लिए दोबारा से निर्वाचित हुए. 13 सितंबर 2019 को उन्हें रक्षा संबंधी स्थायी समिति सदस्य, सलाहकार समिति, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया. उन्होंने मुंबई के डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है. 2019 में उनके पास 1.96 करोड़ रुपए की संपत्ति थी.